भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न , भाग - 1

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न , भाग - 1

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=BX5MBD4z

1. भारत का प्रमुख सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग . . . . . . . . में स्थित है ।
बंगलुरु
नोएडा
मुम्बई
अहमदाबाद
2. देश में ' उड़ान स्कीम ' कब से लागू हुई ?
2012
2015
2016
2014
3. इनमें से किस क्षेत्र में अधिकांश भारतीय नियोजित हैं ?
सेवाएँ
व्यावसायिक
कृषि
औद्योगिक उत्पादन
4. भारत में पंचवर्षीय योजना की धारणा शुरू की थी
जवाहरलाल नेहरू ने
डॉ . बी आर अम्बेडकर ने
सरदार वल्लभभाई पटेल ने
लालबहादुर शास्त्री ने
5. SEBI का पूर्ण रूप क्या है ?
Security and Exchange Bank of India
Stock Exchange Bureau of India
Securities and Exchange Board of India
Stock Exchange Board of India
6. निम्न में से कौन भारत के ' नवरत्नों में से नहीं है ?
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
भारतीय रेलवे
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन
इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
7. निम्न में से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में उत्पादन के कारकों पर निजी स्वामित्व होता है ?
पूँजीवादी
गिल्ड
समाजवादी
मार्क्सवादी
8. निम्न में से कौन - सी वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी आयात वस्तु है ?
गेहूँ
उर्वरक
पेट्रोलियम
सोना
9. निम्नलिखित में से कौन - सा शिक्षित बेरोजगार युवाओं का एक स्व - नियोजन कार्यक्रम है ?
प्रधानमन्त्री की रोजगार योजना
राष्ट्रीय सामाजिक सहायक योजना
उपरोक्त में से कोई नहीं
स्वर्ण जयन्ती सहकारी रोजगार योजना
10. सच्चर समिति का सम्बन्ध किससे है ?
भारत की अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से
भारतीय मुसलमान समुदाय की सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से
भारत की अनुसूचित जातियों की सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से ।
उपरोक्त में से कोई नहीं
11. . . . . . . . ' के लिए ' स्वाधार ' भारत सरकार की एक परियोजना है ।
एकता पहचान संख्या
कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं
वृद्धावस्था पेंशन
युवाओं के लिए स्व - नियोजन योजना
12. निम्नलिखित में से किस पद का सम्बन्ध बैंकिंग वित्त के साथ नहीं हैं ?
साख समर्पित ( Credit wrap )
ई एम आई ( EMI ) कि
परिपक्वता तक रोक ( Held to Maturity )
विसरण ( Diffusion )
13. किसी नियोजित या नियन्त्रित अर्थव्यवस्था में सभी आर्थिक निर्णय लिए जाते हैं ?
कामदारों द्वारा
निजी क्षेत्र द्वारा
मतदाताओं द्वारा
सरकार द्वारा
14. किसी मुक्त बाजार व्यवस्था में , किसी घरेलू को प्राप्त माल की मात्रा और सेवाएँ अवलम्बित होती हैं उसकी
सम्पत्ति पर
वेतन / मजदरी पर
आय पर
आय और सम्पत्ति पर
15. मन्दी ' है
कुल उत्पादन में गिरावट की अवधि
बेरोजगारी में गिरावट की अवधि
कीमतों में गिरावट की अवधि
कीमतों में भारी मात्रा में गिरावट की अवधि
16. स्फीति ' है ।
आर्थिक गतिविधियों में कमी
कुल कीमतों के स्तर में वृद्धि
सभी आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि
कुल कीमतों के स्तर में कमी
17. निम्न में से कौन - सा उत्पादन का कारक नहीं है ?
पूँजी
एक बैंक ऋण
जमीन
मजदूरी
18. निम्न में से कौन भारतीय रेलवे को अधिकतम उपार्जन में योगदान करता है ?
विज्ञापन इत्यादि
माल यातायात उपार्जन
यात्री उपार्जन
सरकारी अनुदान
19. भारत में ' सर्वोदय योजना ' के मुख्य प्रस्तावक कौन हैं ?
जवाहरलाल नेहरू
जयप्रकाश नारायण
मन्ना नारायण
राममनोहर लोहिया
20. द्वितीय पंचवर्षीय योजना . . . . . . . . . ' पर आधारित है ।
गाँधी मॉडल
उपरोक्त में से कोई नहीं
महालनोबीस मॉडल
उदार मॉडल
21. हरित क्रान्ति के जनक कौन कहलाते हैं ?
एस गणेशन
जे एल नेहरू
आर के राय
नार्मन बोरलॉग
22. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
श्रीमति इन्दिरा गाँधी
जवाहरलाल नेहरू
सच्चिदानन्द सिन्हा
मोरारजी देसाई
23. निम्न में से कौन - सा कर ( टैक्स ) पंचायत द्वारा वसूल किया जाता है ?
भूमि कर ( लगान )
मनोरंजन कर
स्थानीय मेलों पर कर
कृषि कर
24. सेबी ( SEBI ) , एक
सलाहकारी निकाय है
संवैधानिक निकाय है
आतंकवादी निकाय है
गैर - संवैधानिक निकाय है
25. जन्म दर में आकस्मिक गिरावट उत्पन्न करेगी
प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
बचत में वृद्धि
निवेश में वृद्धि
उपरोक्त में से कोई नहीं
26. पेयजल एवं स्वच्छता मन्त्रालय द्वारा कहाँ स्वजल योजना की दूसरी परियोजना आरम्भ की गई है ?
भीकमपुरा , करौली ( हरियाणा )
भीकमपुरा , करौली ( गुजरात )
भीकमपुरा , करौली ( हिमाचल प्रदेश )
भीकमपुरा , करौली ( राजस्थान )
27. लेबर इण्टेसिव इण्डस्ट्री वह है , जिसमें
मजदूर को सुविधाएँ दी जाती हैं
मजदूर को पर्याप्त मजदूरी दी जाती है
अधिक लोगों को नियोजित किया जाता है
सख्त शारीरिक श्रम की जरूरत पड़ती है
28. निम्न में से कौन - सा एक परोक्ष कर है ?
पूँजी पर लाभ कर
निगम कर
सम्पत्ति कर
उत्पाद शुल्क
29. स्वयंसिद्धा ' एक योजना है , जिसे भारत सरकार ने . . . . . . . की मदद के लिए चालू की है ।
उपरोक्त में से कोई नहीं
केवल विद्यालय के बच्चों
केवल स्वास्थ्य कामगारों
केवल महिलाओं
30. वित्तीय अखबारों में हम अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धि के बारे में पढ़ते हैं । आर्थिक योजना के उद्देश्य हेतु औद्योगिक क्षेत्र में कौन - सी गतिविधियाँ शामिल रहती हैं ?
कन्सट्रक्शन
मैन्यूफैक्चरिंग
माइनिंग
ये सभी
31. सीआईबीआईएल का पूर्ण रूप क्या है ?
कोड इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इण्डिया लिमिटेड
सेण्ट्रल इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इण्डिया लिमिटेड
क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इण्डिया लिमिटेड
कॉमर्शियल इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इण्डिया लिमिटेड
32. निम्नोक्त में से प्रत्यक्ष कर ( Direct Tax ) कौन - सा नहीं है ?
बिक्री कर
आय कर
सम्पत्ति कर
उपहार कर
33. भारतीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र ( Public Sector ) एवं निजी क्षेत्र ( Private Sector ) का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है ?
रोजगार परिस्थितियों
उद्यमों के स्वामित्व
आर्थिक क्रियाकलाप के प्रकार
कच्चे माल का उपयोग
34. पहले किस बैंक को ' इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया ' कहते थे ?
PNB
RBI
UBI
SBI
35. सिक्यूरिटी बाजार . . . " द्वारा बनाए गए नियमों के तहत् कार्य करता है ।
आई आर डी ए ( IRDA )
आर बी आई ( RBI )
एन एस ई ( NSE )
सेबी ( SEBI )
36. लक्ष्य ' नाम से चिकित्सा निगरानी योजना का उद्देश्य क्या है ?
बाल चिकित्सा देखभाल
वद्धों की देखभाल
कैसर की देखभाल
मातृत्व और प्रसूति कक्ष देखभाल
37. इनमें से कौन - सा भारत में अनुसूचित बैंकिंग संरचना का भाग नहीं है ?
स्टेट सहकारी बैंकस
सार्वजनिक क्षेत्र बैंकस
निजी क्षेत्र बैंकस
महाजन
38. निम्नलिखित में से कौन - सा कर केन्द्र सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है ?
उत्पाद शुल्क
आय कर
व्यवसाय कर
सम्पत्ति कर
39. फरवरी , 2018 में ग्रामीण राजस्थान में सतत पेयजल आपूर्ति के लिए कौन - सा कार्यक्रम आरम्भ किया गया ?
स्वच्छ जल योजना
शुद्ध पानी योजना
स्वजल योजना
उपलब्ध पानी योजना
40. उत्पाद शुल्क वह कर है , जो लगाया जाता है -
वस्तुओं के आयात पर
वस्तुओं के विक्रय पर
वस्तुओं के उत्पादन पर
वस्तुओं के निर्यात पर
41. भारतीय वित्त वर्ष निम्नलिखित में से किस दिनांक को प्रारम्भ होता है ?
1 अप्रैल
1 जनवरी
1 जुलाई
इनमें से कोई नहीं
42. तेजड़िया ' और ' मन्दड़िया ' वाणिज्य के किस पक्ष से सम्बन्धित है ?
शेयर बाजार
बैंकिंग
आन्तरिक व्यापार
विदेशी व्यापार
43. नीली क्रान्ति किससे सम्बन्धित है ?
लोहा एवं इस्पात उद्योग
कृषि
सिंचाई
मत्स्यपालन
44. RBI की स्थापना कब हुई थी ?
1949 ई .
1920 ई .
1947 ई .
1935 ई .
45. घाटे के वित्त का प्रभाव क्या है ?
अपस्फीति
स्फीति
मन्दी ( रेसेशन )
अवनमन ( डिप्रेशन )
46. निम्नलिखित में से क्या भारत की आर्थिक योजना का उद्देश्य नहीं है ?
जनसंख्या वृद्धि
रोजगार सृजन
आत्मनिर्भरता
औद्योगिक वृद्धि
47. भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा माध्यमिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
उद्योग
बैंकिंग
स्वास्थ्य
कृषि
48. प्रधानमन्त्री आवास योजना को कब से लागू किया गया है ?
2015
2011
1998
2009
49. चुंगी ( ऑक्ट्राय ) से सन्दर्भ है
कृषि
कर
इनमें से कोई नहीं
उद्योग
50. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि थी
1950 - 55
1947 - 52
1952 - 57
1951 - 56

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post