समसामयिक सामान्य ज्ञान_मार्च 2020

समसामयिक सामान्य ज्ञान_मार्च 2020

केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मत्रालय द्वारा 30 दिसम्बर , 2020 को जारी भारत बन स्थिति रिपोर्ट में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है ?मध्य प्रदेश

पाकिस्तानी मूल के किस गायक को पदमश्री अवार्ड देने की घोषणा गणतंत्र दिवस - 2020 पर की गई ?अदनान सामी

जनवरी 2020 में चीन में किस नए वायरस का प्रकोप प्रारम्भ हुआ जिससे अन्य राष्ट्र भी चिंतित है ?कोरोना ( Corona virus )

विश्व आर्थिक मंच ( World Economic Forum ) की 50वीं वार्षिक मीटिंग जनवरी 2020 में कहाँ सम्पन्न हुई ?दावोस ( स्विट्जरलैण्ड )

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 50वीं वार्षिक मीटिंग के समय चार हस्तियों को क्रिस्टल अवार्ड प्रदान किए गए इनमें किस भारतीय को यह प्राप्त हुआ ?दीपिका पादुकोण

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी द ग्लोबल सोशल मॉबिलिटी इंडेक्स रैकिंग , 2020 में सूची में प्रथम स्थान किसका है ?डेनमार्क ( Denmark )

इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिल ( ICC ) द्वारा 2019 के खेल प्रदर्शन के लिए 15 जनवरी , 2020 को घोषित अवार्डस में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है ? बेन स्टोक्स ( Ben Stokes )

ब्रिटिश सिंहासन के किस छठे नयर के उत्तराधिकारी ने पत्नी एवं पुत्र समेत शाही दर्जा छोड़ने का निर्णय लिया है ?प्रिंस हैरी ( Prince llarry )

रूस में राजनीतिक परिवर्तन के तहत निवर्तमान प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव के स्थान पर कौन नया प्रधानमंत्री 16 जनवरी , 2020 को नियुक्त हुआ है ?मिखाइल प्लादिमिरोविच मिशुस्तिन ( Mikhail Vladimirovich Mishustin )

8 जनवरी , 2020 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गुजरात आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर में आयुर्वेद संस्थानों के समूह को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्रदान करने हेतु मंजूरी प्रदान की . गुजरात आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर कहाँ स्थित है ? जामनगर में

31 दिसम्बर , 2019 को नागरिकता संशोधन अधिनियम , 2019 के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा केरल

27 - 31 दिसम्बर , 2019 के मध्य 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस , 2019 कहाँ सम्पन्न हुई ? तिरुवनन्तपुरम

इंद्रधनुष अभियान से क्या सम्बन्धित है ? बच्चों का टीकाकरण

6 जनवरी , 2020 को उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में ब्लॉक स्तर पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2 . 0 का दूसरा चरण शुरू किया गया है ? 35

हाल में दिल्ली में स्थापित स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ? गौतम गंभीर

31 दिसम्बर , 2019 को महिलाओं की सुरक्षा हेतु किस राज्य में ' दामिनी ' नामक हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है ? उत्तर प्रदेश

31 दिसम्बर , 2019 को केन्द्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में अयोध्या मामले पर विशेष डेस्क गठित की ? ज्ञानेश कुमार

भारत के पहले किन्नर ( ट्रांसजेंडर ) प्राथमिक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश में कहाँ की जा रही है ? कुशीनगर

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने गुजरात के किस शहर में प्रथम सिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया ? सुरेन्द्र नगर में

1 जनवरी , 2020 से सन्सक्रीन के उपयोग पर अपने देश में प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? पलाऊ

3 जनवरी , 2020 को किस देश की कुद्स फोर्स के प्रमुख ( कमांडर ) जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हुई ? ईरान

24 दिसम्बर , 2019 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल को भारत और बांग्लादेश के बीच किस क्षेत्र में सहयोग के विषय में हुए समझौता ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई ? युवा मामले

दिसम्बर 2019 में भारतीय औषधि कोष ( द इंडियन फार्माकोपिया आईपी ) को मान्यता प्रदान करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? अफगानिस्तान

22 फरवरी , 2020 से 1 मार्च , 2020 के मध्य खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा ? भुवनेश्वर

खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे संस्करण में किन दो खेलों को शामिल किया गया है ? साइक्लिंग , लॉन बाउल्स

7 जनवरी , 2020 को आईसीसी द्वारा आईसीसी अंडर - 19 क्रिकेट विश्व कप , 2020 के लिए घोषित 16 अम्पायरों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय अम्पायर कौन हैं ? अनिल चौधरी

चेन्नई के पास थंजावुर में भारतीय वायुसेना ने सुखोई - 30 एमकेआई का कौनसा स्क्वार्डन ( Squardon ) जनवरी 2020 में स्थापित किया है ?टाइगर शार्स ( Tiger Sharks )

केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 जनवरी , 2020 को किसे निर्विरोध निर्वाचित किया गया है ?जे . पी . नड्डा

आन्ध्र प्रदेश सरकार ने आन्ध्र प्रदेश राज्य की कौनसी तीन राजधानियों बनाने के लिए जनवरी 2020 में निर्णय लिया है ?अमरावती , विशाखापट्टनम , कुरनूल

भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) द्वारा किस पनडुब्बी प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण 19 जनवरी , 2020 को किया गया ? के - 4 ( K - 4 )

इसरो ( ISRO ) ने 17 जनवरी , 2020 को किस संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर , कौर से किया ?GSAT - 30 )

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जनवरी 2020 में जारी द सोशल ग्लोबल मॉविलिटी इंडेक्स 2020 में भारत की रैकिंग क्या है ?76वीं

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए रुपए की राशि पहचानने के लिए कौनसा मोबाइल एप्प जारी किया है ?मणि ( Mani )

भारत के गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी , 2020 को मुख्य अतिथि कौन थे ?जैर बोलसोनारो ( Jair Bolsonaro )

ब्रिटेन स्थित द इकोनॉमिस्ट समाचार - पत्र की सहोदर कम्पनी द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा जनवरी 2020 में जारी लोकतन्त्र सूचकांक ( Democracy Index ) - 2019 में प्रथम स्थान किस राष्ट्र का है ?नॉर्वे

11वों इनडोर क्रिकेट विश्व कप का आयोजन अक्टूबर 2020 में कहाँ प्रस्तावित है ?मेलवर्न ( आस्ट्रेलिया )

जनवरी 2020 में लॉस एंजिल्स ( अमरीका ) में वितरित किए गए 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में ड्रामा श्रेणी में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ ?1917

विश्व का किस वृहद दूरबीन ( Extremely large Telescope ) की स्थापना के स्थान को लेकर जनवरी 2020 में विवाद हुआ ? टीएमटी ( TMT )

महिला एवं पुरुष टी - 20 क्रिकेट विश्व कप 2020 में किस राष्ट्र में आयोजित हो रहा है ?आस्ट्रेलिया

यूरोपीय संघ ( EU ) की मौसम की निगरानी करने वाली एजेंसी कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ( 535 ) के आकलन में अब तक कौनसा वर्ष सर्वाधिक गर्म वर्ष रहा ?2016

ताइवान में जनवरी 2020 में सम्पन्न निर्वाचन में राष्ट्रपति पद पर कौन पुनः निर्वाचित हुआ है ?साई इंग - वेन ( Tsai Ing - Wen )

फेम इंडिया योजना किस मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली योजना है ? भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय

107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन स्थल था . बेंगलूरू

अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह ने किस कम्पनी के निजीकरण के लिए ईओआई और शेयर खरीद समझौते पर सहमति प्रदान की ? एयर इंडिया

7 जनवरी , 2020 को वस्तु एवं सेवा कर का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन , 2019 नई दिल्ली में आयोजित हुआ . इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ? डॉ . अजय भूषण पांडे

वह कौनसा भारत का प्रथम रेलवे स्टेशन है , जहाँ दृष्टिहीनों हेतु नेवीगेशन सुविधा स्थापित की गयी है ? मुम्बई

2 जनवरी , 2020 को भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता , पूछताछ और शिकायत निवारण हेतु नया एकीकृत हेल्पलाइन नम्बर क्या है ? 139

31 दिसम्बर , 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 वर्ष की अवधि हेतु कितनी राशि की बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं की घोषणा की ? ₹102 लाख करोड़

पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार , अमरीका किस देश को पछाड़कर भारत का छठा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बना ? कुवेत

30 दिसम्बर , 2019 को आरबीआई द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के अनुसार , संचालित बैंक शहरों में काम करने वाले किसी भी ग्राहक को अधिकतम कितनी राशि से अधिक का कर्ज नहीं प्रदान कर सकते हैं ? ₹25 लाख

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में किस राज्य की जनसंख्या को शामिल नहीं किया जाएगा ? असम

24 दिसम्बर , 2019 को कहाँ पर भारत की लम्बी दूरी ( 1000 km ) तय करने वाली प्रथम सीएनजी बस का अनावरण किया गया ? नई दिल्ली

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) के वर्ष 2019 के लिए 15 जनवरी , 2020 को घोषित अवार्डस में किस भारतीय क्रिकेट खिलाडी को एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया है ?रोहित शर्मा

भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी को आईसीसी ( ICC ) द्वारा 15 जनवरी , 2020 को घोषित वर्ष की विश्व टेस्ट एकादश ( ICC Test Team of the Year ) एवं एकदिवसीय विश्व एकादश ( ICCODI Team of the Year ) टीम का कप्तान बनाया गया है ?विराट कोहली

13 जनवरी , 2020 को मुम्बई में स्पोर्ट्सस्टार एसेस अवार्ड्स ( Sportstar ACES Awards - 2020 ) वितरित किए गए , जिसमें स्पोट्सस्टार ऑफ द ईयर अवार्ड किस महिला बैडमिंटन खिलाडी को प्रदान किया गया ? पी . वी . सिंधु

इसरो द्वारा किस महिला रोबोट का निर्माण किया है , जिसे वर्ष के अंत में प्रस्तावित मानवरहित गगनयान में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा ?व्योममित्र

ब्रिटेन स्थित इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ( ELU ) द्वारा जनवरी 2020 में जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स सूची में भारत का कौनसा स्थान है ?165

Download PDF Of Current GK Of March 2020

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post