भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 3 - भौतिक मात्राएँ, इकाइयाँ और मापन

Physics Quiz - 3

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=O4Xxe8Fz

1. तेल का एक " बैरेल " निम्न में से लगभग कितना होता है ?
201 लीटर
159 लीटर
131 लीटर
179 लीटर
2. कार्य का मात्रक है
जूल
न्यूटन
वाट
डाइन
3. रिक्टर पैमाना मापने के लिए प्रयोग होता है
प्रकाश की तीव्रता
ध्वनि की गति
भूकम्पी लहरों का आयाम
ध्वनि की तीव्रता
4. डेसीबल इकाई का प्रयोग जिसके मापन में होता
रेडियोधर्मी आवृत्ति
ध्वनि की तीव्रता
ऊष्मा की तीव्रता
प्रकाश का वेग
5. निम्नलिखित एस . आई . यूनिटों में कौन - सी सही सुमेलित नहीं है ?
बल - न्यूटन
दाब - डाईन
कार्य - जूल
द्रव्यमान - कि . ग्रा .
6. इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई होती है
ऊर्जा की
विभवान्तर की
इलेक्ट्रॉन के आवेश की
शक्ति की
7. माप की कौन - सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ' इन्च ' प्राप्त होता है ?
मीटर
डेसीमीटर
मिलीमीटर
सेन्टीमीटर
8. निम्नलिखित में से कौन - सी सदिश राशि है ?
दूरी
समय
विस्थापन
चाल
9. डेसीबेल
शोर ( Noise ) का तरंगदैर्ध्य है
ध्वनि स्तर की एक माप है
एक वाद्ययंत्र है
एक संगीत स्वरक है
10. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता
खून में हीमोग्लोबिन
वायु में कण
वातावरण में ध्वनि
पेशाब में शक्कर
11. कौन - सा सुमेलित नहीं है ?
किलोवाट आवर - विद्युत
सेल्सियस - ताप
रिक्टर पैमाना - आर्द्रता
आर एच गुणक - रक्त
12. डाबसन ' इकाई का प्रयोग किया जाता है
हीरे की मोटाई नापने में
शोर के मापन में
ओजोन पर्त की मोटाई नापने में
पृथ्वी ' की मोटाई मापने में
13. टैकियान से तात्पर्य है -
प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण
भारी नाभिक वाले अणु का भाग
वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण
जालक कम्पन्न की मात्रा
14. मेगावाट बिजली के नापने की इकाई है जो
उत्पादित की जाती है
ट्रांसमिशन में ह्रास हो जाती है
उपभोग की जाती है
बचत की जाती है
15. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं :
750
1000
748
746
16. निम्नलिखित में से कौन - सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है ?
कैलोरी
किलोकैलोरी
किलोजूल
वॉट
17. क्यूसेक में क्या मापा जाता है ?
जल का बहाव
जल की शुद्धता
जल की गहराई
जल की मात्रा
18. 1 किग्रा / सेमी₂ दाब समतुल्य है
0.1 बार के
10.0 बार के
100.0 बार के
1.0 बार के
19. पास्कल इकाई है
तापमान की
वर्षा की
दाब की
आर्द्रता की
20. किलोवॉट - घंटा मात्रक है
द्रव्यमान का
विद्युत शक्ति का
विद्युत ऊर्जा का
समय का
21. एम्पीयर क्या नापने की इकाई है ?
पावर
वोल्टेज
विद्युतधारा
प्रतिरोध
22. पारिस्थितिक दबाव ( Atmospheric Pressure ) की इकाई क्या है ?
नॉट ( knot )
ओम ( Ohm )
बार ( Bar )
जूल ( Joule )
23. बल का मात्रक है -
फैराडे
रदरफोर्ट
फर्मी
न्यूटन
24. जूल ' सम्बन्धित है ' ऊर्जा ' से उसी तरह से पास्कल सम्बन्धित है
घनत्व से
दबाव से
शुद्धता से
मात्रा से
25. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है
हाइड्रोमीटर
ऐनीमोमीटर
विण्ड वेन
बैरोमीटर
26. हवाई जहाज तथा पोतों की गति ' नॉट ' में प्रदर्शित की जाती है । 100 नॉट की गति होगी
100 मील प्रति घण्टा के बराबर
130 मील प्रति घण्टा के बराबर
115 मील प्रति घण्टा के बराबर
160 मील प्रति घण्टा के बराबर
27. निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
समुद्री मील - दूरी की इकाई
डेसीबेल - ध्वनि - तीव्रता की इकाई
सैल्सियस - ऊष्मा की इकाई
हॉर्सपावर - शक्ति की इकाई
28. एक किलोवाट घंटा का मान होता है -
3.6 x 10³ J
3.6 x 10⁶ J
10³ J
10⁵ J
29. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है
फैराडे
वोल्ट
एम्पियर
ओम
30. यह मूल SI मात्रक नहीं है :
केल्विन
न्यूटन
एम्पियर
कैंडेला

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post