General Knowledge Quiz - 25

General Knowledge Quiz - 25

कार या बस में ब्रेक लगाने के लिए कौन उत्तरदायी है ? घर्षण

सबसे अधिक उम्र में राष्ट्रपति पद को सुशोभित करनेवाले व्यक्ति कौन थे ? वी . वी . गिरि

किसमें क्लोरीन की ऑक्सीकरण अवस्था + 1 है ? हाइपोक्लोरस अम्ल में

पिट्राड्यूरा का आरंभ किसने करवाया ? जहाँगीर ने

किस देश का राष्ट्रीय पश कंगारू है ? आस्ट्रेलिया का

भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व कौन - सा है ? ऑक्सीजन

नासा के एक टेलिस्कोप ' केप्लर मिशन ' का प्रमोचन कब किया गया ? 7 मार्च , 2009 को

LNG के आयात के लिए भारत में पहला एल . एन . जी . टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है ? दाहेज में

किस वायसराय के कार्यकाल में भारत में संविधान सभा का गठन हुआ ? लॉर्ड वेवेल के

किस देश का राजनीतिक दल ' बाथ पार्टी ' है ? इराक का

लोहे पर जंग लगाना किसका उदाहरण है ?ऑक्सीकरण का

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? प्रधानमंत्री

एन्जियोस्पर्म के किस कुल से गन्ना संबद्ध है ? 7मिनेसी कुल से

ऋग्वेद में दीर्घकालीन या आजीवन अविवाहित कन्या को क्या कहा गया ? अमाजू

' ग्रीनपीस इन्टरनेशनल ' का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? एम्सटर्डम में

विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन - सा है ? तिब्बत का पठार

' शेन वार्न्स सेंचुरी - माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स ' किसकी लिखी पुस्तक है ? शेन वार्न

भारत में पहली कृषि जनगणना किस वित्तीय वर्ष में हुई थी ? 1970 - 71 में

ऋग्वेद में ' दस्यु ' शब्द किसके लिए प्रयुक्त है ? अनार्यों के लिए

' अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपग्रह संगठन ' की स्थापना किस वर्ष की गई ? 1979 ई . में

सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली LPG गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है ? इथाइल मरकैप्टेन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post