[PDF] धातुएँ , अधातुएँ तथा उनके यौगिकों का उपयोग ( Uses Of Metals, Non-Metals And Their Compounds )

धातुएँ , अधातुएँ तथा उनके यौगिकों का उपयोग ( Uses Of Metals, Non-Metals And Their Compounds )
  1. फेरस ऑक्साइड
    • हरा काँच बनाने में
    • फेरस लवणों के निर्माण में ।
  2. फेरिक यौगिक ( Fe3O4 )
    • जेवरात पॉलिश करने में
    • फेरिक लवणों के निर्माण में ।
  3. फेरिक हाइड्रोक्साइड ( Fe(OH)3 )
    • प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में
    • दवा बनाने में ।
  4. फेरस सल्फेट ( FeSO4.7H2O )
    • रंग उद्योग में
    • मोहर लवण बनाने में
    • स्याही बनाने में ।
  5. आयोडीन
    • कीटाणुनाशक के रूप में
    • औषधियों के उत्पादन में
    • टिंचर आयोडीन बनाने में
    • रंग उद्योग में ।
  6. ब्रोमीन ( Br )
    • रंग उद्योग
    • टिंचर गैस बनाने में
    • प्रतिकारक के रूप में
    • औषधि बनाने में ।
  7. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ( HCl )
    • क्लोरीन बनाने में
    • अम्लराज बनाने में
    • रंग बनाने में
    • क्लोराइड लवण के निर्माण में ।
  8. क्लोरीन ( Cl )
    • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल HCl के निर्माण में
    • मस्टर्ड गैस बनाने में
    • ब्लीचिंग पाउडर बनाने में
    • कपड़ों एवं कागज को विरंजित करने में ।
  9. सल्फ्यू रिक अम्ल ( H2SO4 )
    • प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में
    • रंग - उत्पादन में
    • पेट्रोलियम के शुद्धीकरण में
    • स्टोरेज बैटरी में ।
  10. सल्फर डाइऑक्साइड ( SO2 )
    • अवकारक के रूप में
    • ऑक्सीकारक के रूप में
    • विरंजक के रूप में ।
  11. हाइड्रोजन सल्फाइड ( H2S )
    • सल्फाइड के निर्माण में
    • लवणों के भास्मिक मूलकों के गुणात्मक विश्लेषण में ।
  12. सल्फर ( S )
    • कीटाणुनाशक के रूप में
    • रबर वल्केनाइज करने में
    • बारूद बनाने में
    • औषधि के रूप में ।
  13. अमोनिया ( NH3 )
    • प्रतिकारक के रूप में
    • आइस फैक्ट्री में
    • रेयॉन बनाने में ।
  14. नाइट्रस ऑक्साइड ( N2O )
    • शल्य चिकित्सा में ।
  15. फॉस्फोरस ( P )
    • लाल फॉस्फोरस दियासलाई बनाने में
    • श्वेत फॉस्फोरस चूहे मारने में
    • श्वेत फॉस्फोरस दवा बनाने में
    • फॉस्पोरस ब्रांज बनाने में ।
  16. प्रोड्यूसर गैस ( CO + N2 )
    • भट्टी गर्म करने में
    • सस्ते ईंधन के रूप में
    • धातु निष्कर्षण में ।
  17. वाटर गैस ( CO + H2 )
    • ईंधन के रूप में
    • वेल्डिंग के कार्य में ।
  18. कोल गैस
    • ईंधन के रूप में
    • निष्क्रिय वातावरण तैयार करने में ।
  19. कार्बन डाई ऑक्साइड ( CO2 )
    • सोडा वाटर बनाने में
    • आग बझाने में
    • हार्ड स्टील के निर्माण में ।
  20. कार्बन मोनो ऑक्साइड ( CO )
    • COCl2 बनाने में ।
  21. ग्रेफाइट ( Graphite )
    • इलेक्ट्रोड बनाने में
    • स्टोव की रंगाई में
    • लोहे के बने पदार्थ पर पालिश करने में ।
  22. हीरा ( Diamond )
    • आभूषण निर्माण में
    • काँच काटने में
  23. फिटकरी [ K2SO4Al2 ( SO4 )3.24H2O ]
    • जल को शुद्ध करने में
    • चमड़े के उद्योग में
    • कपड़ों की रंगाई में ।
  24. एल्युमिनियम सल्फेट [ Al2( SO4).18H2O ]
    • कागज उद्योग में
    • कपड़ों की छपाई में
    • आग बुझाने में ।
  25. अनार्द्र ऐल्युमिनियम क्लोराइड ( AlCl3 )
    • पेट्रोलियम के भजन में ।
  26. मरक्यूरिक क्लोराइड ( HgCl2 )
    • कैलोमेल बनाने में
    • कीटनाशक के रूप में ।
  27. मरक्यूरिक ऑक्साइड ( HgO )
    • मलहम बनाने में
    • जहर के रूप में ।
  28. मरकरी ( Hg )
    • थर्मामीटर में
    • सिन्दूर बनाने में
    • अमलगम बनाने में ।
  29. जिंक सल्फाइड ( ZnS )
    • श्वेत पिगमैट के रूप में ।
  30. जिंक सल्फेट या उजला थोथा ( ZnSO4.7H2O )
    • लिथेपोन के निर्माण में
    • आँखों के लिए लोशन बनाने में
    • कैलिको छपाई में
    • चर्म उद्योग में
  31. जिंक क्लोराइड ( ZnCl2 )
    • टेक्सटाइल उद्योग में
    • कार्बनिक संश्लेषण में
    • ताम्र काँच आदि की सतहों को जोड़ने में ।
  32. जिंक ऑक्साइड ( ZnO )
    • मलहम बनाने में (
    • पोरसेलिन में चमक ( Glaze ) लाने में ।
  33. जिंक ( Zn )
    • बैटरी बनाने में (
    • हाइड्रोजन बनाने में ।
  34. कैल्शियम कार्बाइड ( CaC2 )
    • कैल्शियम सायनाइड एवं एसीटीलिन निर्माण में ।
  35. ब्लीचिंग पाउडर ( CaOCl2 )
    • कीटाणुनाशक के रूप में
    • कागज तथा कपड़ों के विरंजन में
    • रासायनिक उद्योगों में उपचायक के रूप में
    • क्लोरोफार्म के उत्पादन में ।
  36. प्लास्टर ऑफ पेरिस ( CaSO4)2. H2O या ( CaSO4.1/2 H2O )
    • मूर्ति बनाने में
    • शल्य - चिकित्सा में पट्टी बाँधने में
    • छतों एवं दीवारों को चिकना बनाने हेतु । में
  37. कैल्शियम कार्बोनेट ( CaCO3 )
    • चूना बनाने में
    • टूथपेस्ट दंतमंजन बनाने में
    • सीमेंट उद्योग में ।
  38. कैल्शियम सल्फेट या जिप्सम ( CaSO4.2H2O )
    • स्वाद के रूप में
    • प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में
    • अमोनियम सल्फेट बनाने में (
    • सीमेन्ट उद्योग में ।
  39. कैल्शियम ( Ca )
    • अवकारक के रूप में
    • पेट्रोलियम से सल्फर हटाने में ।
  40. मैग्नीशियम क्लोराइड ( MgCl2.6H2O )
    • रूई की सजावट में
    • सोरेल सीमेन्ट के रूप में व्यवहृत ।
  41. मैग्नीशियम कार्बोनेट ( MgCO3 )
    • दन्तमंजन बनाने में
    • दवा बनाने में
    • जिप्सम लवण बनाने में ।
  42. मैग्नीशियम ( Mg )
    • धातु - मिश्रण बनाने में
    • फ्लैश बल्ब बनाने में
    • थर्माइट वेल्डिंग बनाने में ।
  43. मैग्नीशियम ऑक्साइड ( MgO )
    • औषधि - निर्माण में
    • रबर पूरक ( Rubber Filler ) के रूप में
    • वापॅलरों के प्रयोग में ।
  44. मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड ( Mg(OH)3 )
    • चीनी उद्योग में मोलासिस से चीनी तैयार कराने में ।
  45. कॉपर सल्फेट या नीला थोथा ( CuSO4.5H2O )
    • कीटाणुनाशक के रूप में
    • विद्युत सेलों में
    • कॉपर के शुद्धीकरण में
    • रंग बनाने में ।
  46. क्यूप्रिक क्लोराइड ( CuCl2.2H2O )
    • ऑक्सीकरण के रूप में
    • जल - शुद्धीकरण में
    • धागों की रंगाई में ।
  47. क्युप्रिक ऑक्साइड ( CuO )
    • ब्लू तथा ग्रीन ग्लास निर्माण में
    • पेट्रोलियम के शुद्धीकरण में ।
  48. क्यूप्रस ऑक्साइड ( Cu2O )
    • लाल ग्लास के निर्माण में
    • पेस्टिसाइड के रूप में ।
  49. कॉपर ( Cu )
    • बिजली का तार बनाने में
    • बर्तन बनाने में
    • ब्रास तथा ब्रांज बनाने में ।
  50. सोडियम नाइट्राइट ( NaNO )
    • N बनाने में
    • प्रतिकारक के रूप में ।
  51. सोडियम नाइट्रेट ( NaNO3)
    • खाद के रूप में
    • KNO HNO के निर्माण में ।
  52. सोडियम सल्फेट या ग्लॉबर लवण ( Na2SO4.10H2O )
    • औषधि बनाने में
    • सस्ता काँच बनाने में ।
  53. सोडियम बाइकार्बोनेट या खाने का सोडा ( NaHCO3 )
    • अग्निशामक यंत्र
    • बेकरी उद्योग में
    • प्रतिकारक के रूप में ।
  54. सोडियम कार्बोनेट या धोबन सोडा ( Na2CO3 )
    • ग्लास - निर्माण
    • कागज उद्योग
    • जल की स्थायी कठोरता हटाने में
    • धुलाई के लिए घरों में धोवन सोडा के रूप में ।
  55. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड ( H2O2 )
    • ऑक्सीकारक के रूप में
    • कीटानुनाशक के रूप में
    • रेशम ऊन चमड़ा वगैरह के विरंजन में
    • लेड के रंगों में ।
  56. भारी जल ( D2O )
    • न्यूक्लिअर प्रतिक्रियाओं में
    • ड्युटरेटेड यौगिक के निर्माण में ।
  57. हाइड्रोजन ( H )
    • अमोनिया के उत्पादन में
    • कार्बनिक यौगिक के निर्माण में ।
  58. द्रव हाइड्रोजन
    • रॉकेट ईंधन के रूप में ।
  59. सोडियम ( Na )
    • सोडियम पेरॉक्साइड बनाने में ।
  60. पोटैशियम परमैगनेट ( KMnO4 )
    • इसे लाल दवा के नाम जाना जाता है ।
    • यह जल को कीटाणुरहित करता है ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post