केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल / दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर्स परीक्षा CAPF 12-12-2019

CAPF -Delhi Police Sub Inspectors Exam - 12-12-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=Ho9mAkQG

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/36WjcagFTfxHf81X7

निम्नलिखित में से कौनसा एक प्राथमिक बल नहीं है , जो समुद्र की धाराओं को प्रभावित करता है ?

सूर्य द्वारा ताप
कोरिओलिस बल
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र
गुरुत्वाकर्षण

सितम्बर 2019 में , एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज ( A - WEB ) की वर्ष 2019-21 की अवधि के लिए को अध्यक्ष बनाया गया .

सुशील चंद्रा
सुनील अरोड़ा
अशोक लवासा
ओम प्रकाश रावत

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ( CEC ) सुनील अरोड़ा को कई देशों की निर्वाचन संस्थाओं ( Electoral Institu tions ) के वैश्विक संगठन एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज ( A - WEB ) का अध्यक्ष 2 वर्ष के लिए ( 2019-21 ) नियुक्त किया गया है . अरोड़ा ने रोमानिया के लोन मिंकू राडूलेस्कू ( Lon Minku Radulesku ) का स्थान लिया .

मध्यकालीन सूफी परम्परा के संदर्भ में , ' वली ' शब्द का क्या अर्थ है ?

क्रम
संत
आश्रम
शिष्य

निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है ?

मगलूरू
शिवमोगा
कारवार
बेंगलूरू

निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता समान वृत्तीय गति के लिए सही नहीं

पिंड का वेग अनवरत् परिवर्तित होता रहता है
पिंड की चाल स्थिर रहती है
वेग सदैव वृत्त की त्रिज्या के लम्बवत् होता है
दूरी सदैव विस्थापन के बराबर होती है

आप उस क्षेत्र को क्या कहेंगे , जो वेग - समय लेखा - चित्र के वक्र के अन्तर्गत स्वयं के और दो समय सूचकों के बीच सम्मिलित है ?

वेग
त्वरण
चाल
विस्थापन

संसद के प्रत्येक सदन को बुलाने का अधिकार ....... के पास है

लोक सभा अध्यक्ष
राष्ट्रपति
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
उपराष्ट्रपति

पाइरोल्युसाइट किस का अयस्क है ?

मैंगनीज का
क्रोमियम का
टाइटेनियम का
यूरेनियम का

आयनमण्डल के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

यह समताप सीमा ( स्ट्रेटोपॉज ) के ठीक ऊपर स्थित है
इसमें आवेशित कण होते हैं
यह सौर और ब्रह्मांडीय विकिरण द्वारा आयनित होता है ।
पृथ्वी से प्रसारित रेडियो तरंगें इस परत द्वारा वापस पृथ्वी की ओर परावर्तित हो जाती हैं

गेनीमेड के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

यह एकमात्र चन्द्रमा है जिसे अपने स्वयं के आंतरिक रूप से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र के लिए जाना जाता है
यह बुध ग्रह से बड़ा है
यह हमारे सौरमण्डल का विशालतम प्राकृतिक उपग्रह है
यह शनि ग्रह के चारों ओर घूमता

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया ( OCI ) के संदर्भ में , निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

एक ओसीआई ( OCI ) को केवल दस वर्षों की अवधि के लिए बहुविध प्रवेश वीजा दिए जाते हैं
एक ओसीआई ( OC ) को अनुसंधान कार्य , जिसके लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है , को छोड़कर सभी गतिविधियाँ करने की अनुमति है
यह उन विदेशी नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं है , जो या जिनके माता पिता या दादा - दादी या परदादा - परदादी पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक थे
26-01-1950 को कोई भी विदेशी नागरिक , जो भारत का नागरिक बनने के लिए पात्र था , वह इसके लिए पात्र है

निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे सम्बन्धित अनुच्छेद के साथ सही तरीके से जोड़ा गया है ?

मानव में यातायात का निषेध अनुच्छेद 24
किसी भी कारखाने या खान में चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे के रोजगार पर प्रतिबंध अनुच्छेद 23
जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता - अनुच्छेद 21
शिक्षा का अधिकार अनुच्छेद 22A

संविधान में जीवन के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखा गया है

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 कहता है कि " किसी भी व्यक्ति को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अतिरिक्त उसके जीवन और वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है . "

मनुष्यों में हिचकी सामान्यतः निम्न लिखित में से किसके नीचे की ओर स्थान परिवर्तन ( शिफ्टिंग ) के कारण होती है ?

फेफड़ों ( Lungs )
मध्यपट ( Diaphragm )
श्वासनली ( Trachea )
कंठनली ( Larynx )

कनाडा ड्यूटेरियम यूरेनियम ( CANDU ) रिएक्टर में , जोकि एक प्राकृतिक यूरेनियम ईंधन रिएक्टर है , मंदक ( मॉडरेटर ) और शीतलक का कार्य द्वारा किया जाता है

भारी जल
सोडियम
कार्बन डाइऑक्साइड
हल्का जल

एचिसन कमीशन , 1886 को में सुधारों की सिफारिशें करने के लिए नियुक्त किया गया था

रियासतों का प्रशासन
भारतीय नागरिक सेवाएं
सशस्त्र बल
भारतीय न्यायिक प्रणाली

31 अक्टूबर , 1929 को प्रसिद्ध इर्विन घोषणा में शामिल था

भारत में सार्वभौमिक बालिग मताधिकार
भारत के लिए एक अधिराज्य का दर्जा
रियासतों का शेष भारत के साथ सम्पूर्ण एकीकरण
रियासतों की स्वतंत्रता

भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन एक के खिलाड़ी हैं .

जूडो
कबड्डी
बैडमिंटन
कुश्ती

लक्ष्य सेन एक भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी है

लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन महासंघ ( बीडब्ल्यूएफ ) की दिसम्बर 2019 को जारी नवीनतम रैंकिंग पुरुष एकल वर्ग में 32 वें स्थान हैं ।

टेरिडोफाइट्स प्रजनन कैसे करते हैं ?

परागकणों की सहायता से
बीजों की सहायता से
बीजाणुओं की सहायता से
कलिकाओं की सहायता से

सामान्य कोशिकाओं में , डीएनए ( DNA ) से आरएनए ( RNA ) तक आनुवंशिक जानकारी के प्रवाह की प्रक्रिया को कहा जाता है

प्रतिलेखन
परिवहन
अनुवाद
स्थानांतरण

दिए गए तत्वों में से कौनसा , तत्वों की आवर्त सारणी में प्रथम स्थान पर आता

सोडियम
पोटैशियम
नियॉन
सिलिकॉन

नियॉन ( Ne ) एक रासायनिक तत्व है , इसका परमाणु क्रमांक 10 है

यह आवर्त सारणी के 18 वें समूह ( अक्रिय गैसें ) में रखा गया है

रैमजे और टैवर्स ने 1898 ई . में इस गैस की खोज की थी और वायु से इसे प्राप्त किया था

यूके ( UK ) और भारत के शोधकर्ताओं ने हाथ धोने वाला एक रोबोट विकसित किया है , जिसे " नाम दिया गया है

होप
पेपे
हेपे
गोपे

ब्रिटेन और भारत के शोधकर्ताओं के बीच तालमेल से एक ऐसा रोबोट तैयार किया गया है , जो बच्चों को हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करता है

इस रोबोट का नाम पेपे रखा गया है

साफ - सफाई को लेकर सचेत करने के लिए केरल के एक प्राथमिक स्कूल में छात्रों के बीच इसका इस्तेमाल किया गया

ग्लासगो विश्व विद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग साइंस के डॉ . अमोल देशमुख ने केरल में अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय के सहयोगियों के साथ भागीदारी से इस परियोजना का नेतृत्व किया .

सितम्बर 2019 तक , सबसे कम उम्र के भारतीय ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ ?

डी . गुकेश
रौनक साधवानी
परिमार्जन नेगी
आर . प्रागनानंदा

तमिलनाडु के डी . गुकेश ने तो देश में सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव हासिल कर लिया है

उन्होंने 12 वर्ष , 7 महीने और 17 दिन में ग्रैंडमास्टर बनकर पिछले वर्ष जून में ग्रैंडमास्टर बने रमेश बाबू प्रगनानंद का रिकॉर्ड तोड़ा है

रमेश बाबू प्रगनानंद 12 वर्ष , 10 माह और 13 दिन में ग्रैंडमास्टर बने थे . गुकेश अब सर्जेई कर्जाकिन के बाद दुनिया में दूसरे सबसे कम उम्र में बने ग्रैंडमास्टर हैं .

निम्नलिखित में से किस प्रागैतिहासिक भारतीय स्थल पर ' होमो इरेक्टस ' मानव की खोपड़ी पाई गई थी ?

पटने
पचमढी
संगनकल्लू
हथनोरा

भारत में एकमात्र मानववंशी जीवाश्म नर्मदा घाटी में हथनोरा में मिला है

विशेषज्ञों के मतानुसार इस जीवाश्म की कपाल क्षमता होमोइरेक्टस की क्षमता के समान है .

संविधान ( प्रथम संशोधन ) अधिनियम , 1951 द्वारा निम्नलिखित में से किस अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया था ?

दसवीं
सातवीं
आठवीं
नौवीं

9 वीं अनुसूची को वर्ष 1951 में प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान में शामिल किया गया था

यह पहली बार था , जब संविधान में संशोधन किया गया था .

निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारत के संविधान की समवर्ती सूची में उल्लिखित नहीं है ?

बैंकिंग
आपराधिक प्रक्रिया
दिवालियापन और दिवाला
दाण्डिक कानून ( क्रिमिनल लॉ )

निम्नलिखित में से किसे ' 2019 का राइट लाइवलीहुड अवार्ड ' प्राप्त नहीं हुआ है ?

डोरेन लॉरेंस
ग्रेटा थुनबर्ग
अमिनातौ हैदर
गुओ जियानमी

25 दिसम्बर , 2019 को ' द राइट लाइवलीहुड फाउंडेशन ' द्वारा वर्ष 2019 के ‘ राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड ' ( Right Livelihood Award ) की घोषणा की गई

यह पुरस्कार जिसे ' वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार ' के नाम से जाना जाता है , इस वर्ष 40 वीं वर्षगाँठ मना रहा है वर्ष 4 व्यक्तियों - स्वीडन की प्रसिद्ध जलवायु कार्यकत्री ग्रेटा थुनबर्ग , मोरक्को की अमिनातौ हैदर , चीन में महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वाली वकील गुओ जियानमी को , ब्राजील में अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली डवी कोपेनावा तथा हतुकरा यानोमामी एसोसिएशन ( बाजील ) को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है |

निम्नलिखित में से कौनसी भाषा हिन्द आर्य ( इंडो - आर्यन ) भाषा परिवार से सम्बन्धित नहीं है ?

डोगरी
मुंडा
पंजाबी
असमिया

2019 यूएस ओपन ( US Open ) - पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?

रोजर फेडरर
डेनियल मेदवेदेव
नोवाक जोकोविच
राफेल नडाल

विभिन्न पर्यावरण संरक्षण संधियों / प्रोटोकॉल और उनसे सम्बन्धित स्थानों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी का सही मिलान नहीं हुआ है ?

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में कुछ खतरनाक रसायनों और कीटनाशकों से सम्बन्धित पूर्व सूचित सहमति पर कार्यप्रणाली सम्मेलन स्टॉकहोम
जैविक विविधता पर सम्मेलन नागोया
खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों के सीमापार स्थानांतरण के नियंत्रण पर सम्मेलन - बेसल
जैव सुरक्षा पर प्रोटोकॉल कार्टाजेना

मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ के स्वीडन के स्टॉकहोम शहर में 5 जून , 1972 से प्रारम्भ होकर 16 जून , 1972 को समाप्त हुआ था

इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवीय पर्यावरण के संरक्षण तथा सुधार की विश्वव्यापी समस्या का निदान करना था

पर्यावरण के संरक्षण के सम्बन्ध में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का यह पहला प्रयास था . इस सम्मेलन में 119 देशों ने पहली बार ‘ एक ही पृथ्वी ' का सिद्धान्त स्वीकार किया

इसी सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) का जन्म हुआ .

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में निम्नलिखित में से कौनसी भारतीय महिला मुक्केबाज अपने प्रथम प्रवेश में फाइनल में पहुँचने का विशेष गौरव नहीं प्राप्त कर पाई ?

मंजू रानी
जमुना बोरो
सोनिया चहल
सरजूबाला देवी

उपग्रह को जब एक बार कक्षा स्थापित कर दिया जाता है , तो इसकी गति को नियंत्रित करने वाला एकमात्र बल बल होता है .

ईंधन चालित
गुरुत्वाकर्षण
घर्षण
लोच

पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले उपग्रह पर गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा कार्य किया जाता है

निम्नलिखित से किस स्थान पर पुरातत्वविदों को पाँच जंगली कुत्तों और बारहसिंगों के सींग के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?

गुफ्क्रल
कुपगल
उतनुर
बुर्जहोम

निम्नलिखित में से कौनसा स्थल भारत की विशालतम संरक्षित आर्द्रभूमि है ?

सुंदरबन
पुलिकट झील
गंगा नदी का उर्ध्व भाग
वेम्बानाड - कोल

रामसर आर्द्रभूमि साइट का दर्जा पाने के बाद सुन्दरबन रिजर्व वन देश में सबसे बड़ी संरक्षित आर्द्रभूमि होगी

भारत में पश्चित बंगाल के पूर्वी कोलकाता वेटलैंड्स सहित 26 साइटों को वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के रामसर आर्द्रभूमि स्थलों के रूप में मान्यता प्राप्त हैं

सुन्दरबन रिजर्व वन 4,260 वर्ग किमी में फैला हुआ है जिसमें 2,000 वर्ग किमी के मैंग्रोव वन और क्रीक इसे आर्द्रभूमि हेतु आदर्श स्थल ( Site ) बनाते हैं .

पक्ककी ओटिगिलिट ' शीर्षक की कविता संग्रह द्वारा रचित है

वरवर राव
कस्तूरी मुरली कृष्ण
के शिव रेड्डी
सूर्यदेवरा राममोहन राव

मौर्य प्रशासन के अन्तर्गत ' सीताध्यक्ष ' के अधिकारी थे .

शाही हरम के
कृषि के
खानों के
आयात कर ( कस्टम ) के

मौर्य काल में नई भूमि पर कृषि के विकास को प्रोत्साहन देने की बात की गई ताकि राजस्व में वृद्धि हो

घने बसे हुए क्षेत्रों में बसने के लिए प्रोत्साहन दिया गया

राजकीय भूमि सीता कहलाती थी और इस भूमि पर उत्पादन कार्य के लिए सीताध्यक्ष नामक अधिकारी को नियुक्त किया जाता था .

निम्नलिखित में से किसे ' पिगोवियन कर ' के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?

दीर्घकालिक पूँजी लाभ कर ( टैक्स )
आय कर ( इनकम टैक्स )
कार्बन कर ( टैक्स )
निगमित कर ( कॉर्पोरेट टैक्स )

पर्यावरणविदों का तर्क है कि ऐसे उत्पाद जो प्रदूषण फैलाते हैं , चाहे उनका उत्पादन देश में किया गया हो या फिर वे आयातित हों उन पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए

बाजार की गतिविधियों के इस नकारात्मक पहलू को सुधारने के लिए जो कर लगाया गया है उसे पिगोवियन कर कहते हैं

इस कर का नाम अर्थशास्त्री आर्थर पिगोउ के नाम पर रखा गया है

उनका मानना था कि प्रदूषण कर लगाकर इस समस्या को नियंत्रण में रखा जा सकता है .

प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुसार , पुरुषार्थ या जीवन के चार लक्ष्यों में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं

मोक्ष
काम
अर्थ
यश

प्रायः मनुष्य के लिए वेदों में चार पुरुषार्थों का नाम लिया गया है - धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष . इसलिए इन्हें ' पुरुषार्थचतुष्टयः ' भी कहते हैं

महर्षि मनु पुरुषार्थ चतुष्टय के प्रतिपादक हैं . चार्वाक दर्शन केवल दो ही पुरुषार्थ को मान्यता देता है - अर्थ और काम .

भारत के किस राज्य में एक स्वदेशी समुदाय द्वारा ' कैलपोध ' का फसल उत्सव मनाया जाता है ?

कर्नाटक में
मध्य प्रदेश में
झारखंड में
ओडिशा में

तुरी ' , ' बंगल ' और ' पावा ' किस राज्य के लोक वाद्ययंत्र हैं ?

पश्चिम बंगाल
कर्नाटक
गुजरात
ओडिशा

निम्नलिखित में से किसने ' ब्रिजिटल नेशनः सॉल्विंग टेक्नोलॉजीज पीपल प्रॉब्लेम ' नामक पुस्तक का सह - लेखन किया है ?

सैम पित्रोदा
सुन्दर पिचाई
एन . चंद्रशेखरन
नंदन नीलेकणि

जनसांख्यिकी संक्रमण सिद्धान्त के अनुसार , जनसांख्यिकीय चक्र में तृतीय चरण निम्नलिखित द्वारा चिह्नित है

उच्च प्रजनन क्षमता उच्च मृत्यु दर
उच्च प्रजनन क्षमता कम मृत्यु दर
कम प्रजनन क्षमता कम मृत्यु दर
उच्च मृत्यु दर कम प्रजनन क्षमता

निम्नलिखित में से कौनसा संस्थान भारत में पूंजी बाजार को विनियमित नहीं करता है ?

सेबी ( SEBI )
इरडा ( IRDA )
वित्त मंत्रालय
आरबीआई ( RBI )

निम्नलिखित में से कौनसी संस्था ' ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड्स ' प्रदान करती है ?

इन्फोसिस फाउण्डेशन
कोका - कोला फाउण्डेशन
फोर्ड फाउण्डेशन
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउण्डेशन

निम्नलिखित दिल्ली के सल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिए स्वयं को प्राचीन नायक अफरासियाब का वंशज बताया ?

बलबन
कुतुब - उद - दीन ऐबक
इल्तुतमिश
अलाउद्दीन खिलजी

को सस्त्र ( SASTRA ) रामानुजन पुरस्कार 2019 से सम्मानित किय

अक्षय वेंकटेश
अॅडम हार्पर
मंजुल भार्गव
मरयम मिर्जाखानी

भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया भारत के संविधान के अनुच्छेद में उल्लिखित है .

60
61
63
62

आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार , राष्ट्रीय ' कुल प्रजनन दर ' किस वर्ष से प्रतिस्थापन दर से नीचे रहने की अपेक्षा है ?

2021 से
2024 से
2025 से
2022 से

2019 में ' थोक मूल्य सूचकांक ' की गणना के लिए ......... को आधार वर्ष के रूप में लिया गया है ,

2014-15
2011-12
2013-14
2012-13

थोक मूल्य सूचकांक ( Wholesale Price Index ) में कुछ चुनी हुई वस्तुओं को शामिल किया जाता है .

इन वस्तुओं के औसत मूल्य में परिवर्तन के आधार पर महँगाई दर में परिवर्तन का पता चलता है

भारत और फिलीपींस जैसे देशों में महंगाई के माप के लिए थोक मूल्य सूचकांक का उपयोग किया जाता है

भारत में थोक मूल्य सूचकांक के लिए वर्ष 2011-12 को आधार निश्चित किया गया है

भारत में इस सूचकांक में खाद्यान्न , धातु , ईंधन और रसायन जैसे सभी पदार्थों को शामिल किया गया है , इससे महँगाई दर के बारे में सटीक जानकारी मिलने की सम्भावना अधिक रहती है .

भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था सिद्धान्त के आधार पर पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई थी ? नीति ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के संचालन के क्षेत्रों को स्पष्ट रूप से सीमांकित किया है

1948 में
1950 में
1962 में
1959 में

संयुक्त राष्ट्र के मापदंड के अनुसार , एक शहर एक मेगा शहर के रूप में तब अर्हता प्राप्त करता है जब उसकी जनसंख्या कम - से - कम होती

10 मिलियन
15 मिलियन
12 मिलियन
5 मिलियन

Download PDF

Download PDF
165 KB
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post