General Knowledge Quiz - 26

General Knowledge Quiz - 26

आवृतबीजी ( एन्जियोस्पर्म ) के किस कुल से नारियल संबद्ध है ? पाल्मी

अब तक सर्वाधिक व्यक्ति जो बतौर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं , किस राज्य से संबद्ध थे ? आंध्र प्रदेश

चिड़िया का आकाश में उड़ना न्यूटन के गति के किस नियम से संबद्ध है ? गति के तृतीय नियम से

जिस समय केबिनेट मिशन भारत आया , उस समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? क्लीमेंट एटली

सी . बी . आई . किस देश की गप्तचर संस्था है ? भारत की

पृथ्वी का कोर ( Core ) किस रूप में है ? पिघला द्रव्य

आधुनिक विश्व की प्रथम राजनीतिक चिंतक किसे माना जाता है ? मैक्यावेली को

किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयात व्यापार है ? ओपेक के साथ

' वेवेल प्लान ' की घोषणा लॉर्ड वेवेल ने कब की थी ? 14 जून , 1945 को

सी . आई . ए . किस देश की गुप्तचर एजेंसी है ?संयुक्त राज्य अमेरिका

एक आदमी 5Kg का एक सूटकेस पकड़े है , तो उसके द्वारा किया गया कार्य क्या होगा ? शून्य

यदि राष्ट्रपति यह चाहता है कि किसी बात पर मंत्रिपरिषद् विचार करे तो वह इसकी सूचना किसे देता है ? प्रधानमंत्री को

किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ? दुगुना

' गोपथ ब्राह्मण ' किस वेद से सम्बन्धित है ? अथर्ववेद

मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई ? 1947 ई . में

कोटोपैक्सी पर्वत किस देश में स्थित है ? इक्वेडोर में

एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया ? ल्यूवेनहॉक ने

केवल किसके प्रयोग के लिए भुगतान को आर्थिक लगान कहते हैं ? भूमि के प्रयोग के लिए

इल्ततमिश के राज दरबार में किस इतिहासकार को संरक्षण मिला था ? मिन्हाज - उस - सिराज को

मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post