भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न , भाग - 2

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न , भाग - 2

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=JcW4DYm7


1. सरकार नियन्त्रित राशन की दुकानों के द्वारा वितरण की किस्म को . . . . . " कहा जाता है ।
लोक वितरण प्रणाली
राशनिंग
सही मूल्य की दुकान
सरकारी वितरण
2. लाभ के उद्देश्य से वस्तुओं के क्रय और विक्रय को कहा जाता है ।
विपणन
क्रय करना
विक्रय
व्यापार
3. राष्ट्रीय सामाजिक सहयोग कार्यक्रम ( National Social Assistance Programme ) का उद्देश्य इनमें से क्या प्रदान करना था ?
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आर्थिक सहयोग
बहुत ही निर्धन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन
निर्धनों को बीमा
उपरोक्त सभी
4. जवाहर रोजगार योजना का कार्यान्वयन इनमें से किस पर निर्भर थी ?
ग्राम पंचायत
राज्य सरकार
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर
केन्द्रीय सरकार
5. अर्थशास्त्र में ' उपयोगिता ' ( यूटिलिटी ) का तात्पर्य वह क्षमता है , जो
मानव इच्छा को सन्तुष्ट करे
आराम दिलाए
आय अर्जित कराए
मानव उद्देश्य की पूर्ति करे
6. प्रधानमन्त्री जन धन योजना में बीमा की उच्चतम सीमा क्या है ?
₹15 लाख
₹50 , 000
₹1 . 5 लाख
₹1 लाख
7. भारतीय अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसका जीडीपी ( सकल घरेलू उत्पाद ) में अधिकतम योगदान है ?
सेकेण्डरी सेक्टर
टर्शरी ( Tertiary ) सेक्टर
प्राइमरी सेक्टर
उपरोक्त में से कोई नहीं
8. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य का लिंग अनुपात सबसे कम है ?
पंजाब
हरियाणा
बिहार
राजस्थान
9. बैंकों के आन्तरिक नियन्त्रण को सुधारने के लिए अप्रैल , 2018 में आरबीआई ने क्या निर्देश दिया ?
आरटीजीएस को सीबीएस से जोड़ना
सीबीएस से एनईएफटी को जोड़ना
स्विफ्ट को सीबीएस से जोड़ना
एमआईसीआर को सीबीएस से जोड़ना
10. सिक्युरिटी एण्ड एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इण्डिया का मुख्य कार्य है ।
यू एस डॉलर एवं भारतीय रुपयों के मध्य विनियम दर को नियमित करना
भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा नोटों की सुरक्षा करना
स्टॉक बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करना
भारत में आयात - निर्यात व्यापार को नियमित करना
11. माँग नियम ' ( Law of Demand ) के अनुसार
कीमतों में वृद्धि के साथ माँगी गई मात्रा में कमी होती है
आपूर्ति में वृद्धि के साथ माँग में वृद्धि होती है
माँगी गई मात्रा में वृद्धि के साथ कीमते बढ़ती हैं
कीमतों में वृद्धि के साथ माँगी गई मात्रा में वृद्धि होती है
12. सरकारी क्रिया - कलापों को चलाने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा करों एवं अन्य प्रकार की प्राप्तियों से जुटाया गया सभी राजस्व कहाँ जमा किया जाता है ?
भारत की आकस्मिकता निधि में
भारत की संचित निधि में
लोक लेखा में
आधान एवं अग्रिम निधि में
13. वर्ष 1969 में भारत के कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया ?
14
12
11
13
14. नरसिम्हा कमेटी ' किससे सम्बन्धित है ?
राजनीतिक सुधार
न्यायिक सुधार
चुनाव सुधार
बैंकिंग सुधार
15. भारत के किस राज्य का लिंग अनुपात अधिकतम है ?
बिहार
गोवा
महाराष्ट्र
केरल
16. निम्नोक्त में से कौन - सी फसल , हरित आन्दोलन से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों का सबसे अधिक लाभ पाने वाला है ?
ज्वार
मक्का
चावल
गेहूँ
17. फसल के हित में निम्नलिखित में से किसे सरकार द्वारा घोषित किया गया है ?
न्यूनतम समर्थित दाम
अधिकतम समर्थित दाम
मध्यम समर्थित दाम
सरकार समर्थित दाम
18. सन्तुलन कीमत ' वह मूल्य है , जो
उपभोक्ता और उत्पादक की अधिशेष को बराबर करता है
उत्पादक लाभ को अधिकतम करता है
उपभोक्ता सन्तुष्टि को अधिकतम करता है
आपूर्ति और माँग को बराबर करता है
19. आय की असमानता . . . . . . . द्वारा मापी जा सकती है ।
औसत विचलन
मानक विचलन
लॉरेंज वक्र
औसत
20. जे एम किन्स कौन थे ?
भौतिकशास्त्री
अर्थशास्त्री
जीव विज्ञानी
समाजशास्त्री
21. भारतीय योजना के शिल्पकार ( Architect ) . . . . . . . . के नाम से कौन जाना जाता है ?
अर्देशीय दलाल
एम विश्वेश्वरैया
पी सी महालनोबिस
दादाभाई नौरोजी
22. मध्याह्न भोजन योजना को किस मन्त्रालय के अन्तर्गत रखा गया है ?
सामाजिक न्याय एवं अधिकार
उपभोक्ता सम्बन्धी , अन्न एवं सार्वजनिक वितरण
मानव संसाधन विकास
स्वास्थ्य एवं कुटुम्ब कल्याण
23. निम्नलिखित में से कौन - सा सहयोगी बैंक , 2008 में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सम्पादित किया गया ?
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
24. महारत्न कम्पनियों की संख्या कितनी है ?
7
11
5
8
25. नीति आयोग का गठन कब किया गया ?
1 जनवरी , 2015
1 जनवरी , 2014
1 जनवरी , 2016
1 जनवरी , 2017
26. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए यह योजना वर्ष 2015 में शुरू हो गई ?
बैंकिंग लोकपाल
स्टार्ट अप योजना
मुद्रा बैंक योजना
इन्द्रधनुष योजना
27. मुद्रा का पूर्ण रूप क्या है ?
माइक्रो रिफाइनेंस यूनिट्स एजेंसी
माइक्रो डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी
माइक्रो यूनिट्स रिफाइनेंस एजेंसी
28. गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स भारत में कब से लागू कर दिया गया ?
1 जुलाई , 2016
1 जून , 2017
1 जुलाई , 2017
1 जनवरी , 2017
29. नीली क्रान्ति का सम्बन्ध इनमें से किससे है ?
सौर ऊर्जा
दाल एवं जैविक कृषि
मछुआरों का कल्याण
कृषि का समस्त विकास
30. इनमें से किस क्षेत्र में FDI का सीमा 100 % है ?
पेट्रोलियम रिफाइनरी
मल्टी ब्राण्ड रिटेल ( खाद्य )
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
बीमा
31. प्राधानमन्त्री वय वन्दना योजना का सम्बन्ध किससे है ?
वरिष्ठ नागरिकों से
बिजली से
शिक्षा से
हवाई यात्रा से
32. हृदय योजना का सम्बन्ध किससे है ?
सस्ते मकान से
कौशल विकास से
खाताधारक से
स्मारकों के रखरखाव से
33. भारत में आधिकारिक जनगणना किस वर्ष आरम्भ हुई ?
1872
1901
1891
1881
34. प्रथम राष्ट्रीय जनसंख्या नीति किस वर्ष लागू की गई ?
1992
2001
2000
2004
35. भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला राज्य है ?
आन्ध्र प्रदेश
कर्नाटक
केरल
तमिलनाडु
36. भारत की साक्षरता दर है ?
82.14 %
74.04 %
72.4 %
65.46 %
37. भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य है ?
केरल
पश्चिम बंगाल
कर्नाटक
बिहार
38. भारत में सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है ?
केरल
कर्नाटक
बिहार
पश्चिम बंगाल
39. निम्नलिखित में से किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?
आई सी आई सी आई ( ICICI )
एस बी आई ( SBI )
आर बी आई ( RBI )
पी एन बी ( PNB )
40. समाजवाद की प्रमुख विशेषता क्या है ?
सम्पत्ति का उन्मूलन
सभी प्रकार के उत्पादन स्रोतों पर राज्य का स्वामित्व
उत्पादन स्रोत का निजी स्वामित्व होना
उपरोक्त में से कोई नहीं
41. ट्वेंटी प्वॉइंट प्रोग्राम ' ( टीपीपी ) जिसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन करना एवं गरीबों तथा वंचितों के जीवन को बेहतर बनाना है , वर्ष . . . . . . . . . में आरंभ किया गया था ?
1984
1947
1975
1999
42. प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी
जनवरी , 2018
मई , 2014
मई , 2016
जुलाई , 2017
43. वर्ष 2010 - 11 में भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र की सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक प्रतिशत हिस्सेदारी थी ?
प्राथमिक
तृतीयक
द्वितीयक
उपरोक्त में से कोई नहीं
44. केन्द्र सरकार की ओर से भारत में मुद्रा नोट जारी करने का अधिकार किसके पास है ?
भारत के राष्ट्रपति
वित्त मन्त्रालय
भारतीय रिजर्व बैंक
मुद्रा मुद्रणालय
45. निम्नलिखित में से कौन - सा प्रत्यक्ष कर नहीं है ?
सेवा कर
आय कर
निगम कर
सम्पत्ति कर
46. पुरातन ' एकाधिकार और प्रतिबन्धित व्यापार व्यवहार अधिनियम 1969 ' को प्रतिस्थापित करने वाला अधिनियम . . . . . . . . . . है ।
सीएसटी
प्रतियोगिता अधिनियम
व्यापार स्वतन्त्रता अधिनियम
प्रतिबन्धित व्यापार व्यवहार अधिनियम OSH
47. संघ के बजट में सबसे बड़ा राजस्व व्यय है
शिक्षा
ब्याज भुगतान एवं पूर्व चुकौती प्रीमियम
सब्सिडी
रक्षा सेवा
48. कितने रुपये के नोट पर साँची स्तूप का चित्र मुद्रित किया गया है ?
2009
500
2000
ये सभी
49. किस विश्व संस्था को विश्व बैंक की मृदु ऋण खिड़की के रूप में माना जाता है ?
एशियन बैंक
आई डी ए
आई एम एफ
आई एफ सी
50. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण वर्ष . . . . . में किया गया ।
1969
1947
1935
1949

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post