Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 6

Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 6

कम्प्यूटर के लिए लिखें गये निर्देशों के क्रमबद्ध समूह का क्या कहा जाता हैं ?प्रोग्राम

जिन भाषाओं में कम्प्यूटर के लिए प्रोग्राम लिखे जाते हैं , उन्हें कौन सी भाषा कहां जाता हैं ?प्रोग्रामिंग

फोरट्रॉन एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा हैं , जिसमें कार्यों हेतु प्रोग्राम लिखे जाते हैं ?वैज्ञानिक

किसी प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये प्रोग्राम का अनूवाद कम्प्यूटर की ........ भाषा में कराना अनिवार्य हैं ?मशीनी

बेसिक में लिखे गए प्रोग्रोमों का मशीनी भाषा में अनुवाद ........ द्वारा किया जाता हैं ?इन्टरप्रेटर

सी ++ एक प्रोग्रामिंग भाषा हैं ?मॉड्यूलर

लोगो में के माध्यम से स्क्रीन पर चित्र बनाये जा सकते हैं ?सरल रेखाओं क

गणनाओं के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं ?आयत

किसी समस्या के समाधान या किसी कार्य को करने के लिए चरणबद्ध रूप से लिख गए आदेशों के समूह को क्या कहते हैं ?एल्गोरिथम

इंटरनेट का पूरा नाम हैं ?International Network

वेबसाइट में प्रयुक्त Address को कहा जाता हैं ?URL

www में किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता हैं ?HTTP

इंटरनेट बैंकिंग से तात्पर्य हैं ?इंटरनेट के जरिए बैंकिंग

वेब - पेज किसी शब्द पर क्लिक करने से दूसरे वेब पेज के खोलने की क्रिया को कहते हैं ?हाइपरलिंक

भारत में इंटरनेट की सेवायें सर्वप्रथम किसके द्वारा उपलब्ध हुई थी ?VSNL के द्वारा

बेसिक कम्प्यूटर जॉन जी कैमी का आविष्कार किस सन् में हुआ था ?1964

कम्प्यूटर भाषा FORTRAN का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है ?विज्ञान

वाणिज्यिक क्षेत्र में प्रयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा है ?COBOL

ग्राफिक रेखानुकृतियों के कार्यों में प्रयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा है ?LOGO

वेबसाइट को Access करने पर सर्वप्रथम खुलने वाले पेज को कहते हैं ?Home Page

वेब पेज का कोड का प्रयोग करते हुए लिखा जाता हैं ?HTML

संचार के उद्देश्य से कम्प्यूटर में गया हैं ?मॉडम

भारत मे इंटरनेट की शुरूआत हुई थी ?14 अगस्त 1995

इंटरनेट की शुरूआत कहां हुई थी ?अमेरिका

इंटरनेट का जनक किस कहा जाता है ?विट सर्फ

TCP का पूरा नाम हैं ?ट्रान्समिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल

आईपी का पूरा नाम है ?Internet Protocol

ऐसा स्थान जहाँ पर फाइलों को भविष्य में आवश्यकता न हाने पर उन्हें स्थानान्तरित किया जा सकता हैं ?रिसाइकल बिन

अपने वेब पेज को www पर डालने के लिए आपके पास होना आवश्यक हैं ?वेब सर्वर

IO.SYS ?इनपुट - आउटपुट सिस्टम का नाम प्रयुक्त किया

टेलीफोन बिल का भुगतान किस की मदद से किया जाता हैं ?क्रेडिट कार्ड , कैश कार्ड , स्मार्ट कार्ड

किसी आई पी एड्रेस के कितने भाग होते हैं ?तीन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post