बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जुलाई - 2021 ( With PDF )

Banking Industries Quiz July 2021

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=2bw1Bhzb

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/yi4P1sSCsxFt3BXD8


देश में पूर्णरूप से जैविकीय कृषि वाला पहला राज्य कौनसा है ?

मिजोरम
सिक्किम
केरल
अरुणाचल प्रदेश

निम्नलिखित में से किस उपज का उत्पादन देश में केवल खरीफ के तहत् ही होता है ?

मक्का
उड़द
चावल
बाजरा

निम्नलिखित में किस फसल का उत्पादन 2020-21 के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर नहीं रहा था ?

दालें
मक्का
चावल
गेहूँ

2020-21 में देश में प्रमुख कृषिगत उपजों के उत्पादन के तीसरे अन्तिम अनुमान , कृषि मंत्रालय द्वारा मई 2021 में जारी किए गए . इन आँकड़ों के अनुसार , सन्दर्भित वर्ष में देश में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन लगभग कितना रहा ?

255 मिलियन टन
355 मिलियन टन
405 मिलियन टन
305 मिलियन टन

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की कुल कितनी बैठकें 2021 22 के दौरान प्रस्तावित हैं ?

6
5
3
4

निम्नलिखित में से किस बैंक की ईक्विटी में , अपनी समस्त हिस्सेदारी के रणनीतिक निवेश का निर्णय सरकार ने किया है ?

आईडीबीआई बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब नेशनल बैंक

निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में उद्योग जगत् के संगठन ' फिक्की ' ( FICCI ) के अध्यक्ष हैं ?

उदय कोटक
विक्रम किर्लोस्कर
उदय शंकर
संगीता रेड्डी

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष ( Accounting year ) क्या है ?

1 सितम्बर -31 अगस्त
1 जनवरी -31 दिसम्बर
1 अप्रैल -31 मार्च
1 जुलाई -30 जून

विश्व की एक अग्रणी उद्यमी जेफ बेजोस ( Jeff Bezos ) निम्नलिखित में से किस कम्पनी के संस्थापक व सीईओ वर्तमान में हैं . ( मई - जून 2021 ) की स्थिति तथा जुलाई 2021 में यह पद छोड़ने की घोषणा उन्होंने की है ?

एमेजॉन
गूगल
फेसबुक
माइक्रोसॉफ्ट

देश में चलन में सिक्कों में किस मूल्य के सिक्के ( मूल्यानुसार ) सर्वाधिक हैं ?

₹ 5
₹ 2
₹ 10
₹ 1

देश में चलन में करेंसी नोटों में किस राशि के नोट ( मूल्यानुसार ) सर्वाधिक

₹ 2000
₹ 500
₹ 100
₹ 10

भारतीय रिजर्व बैंक की वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 के अन्त में देश में कुल कितनी राशि के करेंसी नोट चलन में थे ?

₹ 22.27 लाख करोड
₹ 28.27 लाख करोड
₹ 18.27 लाख करोड
₹ 32.27 लाख करोड

कोरोना से ग्रसित अर्थव्यवस्था में तरलता का प्रवाह बढ़ाने के लिए रिजोल्यूशन फ्रेमवर्क 2.0 की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मई 2021 में की गई है . एमएसएमई सेक्टर के कितने रुपए तक के ऋणों के मामले में दो वर्ष के मोरेटोरियम की सुविधा इसके तहत् दी गई है ?

₹ 25 करोड़
₹ 50 करोड
₹ 10 करोड़
₹ 15 करोड़

पंजाब नेशनल बैंक के साथ लगभग ₹ 13,500 करोड़ के घोटाले में सह अभियुक्त मेहुल चोकसी भारत से फरार होकर किस देश की नागरिकता ले चुका है ?

एंटीगुआ
ब्रिटेन
आस्ट्रेलिया
मॉरिशस

विश्व बैंक की उपर्युक्त रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान विदेशी धन सम्प्रेषण का बाह्य प्रवाह सर्वाधिक किस देश से रहा ?

संयुक्त अरब अमीरात
सऊदी अरब
अमरीका
चीन

विश्व बैंक की मई 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार विदेशों से सम्प्रेषित धन की प्राप्तियों में किस देश का पहला स्थान 2020 के दौरान रहा है ?

ब्राजील
भारत
बांग्लादेश
चीन

कोरोना के इलाज के लिए भारत में 2 - डीजी नाम की दवा निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकसित की गई है ?

डीआरडीओ
पतंजलि आयुर्वेद
बायोकॉन
सीरम इंस्टीट्यूट

भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस देश में अपना एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने का निर्णय मई 2021 में किया है ?

मॉरिशस
सेशेल्स
मालदीव
श्रीलंका

कोरोना संक्रमण का सामना करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में , आधारिक सुविधाओं के विस्तार के लिए , कुल कितनी राशि की अतिरिक्त ऋण सुविधा का सृजन आरबीआई ने मई 2021 में किया है ?

₹ 85,000 करोड़
₹ 50,000 करोड़
₹ 25,000 करोड़
₹ 35,000 करोड

भारत में 29 जून को राष्ट्रीय संख्यिकी दिवस घोषित किया गया है . यह दिन किसका जन्म दिवस है ?

महादेव गोविन्द रानाडे
डी आर गाडगिल
पी . सी . महालनोविस
वी के आर वी . राव

देश के किस टेलीकॉम सर्किल में प्रति 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या सर्वाधिक है ?

पंजाब
केरल
हिमाचल प्रदेश
दिल्ली

भारत के किस टेलीकॉम सर्किल क्षेत्र में प्रति 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या सबसे कम है ?

ओडिशा
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
बिहार

एमएसएमई क्षेत्र की नई परिभाषाओं के अनुसार सूक्ष्म श्रेणी उपक्रम ( Micro Enterprise ) उसे माना जाता है , जिसमें प्लाण्ट एवं मशीनरी में निवेश हो

₹ 10 करोड़ से कम
₹ 1 करोड़ से कम
₹ 50 लाख से कम
₹ 25 लाख से कम

बाजार पूँजीकरण ( M.Cap ) की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस कम्पनी का शीर्ष स्थान मई 2021 में बना रहा है ?

टीसीएस
लार्सेन एण्ड टुब्रो
अडानी पोर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज

भारत का कौनसा राज्य , 2020-21 के दौरान , विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का सर्वाधिक प्राप्तकर्ता रहा है ?

गुजरात
कर्नाटक
उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र

2020-21 के दौरान किस क्षेत्र में भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश ( FDI ) का अन्तप्रवाह सर्वोच्च रहा ?

ऑटोमोबाइल्स
इन्फ्रास्ट्रक्चर
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर
खुदरा व्यापार

बीते वर्ष 2020-21 में किस देश से भारत में एफडीआई का अन्तप्रवाह सर्वोच्च रहा ?

मॉरिशस
अमरीका
सिंगापुर
कैमेन द्वीप समूह

निम्नलिखित में से किस वित्तीय वर्ष में भारत में एफडीआई का अन्तप्रवाह सर्वाधिक रहा है ?

2019-20
2017-18
2018-19
2020-21

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की कितनी कम्पनियों को नवरत्न कम्पनी का दर्जा प्राप्त है ?

11
14
16
9

बैंकों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराकर अर्थव्यवस्था में तरलता का प्रवाह बढ़ाने के लिए कितनी राशि के बॉण्ड्स खरीदने की घोषणा आरबीआई ने मई 2021 में की है ?

₹ 35,000 करोड़
₹ 85,000 करोड़
₹ 50,000 करोड़
₹ 25,000 करोड़

Download PDF

❊Information
File Name - बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जुलाई - 2021
Language - Hindi
Size - 152 KB
Number of Pages -7
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 08-07-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - OPEN SOURCE
Categories: Educational Materials
Suggested For: Banking Exams, RRB Exams , MBA Exam, All Competitive Exams,Etc.
Description - बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जुलाई - 2021
Tags:MBA, Banking, PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post