( 30 प्रश्न ) बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जनवरी - 2022

Banking Quiz 30 Questions January 2022

Telegram Quiz Link

Link - http://t.me/QuizBot?start=rdrLfkHc

Q1 .संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन ( कॉप 26 ) में दिए गए अपने नेशनल स्टेटमेंट में भारत ने 2030 तक अपनी गैर जीवाश्म ऊर्जा क्षमता ( Non - Fossil Energy Capacity ) को कितना करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है ?
A.200 गीगावाट
B.300 गीगावाट
C.400 गीगावाट
D.500 गीगावाट
Ans:500 गीगावाट
Q2 .चालू चीनी वर्ष 2021-22 ( अक्टूबर सितम्बर ) में भारत के किस राज्य में चीनी का उत्पादन सर्वाधिक होने का चीनी उत्पादकों के संघ ' इस्मा ' ( ISMA ) का अनुमान है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.कर्नाटक
C.तमिलनाडु
D.महाराष्ट्र
Ans:महाराष्ट्र
Q3 .प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का कौनसा चरण दिसम्बर 2021 में शुरू हुआ है ?
A.चौथा
B.तीसरा
C.दूसरा
D.पाँचवाँ
Ans:पाँचवाँ
Q4 .हाल ही में शुरू की गई एकीकृत लोकपाल योजना किसके द्वारा संचालित एवं नियंत्रित है ?
A.कम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल ( CAG )
B.भारतीय रिजर्व बैंक
C.मुख्य चुनाव आयुक्त
D.राष्ट्रीय हरित न्याधिकरण
Ans:भारतीय रिजर्व बैंक
Q5 .भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नवम्बर 2021 में शुरू की गई . रिटेल डायरेक्ट योजना ' किससे सम्बन्धित है ?
A.अलग - अलग तरह के उधार प्राप्त कर्ताओं के लिए अलग - अलग ब्याज दर का निर्धारण
B.आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्राओं की उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को बिक्री
C.आरबीआई द्वारा स्वर्ण की बिक्री
D.खुदरा उपभोक्ताओं द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश
Ans:खुदरा उपभोक्ताओं द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश
Q6 .भारत में सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?
A.गुरुग्राम
B.नई दिल्ली
C.नोएडा
D.बेंगलूरू
Ans:नोएडा
Q7 .भारत में सबसे लम्बा एक्सप्रेस - वे निम्नलिखित में से कौनसा है ?
A.आगरा लखनऊ एक्सप्रेस - वे
B.पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे
C.मुम्बई - पुणे एक्सप्रेस - वे
D.यमुना एक्सप्रेस - वे
Ans:पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे
Q8 .भारतीय वायुसेना में शामिल मिराज 2000 विमान किस देश से आयात किए गए हैं ?
A.अमरीका
B.इज़राइल
C.फ्रांस
D.रूस
Ans:फ्रांस
Q9 .कॉप -26 में किए गए एक अन्य वायदे के तहत् भारत को ' नैट जीरो ' कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य कब तक प्राप्त करना है ?
A.2050
B.2060
C.2070
D.2080
Ans:2070
Q10 .निम्नलिखित में से किस राज्य के पेंविलियन को सर्वश्रेष्ठ पेंविलियन का पुरस्कार भारत के 40 वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में दिया गया था ?
A.उत्तर प्रदेश
B.बिहार
C.मणिपुर
D.मिजोरम
Ans:बिहार
Q11 .भारत के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में निम्नलिखित में से किस राज्य को साझीदार राज्य ( Partner State ) का दर्जा प्रदान किया गया था ?
A.कर्नाटक
B.केरल
C.बिहार
D.राजस्थान
Ans:बिहार
Q12 .नवम्बर 2021 में सम्पन्न भारत के 40 वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का थीम क्या था ?
A.आत्म निर्भर भारत
B.ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस
C.वोकल फॉर लोकल
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:आत्म निर्भर भारत
Q13 .भारत का 40 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला ( IITF ) किस शहर में नवम्बर 2021 में सम्पन्न हुआ ?
A.जयपुर
B.नई दिल्ली
C.भोपाल
D.मुम्बई
Ans:नई दिल्ली
Q14 .भारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कौनसी ट्रॉफी पुरस्कार में दी जाती
A.स्वर्ण / रजत कमल
B.स्वर्ण / रजत गज
C.स्वर्ण / रजत टाइगर
D.स्वर्ण / रजत मयूर
Ans:स्वर्ण / रजत मयूर
Q15 .नवम्बर 2021 में भारत के 52 वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किस शहर में हुआ था ?
A.गोवा
B.चेन्नई
C.नई दिल्ली
D.मुम्बई
Ans:गोवा
Q16 .सीएसओ के अनंतिम आँकड़ों में 2021-22 की पहली छमाही ( अप्रैल सितम्बर 2021 ) में जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि आकलित है ?
A.– 3.7 प्रतिशत
B.13.7 प्रतिशत
C.3-7 प्रतिशत
D.8.7 प्रतिशत
Ans:13.7 प्रतिशत
Q17 .सीएसओ के ताजा अनंतिम आँकड़ों के अनुसार 2021-22 की दूसरी तिमाही में विनिर्माणी ( Manufacturing ) क्षेत्र में वृद्धि कितने प्रतिशत रही है ?
A.– 0.5 प्रतिशत
B.3.5 प्रतिशत
C.45 प्रतिशत
D.5.5 प्रतिशत
Ans:5.5 प्रतिशत
Q18 .केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( CSO ) के ताजा अनंतिम आँकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही ( जुलाई - सितम्बर 2021 ) में देश के जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत रही है ?
A.– 6.4 प्रतिशत
B.6.4 प्रतिशत
C.7.4 प्रतिशत
D.8.4 प्रतिशत
Ans:8.4 प्रतिशत
Q19 .भारत में स्टील का वार्षिक उत्पादन 100 मिलियन टन से कुछ अधिक रहता है . इसमें लगभग कितने प्रतिशत योगदान सार्वजनिक क्षेत्र का है ?
A.20 प्रतिशत
B.30 प्रतिशत
C.40 प्रतिशत
D.50 प्रतिशत
Ans:20 प्रतिशत
Q20 .उपर्युक्त नेशनल स्टेटमेंट में किए गए एक अन्य वायदे के तहत् भारत को वर्ष 2030 तक अपनी ऊर्जा आवश्यकता का कितने प्रतिशत भाग नवीकरणीय ऊर्जा ( Renewable energy ) से पूरा करने का लक्ष्य प्राप्त करना है ?
A.30 प्रतिशत
B.40 प्रतिशत
C.50 प्रतिशत
D.60 प्रतिशत
Ans:50 प्रतिशत
Q21 .भारत के कृषिगत एवं प्रसंस्कृत निर्यातों में शीर्ष स्थान निम्नलिखित में से किसका है ?
A.कपास
B.चाय
C.चावल
D.मसाले
Ans:चावल
Q22 .स्वर्ण उत्पादन के मामले में किस देश का विश्व में पहला स्थान वर्तमान में है ?
A.अमरीका
B.चीन
C.द . अफ्रीका
D.रूस
Ans:चीन
Q23 .किस राज्य का भारत में मूँगफली के उत्पादन में शीर्ष स्थान है ?
A.गुजरात
B.तमिलनाडु
C.महाराष्ट्र
D.राजस्थान
Ans:गुजरात
Q24 .सब्जियों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ?
A.चौथा
B.तीसरा
C.दूसरा
D.पहला
Ans:दूसरा
Q25 .भारतीय मूल के पराग अग्रवाल निम्नलिखित में से किस कम्पनी के सीईओ नवम्बर 2021 में बनाए गए हैं ?
A.गूगल
B.ट्विटर
C.फेसबुक
D.फ्लिपकार्ट
Ans:ट्विटर
Q26 .भारतीय उद्योग परिसंघ ( CII ) के अध्यक्ष टी . वी . नरेन्द्रन निम्नलिखित में से किस कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) हैं ?
A.एचसीएल
B.टाटा स्टील
C.बायोकॉन
D.मारुति सुजुकी
Ans:टाटा स्टील
Q27 .निम्नलिखित में से किसने केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( CBIC ) के नए चेयरमैन के रूप में कार्यभार दिसम्बर , 2021 से ग्रहण किया है ?
A.एस . रमेश
B.पी . सी . मोदी
C.बी . मोहपात्रा
D.विवेक जौहरी
Ans:विवेक जौहरी
Q28 .भारत के किस रेलवे स्टेशन को निजी क्षेत्र की सहभागिता के साथ एयरपोर्ट की तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं वाला बनाया गया है ?
A.छत्रपति शिवाजी टर्मिनस , मुम्बई
B.नई दिल्ली
C.पुणे
D.रानी कमलापति स्टेशन , भोपाल
Ans:रानी कमलापति स्टेशन , भोपाल
Q29 .आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के वर्ष 2021 के सर्वेक्षण पुरस्कारों के तहत् किस शहर को स्वच्छतम शहर का पुरस्कार दिया गया है ?
A.इंदौर
B.गुरुग्राम
C.चंडीगढ़
D.तिरुपति
Ans:इंदौर
Q30 .नवम्बर 2021 में भारत के 52 वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया ?
A.एनी डे नाउ
B.रिंग वांडरिंग
C.लैण्ड ऑफ ड्रीम्स
D.लो ग्राउंड बिटबिन द फीट
Ans:रिंग वांडरिंग

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post