बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जनवरी -2021

Important MCQ Questions For Banking Exams , Bank PO and MBA Exams

Banking, Industry and Trade Quiz - January-2021

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=1Ezxxg09

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/p9pCymcjLPpc1tnq9


किशोर बियानी द्वारा स्थापित फ्यूचर ग्रुप का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किए जाने के प्रस्ताव को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( Competition Commission ) ने अनुमोदन नवम्बर 2020 में प्रदान किया है ?

फ्लिपकार्ट
रिलायंस रिटेल
एमेजॉन
वालमार्ट

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वनिधि योजना , समाज के किन वर्गों को आसान ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है ?

सीमान्त किसान
महिलाओं के स्वयं सहायता समूह
दिव्यांग जन
रेहड़ी पटरी वाले विक्रेता ( Street Vendors )

देश में पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए शुरू किए गए ' मिशन पूर्वोत्तर ' के तहत् किस क्षेत्र के विकास पर विशेष बल दिया गया है ?

आर्गेनिक फार्मिंग
बागवानी
स्टील
नागरिक उड्डयन

जी -20 समूह के वित्त मंत्रियों की ऑन लाइन बैठक नवम्बर 2020 में सम्पन्न हुई , जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किया . यह बैठक निम्नलिखित में से किस देश की मेजबानी में सम्पन्न हुई ?

रूस
वियतनाम
मलेशिया
सऊदी अरब

एनएसओ के नवम्बर 2020 के आँकड़ों में 2020-21 की पहली छमाही ( अप्रैल सितम्बर 2020 ) में सकल मूल्य संवर्धन ( GVA ) में सर्वाधिक सिकुड़न किस क्षेत्र में अनुमानित की गई है ?

निर्माण
व्यापार , होटल , परिवहन एवं संचार
विनिर्माणी
कृषि

2020-21 की दूसरी तिमाही ( जुलाई सितम्बर 2020 ) में सकल मूल्य संवर्धन ( GVA ) में सर्वाधिक सिकुड़न ( Contraction ) किस क्षेत्र में रही है ?

कृषि
व्यापार , होटल , परिवहन एवं संचार
विनिर्माण ( Manufacturing )
निर्माण ( Construction )

भारत में चीनी उत्पादन के मामले में पहला स्थान अब किस राज्य का है ?

उत्तर प्रदेश
पंजाब
कर्नाटक
महाराष्ट्र

एनएसओ द्वारा नवम्बर 2020 में जारी आँकड़ों में 2020-21 की पहली छमाही ( अप्रैल - सितम्बर 2020 ) में जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत अनुमानित की गई

- 15.7 प्रतिशत
- 5.7 प्रतिशत
3.7 प्रतिशत
7.7 प्रतिशत

जूट पैकेजिंग मैटेरियल एक्ट के तहत् अब अनाज उत्पादन के कितने प्रतिशत भाग की पैकिंग अब जूट की बोरियों में ही करना अनिवार्य किया गया है ?

20 प्रतिशत
80 प्रतिशत
100 प्रतिशत
60 प्रतिशत

जूट पैकेजिंग मैटीरियल एक्ट 1987 के तहत् किए गए ताजा प्रावधान के तहत् चीनी उत्पादन का कितने प्रतिशत भाग जूट की बोरियों में ही पैक करना अब अनिवार्य किया गया है ?

20 प्रतिशत
60 प्रतिशत
40 प्रतिशत
100 प्रतिशत

एयरोस्पेस व रक्षा उद्योग की द्विवार्षिक प्रदर्शनी एयरो इण्डिया -2021 का आयोजन फरवरी 2021 में किस शहर में होगा ?

पणजी
बेंगलूरू
नई दिल्ली
भोपाल

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्ती सीन कॉनरी का निधन अक्टूबर 2020 में हुआ है . सीन कॉनरी ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की थी ?

एथलेक्टिस
अभिनय
उद्योग व्यापार
संगीत

निम्नलिखित में से कौनसा देश नवम्बर 2020 में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से हट गया है ?

भारत
अमरीका
रूस
चीन

प्रतिवर्ष नवम्बर माह में नई दिल्ली के प्रगति मैदान पर होने वाले भारत के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन इस वर्ष कोविड -19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था . इस वर्ष इस मेले का यह कौनसा सालाना आयोजन होगा ?

25 वाँ
30 वाँ
40 वाँ
35 वाँ

210 मेगावाट की लुहरी जलविद्युत् परियोजना के पहले चरण के लिए मंजूरी सरकार ने नवम्बर 2020 में प्रदान की है . यह परियोजना किस नदी पर स्थापित की जाएगी ?

ताप्ती
सतलज
ब्रह्मपुत्र
गोदावरी

भारत में निजी क्षेत्र के किस बैंक पर एक माह का अधिस्थगन ( Moratarium ) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नवम्बर 2020 में लागू किया गया है ?

करूर वैश्य बैंक
जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक लिमिटेड
यस बैंक
लक्ष्मी विलास बैंक

निम्नलिखित में से कौनसा देश RCEP समझौते में शामिल नहीं है ?

न्यूजीलैण्ड
भारत
चीन
आस्ट्रेलिया

हाल ही में आसियान के 10 कुछ अन्य देशों के बीच एक स्वतन्त्र व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर नवम्बर 2020 में सम्पन्न हुए हैं . RCEP नाम के इस समझौते में कुल कितने देश शामिल हैं ?

16
14
13
15

एनएसओ के आकलनों के अनुसार 2020-21 की पहली तिमाही ( अप्रैल जून 2020 ) में जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत थी ?

- 3.9 प्रतिशत
- 23.9 प्रतिशत
+ 0.9 प्रतिशत
- 13.9 प्रतिशत

निजी क्षेत्र के बैंक लक्ष्मी विलास बैंक का विलय निजी क्षेत्र के ही एक अन्य डीबीएस इण्डिया बैंक में करने का निर्णय सरकार ने किया है . यह डीबीएस इण्डिया बैंक किस देश के डीबीएस बैंक की भारतीय इकाई है ?

भारत
सिंगापुर
दक्षिण कोरिया
इजरायल

निम्नलिखित में से कौनसी कम्पनी अक्टूबर - नवम्बर 2020 में सम्पन्न आईपीएल- XIII की टाइटल प्रायोजक कम्पनी थी ?

पेप्सिको
ड्रीम- II
स्विगी
सैमसंग

भारत के 15 वें वित्त आयोग ने अपनी फाइनल रिपोर्ट नवम्बर 2020 में राष्ट्रपति को प्रस्तुत की है ? रिपोर्ट के इस खण्ड केन्द्र एवं राज्यों के बीच किस अवधि के लिए वित्तीय बँटवारे के लिए सिफारिशें हैं ?

2022-27
2021-26
2022-26
2020-25

चीन में नई जनगणना का कार्य नवम्बर 2020 में शुरू किया गया है . यह वहाँ की कौनसी जनगणना है ?

7 वीं
8 वीं
10 वीं
9 वीं

भारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष अब क्या है ?

2010
2014
2012
2016

भारत के थोक मूल्य सूचकांक में विनिर्मित उत्पादों का भारांश कितने प्रतिशत है ?

54.2 प्रतिशत
74.2 प्रतिशत
44.2 प्रतिशत
64.2 प्रतिशत

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आकलित किए जाने वाले थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है ?

2011 - 12
2005 - 06
2008 - 09
2015 - 16

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रा स्फीति की अनंतिम दर अक्टूबर 2020 में 7.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी . थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति की अनंतिम दर अक्टूबर 2020 में कितने प्रतिशत रही ?

7.48 प्रतिशत
3.48 प्रतिशत
5.48 प्रतिशत
1.48 प्रतिशत

सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2020 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( CPI ) आधारित मुद्रास्फीति की अनंतिम दर अखिल भारतीय स्तर पर 7.61 प्रतिशत रही . यह दर विगत कितने महीनों में सर्वोच्च रही है ?

44 माह
77 माह
66 माह
55 माह

रूपे ( Ru Pay ) कार्ड का दूसरा चरण किस पड़ोसी देश में नवम्बर 2020 में शुरू किया गया है ?

बांग्लादेश
श्रीलंका
भूटान
नेपाल

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( NSO ) के अद्यतन आँकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही ( जुलाई - सितम्बर 2020 ) में देश में जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत रही

+ 3.5 प्रतिशत
-3.5 प्रतिशत
- 7.5 प्रतिशत
– 14.5 प्रतिशत

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post