प्रत्यय - उपसर्ग प्रश्नोत्तरी ( 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

pratyay-upsarg Hondi Quiz

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=IVKnbU8o

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/3TSU3TPFo2fWLpGdA


‘ प्रत्युत्पन्नमति ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

प्र
प्रत्यु
प्रति
इनमें से कोई नहीं

कौन - सा उपसर्ग ‘ आचार ’' शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ ‘ जुल्म ’ हो जाता है ?

दुर
अति
अन
निर्

‘ प्रतिकूल ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

प्रति
परि
परा
प्र

‘ स्पृश्य ’ शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

नि
कु
अनु

‘ व्यवस्था ’ से पूर्व कौन - सा उपसर्ग लगाएँ कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए ?

परि
अप

‘ गमन ’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

प्रति
अनु
उप

‘ दोषहर्ता ’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

हर
हर्ता
हत
हारी

किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

लाभदायक
अपनापन
उपकार
पढ़ाई

‘ धुंधला ’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

ला
धुंध
धुं
इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

जादूगर
नगर
अगर - मगर
सागर

निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

विकल
अलक
धनिक
पुलक

‘ सुत् ’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग किया जाएगा ?

इक
ईय

‘ अनुज ’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे ?

ईय
इक

निम्नलिखित पद ‘ इक ’ प्रत्यय लगने से बने हैं । इनमें से कौन - सा पद गलत है ?

सामाजिक
भौमिक
पक्षिक
दैविक

‘ कृदन्त ’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
संज्ञा

हिन्दी में ‘ कृत ’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?

50
28
30
40

जो धातु या शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है , उसे क्या कहते हैं ?

अव्यय
प्रत्यय
उपसर्ग
समास

‘ आरक्षण ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

अति
अप

किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

पराजय
प्रभाव
ओढ़ना
अपवाद

‘ संस्कार ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

सम्स
सन्स
सम्
सन्

‘ अवनत ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

अवन
अव
नत

‘ पुरोहित ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

पुरा
पुरस्
पुरः
पुर

‘ चिरायु ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

चि
चिर
आयु
यु

‘ विज्ञान ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

वि
विज्ञ
अन
ज्ञान

‘ निर्वाह ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

नि :
निर
नि
निरि

‘ अनुवाद ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

अन
अनु
अव

‘ प्रख्यात ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

प्रख
प्र
आत

निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है ?

सुरेश
अत्यधिक
विदेश
सुयोग

‘ बेइंसाफी ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

बेइ
इन
बे
बेइन

उपसर्ग का प्रयोग होता है

शब्द के आदि ( आरम्भ ) में
शब्द के मध्य में
इनमें से कोई नहीं
शब्द के अन्त में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

  1. Sir pdf not not download nhe ho rhe h प्रत्तय उपसर्ग की

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post