जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न_भाग - 2

जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न_भाग - 2

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=aAxN1vpk

यहाँ जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न_भाग - 2 प्रश्नोत्तरी के  उत्तर दिए गये हैं , जो कि RRB Group D , SSC , Police Constable , Army और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
1. किस विटामिन की कमी के कारण ' रिकेट्स ' की बीमारी हो जाती है ?
E
A
D
C
2. रक्ताल्पता ( Anaemia ) किसके अभाव के कारण होता है ?
विटामिन - C
फोलिक एसिड
प्रोटीन
विटामिन - A
3. विटामिन - B , की कमी से होने वाला रोग है
रिकेट्स ( सुखण्डी )
बेरी - बेरी
स्कर्वी
एनीमिया
4. पालक पर्ण में भारी मात्रा में होता है
विटामिन - A
कैरोटीन
कैल्शियम
लौह
5. निम्न में से कौन - सा प्रोटीन का सरलतापूर्वक पाच्य स्रोत माना गया है ?
सोयाबीन
अण्डा
लाल माँस
दालें
6. यकृत का कार्य है
ग्लाइकोजन के रूप में ग्लूकोस का संग्रह करना
श्वसन को उन्नत करना
भोजन के पाचन को उन्नत करना
उपरोक्त में से कोई नहीं
7. हाथियों में गजदन्त हैं
वृद्धित उपास्थिय अस्थि
रदनक
कृन्तक
चर्वणक
8. निम्नलिखित में से कौन - सा श्वसन अंग जल में घुले हुए ऑक्सीजन को ग्रहण कर सकता है ?
फेफड़ा
गलफड़ा
त्वचा
मूलरोम
9. निम्न में से किसे आमतौर पर ' स्वर यन्त्र ' Voice box ) कहा जाता है ?
फेरिंक्स ( Pharynx )
लेरिंक्स ( Larynx )
अधिवृक्क ( Adrenal )
ट्रैकिया ( Trachea )
10. सांस लेने की प्रक्रिया में . . . . . . . शामिल हैं ।
स्फीति और विस्तारण
प्रश्वसन और निश्वसन
अनुगम और निगमन
कोशिकीय श्वसन और किण्वन
11. निम्न में से क्या श्वसन प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?
मेड्यूला ऑब्लोंगेटा
श्वासनली ( ट्रैकिया )
ब्रॉन्काई
फेफड़े
12. कौन - सा रुधिर समूह सार्विक प्रापक है ?
O
B
A
AB
13. निम्न में से मानव के लिए सामान्य रुधिरचाप किसे माना जाता है ?
120 / 80
140 / 80
140 / 90
120 / 90
14. निम्नलिखित में सबसे व्यस्त मानव अंग कौन - सा है ?
नाक
जिगर
हृदय
गुर्दा
15. रुधिर के Rh घटक की खोज निम्न में से किस पशु के सन्दर्भ के आधार पर हुई है ?
बिल्ली
बन्दर
कुत्ता
पक्षी
16. हीमोग्लोबिन में कौन - सा धातु पाया जाता है ?
जस्ता
लोहा
कैल्शियम
मैग्नीशियम
17. दाँत और अस्थि को मजबूत बनाने वाली धातु है
लोहा
कैल्शियम
जस्ता
मैग्नीशियम
18. मानव शरीर में रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की ?
एडवर्ड जेनर
विलियम हार्वे
जोसेफ लिस्टर
जोनोन इसेल्स
19. किसी सामान्य पुरुष में प्रति मिनट औसत के हृदय - स्पन्दन है ।
80
100
50
70
20. लाल रुधिर कोशिकाएँ “ . . . . .” में नष्ट हो जाती हैं ।
पेट
गुर्दे
प्लीहा ( Spleen )
यकृत
21. मानव शरीर की लाल रुधिर कोशिकाओं की आयु . . . . . . दिनों की होती है ।
265
120
190
60
22. किस रुधिर समूह के व्यक्ति सार्वत्रिक दाता कहलाते हैं ?
B
O
A
AB
23. मानव हृदय का वजन लगभग कितना होता है ?
500 ग्राम से 1 किग्रा तक
1.5 किग्रा से 2 किग्रा तक
140 ग्राम
300 ग्राम
24. लाल रुधिर कणिकाएँ निर्मित होती हैं
हृदय में
वृक्क में
यकृत में
अस्थि मज्जा में
25. भुजाओं और पैरों में रुधिर , गुरुत्व के विरुद्ध प्रवाहित होता है एवं इसके वापसी प्रवाह को रोका जाता है
अपनी दीवारों से संश्लिष्ट माँसपेशी की परत के संकुचन से शिराओं की अवकोशिका ( ल्यूमेन ) की संकीर्णता द्वारा
आस - पास की माँसपेशियों के संचालन द्वारा
शिराओं के रुधिर में अत्यन्त कम दबाव द्वारा
वाल्व द्वारा
26. रुधिर का लाल रंग किसके कारण होता है ?
प्लाज्मा
हीमोग्लोबिन
WBC
RBC
27. हीमोग्लोबिन के अभाव से होने वाला रोग है ?
स्कर्वी
रतौंधी
एनीमिया
घेघा
28. मानव रुधिर का रंग लाल क्यों होता है ?
ऑक्सीजन की उपस्थिति के कारण
हीमोग्लोबिन की उपस्थिति के कारण
क्लोरोप्लास्ट की उपस्थिति के कारण
कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति के कारण
29. निम्नलिखित में से कौन रुधिर स्कन्दन के लिए आवश्यक हैं ?
रुधिर बिम्बाणु
श्वेत रुधिर कणिकाएँ
लाल रुधिर कणिकाएँ
लिम्फ
30. निम्नलिखित में वह विकार कौन - सा है जिसमें अस्थि पुंज ( Bone Mass ) में कमी और भुरभुरेपन ( Fragility ) में वृद्धि होती है ?
गठिया ( Rheumatism )
जोड़ों में सूजन ( Arthritis )
उदरशूल ( Colic )
ऑस्टिओपोरोसिस ( Osteoporosis )
31. किसी मनुष्य के मूत्र में अपशिष्ट उत्पाद के रूप में पाया जाता है
अमोनिया
यूरिक एसिड
प्रोटीन E
यूरिया
32. जाँघ में पाई जाने वाली हड्डी को क्या कहते हैं ?
टिबिया - फिबुला
ह्यूमरस
फीमर
टार्सल
33. मानव शरीर में आधारभूत निर्माण इकाइयाँ होती हैं ?
माँसपेशियाँ
शिराएँ
अस्थियाँ
कोशिकाएँ
34. मनुष्य की हड्डी ' फिबुला ' पाई जाती है ?
पैरों में
गर्दन में
हाथों में
भुजाओं में
35. मानव शरीर में पसलियों की कुल संख्या है ?
15
18
20
24
36. ग्रीवा कशेरुक ( Cervical vertebrae ) कहाँ अवस्थित है ?
उदरीय अंश
सेक्रमी अंश
गला
वक्ष
37. ह्यूमरस हड्डी ( Humerus bone ) कहाँ होती
जाँघ
घुटने
ऊपरी भुजा
अग्र भुजा
38. . . . . . . माँसपेशियों को हड्डियों से जोड़ता हैं ।
उपास्थि
शिरा
एरिओलर
स्नायुबन्धन
39. माँसपेशियों की क्रिया से उत्पन्न बल को कहा जाता है ।
रासायनिक बल
शारीरिक बल
यान्त्रिक बल
पेशीय बल
40. पुतली ( Pupil ) . . . . . . . . का एक हिस्सा है ।
मानव नाक
मानव मस्तिष्क
मानव नेत्र
मानव कान
41. मानव के केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र में सम्मिलित है
अग्र मस्तिष्क , मध्य मस्तिष्क और अनुमस्तिष्क
उपरोक्त में से कोई नही
अग्र मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क
मस्तिष्क और मेरुरज्जु
42. उपकला ऊतक को ' ' भी कहा जाता है ।
तन्त्रिका ऊतक
संरक्षी ऊतक
संयोजी ऊतक
पेशी ऊतक
43. मानव शरीर के . . . . . . में पीयूषिका ग्रन्थि होती है ।
वृक्क
यकृत
मस्तिष्क
गला
44. एक हॉर्मोन , जिसका स्राव केवल महिला के शरीर में होता है
एड्रीनेलिन ( Adrenalin )
थाइरॉक्सिन ( Thyroxin )
टेस्टोस्टेरॉन ( Testosterone )
प्रोजेस्टेरॉन ( Progesterone )
45. निम्न में से किस रोग से पीड़ित लोगों को इन्सुलिन दिया जाता है ?
तपेदिक
पोलियो
मधुमेह
कैंसर
46. त्वचा का रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
मेसोटोसिन
मेटाटोरिन
रेनिन
मैलेनिन
47. इन्सुलिन का स्राव किससे होता है ?
परावटु
अग्न्याशय
यकृत
पीयूष
48. इनमें से कौन मानव शरीर के लिए ईंधन का कार्य करता है ?
कार्बोहाइड्रेट
विटामिन
जल
प्रोटीन
49. एड्रिनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हॉर्मोन ( ACTH ) किसके द्वारा स्रावित होता है ?
अवटु
पीयूष
अग्न्याशय
अधिवृक्क
50. निम्नलिखित में से कौन - सी ग्रन्थि अश्रु का स्रावण करती है ?
पिट्यूटरी
थायरॉइड
पेन्क्रियाज मानव स्वास्थ्य एवं रोग
लेक्रिमल

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post