Rajasthan Police Constable GK Part - 12

Rajasthan Police Constable GK Part - 12

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=9QbSVwwv

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/pz88gZE2oPTnqCAp7


अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में निम्न में से कौन - सा खिलाड़ी 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन गया है ?

लियोनेल मेसी
सुनील छेत्री
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लोथार माथेउस

आईसीसी ने 2021 टी -20 विश्व कप की मेजबानी निम्न में से किस देश को सौंपी है ?

ऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेश
पाकिस्तान
भारत

किस आईआईटी संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है ?

आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी कानपुर
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी मद्रास

किस देश ने काला सागर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार खोजने की घोषणा की है ?

फ्रांस
इराक
तुर्की
ईरान

केंद्र सरकार द्वारा अश्विनी भाटिया को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है ?

देना बैंक
एसबीआई
पीएनबी
बैंक ऑफ बड़ौदा

निम्न में से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रूज चलाने की शुरुआत की जाएगी ?

ओडिशा
तमिलनाडु
पंजाब
राजस्थान

भारतीय रेल ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कितने राज्यों में रोजगार का सृजन किया ?

चार
पांच
छह
दस

भारतीय वायु सेना ने हाल ही लद्दाख क्षेत्र में कितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों ( एलसीएच ) को तैनात किया है ?

पांच
सात
दो
चार

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्त वर्ष 2020-2021 में देश की जीडीपी में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है ?

7 प्रतिशत
6 प्रतिशत
9 प्रतिशत
5 प्रतिशत

वित्त मंत्रालय के अनुसार , अगस्त 2020 में जीएसटी का कितना संग्रह किया गया है ?

26,449 करोड़ रुपए
56,449 करोड़ रुपए
86,449 करोड़ रुपए
96,449 करोड़ रुपए

वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब , कितने लाख रुपए तक के सालाना कारोबार वालों को जीएसटी से छूट है ?

80 लाख रुपए
40 लाख रुपए
90 लाख रुपए
70 लाख रुपए

वोडाफोन और आइडिया कंपनी ने हाल ही मिलकर कंपनी का नया नाम क्या रखा है ?

वीआई
एनआई
डीआई
एफआई

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने व थूकने वालों पर कितने रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है ?

1000
1500
2000
500

हाल ही किस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है ?

इंडोनेशिया
बांग्लादेश
पाकिस्तान
मलेशिया

इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?

प्रमोद भसीन
राहुल सचदेवा
मनोज शर्मा
अमित त्यागी

ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में निम्न में से कितने प्रतिशत ब्याज । को दो किस्तों में देने की घोषणा की है ?

4.5 प्रतिशत
5.5 प्रतिशत
9.5 प्रतिशत
8.5 प्रतिशत

किस देश ने कैलाश - मानसरोवर के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल स्थापित की है ?

भारत
बांग्लादेश
पाकिस्तान
चीन

किस पूर्व सांसद को जननायक जनता पार्टी ( जजपा ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

संतोष विक्रम सिंह
अशोक सिंह
अजय सिंह चौटाला
निशिकांत दुबे

फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप -10 अभिनेताओं की सूची में निम्न में से कौन इकलौते भारतीय शामिल हैं ?

ऋतिक रोशन
संजय दत्त
अक्षय कुमार
अजय देवगन

भारत निम्न में से किन देशों के साथ मिलकर 5 जी तकनीक पर काम कर रहा है ?

चीन एवं रूस
नेपाल एवं चीन
इजरायल एवं अमरीका
रूस एवं पाकिस्तान

भारत ने हाल ही मालदीव को कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की ?

300 मिलियन अमरीकी डॉलर
200 मिलियन अमरीकी डॉलर
100 मिलियन अमरीकी डॉलर
500 मिलियन अमरीकी डॉलर

भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए ) के किस अध्यक्ष को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है ?

अभय सिंह चौटाला
नारायण रामचंद्रन
जितेंद्र सिंह
नरिंदर बत्रा

भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की वृद्धि दर शून्य से कितने प्रतिशत नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है ?

6.5 प्रतिशत
2.5 प्रतिशत
3.5 प्रतिशत
4.5 प्रतिशत

सऊदी अरब ने किस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है , जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है ?

रूस
इराक
पाकिस्तान
नेपाल

सिक्किम के नामची में भारतीय फुटबॉल टीम के किस पूर्व कप्तान के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा ?

बाइचुंग भूटिया
गुरप्रीत सिंह संधू
मेहताब हुसैन
सुब्रत पाल

सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय वस्तु के नियमन हेतु कितने सदस्यों की समिति का गठन करना है ?

पांच
चार
तीन
सात

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार सबसे साफ शहर कौन - सा है ?

पुणे
रायपुर
चंडीगढ़
इंदौर

हरियाणा ने राज्य में धर्मार्थ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर पर कितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की ?

60 प्रतिशत
70 प्रतिशत
50 प्रतिशत
100 प्रतिशत

हाल ही तुर्की ने पूर्वी भू - मध्य सागर में किस देश द्वारा एक नौसैनिक अभ्यास के आयोजन की घोषणा की है ?

नेपाल
रूस
बांग्लादेश
पाकिस्तान

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से यूएई और किस देश के बीच हाल ही ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया ?

इजरायल
जापान
पाकिस्तान
बांग्लादेश

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post