Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 3

Delhi Police Constable  Computer Questions Part - 3

कम्प्यूटर का अर्थ होता हैं ?डाटा प्रोसेसिंग का कार्य करना

डिजिटल घडी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जा सकता हैं ?माइक्रो कम्प्यूटर

पर्सनल कम्प्यूटरों को किस के रूप मे एक साथ कनेक्ट किया जा सकता हैं ?नेटवर्क

एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को क्या कहते हैं ?इंटिग्रेटिड सर्किट

बिजली बंद कर दिये जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है , उसे कहते ?नॉन वोलैटाइल स्टोरेज

एक ऐसा इलेक्ट्रानिक उपकरण हैं जो डाटा को प्रोसेस करता हैं और उसे सूचना बदलता हैं ?प्रोसेसर

तृतीय पीढ़ी में प्रयुक्त किये जाने वाला प्रमुख घटक है ?इण्टिग्रेटेड सर्किट

IMAC एक प्रकार का क्या है ?मॉडेम

ऐसे कम्प्यूटर जो पार्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते हैं ?लैपटॉप

पर्सनल कम्प्यूटर किस श्रेणी से सम्बन्धित हैं ?माइक्रो कम्प्यूटर

सबसे पहला मिनी कम्प्यूटर था ?PDP - 8

सबसे पहला माइक्रो कम्प्यूटर था ?Intel - 4004

IMB की कम्प्यूटर श्रृंखला जो माइक्रो चैनल आरचना एमसीए पर आधारित है ?पी एस 2

कम्प्यूटर को हिन्दी भाषा में कहा जाता हैं ?संगणक

वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में किया जाता हैं ?प्रथम

' अनुराग ' है ?सूपर कम्प्यूटर

भारत में लगाया गया पहला कम्प्यूटर था ?HEC 2M

Ctrl + W शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?वर्तमान विण्डों बन्द करने के लिए ।

डाटा इनपुट का माध्यम हैं ?कुंजीपटल

रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन बोर्ड हैं ?आउटपुट डिवाइस

. . . . . . से तात्पर्य एक ऐसी प्रणाली से हैं जिसमें कि कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणामों को कागज के ऊपर छापकर स्थायी रूप से उपयोगकर्ता को प्रस्तुत किया जाता हैं ?मुद्रण - यंत्र ( प्रिन्टर )

....... 0 और 1 बिट के संकेतो को अनुवादित कर मानव के समझने योग्य भाषा में परिवर्तन कर प्रस्तुत करते हैं ?आउटपुट उपकरण

वह डिवाइस जो किसी टेलीफोन लाइन पर कम्प्यूटर जानकारी को प्रसारित करने और प्राप्त करने की सुविधा देती हैं ?मॉडेम

आउटपुट डिवाइसेज सम्भव बनाते हैं ?डाटा देखना या प्रिन्ट करना

कम्प्यूटर सिस्टम में के माध्यम से टेक्स्ट और न्यूमैरिकल डाटा में प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति हैं ?की - बोर्ड

स्कैनर , स्कैन करता हैं ?पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

इनपुट क्या हैं ?वह , जो प्रोसेसर को युजर से मिलें ।

कर्सर वाले चिन्ह को हटाने के लिए की - बोर्ड की किस कुंजी को दबातें हैं ?डिलीट

रेजोल्यूशन महत्वपूर्ण लक्षण हैं ?डिस्प्ले डिवाइस का

किसी चित्र को कम्प्यूटर में संग्रहित किया जाता हैं ?स्कैनर द्वारा

Download PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

2 Comments

  1. क्योंकि यूजर प्रोसेसर को जो देते है उसे इनपुट कहते है

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post