राष्ट्रीय
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 के नौवें संस्करण में छपी रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति बने ।
25 फरवरी को राष्ट्रीय समर स्मारक की पहली वर्षगांठ मनाई गई ।
वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड लॉच करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश बना ।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में लोसर महोत्सव मनाया गया ।
नई दिल्ली में तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लचीलापन 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया ।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मार्केट इंटेलिजेंस एंड अर्ली वार्निंग सिस्टम वेब पोर्टल लॉच किया ।
मास्टरकार्ड कंपनी ने माइकल माइबैश को मख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की घोषणा की ।
भारत में क्रेडिट रेटिंग या ऋण रेटिंग पर जानकारी मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी सिबिल ने एचडीएफसी बैंक के राजेश कुमार को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया ।
पूर्वी आंचलिक परिषद् की 24 वीं बैठक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई ।
हाइड्रोपावर की दिग्गज कंपनी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ने अभय कुमार सिंह को अपना नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाने की घोषणा की ।
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को बैंकिंग , वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षण देने की घोषणा की ।
भारतीय खेल जगत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर और अनुभवी एथलेटिक्स कोच एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जोगिंदर सिंह सैनी का निधन ।
कलाबुरागी के प्रसिद्ध चित्रकार प्रो. जे एस खंडेराव को वर्ष 2019 और मुंबई के वरिष्ठ कलाकार वासुदेव कामथ को साल 2020 के राजा रवि वर्मा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
17 भाषाओं में फिल्मों के संपादन के लिए जाने - माने फिल्म संपादक श्रीकर प्रसाद का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया ।
चेन्नई में छठा तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत ( ओपीवी ) वज्र लॉन्च किया गया ।
वित्त सचिव राजीव कुमार ने बड़ौदा स्टार्टअप बैंकिंग का उद्घाटन किया ।
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस व्हाट्सएप चैटबॉट का इस्तेमाल करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी ।
28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया ।
मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में मिर्ची महोत्सव का आयोजन हुआ ।
भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन के सकुलेटिंग एरिया में अपनी पहली चलती - फिरती खानपान सेवा रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया ।
देश की सबसे तेज धाविका दुति चंद ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 200 मीटर एवं 100 मीटर दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2020
1 . बेस्ट फिल्म - सुपर 30
2 . बेस्ट एक्टर - ऋतिक रोशन ( सुपर 30 )
3 . मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर - किच्छा सुदीप
4 . बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज - धीरज धूपर
5 . बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज - दिव्यांका त्रिपाठी
6 . मोस्ट फेवरेट टेलीविजन एक्टर - हर्षद चोपड़ा
7 . मोस्ट फेवरेट कपल इन टेलीविजन सीरीज श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ( कुमकुम भाग्य )
8 . बेस्ट टेलीविजन सीरीज - कुमकुम भाग्य
9 . बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( मेल ) - अरमान मलिक
10 . बेस्ट रियलिटी शो बिग बॉस 13
ईएसपीएन इंडिया अवाईस - 2019 में
स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर ( महिला ) विजेता - पीवी सिंधु ( बैडमिंटन )
अंतर्राष्ट्रीय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 वां संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई ।
बिम्सटेक यानी बंगाल की खाड़ी बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम , म्यांमार एवं थाईलैंड से भारत तक लगभग 3,000 किलोमीटर लंबे पावर ग्रिड को स्थापित करने की परियोजना पर काम कर रहा है ।
अपनी गणना से नासा के अंतरिक्ष मिशन को सफल बनाने वाली प्रसिद्ध गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन का निधन ।
मिश्र में 30 वर्षों तक शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद होस्नी मुबारक का निधन ।
जावेद अशरफ को फ्रांस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया । भारत - ब्रिटेन के बीच संयुक्त वायु सेना अभ्यास इंद्रधनुष का आयोजन उत्तर प्रदेश के वायु सेना स्टेशन हिंडन में आयोजित किया गया ।
जारी किए गए नए अपतटीय भारतीय रुपये से जुड़े 10 वर्षीय बांड से एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 850 करोड़ ( यूएसडी 118 मिलियन ) जुटाए हैं ।
27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस मनाया गया ।
चीन की टेक दिग्गज कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि वह इसरो की भारतीय क्षेत्र के नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम नाविक तकनीक का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोंस में करेगा ।
अभिषेक सिंह को वेनेजुएला गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ।
फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया जादव पायेंग को नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा ।
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान के चित्तेसु वतनबे का 112 साल की आयु में निधन ।
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए एशिया और पेसिफिक क्षेत्र के विकासशील देशों की मदद के लिए कुल 4 मिलियन अमरीकी डॉलर ( लगभग 29 करोड़ ) की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की ।
पेक्का लुंडमार्क नोकिया के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष होंगे ।
5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की ।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतवंशी सांसद ब्रवरमैन को इंग्लैंड और वेल्स का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया ।
मोहिउद्दीन यासीन मलेशिया के प्रधानमंत्री बने ।
इथियोपिया के बिरहानू लेगीज ने 2020 टोक्यो मैराथन का पुरुष वर्ग का खिताब जीता ।
राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिको ओपन खिताब जीता ।
बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास - 2020 भुवनेश्वर में हुआ । इस अभ्यास में बिम्सटेक सदस्य देश - भारत , म्यांमार , बांग्लादेश , नेपाल , श्रीलंका , भूटान तथा थाईलैंड के प्रतिनिधियों हिस्सा लिए ।
कोरोना वायरस प्रकोप के चलते बार्सिलोना में होने वाले विश्व के सबसे बड़े वार्षिक टेलीकॉम कार्यक्रम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस रद्द कर दिया गया ।
ब्रिटेन की वन वेब कंपनी ने कजाकिस्तान के बैकोनूर पोर्ट से सोयूज रॉकेट से 34 उपग्रहों को कक्ष में भेजा ।