Weekly Current Affairs Quiz ( May III, 2022 ) 60 Questions

Weekly Current Affairs Quiz ( May III, 2022 )
Q1 .चारा उत्पादकों के लिए चारा - बीजई योजना ( Chaara - Bijaee Yojana ) ' को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A.मेघालय
B.छतीसगढ़
C.हरियाणा
D.हिमाचल प्रदेश
Ans:हरियाणा
Q2 .विमानन कंपनी एयर इंडिया ' के नए MD और CEO कौन बने है ?
A.कैंपबेल विल्सन
B.इल्कर आयसी
C.निपुण अग्रवाल
D.सुरेश दत्त त्रिपाठी
Ans:कैंपबेल विल्सन
Q3 .' इंडिगो एयरलाइंस ( Indigo Airline ) ' के नए CEO कौन बने है ?
A.पीटर एल्बर्स
B.एंडी जेसी
C.जिमी वेल्स
D.सहस मल्होत्रा
Ans:पीटर एल्बर्स
Q4 .फोर्ब्स द्वारा जारी ग्लोबल 2000 ' की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन कंपनी रही है ?
A.टेस्ला ( अमेरिका )
B.रिलायंस इंडस्ट्रीज ( भारत )
C.बर्कशायर हैथवे ( अमेरिका )
D.सऊदी अरामको ( UAE )
Ans:बर्कशायर हैथवे ( अमेरिका )
Q5 .फुटबॉल टुर्नामेंट ' इटालियन कप 2022 ( Italian Cup 2022 ) ' का खिताब किसने जीता है ?
A.इंटर मिलान FC
B.युवेंट्स FC
C.सालेर्निटाना FC
D.वेनेज़िया FC
Ans:इंटर मिलान FC
Q6 .नवरत्न कंपनी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC Limited ) ' के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन बने है ?
A.रविंदर सिंह ढिल्लों
B.मोहित सूरी
C.प्रशांत झावेरी
D.विश्ववीर आहूजा
Ans:रविंदर सिंह ढिल्लों
Q7 .ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC Limited ) ' के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन बने है ?
A.विवेक कुमार देवांगन
B.भगत नेगी
C.राकेश सरवाल
D.विश्ववीर आहूजा
Ans:विवेक कुमार देवांगन
Q8 .भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) के साथ मिलकर पहले स्वदेशी विकसित ' नौसैनिक एंटी - शिप मिसाइल ( Naval Anti - Ship Missile ) ' का कहाँ पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A.बालासोर ( ओडिशा )
B.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:बालासोर ( ओडिशा )
Q9 .बैडमिंटन टूर्नामेंट उबर कप 2022 ( Uber Cup ) किसने जीता है ?
A.इंडोनेशिया
B.चीन
C.दक्षिण कोरिया
D.वियतनाम
Ans:दक्षिण कोरिया
Q10 .' उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नए मुख्यन्यायाधीश ( Chief Justice ) कौन बने है ?
A.राघवेंद्र सिंह चौहान
B.विपिन सांघी
C.रमेश रंगनाथन
D.विनोद कुमार गुप्ता
Ans:विपिन सांघी
Q11 .भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने ' गगनयान मिशन 20231 के लिए मानव - रेटेड रॉकेट ट बूस्टर ( HS200 ) का कहाँ से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A.सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र , श्रीहरिकोटा ( आंध्र प्रदेश )
B.नोदन प्रणाली अंतरिक्ष केंद्र ( बेंगलुरू )
C.भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ( अहमदाबाद )
D.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ( तिरुवनंतपुरम )
Ans:सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र , श्रीहरिकोटा ( आंध्र प्रदेश )
Q12 .फोर्ब्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी कौन बने है ?
A.क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( पुर्तगाल फुटबॉल )
B.विराट कोहली ( भारत- क्रिकेट )
C.लियोनेल मेसी ( अर्जेंटीना - फुटबॉल )
D.लेब्रन जेम्स ( अमेरिका- बास्केटबॉल )
Ans:लियोनेल मेसी ( अर्जेंटीना - फुटबॉल )
Q13 .श्रीलंका ( Sri Lanka ) ' के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
A.महेंद्रा राजपक्षे
B.रानिल विक्रमसिंघे
C.गोतबाया राजपक्षे
D.रॉबर्ट गोलोब
Ans:रानिल विक्रमसिंघे
Q14 .सरकारी डेटा के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाने के लिए नेशनल डेटा एंड एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ( NDAP ) ' को किस संस्थान ने लॉन्च किया है ?
A.महिला एवं बाल विक
B.नीति आयोग
C.गृह मंत्रालय
D.राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW )
Ans:नीति आयोग
Q15 .' भारतीय उद्योग परिसंघ ( CII ) ' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.संजीव बजाज
B.माधव वैद्य
C.रामचरण सिंह
D.मेहुल मेहता
Ans:संजीव बजाज
Q16 .सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) ' के नए निदेशक कौन बने है ?
A.टी एस तिरुमूर्ति
B.संजय अग्रवाल
C.राम बाबू प्रसाद
D.मनोज आहूजा
Ans:राम बाबू प्रसाद
Q17 .संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) ' के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?
A.शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
B.कबूस बिन सईद अल सईद
C.जायद बिन सुल्तान अल नाहयान
D.मकतूम बिन राशिद अल मकतूम
Ans:शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
Q18 .सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( GAIL ) द्वारा भारत की सबसे बड़ी ' प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन ( PEM ) ' आधरित हाइड्रोजन परियोजना कहाँ स्थापित की जाएगी ?
A.गुना ( मध्यप्रदेश )
B.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
C.जयपुर ( राजस्थान )
D.भुवनेश्वर ( ओडिशा )
Ans:गुना ( मध्यप्रदेश )
Q19 .बैडमिंटन टूर्नामेंट थॉमस कप 2022 ( Thomas Cup 2022 ) ' का खिताब किसने जीता है ?
A.थाईलैंड
B.इंडोनेशिया
C.डेनमार्क
D.भारत
Ans:भारत
Q20 .' OICA ' द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी को पीछे छोड़कर कौन सा देश दुनिया का चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार बना है ?
A.जापान
B.भारत
C.चीन
D.ब्रिटेन
Ans:भारत
Q21 .ब्रिक्स ( BRICS ) ' देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
A.रूस
B.भारत
C.चीन
D.ब्राजील
Ans:चीन
Q22 .शंघाई सहयोग संगठन क्षेत्रीय आतंकवादी संरचना बैठक 2022 ( SCO- RATS - 2022 ) ' की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A.उजबेकिस्तान
B.भारत
C.चीन
D.पाकिस्तान
Ans:भारत
Q23 .विश्व बैंक ने भारत के किस राज्य में श्रेष्ठ ( Shrestha ) ' परियोजना लागू करने के लिए 350 मिलियन डॉलर राशि प्रदान करने की घोषणा की है ?
A.राजस्थान
B.हरियाणा
C.गुजरात
D.पश्चिम बंगाल
Ans:गुजरात
Q24 .ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाओं की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए " गति शक्ति संचार पोर्टल ( Gati Shakti Sanchar Portal ) ' को किसने लॉन्च किया है ?
A.अश्विनी वैष्णव ( केंद्रीय संचार , इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे मंत्री )
B.गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
C.गजेन्द्र सिंह शेखावत ( केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री )
D.नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्री )
Ans:अश्विनी वैष्णव ( केंद्रीय संचार , इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे मंत्री )
Q25 .भारतीय शेयर बाजार ' बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) ' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.भगत नेगी
B.ओम प्रकाश
C.SS मंद्रा
D.नवीन चावला
Ans:SS मंद्रा
Q26 .' पोप फ्रांसिस ' द्वारा संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
A.त्रिनंजन चक्रवर्ती
B.मार्तंड वर्मा
C.कामेल दाउद
D.देवासहायम पिल्लई
Ans:देवासहायम पिल्लई
Q27 .महिला हॉकी एशिया कप 2022 ( Women's Hockey Asia Cup 2022 ) ' का खिताब किसने जीता है ?
A.मंगोलिया
B.जापान
C.भारत
D.दक्षिण कोरिया
Ans:जापान
Q28 .दुनिया के सबसे लंबे पैदल यात्री निलंबन पुल ( Suspension Footbridge ) ' Sky Bridge 721 ' को कहाँ पर जनता के लिए खोला गया है ?
A.वियतनाम
B.चेक गणराज्य
C.जापान
D.दक्षिण कोरिया
Ans:चेक गणराज्य
Q29 .15 वें विश्व वानिकी कांग्रेस 2022 ( 15th World Forestry Congress 2022 ) की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
A.इंडोनेशिया
B.दक्षिण कोरिया
C.कोस्टारिका
D.दक्षिण अफ्रीका
Ans:दक्षिण कोरिया
Q30 .रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए भारत में ' स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ( Skill India International Center ) ' कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
A.बेंगलुरू ( कर्नाटक )
B.पटना ( बिहार )
C.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
D.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
Ans:वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
Q31 .प्रतिष्ठित ' टेम्पलटन पुरस्कार 2022 ( Templeton Prize 2022 ) ' किसने जीता है ?
A.एम्बर ब्रैकेन
B.ब्रैम जानसेन
C.फ्रैंक विल्ज़ेक
D.डेविड एटनबरो
Ans:फ्रैंक विल्ज़ेक
Q32 .विश्व बैंक द्वारा जारी माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ रिपोर्ट 2022 के अनुसार र वर्ष 2021 में विदेशों से सबसे ज्यादा प्रेषित धन ( प्राप्त करने वाला देश कौन सा बना है ?
A.भारत
B.चीन
C.अमेरिका
D.जापान
Ans:भारत
Q33 .'12 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2022 ( 12th Senior Women's National Hockey Championship 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.कर्नाटक
B.ओडिशा
C.छतीसगढ़
D.जम्मू कश्मीर
Ans:ओडिशा
Q34 .जलवायु प्रवासियों की कानूनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहले ' अंतर्राष्ट्रीय प्रवास समीक्षा मंच 2022 ( International Migration Review Forum 2022 , IMRF- 2022 ) ' का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
A.न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
B.ग्लासगो ( स्कॉटलैंड )
C.पेरिस ( फ्रांस )
D.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
Ans:न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
Q35 .सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुनिश्चित आय प्रदान करने के लिए पेंशन योजना ' को शुरू करने भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?
A.राजस्थान
B.हरियाणा
C.महाराष्ट्र
D.छत्तीसगढ़
Ans:छत्तीसगढ़
Q36 .' इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) ' के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी किस टीम के खिलाड़ियों के बीच हुई है ?
A.फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर )
B.अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ( सनराइजर्स हैदराबाद )
C.शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ( गुजरात टाइटंस )
D.क्विंटन डि कॉक और KL राहुल ( लखनऊ सुपर जायंट्स )
Ans:क्विंटन डि कॉक और KL राहुल ( लखनऊ सुपर जायंट्स )
Q37 .सोमालिया ( Somalia ) ' के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?
A.हसन शेख महमूद
B.गेब्रियल बोरिक
C.सपरमुरत नियाज़ोव
D.कार्लोस अल्वाराडो
Ans:हसन शेख महमूद
Q38 .डिजिटल करेंसी बिटकॉइन को कानूनी मान्यता ( Legal Tender ) देने वाला पहला अफ्रीकी देश ' कौन सा बना है ?
A.मध्य अफ्रीकी गणराज्य
B.दक्षिण अफ्रीका
C.अल्जीरिया
D.कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
Ans:मध्य अफ्रीकी गणराज्य
Q39 .दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नर्स का पुरस्कार ' गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 ( Guardian Global Nursing Award 2022 ) ' किसने जीता है ?
A.अन्ना काबले दुबा ( केन्या )
B.करोलिना बिलावस्का ( पोलैंड )
C.एंड्रिया एगुइलेरा ( कोलंबिया )
D.करोलिना विडलेस ( मेक्सिको )
Ans:अन्ना काबले दुबा ( केन्या )
Q40 .' जूनियर तीरंदाजी एशिया कप 2022 ( Junior Archery Asia Cup 2022 ) ' की पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा है ?
A.थाईलैंड
B.भारत
C.ईरान
D.कजाकिस्तान
Ans:भारत
Q41 .टेनिस टूर्नामेंट इटली ओपन 2022 ( Italian Open 2022 ) में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.कार्लोस अल्काराज ( स्पेन )
B.आंद्रे रुबलेव ( रूस )
C.नोवाक जोकोविच ( सर्बिया )
D.एलेक्जेंडर ज्वेरेव ( जर्मनी )
Ans:नोवाक जोकोविच ( सर्बिया )
Q42 .टेनिस टूर्नामेंट इटली ओपन ( Italian Open 2022 ) में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.नाओमी ओसाका ( जापान )
B.एश्ले बार्टी ( ऑस्ट्रेलिया )
C.इगा स्विटेक ( पोलैंड )
D.एनेट कोटेविट ( एस्टोनिया )
Ans:इगा स्विटेक ( पोलैंड )
Q43 .' त्रिपुरा ' के नए मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) कौन बने है ?
A.पुष्कर सिंह धामी
B.माणिक साहा
C.प्रमोद सावंत
D.एन बीरेन सिंह
Ans:माणिक साहा
Q44 .दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत ' माउंट एवरेस्ट ( Mount Everest ) पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने वाले पहले विदेशी पर्वतारोही कौन बने है ?
A.जॉर्ज मैलोरी ( पोलैंड )
B.डेव हैन ( अमेरिका )
C.केंटन कूल ( ब्रिटेन )
D.एडमंड हिलेरी ( न्यूजीलैंड )
Ans:केंटन कूल ( ब्रिटेन )
Q45 .' फ्रांस ( France ) ' की नई महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है ?
A.कैथरीन रसेल
B.इतिरा डेविस
C.एलिजाबेथ बोर्न
D.एंटोनी ब्लिंकन
Ans:एलिजाबेथ बोर्न
Q46 .' ए प्लेस कॉलड होम ( A Place Called Home ) ' नामक उपन्यास को किसने लिखा है ?
A.प्रीति शेनॉय
B.गीतांजलि श्री .
C.मीना नैय्यर
D.ऋचा मिश्रा
Ans:प्रीति शेनॉय
Q47 .24 वें ग्रीष्मकालीन बधिर ओलंपिक 2022 ( 24th Summer Deaf Olympics 2022 ) की पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.यूक्रेन
B.भारत
C.अमेरिका
D.ईरान
Ans:यूक्रेन
Q48 .केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ' की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
A.विशाखा मुले
B.निधि छिब्बर
C.अर्पिता जैन
D.इंदु मल्होत्रा
Ans:निधि छिब्बर
Q49 .स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों को संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए ' हुनर हाट 2022 ( Hunar Haat 2022 ) के 41 वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है ?
A.हैदराबाद ( तेलंगाना )
B.पटना ( बिहार )
C.मुंबई ( महाराष्ट्र )
D.आगरा ( उत्तर प्रदेश )
Ans:आगरा ( उत्तर प्रदेश )
Q50 .पानी की खपत को कम करने के लिए ' भारत टैप ( BHARAT TAP ) नामक पहल को किसने शुरू किया है ?
A.गजेन्द्र सिंह शेखावत ( जल शक्ति मंत्री )
B.धर्मेन्द्र प्रधान ( शिक्षा मंत्री )
C.हरदीप सिंह पुरी ( आवास और शहरी मामलों के मंत्री )
D.अर्जुन मुंडा ( जनजातीय कार्य मंत्री )
Ans:हरदीप सिंह पुरी ( आवास और शहरी मामलों के मंत्री )
Q51 .किस भारतीय को ब्रिटिश मानद पुरस्कार ' कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर 2022 ( CBE 2022 ) ' से सम्मानित किया गया है ?
A.गुरुस्वामी कृष्णमूर्ति
B.सत्यपाल मलिक
C.रोइसोम गोस्वामी
D.अजय पीरामल
Ans:अजय पीरामल
Q52 .भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ( L & T ) लिमिटेड ' के नए प्रबंध निदेशक ( MD ) और मुख्य कार्यकारी ( CEO ) कौन बने है ?
A.श्री निवास मूर्ति
B.नेविल संघवी
C.राहुल भाटिया
D.SN सुब्रमण्यम
Ans:SN सुब्रमण्यम
Q53 .टेक्नोलॉजी कंपनी Apple को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी बनी है ?
A.Microsoft ( अमेरिका )
B.Samsung ( दक्षिण कोरिया )
C.Google ( अमेरिका )
D.Saudi Aramco ( UAE )
Ans:Saudi Aramco ( UAE )
Q54 .लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा से ' सुपोषित मां अभियान ' के दूसरे चरण का शुभारंभ किया है , यह अभियान कब शुरू हुआ था ?
A.01 मार्च 2022
B.31 मार्च 2021
C.01 मार्च 2020
D.31 मार्च 2020
Ans:01 मार्च 2020
Q55 .' विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस 2022 ( World Telecommunication and Information Society Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.16 मई
B.15 मई
C.14 मई
D.17 मई
Ans:17 मई
Q56 .अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 ( International Museum Day 2022IMD 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.17 मई
B.15 मई
C.18 मई
D.16 मई
Ans:18 मई
Q57 .' राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2022 ( National Dengue Day 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.15 मई
B.16 मई
C.12 मई
D.14 मई
Ans:16 मई
Q58 .अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2022 ( International Day of Families 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.15 मई
B.12 मई
C.14 मई
D.13 मई
Ans:15 मई
Q59 .विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2022 ( World Migratory Bird Day 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.10 मई
B.14 मई
C.11 मई
D.12 मई
Ans:14 मई
Q60 .भारत ने हिंदी @ संयुक्त राष्ट्र ' ( Hindi @ UN ) ' परियोजना के तहत हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र को कितनी राशि प्रदान की है ?
A.500,000 अमेरिकी डॉलर
B.600,000 अमेरिकी डॉलर
C.800,000 अमेरिकी डॉलर
D.100,000 अमेरिकी डॉलर
Ans:800,000 अमेरिकी डॉलर

Telegram Quiz & Download PDF

Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=Nfd8XVLr

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - May 3rd Week Hindi Current Affairs PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post