Weekly Current Affairs (March III , 2020 )

Weekly Current Affairs (March III , 2020 )

राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने वर्तमान राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया ।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर को टाइम पत्रिका ने पिछली शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया ।

राजकुमारी अमृत कौर को 1947 जबकि इंदिरा गांधी को 1976 के लिए वुमन ऑफ द ईयर करार दिया है ।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पीनर सुनील जोशी को बीसीसीआइ ने राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियक्त किया ।

विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ राजनयिक संजय कुमार पांडा को तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया ।

मध्य प्रदेश के निवारी जिले के ओरछा शहर में नमस्ते ओरछा महोत्सव का आयोजन हुआ ।

उत्तराखंड सरकार ने चमोली जिले के गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की ।

भारतीय सेना की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी प्रज्ञान सम्मेलन 2020 नई दिल्ली में शुरू हुआ ।

वर्ष 2021 में 3 से 7 जनवरी को होने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108 वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी पुणे करेगा ।

4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया ।

कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक करने की मंजूरी दी ।

3 से 7 मार्च तक चलने वाले आहार भोजन और आतिथ्य मेला का 35 वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में छात्र स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया ।

केंद्र सरकार ने यस बैंक की गतिविधियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने और जमाकर्ताओं के लिए पैसे निकालने की सीमा 50,000 रुपये तक करने का ऐलान किया ।

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।

आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दिया ।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली में क्रॉनिकल्स ऑफ चेंज चैंपियंस नामक पुस्तक का विमोचन किया । यह पुस्तक प्रधानमंत्री की फ्लैगशिप योजना बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के तहत राज्य और जिला स्तर पर की चलाई जा रही 25 अभिनव पहलों का संकलन है ।

हैदराबाद के इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स ने पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्यूल सेल्स नामक एक ईंधन सेल तकनीक की खोज की ।

इस वर्ष वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव 16 से 20 मई तक केरल के कोच्चि में आयोजित किया जाएगा ।

बिमल जुल्का को भारत के मुख्य सूचना आयुक्त ( सीआइसी ) के रूप में नियुक्त किया गया ।

ईएसपीएन इंडिया अवाईस : 2019

1 . स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर ( महिला ) विजेता - पीवी सिंधु ( बैडमिंटन )

2. स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर ( पुरुष ) विजेता - सौरभ चौधरी ( पिस्टल शूटर )

3 . इमर्जिंग स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर विजेता - दीपक पुनिया ( फ्री स्टाइल रेसलर )

4 . कोच ऑफ द ईयर विजेता - पुलेला गोपीचंद ( बैडमिंटन )

5 . टीम ऑफ द ईयर विजेता - मनु भाकर - सौरभ चौधरी ( 10 मीटर एयर पिस्टल )

6 . लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड विजेता - बलबीर सिंह सीनियर ( हॉकी )

7 . कमबैक ऑफ द ईयर विजेता - कोनेरू हपी ( शतरंज )

8 . डिफरेंटली एबल्ड एथलीट ऑफ द ईयर विजेता - मानसी जोशी ( बैडमिंटन )

9 . मोमेंट ऑफ द ईयर विजेता - पीवी सिंधु की विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जीत

10 . द करेज अवार्ड विजेता - दुती चंद ( एथलीट )

अंतर्राष्ट्रीय

आइसीसी की नवीनतम टी - 20 रैंकिंग ( महिलाओं के श्रेणी ) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा शीर्ष स्थान पर हैं ।

अमेरिका के स्वास्थ्य नीति की प्रमुख सलाहकार भारतीय मूल की सीमा वर्मा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बनाई गई व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया गया है ।

विश्व बैंक ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे देशों की मदद के लिए 12 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि देने की घोषणा की ।

कोरोना वायरस के चलते मलेशिया में अप्रैल में होने वाला अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट अब सितंबर में होगा ।

योनेक्स डच जूनियर इंटरनेशनल 2020 में लड़कियों की एकल बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने कांस्य पदक जीता ।

बांग्लादेश के बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख संघनायक शुद्धानंद महात्रो का निधन ।

यूरोप के सातवें सबसे छोटे देश लक्जमबर्ग ने सड़क यातायात की समस्या और बढ़ते दबाव को घटाने के लिए देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने की घोषणा की ।

असम के पर्यावरण कार्यकर्ता और फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया के नाम से लोकप्रिय जादव पायेंग को 128 वें राष्ट्रमंडल पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड के लिए चुना गया ।

स्लोवेनियाई डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जनेज जानसा को स्लोवेनिया का नया प्रधानमंत्री चुना गया है ।

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव जेवियर पेरेज डी कुईयार का निधन ।

मनीला में आयोजित बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप - 2020 में पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया एवं महिला वर्ग में जापान विजेता बने ।

स्पोर्ट्स ब्रांड पूमा ने अभिनेत्री करीना कपूर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया ।

डेनिस शिमगल यूक्रेन के प्रधानमंत्री बने ।

सितंबर , 2020 में होने वाला 5वें बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी श्रीलंका करेगा ।

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड 500 टी - 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने ।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर महिला टी 20 विश्व कप खिताब जीता । इस टूर्नामेंट में बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द टूनामेंट चुना गया ।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : एक नजर

1 मेंस सिंगल : विजेता - नोवाक जोकोविच ( सर्बिया ) ,
उपविजेता - डोमिनिक थिएम ( ऑस्ट्रिया )

2 . वीमेन सिंगल : विजेता - सोफिया केनिन ( अमेरिका )
उपविजेता - गार्बाइन मुगुरुजा ( स्पेन )

3 . मिक्स्ड डबल्स : विजेता - बारबोरा क्रेजिक्कोवा ( चेक गणराज्य ) और निकोला मेक्टिक ( क्रोएशिया ) ,
उपविजेता - बेथानी माटेक - सैंड्स ( यूएसए ) और जेमी मरे ( ब्रिटेन )

4 . पुरुष डबल्स : विजेता - राजीव राम ( अमेरिका ) और जो सैलिसबरी ( ब्रिटेन ) ,
उपविजेता मैक्स परसेल ( ऑस्ट्रेलिया ) और ल्यूक सैविले ( ऑस्ट्रेलिया )

5 . महिला डबल्स : विजेता - टिमिया बाबोस ( हंगरी ) और क्रिस्टीना म्लादेनोविच ( फ्रांस ) ,
उपविजेता - सु - वेई हेसिह ( चीनी ताइपे ) और बारबोरा स्ट्राइकोवा ( चेक गणराज्य )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post