आगामी बिहार लोक सेवा आयोग ( प्रा . ) परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न

Bihar lok seva aayog exam
Q1 .भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ करने का सर्वाधिक प्रमुख कारण था
A.क्रिप्स मिशन की असफलता
B.अंग्रेजों का घृणास्पद व्यवहार
C.द्वितीय विश्वयुद्ध सरकार की शोचनीय स्थिति में ब्रिटिश
D.मुस्लिम लीग की पाकिस्तान की माँग
Ans:क्रिप्स मिशन की असफलता
Q2 .पूना समझौता का क्या लक्ष्य था ?
A.हिन्दू मुस्लिम एकता
B.द्वैध शासन की कार्यप्रणाली की समीक्षा
C.राजाओं को विशेषाधिकार
D.निम्न जातियों का प्रतिनिधित्व
Ans:निम्न जातियों का प्रतिनिधित्व
Q3 .किस राष्ट्रीय नेता ने पाकिस्तान के प्रश्न पर मुस्लिम लीग का समर्थन करते हुए 1942 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था ?
A.एन . सी . केलकर
B.सी . राजगोपालाचारी
C.भूलाभाई देसाई
D.सरदार पटेल
Ans:सी . राजगोपालाचारी
Q4 .स्वदेशी आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था ?
A.सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
B.असहयोग आन्दोलन के समय
C.बंगाल विभाजन के विरुद्ध छेड़े गए आन्दोलन के समय
D.भारत छोड़ो आन्दोलन के समय
Ans:बंगाल विभाजन के विरुद्ध छेड़े गए आन्दोलन के समय
Q5 .सन् 1922 में गांधीजी ने ' असहयोग आन्दोलन ' क्यों स्थगित कर दिया था ?
A.ब्रिटिश शासन की अत्यधिक सख्ती के कारण
B.ब्रिटिश शासन और कांग्रेस के बीच समझौता हो जाने के कारण
C.चौरी - चौरा में हिंसा भड़क उठने के कारण
D.कांग्रेस को सर्वसम्मत सहमति के कारण
Ans:चौरी - चौरा में हिंसा भड़क उठने के कारण
Q6 .मुस्लिम लीग ने सर्वप्रथम किस वर्ष मुसलमानों के लिए पृथक् राष्ट्र की माँग की थी ?
A.1940 में
B.1942 में
C.1960 में
D.1946 में
Ans:1940 में
Q7 .बंगाल विभाजन ( 1905 ) के कारण कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था ?
A.असहयोग आन्दोलन
B.सविनय अवज्ञा आन्दोलन
C.स्वदेशी आन्दोलन
D.भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans:स्वदेशी आन्दोलन
Q8 .ब्रिटिश सरकार ने किस योजना के द्वारा भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की थी ?
A.क्रिप्स योजना
B.केबिनेट मिशन योजना
C.माउण्टबेटन योजना
D.वेवेल योजना
Ans:माउण्टबेटन योजना
Q9 .आजाद हिन्द फौज ( INA ) के पराक्रमी वीरों के मुकदमे निम्नलिखित में से किसने पैरवी की थी ?
A.भूलाभाई देसाई
B.कैलाशनाथ काटजू
C.तेजबहादुर सप्रू
D.उपर्युक्त सभी ने
Ans:उपर्युक्त सभी ने
Q10 .महात्मा गांधी ने ' सत्याग्रह ' का भारत में प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया ?
A.चम्पारण
B.खेड़ा
C.डांडी
D.बरदोली
Ans:चम्पारण
Q11 .मोती मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है ?
A.हुमायूँ का मकबरा
B.मानसिंह प्रथम
C.बीरबल
D.तानसेन
Ans:तानसेन
Q12 .दीवान - ए - खास इन स्मारकों में से किसमें स्थित है ?
A.हुमायूँ का मकबरा
B.महाबोधि मन्दिर परिसर
C.कुतुबमीनार
D.लाल किला परिसर
Ans:लाल किला परिसर
Q13 .अकबर के शासन के दौरान मुगल वित्त मंत्री कौन था ? साम्राज्य
A.राजा टोडरमल
B.मानसिंह प्रथम
C.बीरबल
D.तानसेन
Ans:राजा टोडरमल
Q14 .जामा मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है ?
A.फतेहपुर सीकरी
B.हुमायूँ का मकबरा
C.कुतुबमीनार
D.आगरे का किला
Ans:फतेहपुर सीकरी
Q15 .इबादत खाना , जो एक बैठक थी , को किस मुगल सम्राट् द्वारा निर्मित किया गया था ?
A.बाबर
B.हुमायूँ
C.अकबर
D.औरंगजेब
Ans:अकबर
Q16 .दिल्ली में पुराना किला ' के भवनों का निर्माण किया
A.फिरोज तुगलक ने
B.इब्राहिम लोदी ने
C.शेरशाह सूरी ने
D.बाबर ने
Ans:शेरशाह सूरी ने
Q17 .निम्नलिखित में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था ?
A.शाहजहाँ
B.शेरशाह
C.अकबर
D.जहाँगीर
Ans:अकबर
Q18 .चाँदी का सिक्का रुपया सर्वप्रथम किसने चलाया था ?
A.सिकन्दर लोदी
B.हुमायूँ
C.शेरशाह सूरी
D.अकबर
Ans:शेरशाह सूरी
Q19 .अकबर की दूसरी राजधानी कौनसी थी ?
A.दिल्ली
B.आगरा
C.फतेहपुर सीकरी
D.पटना
Ans:फतेहपुर सीकरी
Q20 .अहमदनगर की किस रानी ने बादशाह अकबर का विरोध किया था ?
A.रानी दुर्गावती
B.जीतन महल
C.चाँद बीबी
D.रजिया सुल्तान
Ans:चाँद बीबी
Q21 .बिहार के किस क्रान्तिकारी नेता ने 14 अप्रैल , 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
A.ज्ञान सहा
B.राम सुभग सिंह
C.भगत सिंह
D.अजय घोष
Ans:राम सुभग सिंह
Q22 .बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
A.22 अक्टूबर , 1760
B.22 अक्टूबर , 1762
C.22 अक्टूबर , 1764
D.22 अक्टूबर , 1759
Ans:22 अक्टूबर , 1764
Q23 .बिहार में ' दावत पूजा के नाम से कौनसा त्यौहार भी जाना जाता है ?
A.चित्रगुप्त पूजन
B.दुर्गा पूजा
C.छठ पूजा
D.इन्द्र पूजा
Ans:चित्रगुप्त पूजन
Q24 .नवाब हैबत जंग का मकबरा कहाँ स्थित
A.बिहारशरीफ
B.गया
C.मनेर
D.पटना सिटी
Ans:पटना सिटी
Q25 .वर्तमान में बिहार का राज्यपाल कौन
A.फागू चौहान
B.सत्यपाल मलिक
C.लालजी टण्डन
D.काशीनाथ त्रिपाठी
Ans:फागू चौहान
Q26 .नीतीश कुमार के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
A.वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं
B.वह जनता दल ( यूनाइटेड ) के सदस्य हैं
C.वह केन्द्रीय कृषि मंत्री भी रहे हैं
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q27 .बिहार में राष्ट्रीय प्रजातान्त्रिक गठबन्धन ( NDA ) की कौनसी पार्टी सहभागी नहीं है ?
A.जनता दल ( यूनाइटेड )
B.राष्ट्रीय जनता दल
C.विकासशील इंसान पार्टी
D.हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा
Ans:राष्ट्रीय जनता दल
Q28 .तेजस्वी यादव के सम्बन्ध में क्या सही
A.बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता हैं
B.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री रहे हैं
C.यह राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q29 .बिहार निर्वाचन आयोग / आयुक्त के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
A.राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
B.निर्वाचन आयुक्त को उच्च न्यायालय के समान प्रक्रिया द्वारा ही कार्यकाल पूरा होने से पूर्व पद से हटाया जा सकता है
C.निर्वाचन आयोग पंचायतों का चुनाव कराता है ।
D.उपर्युक्त सभी
Ans:निर्वाचन आयोग पंचायतों का चुनाव कराता है ।
Q30 .बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सम्बन्ध में क्या सही है ?
A.यह एक वैधानिक संस्था है
B.इसकी स्थापना बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार अधिनियम , 2008 द्वारा की गई है
C.यह राज्य की तृण - मूल स्तर की संस्थाओं / संगठनों के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q31 .वर्तमान बिहार विधान सभा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से क्या सुमेलित नहीं है ?
A.स्पीकर - विजय कुमार सिन्हा महेश्वर हजारी
B.डिप्टी स्पीकर
C.सदन का नेता नीतीश कुमार तेजस्वी यादव
D.सदन का नेता
Ans:सदन का नेता
Q32 .बिहार विधान परिषद् के सम्बन्ध में क्या सही है ?
A.बिहार विधान परिषद् बिहार विधान मण्डल का उच्च / द्वितीय सदन है
B.सदन के नेता नीतीश कुमार हैं
C.इसमें 12 सदस्य नामित किए जाते
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q33 .निम्नलिखित में से कौन बिहार का मुख्यमंत्री नहीं रहा ?
A.लालू यादव
B.राबड़ी देवी
C.तेजस्वी यादव
D.जीतन राम मांझी
Ans:तेजस्वी यादव
Q34 .चिराग पासवान के सम्बन्ध में क्या सही है ?
A.यह स्वर्गीय राम विलास पासवान के पुत्र हैं
B.यह लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं
C.इन्होंने एक फिल्म ' मिले न मिले हम ' में अभिनय किया है
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q35 .बिहार राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में क्या सही है ?
A.इसकी स्थापना 1993 में हुई
B.यह महिलाओं के प्रति किए गए अपराधों से सम्बन्धित मामलों को देखता है
C.यह एक अर्द्ध - न्यायिक संस्था है
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q36 .बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( BSCPCR ) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
A.2010
B.2005
C.2006
D.1958
Ans:2010
Q37 .बिहार विधान सभा में कौनसे निम्न लिखित चुनाव क्षेत्र अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं ?
A.राजौली और सिकन्दरा
B.मनिहारी और कटोरिया
C.बोधगया और रोसेरा
D.फुलवानी और गरखा
Ans:मनिहारी और कटोरिया
Q38 .बिहार सरकार द्वारा राज्य महादलित आयोग की स्थापना कब की गई ?
A.2007
B.2010
C.2020
D.2014
Ans:2007
Q39 .बिहार में जानकारी ( JAANKARI ) सुविधा केन्द्र के सम्बन्ध में क्या सही
A.जनवरी 2007 में इसकी स्थापना हुई थी
B.इसके द्वारा जनता से सूचना के अधिकार के तहत् आवेदन माँगे जाते हैं
C.इसे अभी हाल ही में सर्वश्रेष्ठ ई प्रशासन नवाचार का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q40 .बिंदेश्वरी प्रसाद मण्डल के सम्बन्ध में क्या सत्य है ?
A.यह बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं
B.यह संसद सदस्य रहे हैं
C.यह भारत के द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे हैं
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q41 .निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
A.राबड़ी देवी बिहार राज्य की पहली व एकमात्र मुख्यमंत्री रही हैं
B.लालू प्रसाद यादव बिहार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं
C.तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे हैं
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q42 .आईएएस अधिकारी विजय शंकर दुबे के सम्बन्ध में क्या सही है ?
A.यह ऐसे आईएएस अधिकारी हैं , जो दो राज्यों- बिहार और झारखण्ड में मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत् रहे हैं
B.यह ऐसे पहले प्रशासनिक अधिकारी हैं , जो बिहार प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष रहे हैं
C.यह नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पद पर रहे हैं
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q43 .शरद यादव के किस राजनीतिक दल का विलय राष्ट्रीय जनता दल में मार्च 2022 में हो गया है ?
A.लोकतान्त्रिक जनता दल ( LJD )
B.लोक जनशक्ति पार्टी
C.जनता दल ( यूनाइटेड )
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:लोकतान्त्रिक जनता दल ( LJD )
Q44 .बिहार की अब तक एकमात्र महिला मुख्यमंत्री कौन रही हैं ?
A.राबड़ी देवी
B.भारती यादव
C.राजलक्ष्मी यादव
D.रोहिणी यादव
Ans:राबड़ी देवी
Q45 .बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 द्वारा बिहार में से किस राज्य की स्थापना हुई ?
A.उत्तराखण्ड
B.झारखण्ड
C.छत्तीसगढ़
D.तेलंगाना
Ans:झारखण्ड
Q46 .वर्तमान बिहार सरकार के सन्दर्भ में क्या सुमेलित नहीं है ?
A.तारकिशोर प्रसाद उप मुख्यमंत्री
B.रेणु देवी उप मुख्यमंत्री
C.नीतीश कुमार - मुख्यमंत्री
D.तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री
Ans:तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री
Q47 .बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में किस राजनीतिक दल ने सर्वाधिक सीट जीती थीं ?
A.राष्ट्रीय जनता दल
B.भारतीय जनता पार्टी
C.राष्ट्रीय कांग्रेस
D.जनता दल ( यूनाइटेड )
Ans:राष्ट्रीय जनता दल
Q48 .बिहार में ग्राम कचेहरी के सम्बन्ध में क्या सही है ?
A.यह प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित की गई है ।
B.यह ग्रामीण जनसंख्या को उनके दरवाजे पर न्याय दिलाने के लिए है ।
C.इसे दोषी व्यक्ति पर ₹ 1000 का आर्थिक दण्ड देने का अधिकार है ।
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q49 .निम्नलिखित में से बिहार का कौनसा मुख्यमंत्री चारा घोटाले में दोषी पाया गया है ?
A.लालू प्रसाद यादव
B.राबडी देवी
C.नीतीश कुमार
D.जीतन राम मांझी
Ans:लालू प्रसाद यादव
Q50 .भारत के महापंजीयक द्वारा जारी रिपोर्ट 2022 के आधार पर मातृत्व मृत्यु अनुपात ( 2017–19 ) के सन्दर्भ में निम्न लिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ? I. अखिल भारत लाख जीवित जन्म 103 प्रति एक II . बिहार 130 प्रति एक लाख जीवित जन्म III . झारखण्ड 143 प्रति एक लाख जीवित जन्म IV . पश्चिमी बंगाल - 62 प्रति एक लाख जीवित जन्म सही कूट हैं
A.केवल I एवं II
B.केवल III एवं IV
C.केवल II एवं IV
D.सभी I , II , III एवं IV
Ans:केवल I एवं II
Q51 .इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के सन्दर्भ में भौगोलिक क्षेत्रफल के राज्य के कुल प्रतिशत रूप में वनाच्छादित क्षेत्रफल के अनुसार निम्न लिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ? I. बिहार 7.84 % II . झारखण्ड 29.76 % III . उत्तर प्रदेश 6.15 % IV . मध्य प्रदेश 19.65 % सही कूट हैं
A.केवल I , III एवं IV
B.केवल II , III एवं IV
C.केवल I , II एवं III
D.सभी I , II , III एवं IV
Ans:केवल I , II एवं III
Q52 .14 वें भारत - जापान शिखर सम्मेलन 2022 में निम्नलिखित में से किस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ? I. साइबर सुरक्षा II . जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेन्सी से सात ऋण III . विकेन्द्रीकृत घरेलू वेस्टवाटर मैनेजमेन्ट IV . भारत - जापान औद्योगिक प्रति स्पर्धात्मकता सहभागिता रोडमैप . सही कूट हैं
A.केवल II
B.केवल I एवं III
C.केवल I , II एवं III
D.सभी I , II , III एवं IV
Ans:सभी I , II , III एवं IV
Q53 .असानी चक्रवात ने मार्च 2022 में भारत के किस भू - भाग को सर्वाधिक प्रभावित किया ?
A.अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
B.लक्षद्वीप
C.कच्छ की खाड़ी
D.मालावार तट
Ans:अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Q54 .निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए I. 1 टन माल सड़क मार्ग से 1 किमी तक ढ़ोने में 0.040 किलोग्राम तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है . II . 1 टन माल रेलवे द्वारा 1 किमी तक ढ़ोने में मात्र 0.009 किग्रा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है . III . वर्तमान में माल ढुलाई में भारतीय रेल की हिस्सेदारी 26-27 प्रतिशत है , जिसे बढ़ाकर 45 प्रतिशत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया सही कूट
A.केवल I एवं II
B.केवल III
C.केवल I एवं III
D.सभी I , II एवं III
Ans:सभी I , II एवं III
Q55 .स्थिर कीमतों पर ( 2011-12 ) बिहार में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में कितना रहा ?
A.₹ 33,979
B.₹ 34,314
C.₹ 35,005
D.₹ 36,156
Ans:₹ 34,314
Q56 .वर्ष 2019-22 में बिहार के किस जनपद का प्रतिव्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद सबसे कम था ?
A.अररिया
B.बाँका
C.श्योहर
D.मधुबनी
Ans:श्योहर
Q57 .बाबनबूती ( Babanbuti ) साड़ी किस जनपद का प्रमुख हथकरघा उत्पाद है ?
A.भागलपुर
B.नालन्दा
C.मधुबनी
D.रोहतास
Ans:नालन्दा
Q58 .अपने सृजन के वर्ष के बढ़ते क्रम में निम्नलिखित का सही कालक्रम क्या I. बिहार स्टार्ट - अप नीति 2017 II .ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 III . बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 IV . बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 सही कूट हैं
A.I , II , III , IV
B.IV , III , II , I
C.IV , I , III , II
D.III , IV , II , I
Ans:IV , I , III , II
Q59 .बिहार की जलविद्युत् परियोजनाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ? I. अगनूर जलविद्युत् परियोजना अरवल जनपद II . ढ़ेलावाघ जलविद्युत् परियोजना रोहतास जनपद III . त्रिवेणी लिंक केनाल जलविद्युत् परियोजना पश्चिमी चम्पारन जनपद IV . सोन पूर्वी लिंक केनाल जलविद्युत् - औरंगाबाद जनपद
A.केवल I एवं II
B.केवल III एवं IV
C.केवल I , II एवं IV
D.सभी I , II , III एवं IV
Ans:सभी I , II , III एवं IV
Q60 .' JEEViKA ' निम्नलिखित में से किससे जुड़ी हुई है ? I. मधुमक्खी पालन II . एकीकृत फिश फार्मिंग III . पशु सखियाँ IV . COMFED V. एकीकृत कुक्कुट विकास योजना VI . खेती से सम्बन्धित जीवनयापन हस्तक्षेप
A.केवल I , III एवं VI
B.केवल II , IV एवं V
C.केवल I , II , III एवं IV
D.सभी I , II , III , IV , V एवं VI
Ans:सभी I , II , III , IV , V एवं VI
Q61 .सात निश्चय योजना 1-0 एवं 2.0 किस राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं
A.झारखण्ड
B.छत्तीसगढ
C.बिहार
D.उत्तराखण्ड
Ans:बिहार
Q62 .वित्तीय वर्ष 2022-23 ( ब.अ . ) में बिहार राज्य में सर्वाधिक आवंटन किस विभाग को किया गया है ?
A.नगर विकास एवं आवास विभाग
B.ग्रामीण विकास विभाग
C.स्वास्थ्य विभाग
D.शिक्षा विभाग
Ans:शिक्षा विभाग
Q63 .बिहार राज्य सरकार का 2022-23 का बजट 6 सूत्रों पर आधारित है . निम्न लिखित में से कौनसा इन 6 सूत्रों में शामिल नहीं है ?
A.स्वास्थ्य
B.महिला सशक्तिकरण
C.उद्योग एवं उद्योग में निवेश
D.आधारभूत संरचना
Ans:महिला सशक्तिकरण
Q64 .बिहार राज्य की सात निश्चय योजना 2.0 की क्रियान्वयन अवधि क्या है ?
A.2019-24
B.2020-25
C.2021-26
D.2022-27
Ans:2020-25
Q65 .बिहार राज्य सरकार इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिला को ₹ 28,000 तथा स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को ₹ 50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है . ऐसा निम्न लिखित में से किस पहल के तहत् किया जा रहा है ?
A.सात निश्चय योजना 10 का निश्चय -1
B.सात निश्चय योजना 1.0 का निश्चय- 2
C.सात निश्चय योजना 2.0 का निश्चय -1
D.सात निश्चय योजना 2.0 का निश्चय - 2
Ans:सात निश्चय योजना 2.0 का निश्चय - 2
Q66 .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अगस्त , 2021 को ' मन की बात ' के अन्तर्गत ' सुखेत मॉडल ' की सराहना की गई . यह मॉडल निम्नलिखित में से किस जनपद / राज्य में अपनाया गया है ?
A.इन्दौर ( मध्य प्रदेश )
B.रायपुर ( छत्तीसगढ़ )
C.मथुरा ( उत्तर प्रदेश )
D.मधुबनी ( बिहार )
Ans:मधुबनी ( बिहार )
Q67 .मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.राज्य के सभी राजस्व गाँवों में अनाज फसलों के आधा एकड़ के लिए उच्च गुणवत्ता का बीज किसानों को उपलब्ध कराना
B.राज्य के सभी राजस्व गाँवों में दलहनी फसलों के एक - चौथाई एकड़ के लिए उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराना
C.राज्य के सभी राजस्व गाँवों में तिलहनी फसलों के एक - चौथाई एकड़ के लिए उच्च गुणवत्ता का बीज किसानों को उपलब्ध कराना
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q68 .बिहार पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
A.11 जुलाई
B.9 अगस्त
C.15 सितम्बर
D.29 सितम्बर
Ans:9 अगस्त
Q69 .निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए जल - जीवन- हरियाली अभियान के तहत् राजगीर , गया , बोधगया एवं नवादा शहरों को पेयजल उपलब्ध कराए जाने की योजना क्रियान्वित की जा रही है . II . गया के विष्णुपाद मन्दिर के पास फल्गू नदी में पूरे वर्ष जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना क्रियान्वित की जा रही है . उपर्युक्त में से सही कथन हैं
A.केवल I
B.केवल II
C.दोनों I एवं II
D.न I और न II
Ans:दोनों I एवं II
Q70 .निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.बिहार राज्य में पंचायत आम निर्वाचन 2021 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( EVM ) के माध्यम से कराया गया
B.ग्राम कचहरी के सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान परम्परागत मत पेटिकाओं और मतपत्रों के माध्यम से कराया गया
C.इस चुनाव में मतदान और मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए जाने के उद्देश्य से बिहार में पहली बार बायोमैट्रिक्स प्रणाली की व्यवस्था की गई
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q71 .बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2019 के अन्तर्गत बिहार राज्य के कतिपय नगरीय क्षेत्रों में तिपहिया वाहनों के परिचालन को दिनांक 31 मार्च , 2022 से प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया गया है ? I. पटना नगर निगम II . दानापुर नगर परिषद् खगौल नगर परिषद् III . IV . फुलवारी शरीफ नगर परिषद् सही कूट हैं
A.केवल I II एवं III
B.केवल I , II एवं IV
C.केवल I एवं II
D.सभी I , II , III एवं IV
Ans:सभी I , II , III एवं IV
Q72 .उन्नयन बिहार का सम्बन्ध निम्न लिखित में से किससे है ?
A.राज्य के सभी 9360 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण से
B.राज्य के सभी गाँवों / मजरों को पक्की सड़कों से जोड़ने से
C.राज्य के सभी गाँवों को ब्रॉड बैण्ड से जोड़ने से
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:राज्य के सभी 9360 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण से
Q73 .बिहार में बाल हृदय योजना कब प्रारम्भ की गई ?
A.1 अप्रैल , 2021
B.2 अप्रैल , 2021
C.15 अगस्त , 2021
D.26 जनवरी , 2022
Ans:2 अप्रैल , 2021
Q74 .सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जान लेवा बीमारियों से बचाव हेतु सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क टीके लगाए जाते हैं .
A.6
B.7
C.9
D.12
Ans:12
Q75 .वह कौनसा रक्त समूह है , जो किसी को भी दिया जा सकता है ?
A.A
B.B
C.O
D.AB
Ans:O
Q76 .हृदय कब आराम करता है ?
A.कभी नहीं
B.सोते समय
C.दो धड़कनों के बीच
D.बैठे रहने पर
Ans:दो धड़कनों के बीच
Q77 .हेली पुच्छल तारा कब दिखाई दिया था ?
A.1986
B.1987
C.1988
D.1999
Ans:1986
Q78 .जेनर ने सर्वप्रथम किस रोग का टीका बनाया ?
A.हैजा
B.चेचक
C.पोलियो
D.तपेदिक
Ans:चेचक
Q79 .निम्नलिखित में से कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवस्था में पाया जाता है ?
A.मैग्नीशियम
B.फॉस्फोरस
C.आयोडिन
D.गंधक
Ans:गंधक
Q80 .निम्नलिखित अन्वेषण के लिए आइन्सटाइन को नोबेल पुरस्कार मिला था
A.रिलेटिविटी
B.फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट
C.परमाणु की संरचना का विश्लेषण
D.गुरुत्व के नियम की खोज
Ans:फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट
Q81 .एक पिंजरा तोते के साथ एक कमानीदार तुला पर लटका हुआ है . तोता उड़ना शुरू करता है . कमानीदार तुला का पाठ्यांक -
A.बढ़ेगा
B.घटेगा
C.यथावत् रहेगा
D.शून्य होगा
Ans:घटेगा
Q82 .निम्नलिखित में से कौनसा ऊष्मा एवं विद्युत् का सुचालक है ?
A.हीरा
B.एन्थ्रासाइट
C.ग्रेनाइट
D.ग्रेफाइट
Ans:ग्रेफाइट
Q83 .निम्नलिखित में से किन प्राणियों में बाह्य कान पाए जाते हैं ?
A.मछली
B.पक्षी
C.साँप - छिपकली
D.स्तनधारी
Ans:स्तनधारी
Q84 .उपचयन ( ऑक्सीकरण oxidation ) एक प्रक्रिया है , जिसमें परमाणु या आयन
A.इलेक्ट्रॉन लेता है
B.इलेक्ट्रॉन देता है
C.कोई परिवर्तन नहीं होता है
D.प्रोटोन देता है
Ans:इलेक्ट्रॉन देता है
Q85 .लाइकेन मिश्रित जीव है , जो बने होते
A.कवक और जीवाणु से
B.कवक और शैवाल से
C.कवक और ब्रायोफाइटा से
D.शैवाल और जीवाणु से
Ans:कवक और शैवाल से
Q86 .डॉ . जॉन कुरियन किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
A.पशुपालन
B.दुग्ध विकास
C.पादप रोग
D.भौतिकी
Ans:दुग्ध विकास
Q87 .मृग मरीचिका के दिखाई देने का कारण है प्रकाश का
A.पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
B.प्रकीर्णन
C.व्यतिकरण
D.अपवर्तन
Ans:पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Q88 .लौह निम्नलिखित में से किसमें अधिक मात्रा में उपलब्ध है ?
A.फल शर्करा
B.खाद्य शर्करा
C.भूरी शर्करा
D.गुड़
Ans:गुड़
Q89 .बैनाना रिसर्च स्टेशन निम्नलिखित स्थान में स्थित है -
A.पटना
B.हरिहरपुर
C.बाढ़
D.समस्तीपुर
Ans:बाढ़
Q90 .पल्स रिसर्च सेन्टर है
A.मोकामा में
B.दरभंगा में
C.पूर्णिया में
D.भागलपुर में
Ans:मोकामा में
Q91 .जीवोत्पत्ति ( Origin of life ) की दिशा में सर्वप्रथम किन कार्बनिक पदार्थों का निर्माण हुआ ?
A.न्यूक्लिक अम्ल तथा अमीनो अम्ल
B.प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल
C.यूरिया तथा न्यूक्लिक अम्ल
D.यूरिया तथा अमीनो अम्ल
Ans:न्यूक्लिक अम्ल तथा अमीनो अम्ल
Q92 .विडाल परीक्षण किस रोग के लिए किया जाता है ?
A.मलेरिया
B.एड्स
C.टायफायड
D.पीत ज्वर
Ans:टायफायड
Q93 .किसी वस्तु का भार अधिकतम होता
A.पृथ्वी के ध्रुवों पर
B.भूमध्य रेखा पर
C.पृथ्वी की सतह से 100 किमी नीचे
D.पृथ्वी की सतह से 100 किमी ऊपर
Ans:पृथ्वी के ध्रुवों पर
Q94 .भारत में सर्वाधिक कोयले का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A.झारखण्ड
B.बिहार
C.छत्तीसगढ़
D.ओडिशा
Ans:छत्तीसगढ़
Q95 .बिहार को मुख्य रूप से कितने जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
A.4
B.5
C.6
D.7
Ans:4
Q96 .निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन असत्य है ?
A.अप्रैल - मई में बिहार में चलने वाली धूल भरी आँधी ' नार्वेस्टर ' या ' काल वैशाखी ' कहलाती है
B.किशनगंज बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है
C.बिहार में अधिकांश वर्षा बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण - पश्चिम मानसून से होती है
D.बालसुन्दरी मिट्टी केरल में मिलती है
Ans:बालसुन्दरी मिट्टी केरल में मिलती है
Q97 .बिहार राज्य में सर्वाधिक किस दलहनी फसल का उत्पादन होता है ?
A.अरहर ( तूर )
B.चना
C.मूँग
D.मसूर
Ans:चना
Q98 .बिहार में चावल शोध एवं विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
A.पूर्णिया
B.औरंगाबाद
C.रोहतास
D.पटना
Ans:पूर्णिया
Q99 .बिहार के किस जिले में जूट पार्क की स्थापना की जा रही है ?
A.पूर्णिया
B.बेगूसराय
C.बक्सर
D.भागलपुर
Ans:पूर्णिया
Q100 .भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवाना लैण्ड का भाग था . इसमें वर्तमान में निम्नलिखित में से कौनसा भू - भाग शामिल नहीं है ?
A.दक्षिण अमरीका
B.अफ्रीका
C.यूरोप
D.आस्ट्रेलिया
Ans:यूरोप
Q101 .निम्नलिखित में से किस नहर को दामोदर नदी से निकाला गया है ?
A.सरहिंद नह
B.एडन नहर
C.अपर गंगा नहर
D.ईस्टर्न ग्रे नहर
Ans:एडन नहर
Q102 .भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के उपक्षय के कारण निर्मित हुई है ?
A.जलोढ़ मिट्टी
B.लैटराइट मिट्टी
C.लाल मिट्टी
D.रेगुर मिट्टी
Ans:रेगुर मिट्टी
Q103 .निम्नलिखित राज्यों में मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
A.गुजरात केरल , आन्ध्र प्रदेश , तमिलनाडु
B.केरल , गुजरात
C.आन्ध्र प्रदेश , पश्चिम बंगाल , गुजरात , केरल
D.आन्ध्र प्रदेश , केरल , पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु
Ans:आन्ध्र प्रदेश , पश्चिम बंगाल , गुजरात , केरल
Q104 .भारत की जनगणना 2011 के अनुसार 2001 - 11 की अवधि में देश में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत कितना था ?
A.31-34 %
B.17-70 %
C.14.50 %
D.16.70 %
Ans:17-70 %
Q105 .निम्नलिखित में कौन एक सक्रिय ( Active ) ज्वालामुखी नहीं है ?
A.माउण्ट एटना
B.किलायू
C.ओजस डेल सलाडो
D.फ्यूजीयामा
Ans:फ्यूजीयामा
Q106 .भारत में किस नगर को सूती वस्त्र की राजधानी के नाम से जाना जाता
A.अहमदाबाद
B.कानपुर
C.कोलकाता
D.मुम्बई
Ans:कोलकाता
Q107 .बिहार के किस स्थल को रामसर सूची में शामिल किया गया है ?
A.कांवर झील
B.विक्रमशिला गंगा डाल्फिन अभयारण्य
C.संजय गांधी जैविक उद्यान
D.गोगाबिल पक्षी विहार
Ans:कांवर झील
Q108 .सोन नदी किस स्थान पर बिहार में गंगा नदी में संगम करती है ?
A.पटना
B.भागलपुर
C.गया
D.बक्सर
Ans:पटना
Q109 .निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
A.महात्मा गांधी सेतु भारत का सबसे लम्बा नदी पुल है
B.रेल इंजन कारखाना मढ़ौरा में स्थित है
C.देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी ' वंदे भारत एक्सप्रेस है
D.भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी ' विवेक एक्सप्रेस ' है
Ans:महात्मा गांधी सेतु भारत का सबसे लम्बा नदी पुल है
Q110 .निम्नलिखित में से किस महाद्वीप के उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है ?
A.अफ्रीका
B.एशिया
C.दक्षिण अमरीका
D.आस्ट्रेलिया
Ans:एशिया
Q111 .निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
A.शिपकीला हिमाचल प्रदेश
B.नाथू - ला - सिक्किम
C.नीति ला अरुणाचल प्रदेश
D.चांग - ला लद्दाख
Ans:नीति ला अरुणाचल प्रदेश
Q112 .निम्नलिखित में से कौनसी देशान्तर रेखा बिहार से होकर गुजरती है ?
A.80.5 °
B.86 °
C.84 °
D.81 °
Ans:86 °
Q113 .विश्व में धान का जीन बैंक ' कहाँ स्थित है ?
A.भारत में
B.फिलीपींस में
C.जापान में
D.इंगलैण्ड में
Ans:फिलीपींस में
Q114 .अगुलहास धारा कहाँ चलती है ?
A.हिन्द महासागर में
B.प्रशान्त महासागर में
C.उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
D.दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
Ans:हिन्द महासागर में
Q115 .एक बस पड़ाव में निम्नलिखित सूचना प्रसारित की जा रही थी . " ग्वालियर के लिए 15 मिनट पहले एक बस खुल चुकी है , नियमानुसार प्रत्येक 45 मिनट के बाद सूरत के लिए एक बस है . अगली बस का निर्धारित समय 8:30 AM है . " बताएं कि कितने बजे यह जानकारी प्रसारित की गई थी ?
A.08:00
B.09:00
C.10:45
D.08:15
Ans:08:00
Q116 .यदि आगामी कल के 3 दिन बाद 15 जून पड़ता है , जोकि शुक्रवार है , तो इस महीने की अन्तिम तारीख को कौनसा दिन पड़ेगा ?
A.सोमवार
B.मंगलवार
C.बुधवार
D.गुरुवार
Ans:बुधवार
Q117 .निम्नलिखित अव्यवस्थित शब्दों में से कौनसा शब्द जानवर नहीं है ?
A.TICRECK
B.EFFEOC
C.TAR
D.
Ans:EFFEOC
Q118 .एक सामूहिक परिवार में सात व्यक्ति F , E , N , J , P , M और L हैं यहाँ दो शादीशुदा जोड़े हैं , F ग्रहणी है और E की पत्नी है . J , N की पत्नी है . L. F की नातिन है . E , J का श्वसुर और P का पिता है . M N का बेटा है और L का भाई है . बताइए J किस तरह P से सम्बन्धित है ?
A.बहन
B.चचेरी बहन भाई
C.भतीजी
D.भाभी / साली
Ans:भाभी / साली
Q119 .किसी समतल पर w , x , y और 2 चार बिन्दु हैं . इन चार बिन्दुओं का प्रयोग करते हुए कितने रेखाखण्ड बनाए जा सकते हैं ?
A.4
B.6
C.8
D.2
Ans:6
Q120 .आरव 25 किमी उत्तर दिशा में चलता है और बाएं मुड़कर 5 किमी चलता है और ' O ' बिन्दु पर पहुँच जाता है . फिर वह दाएं मुड़कर 5 किमी चलता है . उसके बाद वह पूर्व दिशा में मुड़कर 5 किमी चलता है वापस प्रारम्भिक बिन्दु तक की यात्रा करने में उसे कितनी दूरी तय करनी होगी ?
A.20 किमी
B.35 किमी
C.25 किमी
D.30 किमी
Ans:30 किमी
Q121 .पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे हैं . मीनल राघव के बाईं ओर है , वीर , अम्बर के दाईं ओर एवं अम्बर और नीतू के बीच में है . बताएं कि नीतू के दाईं ओर कौन है ?
A.मीनल
B.अम्बर
C.राघव
D.वीर
Ans:मीनल
Q122 .कौओं की एक पंक्ति में P बाएं से 10 वाँ है और Q दाएं से 9 वाँ अपनी जगह आपस में बदलने पर A बाएं से 15 वाँ है . पंक्ति में कितने कौए हैं ?
A.31
B.19
C.23
D.28
Ans:23
Q123 .यदि किसी सांकेतिक भाषा में 1 को P , 2 को Y , 3 को K , 4 को V5 को F , 6 को L , 7 को S , 8 को H और 9 को N लिखा जाता है , तो 39164 को उसकी भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
A.KNPLV
B.KNLPV
C.KNPLY
D.KNPVL
Ans:KNPLV
Q124 .येन :जापान :: रूबल : ?
A.जर्मनी
B.ब्रिटेन
C.यूक्रेन
D.रूस
Ans:रूस
Q125 .5 , 8 , 16 , 19 , 38 , 41 , 2
A.40
B.44
C.82
D.80
Ans:44
Q126 .LMnP , PQrT , TUvX , ?
A.UVwY
B.XYzB
C.VWnP
D.PRsT
Ans:XYzB

Telegram Quiz & Download PDF

Part - 1http://t.me/QuizBot?start=AVBGdCmV
Part - 2http://t.me/QuizBot?start=hRsF9NgK

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Bihar Lok Seva AAyog Exam PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post