Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 7

Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 7

उस सॉफ्टवेयर का क्या नाम हैं जिसकी सहायता से आप इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों को खोल सकते हैं ?ब्राउजर

किसी नेटवर्क के माध्यम से दूसरे लोगों को सन्देश भेजने की क्रिया को क्या कहते हैं ?ई - मेल

किसी नेटवर्क पर ऑन - लाइन लिखित वार्तालाप को क्या कहा जाता हैं ?चैटिंग

ई - मेल विभिन्न ई - मेल खातों को किसके माध्यम से भेजी जाती हैं ?ई - मेल सर्वर

डाटा संचरण की रफ्तार मापने की इकाई को कहते हैं ?बिट्स / सैकिण्ड

सूचना तकनीक का सबसे महत्वपूर्व घटक हैं ?कम्प्यूटर

किसी एल्गोरिथम को चित्र के रूप में प्रदर्शित करने पर क्या बनाया जाता हैं ?फ्लोचार्ट

एक पृष्ठ पर पूरा फ्लोचार्ट न आने पर उसे दूसरे पृष्ठ के साथ किस आकृति के संयोजक द्वारा जोडा जाता हैं ?तीर

निर्णय लेने के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं ?डायमण्ड

स्पैम किस विषय में प्रयुक्त किया जाता हैं ?कम्प्यूटर

नेटवर्क पर दस्तावेजों के आदान - प्रदान के लिए आवश्यक नहीं हैं ?टेलीफोन लाइन

वेबसाइट एक समूह हैं ?HTML डॉक्यूमेंट का

' सूचना राजपथ से तात्पर्य हैं ?इंटरनेट से

LCD का पूरा नाम हैं ?लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले

स्थायी तौर पर जुडे दो या दो से अधिक प्वाइंट के बीच सर्किट को कहते हैं ?प्राइवेट लीज लाइन

विश्व का प्रथम कम्प्यूटर नेटवर्क हैं ?ARPANET

कई कम्प्यूटरों को एक ही जगह एक सामान्य छोटे से क्षेत्र में जोड़ने की प्रक्रिया को कहते हैं ?LAN

ई - मेल भेजते समय की लाइन संदेश के बारे में बताती हैं ?सब्जेक्ट

नये नाम सहित या नये लोकेशन पर किसी विद्यामान फाइल को सेव करने के लिए आपको .... .... कमांड का प्रयोग करना चाहिए ?सेव एज

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता ....... हैं ?सेल का रो और कॉलम लेबल

रिलेशन डाटाबेस में , यह एक डाटा स्ट्रक्चर हैं , जो एक सिंगल टॉपिक संबंधि इनफार्मेशन को रो और कॉलमों में आर्गेनाइज करता हैं ?टेबल

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट मे सेल एड्रेस क्या होता हैं ?पहले कॉलम फिर रो का नाम

किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?Ctrl + S

विंडोज आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर कौन सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया जाता हैं ?एम . एस . एक्सेस

कम्प्यूटर में संचित फाईलों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?डायरेक्टरी

किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता हैं ?डाटा डिक्शनरी

MS- एक्सेल क्या हैं ?विंडो पर आधारित स्प्रेड शीट पैकेज

स्प्रेडशीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता हैं ?रोज एण्ड कॉलम्स में

एक्सेल वर्क बुक संग्रह हैं ?वर्कशीट

वर्ड प्रोसेस्ड डाक्यूमेंट क्रिएट करते समय , इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिन्टेड फार्म दानों में पेज पर दिखते वर्ड्स चेंज करता हैं ?एडिटिंग टेक्स्ट

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post