हिंदी प्रश्नोत्तरी - 6

Hindi Quiz-6

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

इस क्विज के टॉप 10 प्रतिभागियों की ओर से एक सही उत्तर का 20 पैसे Knowledge Hub की तरफ से PMCARES में दान दिया गया हैं |जिसका स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From 11:00 AM, 01-May-2020
To 10:45 AM, 02-May-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची Quiz Time के बाद इसी क्विज के नीचे पोस्ट की जाएगी

    Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
    इक्षा
    ईर्षा
    अन्तर्निहित
    उथान
    2. निम्न विकल्पों में से वाक्य के लिए उपयुक्त लोकोक्ति का चयन कीजिए- ( ‘ जिसे गर्ज है वहीं निश्चित है और दूसरा उसके लिए चिंतित है । ’)
    मन के हारे हार है मन के जीते जीत
    मियाँ की दाड़ी वाहवाही में गयी
    मियाँ की दौड़ मस्जिद तक
    इनमें से कोई नहीं
    3. निम्नलिखित में से किस एक में कर्मधारय समास नहीं है ?
    मृगनयन
    नराधम
    चंद्रमुख
    दोपहर
    4. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए - " राम ने रावण का _संहार_ किया । "
    वध
    हत्या
    विनाश
    सत्यानाश
    5. ' निष्काम ' का संधि विच्छेद है ?
    निस् + काम
    निः + काम
    निष + काम
    नित् + काम
    6. रीवा से सम्पादित " भारत भ्राता " समाचार पत्र का प्रकाशन कब आरम्भ किया गया ?
    1873
    1887
    1853
    1863
    7. सप्तसिंधु का समास विग्रह होगा -
    सात सिंधुओं का समूह
    सात है सिंधु
    सात सिंधुओं वाला
    सात सिंधुओं का है जो समूह
    8. स्वतंत्र भारत की राष्ट्रलिपि है -
    कैथी
    देवनागरी
    मुण्डा
    रोमन
    9. हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी है -
    इन्दुमति
    आकाशद्वीप
    प्रेमसागर
    रानी केतकी की कहानी
    10. निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द प्रत्यय युक्त है ?
    बाजीगर
    अगर
    नगर
    सागर
    11. निम्न विकल्पों में से अनेकार्थी शब्द समूह पहचानकर चिहिंत कीजिए ?
    अंग , अव्यव , अंश , शरीर
    नाक , स्वर्ग , नाग - केशर , इज्जत
    आँख , अलि , अक्षी , अक्ष
    कान , श्रुति , कर्ण , कक्षा
    12. अनेकार्थी शब्द ‘अंक’ के विकल्पों में से कोई एक विकल्प गलत है उसका चयन कीजिए -
    गोद
    ब्रह्मा
    हृदय
    अध्याय
    13. “वादी - वादी” युग्म के सही अर्थभेद का चयन कीजिए ?
    गरिष्ठ भोजन - वक्त
    वक्ता - अजीर्ण
    गरिष्ठ भोजन - श्रोता
    वक्ता - गरिष्ठ भोजन
    14. “अंतर - अनंतर” शब्द - युग्म के सही अर्थ - भेद का चयन कीजिए
    अंतः करण - ईर्ष्या
    भिन्नता - बाद में
    मतभेद - मतैक्य
    दूरी - निकटता
    15. निम्न पंक्तियों में कौन - सा अलंकार है ?( हनुमान की पूँछ में , लग न पाई आग । लंका सारी जल गई , गये निशाचर भाग । । )
    व्यतिरेक अलंकार
    अन्योक्ति अलंकार
    अतिश्योक्ति अलंकार
    संदेह अलंकार
    16. छंद की हर पंक्ति को ‘चरण’ या . . . . . . . कहा जाता है -
    पाद
    यति
    गण
    गति
    17. “ In order of merit ” का अर्थ है
    व्यवस्थित क्रम से
    योग्यता क्रम से
    वरिष्ठता क्रम से
    सद्भाव के रूप में
    18. “अपरिहार्य” का अंग्रेजी पर्याय है
    Necessity
    Unavoidable
    Justified
    Urgent
    19. शांत रस की उत्पत्ति कब होती है ?
    संसार से वैराग्य होने पर
    भय की स्थिति उत्पन्न होने पर
    क्रोध भाव दर्शाने के बाद
    घोर विनाश के पश्चात
    20. निम्न पंक्तियों में कौन - सा रस है ? ( “सिर पर बैठ्यो कांग आँख दोऊ खात निकारत । खीचहिं जीभहिं सियार , अति आनंद उर धारत ।।” )
    भयानक
    वीर
    वीभत्स
    अदभुत
    21. निम्न में से निषेध वाचक वाक्य का चयन कीजिए -
    अरे ! सिंह बड़ा ताकतवर जानवर है ।
    सिंह बड़ा ताकतवर जानवर है ।
    क्या सिंह बड़ा ताकतवर जानवर है ?
    इनमें से कोई नहीं
    22. निम्न में से भाव वाच्य वाक्य का चयन कीजिए -
    वह कौन हैं ?
    उन लोगों से आज खेला नहीं जाता ।
    वह रोती है ।
    स्वादिष्ट खीर फाइजा - द्वारा पकायी गयी थी ।
    23. पर्वतीय शब्द का वाक्यांश होगा -
    जो पर्वत पर रहने वाला हो
    जो पर्वत पर घूमने वाला हो
    जो पर्वत पर चढ़ने वाला हो
    जो पर्वत पर उगने वाला हो
    24. “जिसका कोई अंत नहीं होता” के लिए एक शब्द लिखिए -
    अननंत
    अनंत
    आदि
    अनादि
    25. तरणि का पर्यायवाची शब्द है -
    युवती
    नाव
    सूर्य
    नदी
    26. सिंह का पर्यायवाची है -
    इंद्र
    मृग
    सारंग
    इनमें से कोई नहीं
    27. “एक लाठी से हाँकना” मुहावरे का अर्थ है -
    अच्छे - बुरे का अंतर न करना
    समान दृष्टि रखना
    गलत काम करना
    कुछ भी न कर पाना
    28. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त मुहावरा चुनिए -( अचानक वर्षा के आ जाने से समारोह का मजा . . . . . . . हो गया ।)
    कलई खुलना
    गुड़ - गोबर
    गाल बजाना
    गागर में सागर भरना
    29. “एक और एक ग्यारह होते हैं ।” लोकोक्ति का अर्थ है -
    संसार में सब संभव है ।
    संगठन में शक्ति है ।
    भीड़ में बल है ।
    गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना ।
    30. “एक तो चोरी दूसरे सीना जोरी” लोकोक्ति का अर्थ है -
    अपराध करके उसे गलत न मानना
    अपराध करके छिपाना
    अपराधी होकर उल्टे अकड़ दिखाना
    अपराध करके साफ मुकर जाना

    Download & Share Complete PDF Of The Quiz

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScoreDonation
    1.Vinita raj gangwar25 / 30(25 × 20) / 100 = 5
    2.RAJEEV KUMAR23 / 30(23 × 20) / 100 = 4.6
    3.Pawan kumar23 / 30(23 × 20) / 100 = 4.6
    4.Vikki22 / 30(22 × 20) / 100 = 4.4
    5.Pawan Kumar pk22 / 30(22 × 20) / 100 = 4.4
    6.omji gupta21 / 30(21 × 20) / 100 = 4.2
    7.Surendra sinngh21 / 30(21 × 20) / 100 = 4.2
    8.Ashok19 / 30(19 × 20) / 100 = 3.8
    9.Abhimanyu kumar18 / 30(18 × 20) / 100 = 3.6
    10.Brajesh kumar patel18 / 30(18 × 20) / 100 = 3.6
    Total Participants62(62 × 20) / 100 = 12.4
    Total54.8 ₹

    Screen Shot


  • Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post