विश्व का भूगोल : प्रश्नोत्तरी - 8

World Geography Quiz - 8

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From - 11:00 AM, 03-May-2020
To      - 10:45 AM, 04-May-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. निम्नलिखित में से सबसे छोटा महासागर कौन - सा है ?
    प्रशान्त महासागर
    हिन्द महासागर
    अटलाण्टिक महासागर
    आर्कटिक महासागर
    2. सतह क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी ताजे ( मीठे ) पानी की झील कौन - सी है ?
    झील बल्खश
    कैस्पियन सागर
    सुपीरियर झील
    ऐरी झील
    3. विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा कौन - सा है ?
    मेकांग डेल्टा
    लीना डेल्टा
    सुन्दरबन डेल्टा
    नील डेल्टा
    4. चाँद का गुरुत्वाकर्षीय खिंचाव ( Gravitational Pull ) है ।
    पृथ्वी के खिंचाव का 1 / 6 वाँ भाग
    पृथ्वी के खिंचाव का 1 / 8 वाँ भाग
    पृथ्वी के खिंचाव का 1 / 10 वाँ भाग
    पृथ्वी के खिंचाव का 1 / 4 वाँ भाग
    5. हम सर्पिल ( Spiral ) प्रकार की जिस मन्दाकिनी ( Galaxy ) के बाह्य किनारे पर रहते हैं , उसे क्या कहते हैं ?
    जैमिनी ( Gemini )
    आकाशगंगा ( Milky way )
    उर्शा मेजर ( Ursha major ) नागर
    लियो ( Leo )
    6. निम्नलिखित देश - राजधानी जोड़ों में से कौन - सा जोड़ा सही तौर पर मेल नहीं खाता ?
    न्यूजीलैण्ड - वेलिंगटन
    जमैका - किंग्स्टन
    अफगानिस्तान काबुल
    उत्तर कोरिया - सियोल
    7. ' एपिसेण्टर ( Epicenter ) शब्द का उपयोग . . . . . के वर्णन के लिए किया जाता है ।
    भूकम्प
    समुद्री तरंग
    सुनामी
    ग्लेशियर
    8. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टाई मैदान है ?
    इरावदी का मैदान
    गंगा - ब्रह्मपुत्र का मैदान
    मेसोपोटामिया का मैदान
    टाइग्रिस - यूफ्रेटिस का मैदान
    9. गिरते हुए जल से उत्पन्न बिजली को क्या कहा जाता है ?
    हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी
    थर्मल पावर
    गैर - पारम्परिक ऊर्जा
    जियोथर्मल पावर
    10. रबड़ के प्रमुख बागान कहाँ पाए जाते हैं ?
    कनाडा
    मेक्सिको
    अलास्का
    मलेशिया
    11. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध का उत्पादक देश है ?
    ऑस्ट्रेलिया
    भारत
    डेनमार्क
    न्यूजीलैण्ड
    12. निम्नलिखित में से कौन - सा विश्व का सबसे ऊँचा पठार है ?
    पामीर का पठार
    पोटवार का पठार
    पेटेगानिया का पठार
    कोलोरेडो पठार
    13. रेडक्लिफ रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है ?
    भारत और पाकिस्तान
    भारत और चीन
    भारत और म्यांमार
    भारत और अफगानिस्तान
    14. वायु अथवा जल के द्वारा भूमि की ऊपरी सतह का निष्कासन क्या कहलाता है ?
    मृदा - धावन
    मृदा का गाद बनना
    मृदा - क्षरण
    मृदा - विसर्पण
    15. सूर्य और पृथ्वी के बीच मध्यमान दूरी . . . . . . के मानदण्ड में मापी जाती है ।
    खगोलीय इकाई
    सौर मास
    किलोमीटर
    प्रकाश वर्ष
    16. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह कौन - सा है ?
    बृहस्पति
    शनि
    पृथ्वी
    यूरेनस
    17. वैज्ञानिकों के विश्वास के अनुसार ब्रह्माण्ड का सृजन इनमें से किसके कारण हुआ था ?
    भगवान की एक पवित्र योजना
    अज्ञात
    महाविस्फोट
    दुर्घटना
    18. ब्राजील में विस्तीर्ण कॉफी बागान को कहा जाता है ।
    त्रासिल
    एस्टेन्सियस
    फेजेण्डास
    कोरल
    19. विविधता . . . . . . . . है ।
    एक ही माता - पिता की सन्तानों के बीच अन्तर
    एक ही प्रजाति के व्यक्तियों के बीच अन्तर
    माता - पिता और सन्तानों के बीच अन्तर
    उपरोक्त सभी
    20. वायुमण्डल की कौन - सी परत रेडियो तरंगों को पृथ्वी की सतह पर वापस परावर्तित करती है ?
    क्षोभमण्डल
    समतापमण्डल
    आयनमण्डल
    ओजोन परत
    21. बृहस्पति के ज्ञात उपग्रहों की संख्या है ?
    10
    12
    67
    14
    22. भू - मध्यसागरीय प्रकार की जलवायु इनमें से किसकी खेती के लिए बेहद उपयुक्त मानी जाती है ?
    धान
    गेहूँ
    दाल
    फल
    23. दक्षिण गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन है ?
    22 सितम्बर
    21 मार्च
    21 जून
    22 दिसम्बर
    24. बांग्लादेश का ढाका . . . के लिए प्रसिद्ध है ।
    कपास
    सोना
    जूट
    चाय
    25. निम्नलिखित में से कौन - सी गर्म समुद्री जल धारा है ?
    लैब्रेडोर
    हम्बोल्ट
    बेंगुएला
    कुरोशियो
    26. निम्नलिखित में से कौन - सा बागान कृषि का एक उदाहरण है ?
    चावल
    सब्जी
    गेहूँ
    कॉफी
    27. स्वेज नहर , भूमध्य सागर को . . . से जोड़ती है ।
    बियारिंग सागर
    लालसागर ( रेड - सी )
    पर्शियन खाड़ी
    कैस्पियन सागर
    28. झरिया कोयला - क्षेत्र ( कोलफील्ड ) कहाँ है ?
    पश्चिम बंगाल
    झारखण्ड
    आन्ध्र प्रदेश
    ओडिशा
    29. . . . . . . . . . . एक बागानी फसल है ।
    चाय
    मूंगफली
    गेहूँ
    चावल
    30. . . . . . . के कटाव के कारण ‘ पॉटहोल ’ क्रिया दृष्टिगोचर होती है ।
    नदी
    बर्फ
    समुद्र
    हवा

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Rakhi choudhary30 / 30
    2.Saurav Suman29 / 30
    3.Pradip kr kushwaha29 / 30
    4.Anuj Patel28 / 30
    5.Vinita raj gangwar27 / 30
    6.Aniruddh Gupta26 / 30
    7.J K M 5725 / 30
    8.Vinod25 / 30
    9.Dheerendra kumar25 / 30
    10.Brajesh kumar patel25 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post