आर . आर . बी . जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर आधारित परीक्षा 25-05-2019 का प्रश्न पत्र

RRB Junior Engineer - 25-05-2019

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/vwobZTjcVbBnJxjeA


नाइट्रोजन गैस का रासायनिक प्रतीक क्या है ?

Ni
N₂
N⁺
Na

भारत की संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की ?

डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
डॉ . बी आर . अम्बेडकर
पी . उपेन्द्र
सच्चिदानन्द सिन्हा

पहली क्षार धातु निम्नलिखित में से कौनसी है ?

लिथियम
सोडियम
फ्रनशियम
हाइड्रोजन

निम्नलिखित में से किसने परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन की उपस्थिति की खोज की ?

ई . गोल्डस्टीन
जे.जे. थॉमसन
ई . रदरफोर्ड
जे . चैडविक

त्वचीय श्वसन . . . . . . . होता है

पक्षियों में
इंसानों में
मछलियों में
केंचुआ में

हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?

वरोआ का विषाणु
रैबीज का विषाणु
तीव्र विषाणु
जीवाणु

‘ मोतियाबिंद ’ एक बीमारी है , जो को प्रभावित करती है

आँख
हृदय
कान
पैर

इनमें से कौन भारत की पहली स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है ?

विजय
शाल्की
विक्रांत
विक्रम

एक्यूप्रेशर क्या है ?

चिकित्सा की प्राचीन चीनी प्रणाली
चिकित्सा की प्राचीन यूनानी प्रणाली
गहरे कुएँ खोदने की आधुनिक विधि
कैंसर के इलाज का तरीका

प्लास्टर ऑफ पेरिस कठोर हो जाता है -

कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित करके
पानी के साथ मिलकर
CaCO₃ में परिवर्तित होकर
पानी उत्सर्जित करके

जीवाश्म ईंधन के जलने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि हुई है और इसके कारण होने वाले हानिकारक प्रभाव का क्या नाम है ?

कार्बन प्रभाव
रासायनिक प्रभाव
ग्रीनहाउस प्रभाव
प्रदूषण प्रभाव

जूल / कूलॉम की इकाई क्या है ?

एम्पियर
जूल ( J )
कूलॉम ( C )
वोल्ट ( V )

‘ ओणम ’ . . . . . . . . . के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है ।

केरल
महाराष्ट्र
गुजरात
कर्नाटक

निम्नलिखित में से किसने किसी टेस्ट मैच में पहली बार तिहरा शतक लगाया था ?

वीरेन्द्र सहवाग
क्रिस गेल
ब्रायन लारा
एंडी संधम

निम्नलिखित में से किसने 2019 में डिफो ब्रिज का उदघाटन किया ?

सुषमा स्वराज
नरेन्द्र मोदी
निर्मला सीतारमण
राजनाथ सिंह

निम्नलिखित में से किसने मार्च 2019 में यस बैंक के एमडी , सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया ?

पल्लव महापात्रा
रवनीत गिल
आदित्य पुरी
अमिताभ चौधरी

विद्युत् स्विच की मरम्मत करते समय इलेक्ट्रीशियन को रबर के दस्ताने क्यों पहनने चाहिए ?

उपकरणों को आसानी से हैंडल करने के लिए
बिजली के झटके से बचने के लिए
सामग्री को फिसलने से बचाने के लिए
स्विच को साफ करने के लिए

चाणक्य किसके दरबार में मंत्री थे ?

अशोक
बिन्दुसार
चन्द्रगुप्त मौर्य
दशरथ मौर्य

कौनसा जीव दो टुकड़ों में कट जाने के बाद फिर से बढ़ जाता है ?

केंचुआ
मेढक
तिलचट्टा ( कॉक्रोच )
छिपकली

MnO₂ + 4HCI → MnCl₂ + 2H₂O + Cl₂ . . . . . . . . का एक उदाहरण है .

दहन अभिक्रिया
अवक्षेपण अभिक्रिया
अपचयोपचय ( रेडॉक्स ) अभिक्रिया
संयोजन अभिक्रिया

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए - अरविन्द , बाला , चित्रा , दीपा , हरि , महा , मधु और अबी एक वृत्त के चारों ओर केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं । बाला , महा के दाएँ से तीसरे और अबी के बाएँ से तीसरे स्थान पर है । चित्रा , अरविन्द के बाएँ से चौथे स्थान पर है । अरविन्द , महा और बाला का निकटतम पड़ोसी नहीं है । हरि , बाला का निकटतम पड़ोसी नहीं हैं । मधु दीपा के दाईं ओर दूसरे स्थान पर है । बाला के बाई ओर एकदम बगल में कौन बैठा है ?

दीपा
मधु
महा
चित्रा

संयोजी कोश ( Valence shell ) हर तत्व का . . . . . . . . कोश होता है .

बाह्यतम
प्रथम
मध्य
बाह्यतम से पहले

मैकेनिक , साइकिल या मोटर के गतिशील हिस्सों के बीच ग्रीस क्यों लगाता है ?

घर्षण को कम करने के लिए स्नेहक के रूप में
पुर्जों को साफ करने के लिए
जंग हटाने के लिए
पुर्जों को चमकदार बनाने के लिए

इनमें से कौनसा मृदा अपरदन का कारण हो सकता है ?

विकल्पों में से सभी
पेड़ों की कटाई
खड़ी ढलान वाली भूमि की जुताई
चरागाहों की अत्यधिक चराई

निम्नलिखित में से कौनसी अधातु विद्युत् की सुचालक है ?

ग्रेफाइट
ब्रोमीन
फॉस्फोरस
हाइड्रोजन

निम्नलिखित में से कौनसा आधुनिक कृषि का प्रभाव नहीं है ?

सुपोषण ( Eutrophication )
जैव आवर्धन ( Biomagnification )
नाइट्रेट प्रदूषण ( Nitrate pollution )
ओजोन अवक्षय ( Ozone depletion )

किस प्रक्रिया के कारण इत्र की गन्ध हमारी नाक तक जल्दी से पहुँच जाती

वितरण
वाष्पीकरण
संलयन
संघनन

निम्नलिखित में से कौनसा खेल थॉमस कप से सम्बन्धित है ?

हॉकी
फुटबाल
बास्केटबाल
बैडमिंटन

किरण बेदी की वर्तमान उपराज्यपाल हैं ।

केरल
कर्नाटक
पुदुचेरी
गोवा

इन्सुलिन किसे विनियमित करता है ?

प्रजनन
शारीरिक विकास
हृदय गति
रक्त शर्करा का स्तर

ब्यूटेनोन . . . . . . . . . युक्त एक चार - कार्बन वाला यौगिक है ।

कीटोन
कार्बोक्सिलिक अम्ल
एल्डिहाइड
एल्कोहल

एक विद्युत् उपकरण में व्यय होने वाली विद्युत् ऊर्जा किन दो कारकों पर निर्भर करती है ?

उपकरण की शक्ति रेटिंग और इसके उपयोग के समय पर
शक्ति रेटिंग और ताप पर
वोल्टेज और धारा पर
ऊर्जा और इसके उपयोग के समय पर

फरवरी 2020 में किन तिथियों को रविवार होगा ?

फरवरी 5 , 12 , 19 , 26
फरवरी 3 , 10 , 17, 24
फरवरी 2 , 9 , 16 , 23
फरवरी 8 , 15 , 22 , 29

शरीर की सबसे लम्बी हड्डी कौनसी

जाँघ की हड्डी
कन्धे की हड्डी
रीढ़ की हड्डी
प्रगंडिका

रक्त . . . . . . . प्रकार के ऊतक का एक उदाहरण है

संयोजी
तन्त्रिकीय
उपकला
मांसपेशीय

NASA का पूर्ण रूप क्या है ?

नेशनल एरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
नेविगेशनल एयरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
नेशनल एरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एजेन्सी
नेशनल एजेन्सी ऑफ स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( IPPB ) ने सभी को बीमा प्रदान करने के लिए किस बीमा कम्पनी के साथ गठबन्धन किया है ?

बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस
ICICI पूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
न्यू इण्डिया इंश्योरेंस
बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस

कौनसा ग्रीक अक्षर तरंगदैर्घ्य को दर्शाता है ?

म्यू ( μ )
लेम्डा ( λ )
एप्सिलॉन ( ε )
ओमेगा ( ω )

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है ?

साधारण नमक
मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
बेकिंग सोडा
सेंधा नमक ( Epsom salt )

भारत का सबसे लम्बा समुद्र तट इनमें से किस शहर में स्थित है ?

मंगलोर
मुम्बई
चेन्नई
कोचीन

निम्नलिखित में से कौनसा देश पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का मेजबान देश था ?

जर्मनी
भारत
मलेशिया
पाकिस्तान

गोलीय दर्पण के ध्रुव P से मुख्य फोकस F की दूरी को क्या कहा जाता है ?

वस्तु की दूरी ( u )
फोकस दूरी ( f )
प्रतिबिम्ब की दूरी ( v )
आभासी दूरी

साबरमती नदी भारत के किस राज्य से निकलती है ?

बंगाल
गुजरात
उत्तर प्रदेश
राजस्थान

एक महीने में कितनी बार आधा चाँद दिखाई देता है ?

तीन बार
दो बार
एक बार
चार बार

सामान्य जुकाम के इलाज के लिए किस विटामिन का उपयोग किया जाता है ?

विटामिन ' B '
विटामिन ' A '
विटामिन ' C '
विटामिन ' D '

सैम पूर्व दिशा की ओर 5 किमी चलता है । 5 किमी चलने के बाद , वह दो बार बायीं ओर मुड़ता है । अब वह किस दिशा की ओर मुँह किया हुआ है ?

पश्चिम
उत्तर
पूर्व
दक्षिण

यदि P और Q मिलकर किसी कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं , Q और R मिलकर उसी कार्य को 12 दिनों में कर सकते हैं और P और R मिलकर इसे 20 दिनों में कर सकते हैं , तो तीनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

10 दिन
14 दिन
6 दिन
4 दिन

एक नाव की चाल धारा की विपरीत दिशा में 36 किमी / घण्टा और धारा की दिशा में 40 किमी / घण्टा है । प्रत्येक यात्रा में तय की गई दूरी को समान रखते हुए , शान्त जल में नाव की चाल ज्ञात कीजिए

38 किमी / घण्टा
34 किमी / घण्टा
45 किमी / घण्टा
2 किमी / घण्टा

किसी धनराशि पर 2 वर्ष का साधारण व्याज ₹ 50 है और उसी राशि पर उसी दर और उसी अवधि का चक्रवृद्धि व्याज ₹ 51.25 है . ब्याज की वार्षिक दर ज्ञात कीजिए

5.5 %
6 %
6.5 %
5 %

यदि 4 @ 9 # 3 = 1 और 4 @ 8 # 4 = 2 है , तो 5 @ 6 # 2 = ?

2
6
9
5

‘ * ’ के स्थान पर कौनसी संख्या आएगी ?
18 / *
=
2 / 7

84
63
126
14

₹ 5,000 की राशि 12.5 % साधारण व्याज पर कितने वर्षों में बढ़कर ₹ 10,000 हो जाएगी ?

12 वर्ष
20 वर्ष
9 वर्ष
8 वर्ष

श्रेणी को पूर्ण कीजिए 148 , 150 , 156 , 168 , ( ... ) .

182
174
188
176

यदि किसी कूटभाषा में ‘ CASUAL ’ को ‘ GEWYEP ’ लिखा जाता है , तो उसी भाषा में ‘ PEOPLE ’ को कैसे लिखा जाएगा ?

SIRTOL
SHRSOH
THSTOI
TISTPI

33 मीटर कपड़े की बिक्री पर हुए लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिए , यदि इस बिक्री में हुआ लाभ 11 मीटर कपड़े के विक्रय मूल्य के बराबर होता है

50 %
25 %
60 %
45 %

14 सेमी व्यास और नगण्य मोटाई वाले एक खोखले अर्धगोलाकार कटोरे का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए

628 वर्ग सेमी
526 वर्ग सेमी
616 वर्ग सेमी
576 वर्ग सेमी

दो छात्रों ने एक परीक्षा में भाग लिया । उनमें से एक को दूसरे से 9 अंक अधिक मिले . साथ ही उसके अंक , उनके अंकों के योग के 56 % के बराबर थे । उनके अंक ज्ञात कीजिए

39 , 30
42 , 33
45 , 54
43 , 34

दी गई आकृति में , वृत्त लड़कों को निरूपित करता है , त्रिकोण छात्रों को निरूपित करता है और आयत युवा को निरूपित करता है , M किसको निरूपित करता है ?

उन छात्रों को जो लड़के और युवा दोनों हैं
उन छात्रों को , जो लडके नहीं हैं
उन छात्रों को , जो केवल युवा हैं
उन छात्रों को जो लड़के हैं , लेकिन युवा नहीं हैं

यदि x = 2⁸ और xx = 2y तो ' y ' का मान ज्ञात कीजिए

24
211
1
264

Cos 120 ° Cos 240 ° Cos 180 ° Cos 60 ° का मान ज्ञात कीजिए

1 / 2
1 / 16
-
1 / 8
1 / 4

समान आकार के चार बर्तन दूध और पानी के मिश्रण से भरे हैं , चारों बर्तनों में दूध की मात्रा क्रमशः 80 % , 75 % , 60 % और 50 % है । यदि सभी चार मिश्रणों को मिला दिया जाए , तो प्राप्त मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात क्या होगा ?

13 : 27
3 : 5
29 : 51
27 : 53

दो वाहनों की चाल का अनुपात 7 : 8 है । यदि दूसरा वाहन 5 घण्टे में 400 किमी की दूरी तय करता है , तो पहले वाहन की चाल ज्ञात कीजिए ।

65 किमी / घण्टा
75 किमी / घण्टा
70 किमी / घण्टा
85 किमी / घण्टा

यदि a , b , c और d , 4 पूर्ण संख्याएँ हैं ,ताकि a + b + c = d , जहाँ a , b , d सभी विषम संख्याएँ हैं , तो c ज्ञात कीजिए .

या तो विषम हो सकता है या सम हो सकता है
सम
विषम
0

यदि किसी निश्चित कूटभाषा में ‘ LANDMINE ’ को ‘ PYRBQGRC ’ लिखा जाता है , तो उसी कूटभाषा में ‘ HOMEMADE ’ को कैसे लिखा जाएगा ?

LMPCOYHC
LMQCQYHC
LMOCOZID
LMPCPZID

निम्नलिखित श्रेणी में गलत अक्षर समूह ज्ञात कीजिए LX , IL , SB , OD , NA

NA
SB
IL
LX

एक रेलगाड़ी P मेरठ से शाम 4 बजे चलना शुरू करती है और शाम 5 बजे गाजियाबाद पहुँचती है ; जबकि दूसरी रेलगाड़ी Q गाजियाबाद से शाम 4 बजे चलना शुरू करती है और शाम 5:30 बजे मेरठ पहुँचती है । दोनों रेलगाड़ियाँ एक - दूसरे को किस समय पार करेंगी ?

शाम 4 : 50 बजे
शाम 4 : 42 बजे
शाम 4 : 36 बजे
शाम 4 : 48 बजे

कौनसी संख्या नीचे दिए गए सम्बन्ध को सर्वोत्तम ढंग से पूर्ण करेगी ? 4 : 128 :: 6 : ?

193
192
195
194

सरल कीजिए -: 1 +
1 / 3
+
1 / 6
+
1 / 8
+
1 / 12
+
1 / 24

1.5
2
1.25
1.75

एक वृत्त और उसके अन्दर निर्मित ‘ a ’ भुजा वाले वर्ग के बीच सन्निहित क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए -

a2(2π - 1) वर्ग इकाई
a2 / 2
(π - 2)वर्ग इकाई
a2(2 - π)वर्ग इकाई
2a2(π - 2) वर्ग इकाई

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

How Many Triangle In Picture
19
9
15
24

यदि ‘ ELCSUM ’ को ‘ MUSCLE ’ कोडित किया जाता तो है तो ‘ LATIPAC ’ को कैसे कोडित किया जाएगा ?

CAPRICE
CAPITAL
CONFESS
CONDUCE

₹ 12,000 की एक राशि को 10 % साधारण ब्याज पर निवेश किया गया और एक अन्य राशि को 20 % साधारण ब्याज पर निवेश किया गया , एक वर्ष में कुल निवेश पर 14 % आय हुई । कुल निवेश ज्ञात कीजिए

₹ 8,000
₹ 18,000
₹ 20,000
₹ 24,000

1.05 और 2.1 का ल.स.प. ( LCM ) ज्ञात कीजिए

4
2.1
0.6
1.25

एक वस्तु का अंकित मूल्य , क्रय मूल्य से 20 % अधिक है और उसे 20 % की छूट पर बेचा जाता है । इस बिक्री का शुद्ध परिणाम ज्ञात कीजिए

4 % हानि
10 % हानि
10 % लाभ
कोई लाभ या हानि नहीं

एक पार्टी में , 1/5 मेहमान केवल शीतल पेय लेना चाहते थे । शेष में से , आधे मेहमानों ने कॉफी लेना पसन्द किया और दो - तिहाई ने चाय लेना पसन्द किया । यदि 12 मेहमानों ने कॉफी और चाय दोनों का विकल्प चुना हो , तो पार्टी में कुल कितने मेहमान शामिल हुए थे ?

100
88
72
90

P , Q से दोगुना तेजी से कार्य करता है । Q अकेला किसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है । P और Q को एक साथ मिलकर उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा ?

6 दिन
10 दिन
8 दिन
4 दिन

उस विकल्प का चयन कीजिए , जो आकृति में प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर रखे जाने के लिए सर्वोत्तम उपयुक्त हो -

Correct Answer On Question Mark
15
12
24
19

दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनिए

F
R
Q
L

एक हवाई जहाज स्थिर ऊँचाई ‘ h ’ पर उड़ रहा है । प्रातः 10 : 10 बजे , यह 30 ° के उन्नयन कोण पर दिखाई देता है 1 मिनट बाद , यह 60 ° के उन्नयन कोण पर दिखाई देता है । यदि विमान की चाल 960 किमी / घण्टा है , तो ‘ h ’ का मान ज्ञात कीजिए

12.46 किमी
15 किमी
13.86 किमी
20 किमी

निम्नलिखित श्रेणी में अनुपस्थित संख्या ज्ञात कीजिए 864 , 432 , 440 , 220 , ( . . . . ) , 114 .

228
237
239
232

(दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनिए कार्यात्मक समूह

A
B
C
D

राकेश एक बिन्दु पर खड़ा है , वह पूर्व की ओर 20 मीटर और फिर दक्षिण की ओर 10 मीटर चलता है । फिर वह पश्चिम की ओर 35 मीटर और उसके बाद उत्तर की ओर 5 मीटर चलता है । फिर वह पूर्व की ओर 15 मीटर चलता है , उसके आरम्भ बिन्दु और उसकी मौजूदा स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी मीटर में कितनी है ?

5 मीटर
निर्धारित नहीं किया जा सकता
10 मीटर
1 मीटर

2 / 3
और
6 / 7
का ल.स.प. ( LCM ) ज्ञात कीजिए

6 / 21
6
2 / 21
12 / 21

इस प्रश्न में , एक कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं , उस निष्कर्ष को ( उन निष्कर्षों को ) चुनिए , जो तार्किक रूप से सबसे उपयुक्त है -
कथन : बाजार में सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं
निष्कर्ष :
I. सब्जियाँ एक दुर्लभ पदार्थ होती जा रही हैं
II . लोग सब्जियाँ नहीं खा सकते ।

निष्कर्ष I और II दोनों उपयुक्त हैं
केवल निष्कर्ष II उपयुक्त है
न तो निष्कर्ष I और न ही II उपयुक्त है
केवल निष्कर्ष I उपयुक्त है

यदि किसी ध्वनि तरंग का आवर्तकाल 0.02 सेकण्ड है , तो उसकी आवृत्ति क्या है ?

25 हर्ट्स
50 हर्ट्स
100 हर्टज
500 हर्ट्स

यदि tan ( A + B ) = 0 , तो

2 tan A + tan B / 1 - tan A tan B
= 1
tan A + tan B = 0
2 tan A + tan B / 1 + tan A tan B
= 0
tan A = tan B

4 वर्ष के अन्तराल पर पैदा होने वाले 5 बच्चों की आयु का योग 80 है । सबसे बड़े बच्चे की आयु कितनी है ?

24
16
18
28

सरल कीजिए -:
1 / 4
+
3 / 8
+
1 / 2
+
3 / 4
+
1 / 3

-
13 / 24
5 / 24
17 / 24
13 / 24

श्रेणी को पूर्ण कीजिए 8888 , 666 , 44 , ( ... )

0
2
20
22

श्रेणी को पूर्ण कीजिए SHG , RIF , QJE , PKD , ( ... )

NLB
OLC
NMC
OLE

श्रेणी को पूर्ण कीजिए 755 , 151 , 75.5 , 15.1 , ( . . . . . . ) .

7.55
9.67
8.43
6.12

दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनिए

60
25
15
30

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढिए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए-
आठ विभिन्न फुटबाल टीमों - रूस , ब्राजील , भारत , अर्जेंटीना , मेक्सिको , पेरू , स्पेन और जापान के कप्तान एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं , लेकिन उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है । भारत के कप्तान , मेक्सिको के कप्तान के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठे हैं । रूस के कप्तान और स्पेन के कप्तान के बीच केवल दो लोग बैठे हैं , रूस के कप्तान और स्पेन के कप्तान में से कोई भी भारत के कप्तान का निकटतम पडोसी नहीं हैं । जापान के कप्तान , पेरू के कप्तान के दाई ओर दूसरे स्थान पर बैठे हैं । पेरू के कप्तान , भारत के कप्तान के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं । रूस के कप्तान , भारत के कप्तान के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठे हैं । अर्जेंटीना और ब्राजील के कप्तान निकटतम पड़ोसी नहीं हैं । अर्जेंटीना के कप्तान पेरू के कप्तान के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठे हैं । निम्नलिखित में से कौनसा कप्तान , मेक्सिको के कप्तान के दाईं ओर एकदम बगल में बैठा है ?

स्पेन
अर्जेंटीना
पेरू
रूस

किसी आयत की लम्बाई को आधा और चौड़ाई को तीन गुना कर दिया जाता है । इसके क्षेत्रफल में होने वाला प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात कीजिए

50 % बढ़ता है
50 % घटता है
75 % घटता है
25 % बढ़ता है

यदि y = 3 + 2 √2 है , तो का √y मान ज्ञात कीजिए

√2 +√3
1
√2 + 1
√2 - 1

यदि किसी व्यक्ति का भार पृथ्वी पर 66 किग्रा है , तो चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ?

55 किग्रा
11 किग्रा
77 किग्रा
132 किग्रा

इस प्रश्न में , दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं । उस निष्कर्ष ( ओं ) को चुनिए , जो तार्किक रूप से सबसे उपयुक्त हों
कथन :
1. कुछ मूर्ख , बुद्धिमान हैं ।
2. कुछ बच्चे , बुद्धिमान हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ मूर्ख , बच्चे हैं ।
II . सभी बच्चे , बुद्धिमान हैं ।

दोनों निष्कर्ष I और II उपयुक्त
केवल निष्कर्ष II उपयुक्त है
ना तो निष्कर्ष I और ना ही ॥ उपयुक्त है
केवल निष्कर्ष I उपयुक्त है

कौनसा शब्द नीचे दिए गए सम्बन्ध को सही तरीके से पूर्ण करेगा ? सुई : सिलाई करना :: चाकू : ?

खाना
पीसना
काटना
चलाना

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post