General Knowledge Quiz - 27

General Knowledge Quiz - 27

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कितने सदस्यों की सहमति आवश्यक है ? 50 सदस्यों की

बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है ? 65 %

अशोक के सात स्तंभ लेख कितने अलग - अलग स्थानों पर मिले हैं ? छ :

थल सेना का प्रमुख कौन होता है ? चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ

सर्वाधिक तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौन - सी है ? गल्फ स्ट्रीम

किनकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और जन्तु कोशिका में अंतर पाया जाता है ? कोशिका भित्ति एवं क्लोरोप्लास्ट

वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उपक्रम कौन - सा है ? भारतीय रेलवे

किसने रक्षाबंधन की शुरुआत बंगाल विभाजन के विरुद्ध एकता प्रदर्शित करने के लिए किया ? रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? नई दिल्ली में

देश में आम्रपाली आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी ? डॉ . आर . एन . सिंह ने

किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम प्रतिनिधित्व है ? उत्तर प्रदेश का


भारत में किसे फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है ? कोलबर्ट को

सल्तनतकालीन किस शासक ने खलीफा की सत्ता को स्वीकारने से इंकार कर स्वयं को खलीफा घोषित किया ? मुबारक खिलजी

कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग कहाँ स्थित है ? पुणे में

भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन - सा है ? माजुली

घड़ी में चाबी भरने से कौन - सी ऊर्जा संचित होती है ? स्थितिज ऊर्जा

किसके निधन के पश्चात् गुलजारी लाल नंदा को पहली बार प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था ? जवाहरलाल नेहरू के

ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विसरण की दर का अनुपात क्या है ? 1 : 4

जैन मतावलम्बियों ने बोलचाल की किस भाषा को अपनाया ? प्राकृत ( अर्धमागधी )

' नगालैंड दिवस ' कब मनाया जाता है ? 1 जनवरी को

प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण किसमें होता है ? प्रकाश संश्लेषण में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post