वनस्पति विज्ञान का वर्गीकरण_महत्वपूर्ण प्रश्न

vanaspati vigyan ka vargeekaran

पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?फफूंद से

रोगजनक जीवाणु क्या निस्सारित करते हैं ?प्रतिजन

जल विभव सबसे कम किसमें रहता है ?लवणीय मृदा युक्त पादप

मुक्तजीवी जीवाणु कौन सा है ?एजोटोबैक्टर

वह प्रथम जीव कौन - सा था जिसने हमारे वायुमंडल में सर्वप्रथम ऑक्सीजन का निष्कासन किया था ?सायनो बैक्टीरिया

जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए साधारणतया किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?क्लोरीन

लिटमस किससे प्राप्त किया जाता है ?लाइकेन से

विषाणुओं ( वायरसों ) क विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है ?इसमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता

बैक्टीरिया की खोज सबसे पहले किसने की थी ? ए . वी . लीउवेनहॉक

ग्रीन हाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मीथेन पैदा करने की सबसे अधिक संभावना किस जीव से की जा सकती है ? जीवाणु

सभी सूक्ष्मजीवों में सबसे अधिक अनुकूलनशील ( Adaptable ) और विविधतापूर्ण ( Verstile ) हैं ?बैक्टीरिया ( Bacteria )

हार्मोन आमतौर पर किसमें नहीं होते हैं ?बैक्टीरिया

' एड्स ' वायरस क्या होता है ?एक सूची आर . एन . ए .

विषाणु ( वाइरस ) में क्या होता हैं ?न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन

शलाकाकार जीवाणु ( रॉडशेप्ड बैक्टीरिया ) को क्या कहा जाता है ?बैसीलस

प्रतिजैविक ( Antibiotic ) पेनिसिलिन किससे प्राप्त होता है ?कवक ( Fungus ) से

कौन - सी फसल मिट्टी को नाइट्रोजनीय सम्मिश्रणों से उपजाऊ बना सकती है ?दलहनी फसल

जीवाणु को निराकरण को लिए जिस प्रकाश किरण का परखनली को अन्दर वैकृत प्रयोगशाला में प्रयोग किया जाता है , उसका नाम क्या है ? पराबैंगनी विकिरण

वायुगुहिका की उपस्थिति किसका अनुकूलन है ?जलपादप

मुक्तजीवों नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवों का क्या नाम था ?राइजोबिया

सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन - सा है ?यूकेलिप्टस

वह पौधा कौन - सा है जो अपने भोजन के लिए कीटों को पकड़ लेता हैं ? यूट्रीकुलेरिया

चाय पर लाल किट ( रेंड रस्ट ) किसके कारण लगता है ? कवक

अमरबेल ( कुस्कुटा ) है ? पूर्ण तना परजीवी

शैवाल ( लाइकन ) है ? सहजीवी

काष्ठीय आरोही लताओं को क्या कहते हैं ?कंठलता

जानुफलक का दूसरा नाम क्या है ? जान्विक ( पटेल्ला )

जूट किस प्रकार की फसल है ? रेशे वाली व्यापारिक फसल

नीम का पेड़ अपनी किस विशेषता के कारण विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ? कीटनाशक का स्रोत के कारण

‘इ के बाना’ क्या है ? एक प्रकार की जापानी पुष्प - व्यवस्था

टीनिया सोलियम परजीवी किसमें रहता है ? आदमी / औरत की आंत में

नानबाई की भट्टी में डबल रोटी बनाते समय खमीर ( यीस्ट ) मिलाने का क्या कारण है ? डबल रोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post