क्षेत्रीय राज्य : पंजाब एवं मैसूर_आधुनिक भारत का इतिहास

punjab or maisoor modern history

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/fDp6pUYTkGzHXkgJA


निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

हेक्टर मुनरो - बक्सर का युद्ध
लॉर्ड हेस्टिंग्स - आंग्ल - नेपाल युद्ध
लॉर्ड कार्नवालिस तृतीय - आंग्ल - मराठा युद्ध
लॉर्ड वेलेजली चतुर्थ - आंग्ल - मैसूर युद्ध

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - 1. पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमदशाह अब्दाली ने इब्राहिम लोदी को पराजित किया । 2 . तृतीय आंग्ल - मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई । 3 . प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला की पराजय के लिए मीर जाफर ने अंग्रेजों से मिलकर षड्यंत्र रचा । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से सही है / हैं ?

1 , 2 और 3
केवल 3
2 और 3
कोई भी नहीं

निम्न कथनों में से कौन - सा एक सही नहीं है ?

महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर में तोपों के निर्माण के लिए आधुनिक ढलाई खाने स्थापित किए
अली मर्दान खान ने बंगाल में राजस्व कृषि पद्धति प्रारंभ की ।
आमेर में सवाई जयसिंह ने यूक्लिड के ‘ रेखागणित के तत्वों ’ का संस्कृत में अनुवाद कराया
मैसूर में टीपू सुल्तान ने शृंगेरी मंदिर में देवी शारदा की मूर्ति के निर्माण के लिए धन दिया

बेगम समरु ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया -

सरधना में
कानपुर में
नैनीताल में
माउंट आबू में

टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए ?

1857
1799
1793
1769

अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी ?

हैदर अली
नन्दराज
डूप्ले
टीपू सुल्तान

टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 ई . में हराया था -

निजामाबाद में
पोल्लीलुर में
सेरिंगपट्टनम में
हैदराबाद में

निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था , जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे ?

हैदर अली
मीर कासिम
शाह आलम II
टीपू सुल्तान

टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनाई -

मैसूर में
कोयम्बटूर में
श्रीरंगपट्टनम में
बंगलौर में

ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टो नोवो के युद्ध में हराया -

सर आयरकूट
सर हेक्टर मुनरो
जनरल गोड्डार्ड
कैप्टन पौपहेम

प्रथम आंग्ल - मैसूर युद्ध ( 1766-69 ई . ) में कौन विजयी हुआ ?

हैदाराबाद का निजाम
हैदर अली
अंग्रेज
मराठा

सिख साम्राज्य का अंतिम शासक था -

नौनिहाल सिंह
शेर सिंह
रणजीत सिंह
दलीप सिंह

पंजाब के पूर्व महाराजा दलीप सिंह के विषय में निम्नलिखित में से कौन एक कथन सत्य है ?

वह कभी भी रूस नहीं गए थे ।
उन्होंने कभी भी सिख धर्म नहीं छोड़ा था ।
23 अक्टूबर , 1893 को उनका निधन पेरिस में हुआ ।
नासिक में उनकी अन्त्येष्टि हुई ।

सिख राज्य का अंतिम राजा कौन था ?

दलीप सिंह
शेर सिंह
नव निहाल सिंह
खड़क सिंह

महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे -

नौनिहाल सिंह
शेरसिंह
हरिसिंह नलवा
खड्ग सिंह

निम्नलिखित में से किसने कहा था , “ ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मो को एक निगाह से देखू , इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली ”

महाराजा शेरसिंह
महाराजा दलीप सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं
महाराजा रणजीत सिंह

रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था

शेरअली से
जमानशाह से
दोस्त मोहम्मद से
शाहशुजा से

महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी

पटियाला
लाहौर
अमृतसर
कपूरथला

रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?

सुकरचकिया
रामगढ़िया
संधावालिया
अहलूवालिया

रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था ?

काबुल
श्रीनगर
मकराना
दिल्ली

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post