अयोध्या विवाद से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

अयोध्या विवाद से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

अयोध्या के विवादित ढाँचे पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला किस तिथि को आया ? 9 नवम्बर , 2019 से

अयोध्या में राम मन्दिर ट्रस्ट के गठन के लिए भारत सरकार को कितने महीने का समय सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है ? 3 माह ( ट्रस्ट का गठन संस्कृति मंत्रालय द्वारा होगा )

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कितने एकड़ विवादित भूमि सरकार संचालित ट्रस्ट को दी है ? 2.77 एकड़

मुस्लिम पक्ष को पवित्र नगरी अयोध्या में किसी प्रमुख स्थल पर मस्जिद बनाने के लिए कितने एकड़ भूमि देने की बात सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में की है ? 5 एकड़

अयोध्या के विवादित भूमि के फैसले में कौन - कौन से न्यायाधीश शामिल थे ? रंजन गोगोई ( मुख्य न्यायाधीश ) , एस . ए . बोबडे , डी . वाई . चन्द्रचूड़ , अशोक भूषण , एस . ए . नजीर

अयोध्या के विवादित ढाँचे के फैसले के समय मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? जस्टिस रंजन गोगोई

हिन्दू पक्ष के वकील थे ? के . परासरन , सीएस वैद्यनाथन , पीएस नरसिम्हा , पीएन मिश्रा , रंजीत कुमार , सुशील कुमार जैन , हरिशंकर जैन , जयदीप गुप्ता .

मुस्लिम पक्षकारों की ओर से वकील थे ?राजीव धवन , शेखर नाफडे , जफरयाब जिलानी , निजामुद्दीन पाशा , मीनाक्षी अरोड़ा

सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् कोर्ट को मिली असाधारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार को मस्जिद के लिए जमीन देने का आदेश दिया ? अनुच्छेद 142

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की ओर से पक्ष रखने वाले 92 वर्षीय वकील हैं ? के . परासरन ( देवताओं के वकील )

अयोध्या के विवादित ढाँचे के बाहरी चबूतरे ( राम चबूतरा , सीता रसोई आदि ) पर कब से हिन्दुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती रही है ? 1857 से पहले भी

अयोध्या में किस वर्ष से चल रहा था जमीन को लेकर विवाद ? 1858 से

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने किस वर्ष विवादित भूमि को तीन पक्षकारों - निर्मोही अखाड़ा , रामलला विराजमान और सुन्नी बोर्ड के बीच बराबर - बराबर बाँटने का फैसला दिया था ? 2010 में ( इस बँटवारे को 2011 में सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी )

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव व वकील कौन हैं ? जफरयाब जिलानी

बाबरी मस्जिद विध्वंश किस तिथि को हुआ था ? 6 दिसम्बर , 1992 को

लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मन्दिर के लिए रथयात्रा को कब शुरू किया गया था ? 25 सितम्बर , 1990 को , सोमनाथ , गुजरात से

30 अक्टूबर , 1990 को अयोध्या में खत्म होने वाली आडवाणी जी के रथयात्रा को बिहार में किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में रोक दिया गया था ? लालू प्रसाद यादव

लालकृष्ण आडवाणी जी के राममन्दिर रथयात्रा में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल थे या नहीं ? शामिल थे

"अयोध्या आन्दोलन को मैं अपने राजनीतिक जीवन की सबसे निर्णायक परिवर्तनकारी घटना मानता हूँ " आडवाणी जी ने अपनी किस आत्मकथा में लिखा है ? मेरा देश मेरा जीवन

30 अक्टूबर , 1990 को अयोध्या में कार सेवकों पर उत्तर प्रदेश में किसके शासनकाल में फायरिंग हुई थी ? मुलायम सिंह यादव

1989 में रामलला विराजमान की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका किसकी ओर से दाखिल की गई थी ? डी . एन . अग्रवाल द्वारा

सर्वोच्च न्यायालय की पाँच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या मामले में कितने दिन की सुनवाई के बाद 9 नवम्बर , 2019 को 161 साल पुराने कानूनी विवाद का निपटारा किया ? 40 दिन

1969 - 70 से 1975 - 76 के दरम्यान ए . एस . आई . की ओर से किसने अपनी टीम के साथ अयोध्या में विवादित परिसर के आसपास खुदाई की और रिपोर्ट तैयार की थी ? प्रो . बी . बी . लाल ( चर्चित के . के . मोहम्मद , प्रो . लाल के सहयोगी एवं ट्रंच सुपरवाइजर रहे थे )

मार्च 2003 में किसकी निगरानी में ए . एस . आई . की टीम ने वहाँ उत्खनन कार्य शुरू किया था ? रामशरण श्रीवास्तव ( A . S . I . की टीम में हिन्दू - मुस्लिम दोनों समुदायों के विशेषज्ञ , वकील थे . इस टीम का नेतृत्व डॉ . बी . आर . मणि कर रहे थे . 11 जून , 2003 को A . S . I . ने अंतरिम रिपोर्ट जारी की और अगस्त 2003 में उच्च न्यायालय में 574 पेज की अन्तिम रिपोर्ट सौंपी )

अयोध्या विवाद में फैसले तक पहुँचने के लिए संविधान पीठ ने किसकी रिपोर्ट को अहम् आधार बनाया ? भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( ASI ) ( एएसआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनाई गई थी . खुदाई में मस्जिद के नीचे विशाल संरचनाएं मिली हैं , उनमें जो कलाकृतियाँ पाई गईं उससे पता चलता है कि वह इस्लामिक ढाँचा नहीं था )

अयोध्या में विवादित स्थान पर 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद थी , जिसका निर्माण बाबर के सेनापति . . . . . . . . . ने किया था ?मीर बाकी

संविधान पीठ ने विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया , जिसने कोर्ट के बाहर हल निकालने की कोशिश की थी ?जस्टिस कलिफुल्ला , श्रीराम पंचू , श्री श्रीरविशंकर

मस्जिद के अन्दर मूर्तियाँ रखे जाने के बाद किसने 1950 में सिविल अदालत में मुकदमा दायर किया और माँग की थी कि भगवान राम , उसी जगह विराजमान रहें और हिन्दुओं को पूजा अर्चना का अधिकार दिया जाए ? गोपाल सिंह ( विशारद पूजा का अधिकार मिला )

प्रस्तावित राममन्दिर का मॉडल किसने तैयार किया है ? अहमदाबाद के चंद्रकांत भाई सोमपुरा ( 1989 में तैयार किया डिजाइन , नागर शैली में बनने वाले इस मन्दिर की लम्बाई 270 फीट व भगवान राम की मूर्ति 251 फुट लम्बी होगी )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post