भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 2 - भौतिक मात्राएँ, इकाइयाँ और मापन

Physics Quiz - 2

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=QHT2Bhtr

1. निम्नलिखित भौतिक राशियों पर विचार कीजियेः ऊर्जा , शक्ति , दाब , आवेग , तापमान , गुरुत्वीय विभव उपर्युक्त में से कौनसी , सदिश राशि / राशियाँ है / हैं ?
आवेग , तापमान और दाब
गुरुत्वीय विभव
केवल आवेग और दाब
केवल आवेग
2. निम्नलिखित में से कौन - सी एक सदिश राशि है ?
संवेग
ऊर्जा
दाब
कार्य
3. निम्नलिखित में कौन - सी राशि सदिश ( Vector ) नहीं है ?
विस्थापन
वेग
आयतन
बल
4. छः फुट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी ( लगभग ) ?
234 x 10⁷ नैनोमीटर
183 x 10⁶ नैनोमीटर
183 X 10⁷ नैनोमीटर
234 x 10⁶ नैनोमीटर
5. नैनो - कण का आकार निम्नलिखित में से किसके बीच होती है ?
0 . 1 एन . एम . से 1 एन . एम .
0 . 01 एन . एम . से 0 . 1 एन . एम .
1 एन . एम . से 100 एन . एम .
100 एन . एम . से 1000 एन . एम .
6. एक पीकोग्राम बराबर होता है
10⁻¹² ग्राम के
10⁻⁹ ग्राम के
10⁻¹⁵ ग्राम के
10⁻⁶ ग्राम के
7. एक माइक्रॉन बराबर है
1 / 10 मिमी .
1 / 1000 मिमी .
1 / 10000 मिमी .
1 / 100 मिमी .
8. 1 किमी . दूरी का तात्पर्य है
100 सेमी .
1000 सेमी .
100 मी .
1000 मी .
9. एक नैनोमीटर बराबर है
10⁻³ मीटर
10⁻⁹ मीटर
10⁻¹⁰ मीटर
10⁻⁶ मीटर
10. लंबाई की सबसे छोटी इकाई है
फर्मीमीटर
माइक्रॉन
नैनोमीटर
उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. पारसेक ( PARSEC ) इकाई है -
समय की
चुम्बकीय बल की
प्रकाश की चमक
दूरी की
12. पारसेक ( Parsec ) मात्रक है
दूरी का
समय का
ऊर्जा का
तापक्रम का
13. एक नैनोमीटर होता है
10⁻⁷ सेमी
10⁻⁶ सेमी
10⁻⁸ सेमी
10⁻⁹ सेमी
14. प्रकाश - वर्ष निम्नलिखित की इकाई है -
ऊर्जा
दूरी
उम्र
तीव्रता
15. प्रकाश वर्ष होता है -
वह वर्ष जिसमें कार्यभार हल्का रहा हो ।
वह वर्ष जिसमें सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो ।
प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी ।
सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी ।
16. प्रकाश वर्ष इकाई है
प्रकाश की तीव्रता की
समय की
दूरी की
आयु की
17. एक पारसेक , तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक , बराबर है
3.25 प्रकाश वर्ष
4.50 प्रकाश वर्ष
4.25 प्रकाश वर्ष
3.05 प्रकाश वर्ष
18. फर्मी ' वह मात्रक है जो व्यक्त करती है :
ऊर्जा
लम्बाई
संवेग
आवेग
19. प्रकाश वर्ष ' है
वह समय , जो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुँचने में लेती
वह वर्ष , जिसमें फरवरी 29 दिनों की होती है
वह दूरी , जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है
वह समय जिसमें अंतरिक्षयान पृथ्वी से चन्द्रमा तक पहुँचने में लेता है
20. प्रकाश वर्ष मात्रक ( इकाई ) है
प्रकाश की तीव्रता का
दूरी का
समय का
प्रकाश वेग का उत्तर :
21. प्रकाश वर्ष इकाई है -
प्रकाश की गति की तुलना में गति की
समय की
दूरी की
प्रकाश की गति की
22. प्रकाश वर्ष होता है -
सूर्य और किसी ग्रह के बीच में औसत दूरी
पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में दूरी
एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी
पृथ्वी और सूर्य के बीच में औसत दूरी
23. समय इकाई निम्नलिखित में से कौन - सी नहीं है ?
वर्ष
प्रकाश - वर्ष
दिन
घंटा
24. भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है -
केल्विन पैमाने पर
डेसीबेल में
रिक्टर पैमाने पर
पास्कल में
25. निम्न में कौन - सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है ?
हिमनदी की चाल
पृथ्वी के अंदर का तापमान
भूकम्प की तीव्रता
जनसंख्या वृद्धि
26. यांत्रिक ऊर्जा की SI इकाई क्या है ?
न्यूटन - सेकण्ड
जूल - सेकण्ड
जूल
वाट
27. जूल ' ( Joule ) ऊर्जा से उसी तरह सम्बन्धित है जैसे ' पास्कल ' सम्बन्धित है
शुद्धता
दबाव
घनत्व
मात्रा
28. प्रकाश की गति है
9×10 ² m/s
2×10 ⁴ m/s
3×10 ¹¹ m/s
3×10 ⁸ m/s
29. चन्द्रमा की सतह से एक चट्टान को पृथ्वी पर लाया जाता है , तब
इसके भार तथा द्रव्यमान दोनों अपरिवर्तित रहेंगे
इसका भार तथा द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
इसका भार बदल जाएगा परन्तु द्रव्यमान नहीं
इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
30. निम्नलिखित में से कौन - सा सुमेलित नहीं है ?
नॉट – जहाज के चाल की माप
प्रकाश वर्ष – समय मापन की इकाई
आंगस्ट्रॉम - प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई
नॉटिकल मील - नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post