बैंकिंग, उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - अप्रैल - 2022 ( प्रतियोगिता दर्पण )

Banking Quiz April 2022
Q1 .भारत में 2021-22 में प्रचलित मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय लगभग कितनी अनुमानित है ?
A.₹ 75 हजार
B.₹ 1 लाख
C.₹ 1.25 लाख
D.₹ 1.50 लाख
Ans:₹ 1.50 लाख
Q2 .प्रसिद्ध उद्यमी एन . चन्द्रशेखरन निम्न लिखित में से किस कम्पनी के चेयरमैन हैं ?
A.टाटा संस
B.विप्रो इण्डिया
C.पेट्रोनैट एलएनजी
D.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया
Ans:टाटा संस
Q3 .अद्यतन उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार बीते वर्ष 2021 में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार देश कौनसा रहा है ?
A.अमरीका
B.चीन
C.संयुक्त अरब अमीरात
D.सऊदी अरब
Ans:अमरीका
Q4 .निम्नलिखित में से किस देश के साथ एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते ( CEPA ) पर हस्ताक्षर भारत ने फरवरी 2022 में किए हैं ?
A.कनाडा
B.यूके
C.आस्ट्रेलियाई
D.संयुक्त अरब अमीरात
Ans:संयुक्त अरब अमीरात
Q5 .भारत में ‘ सेबी ‘ निम्नलिखित में से किसका नियामक है ?
A.मुद्रा बाजार
B.पूँजी बाजार
C.बीमा बाजार
D.संचार बाजार
Ans:पूँजी बाजार
Q6 .बहुपक्षीय निवेश गारण्टी एजेन्सी ( MIGA ) निम्नलिखित में से किसका एक अंग है ?
A.विश्व व्यापार संगठन
B.अंकटाड
C.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
D.विश्व बैंक
Ans:विश्व बैंक
Q7 .एनएसओ के 28 फरवरी , 2022 के उपर्युक्त आँकड़ों में देश के किस उत्पादक क्षेत्र में मूल्यवर्द्धन ( GVA ) में सर्वाधिक वृद्धि आकलित की गई है ?
A.कृषि
B.खनन एवं उत्खनन
C.मैन्यूफैक्चरिंग
D.वित्तीय , व्यावसायिक सेवाएं रीयल एस्टेट एवं
Ans:खनन एवं उत्खनन
Q8 .देश में वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) के मामले में कर दरों के निर्धारण के लिए जीएसटी काउन्सिल सर्वोच्च निकाय है ? निम्नलिखित में से कौन जीएसटी काउन्सिल का प्रमुख है ?
A.प्रधानमंत्री
B.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
C.वित्त मंत्री
D.राज्यों के वित्त मन्त्रियों की समिति के प्रमुख
Ans:वित्त मंत्री
Q9 .‘ ट्राई ( TRAI ) के ताजा आँकड़ों के अनुसार भारत के किस दूरसंचार मण्डल में टेलीडेंसिटी सबसे कम है ?
A.बिहार
B.उत्तर प्रदेश
C.ओडिशा
D.राजस्थान
Ans:बिहार
Q10 .दक्षेस राष्ट्रों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश कौनसा है ?
A.नेपाल
B.भूटान
C.श्रीलंका
D.मालदीव
Ans:श्रीलंका
Q11 .इण्डियन प्रीमियर लीग ( IPL ) 2022 के लिए विभिन्न टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12-13 फरवरी , 2022 को हुई . भारत के किस क्रिकेटर के लिए सर्वाधिक मूल्य किसी टीम के प्रायोजकों ने इस नीलामी के तहत् चुकाया है ?
A.ईशान किशन
B.दीपक चाहर
C.श्रेयस अय्यर
D.प्रसिद्ध कृष्णा
Ans:ईशान किशन
Q12 .विश्व में इस्पात के उत्पादन में पहला स्थान चीन का है . भारत का इस मामले में कौनसा स्थान है ?
A.दूसरा
B.तीसरा
C.चौथा
D.पाँचवाँ
Ans:दूसरा
Q13 .भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A.मुम्बई
B.बेंगलूरू
C.नई दिल्ली
D.कोलकाता
Ans:नई दिल्ली
Q14 .बीसीसीआई के इण्डियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के 15 वें सत्र की शुरूआत मार्च 2022 में होनी है , इस वर्ष इस टूर्नामेंट की टाइटल प्रायोजक कम्पनी कौनसी है ?
A.टाटा
B.विप्रो
C.वीके
D.कोका कोला
Ans:टाटा
Q15 .बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान न्यू डेवलपमेंट बैंक ( NDB ) निम्नलिखित में से किस समूह की पहल है ?
A.एससीओ ( SCO )
B.ब्रिक्स ( BRICS )
C.बिमस्टेक ( BIMSTEC )
D.आसियान ( ASEAN )
Ans:ब्रिक्स ( BRICS )
Q16 .निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति ‘ सेबी ‘ ( SEBI ) के अध्यक्ष पद पर की गई है ?
A.माधबी पुरी बुच
B.विभा पडालकर
C.शशिधरन जगदीशन
D.अजय त्यागी
Ans:माधबी पुरी बुच
Q17 .राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( NSO ) के फरवरी 2022 के दूसरे अग्रिम अनुमानों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) में 2021-22 में कितने प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित की गई है ?
A.7.2 प्रतिशत
B.8.0 प्रतिशत
C.8.9 प्रतिशत
D.9.2 प्रतिशत
Ans:8.9 प्रतिशत
Q18 .कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमानों में 2021-22 में भारत में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन कितना अनुमानित है ?
A.116 मिलियन टन
B.216 मिलियन टन
C.316 मिलियन टन
D.416 मिलियन टन
Ans:316 मिलियन टन
Q19 .वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से होने वाली आय पर कितने प्रतिशत की दर से आय कर आरोपित करने की घोषणा सरकार ने की है ?
A.10 प्रतिशत
B.20 प्रतिशत
C.30 प्रतिशत
D.40 प्रतिशत
Ans:30 प्रतिशत
Q20 .निम्नलिखित में से किस वर्ष में देश में खाद्यान्नों का उत्पादन सर्वोच्च स्तर पर रहा ?
A.2018-19
B.2019-20
C.2020-21
D.2021-22
Ans:2021-22
Q21 .भारत में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है ?
A.2012
B.2016
C.2011-12
D.2020-21
Ans:2016
Q22 .2021-22 की छठी अन्तिम द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा आरबीआई द्वारा 10 फरवरी , 2022 को की गई . इस नीति के तहत् बैंकों के लिए सांविधिक तरलता अनुपात ( SLR ) कितने प्रतिशत रखा गया है ?
A.3.35 प्रतिशत
B.4.00 प्रतिशत
C.9.50 प्रतिशत
D.18.00 प्रतिशत
Ans:18.00 प्रतिशत
Q23 .10 फरवरी , 2022 की उपर्युक्त मौद्रिक नीति के तहत् बैंकों के लिए नकद आरक्षण अनुपात ( CRR ) कितने प्रतिशत निर्धारित किया गया है ?
A.3.35 प्रतिशत
B.4.00 प्रतिशत
C.9.50 प्रतिशत
D.18.00 प्रतिशत
Ans:4.00 प्रतिशत
Q24 .‘ ट्राई ‘ के ताजा आँकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2021 के अन्त में भारत में टेलीफोन कनेक्शनों की कुल संख्या ( वायरलैस व वायरलाइन सहित ) लगभग कितनी थी ?
A.58 करोड
B.78 करोड
C.108 करोड़
D.118 करोड़
Ans:118 करोड़
Q25 .2021-22 की राष्ट्रीय आय के सम्बन्ध में एनएसओ के 28 फरवरी , 2022 के दूसरे अग्रिम आकलन में सन्दर्भित वर्ष ( 2021 -22 ) में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में वृद्धि कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
A.3.5 प्रतिशत
B.5.5 प्रतिशत
C.8.5 प्रतिशत
D.10.5 प्रतिशत
Ans:10.5 प्रतिशत

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Banking Quiz April 2022 PDF, Banking Quiz PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post