SSC CGL General Knowledge 24-8-2021 का हल प्रश्न - पत्र

SSC CGL General Knowledge 24-8-2021
Q1 .' तुल्लाल ' ( Thullal ) राज्य की एक एकल व्यंग्य प्रधान नृत्य शैली है .
A.केरल
B.हरियाणा
C.अरुणाचल प्रदेश
D.गोवा
व्याख्या : तुल्लाल ( Thullal ) नृत्य प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यों में से एक है . यह एकल नृत्य है . इस नृत्य के उद्भव का श्रेय केरल के प्रसिद्ध कवि कंचन नांबियार को दिया जाता है .
Q2 .निम्नलिखित में से कौनसा स्थान , गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है ?
A.फाफामऊ
B.हजारीबाग
C.वाराणसी
D.कानपुर
उत्तर: हजारीबाग
Q3 .प्रथम ओलम्पिक खेलों का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया था ?
A.यूनाइटेड किंगडम
B.स्पेन
C.चीन
D.ग्रीस
व्याख्या : प्रथम आधुनिक ओलम्पिक खेल यूनान ( ग्रीस ) की राजधानी एथेंस में 1896 ई . में आयोजित किए गए .
Q4 .. . . . . . . . . . . . एक स्थानबद्ध प्राणी है , जो पृथ्वी पर जैविक मूल की विशालतम सरचनाओं का निर्माण करने के लिए । शैवाल जैसे पादपों के साथ अपने सम्बन्धों पर निर्भर है .
A.पक्षी
B.स्तनपायी
C.प्रवाल
D.सरीसृप
उत्तर: प्रवाल
Q5 .निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने भारत का पहला वर्चुअल एकेडमी प्रोग्राम ई - स्पोर्टस् एकेडमी शुरू करने की घोषणा की है ?
A.जियो
B.सैमसंग
C.डेल
D.आसुस
उत्तर: आसुस
Q6 .यूरोपीय फुटबाल क्लब ( सेल्टिक एफ . सी . ) के लिए खेलने वाला भारतीय उपमहाद्वीप का पहला खिलाड़ी निम्न लिखित में से कौन था ?
A.नेविल डिसूजा
B.सेलन मन्ना
C.मोहम्मद सलीम
D.प्रदीप कुमार बनर्जी
उत्तर: मोहम्मद सलीम
Q7 .समान पदार्थ के अणुओं के बीच के आकर्षण बल को कहा जाता है .
A.पृष्ठ तनाव
B.ससंजक बल
C.श्यानता
D.आसंजक बल
उत्तर: ससंजक बल
Q8 .ऐसी अर्थव्यवस्था . . . . . . . . अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता है , जिसमें निजी क्षेत्र और सरकार दोनों शामिल होते हैं .
A.संलय ( Amalgam )
B.सम्मिश्रित ( Blended )
C.समान्तर ( Parallel )
D.मिश्रित ( Mixed )
व्याख्या : भारतीय अर्थव्यवस्था में निजी स्वामित्व एवं सरकारी स्वामित्व वाले दोनों व्यावसायिक उद्यम होते हैं . इसलिए इसे मिश्रित अर्थव्यवस्था कहते हैं . भारत सरकार ने मिश्रित अर्थव्यवस्था को चुना , जिसमें निजी क्षेत्र एवं सरकारी क्षेत्र दोनों , दोनों क्षेत्रों के परिचालन की छूट है .
Q9 .' द हिटमैन द रोहित शर्मा स्टोरी ' के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
A.एस . हरीश
B.संजना देसाई
C.अनुपम खेर
D.जी . कृष्णन
उत्तर: जी . कृष्णन
Q10 .निम्नलिखित में से किस भारतीय अमरीकी वैज्ञानिक को फरवरी 2021 में अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) ' के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था ?
A.शांतनु नारायण
B.रमेश रस्कर
C.भव्या लाल
D.मनमोहन अत्तर
व्याख्या : भारतीय अमरीकी बेटी भाव्या लाल को फरवरी 2021 में अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया .
Q11 .निम्नलिखित में से किसे क्षारीय मृदा धातु ( alkaline earth metal ) कहा जाता है ?
A.प्लेटिनम ( Platinum )
B.मैग्नीशियम ( Magnesium )
C.ताँबा ( Copper )
D.कोबाल्ट ( Cobalt )
उत्तर: मैग्नीशियम ( Magnesium )
Q12 .निम्नलिखित में से किसने 712 ई . में भारत पर आक्रमण किया था ?
A.मुहम्मद बिन कासिम
B.मुहम्मद गौरी
C.कुतुबुद्दीन ऐबक
D.महमूद गजनी
व्याख्या : भारत में पहली बार मुस्लिम आक्रमण 712 ई . में हुआ था . मोहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण किया और 712 ई . में सिन्ध प्रान्त को जीता .
Q13 .पैगम्बर मुहम्मद ने . . . . . . . . . शताब्दी में इस्लाम धर्म की स्थापना की .
A.आठवीं
B.नौवीं
C.सातवीं
D.छठी
उत्तर: सातवीं
Q14 .किस सुल्तान ने कृषि की देखभाल के लिए एक अलग विभाग ( दीवान - ए अमीर कोही ) की स्थापना की ?
A.खिज खाँ
B.तुगरिल बेग
C.जलाल उद - दीन खिलजी
D.मुहम्मद बिन तुगलक
व्याख्या : मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा स्थापित ' दीवान - ए - अमीर - कोही ' का मुख्य कार्य मालगुजारी व्यवस्था की देखभाल करना एवं भूमि को खेती योग्य बनाना होता था .
Q15 .ग्रेट बेयर ( Great Bear ) कहा जाने वाला तारामण्डल कितने चमकीले तारों से बना है ?
A.सात
B.तीन
C.नौ
D.पाँच
उत्तर: सात
Q16 .' घूमर ' . . . . . . . . . . ' राज्य की एक लोकनृत्य शैली है .
A.बिहार
B.झारखण्ड
C.त्रिपुरा
D.राजस्थान
व्याख्या : ' घूमर ' राजस्थान के भील जनजाति का एक पारम्परिक लोकनृत्य है .
Q17 .एक . . . . . . . . . . . . . . जमीन की ऐसी प्राकृतिक भू - जलीय इकाई है , जो प्रवाह प्रणाली द्वारा उभयनिष्ठ बिन्दु के जरिए जल को इकट्ठा एवं प्रवाहित करती है .
A.जलविभाजन ( वाटरशेड )
B.जलभृत
C.वाराबंदी
D.जलाशय
उत्तर: जलविभाजन ( वाटरशेड )
Q18 .निम्नलिखित में से कौन भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं ?
A.मीनू मसानी
B.के . एम . मुंशी
C.श्यामा प्रसाद मुखर्जी
D.बलदेव सिंह
व्याख्या : भारतीय जनसंघ भारत के राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का पुराना नाम है . इसकी स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 21 अक्टूबर , 1951 को दिल्ली में की गई थी .
Q19 .निम्नलिखित में से कौनसा राज्य दिसम्बर 2020 में ब्लॉकचेन सक्षम सौर ऊर्जा ट्रेडिंग शुरू करने वाला प्रथम राज्य बन गया ?
A.उत्तर प्रदेश
B.कर्नाटक
C.मध्य प्रदेश
D.सिक्किम
उत्तर: उत्तर प्रदेश
Q20 .मेगुती ( Meguti ) मंदिर किस वर्तमान राज्य में स्थित है ?
A.तमिलनाडु
B.कर्नाटक
C.केरल
D.ओडिशा
व्याख्या : मेगुती जैन मंदिर कर्नाटक राज्य के बीजापुर जिले में स्थित है .
Q21 .कूलाम प्रति सेकण्ड के बराबर होता है .
A.ओम
B.एम्पीयर
C.जूल
D.वोल्ट
उत्तर: एम्पीयर
Q22 .मार्च 2021 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा संकलित युवा वैश्विक नेताओं ( YGL ) की सूची में निम्नलिखित में से कौनसी भारतीय अभिनेत्री शामिल है ?
A.शिल्पा शेट्टी
B.आलिया भट्ट
C.ऐश्वर्या राय
D.दीपिका पादुकोण
उत्तर: दीपिका पादुकोण
Q23 .. . . . . . . is an economic scenario where a peculiar combination of low growth and rising inflation leads to high unemployment .
A.Depreciation
B.Deflation
C.Stagflation
D.Recession
उत्तर: Stagflation
Q24 .Through which of the following actions does the lithosphere move over the asthenosphere ?
A.Deposition
B.Continental drift
C.Weathering
D.Plate tectonics
उत्तर: Plate tectonics
Q25 .दिसम्बर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं की संख्या . . . . . . . . . है ?
A.7
B.11
C.6
D.10
व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र संघ में 6 भाषाओं को आधिकारिक भाषाओं का दर्जा दिया गया है- अंग्रेजी , अरबी , चीनी , फ्रांसीसी , रूसी और स्पेनिश

Telegram Quiz Link- http://t.me/QuizBot?start=8aS8pDgT
Copy URL and Paste in Telegram Chat

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - SSC CGL 2020 Paper PDF DOwnload, SSC CGL August paper pdf, aac papers pdf download, ssc general knowledge pdf

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post