प्रतियोगिता दर्पण मासिक समसायिकी ( अक्टूबर 2022 )

Pratiyogita Darpan Samsaayiki October 2022
Q1 .शंघाई सहयोग संगठन का 22वाँ शिखर सम्मेलन (2022 ) निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया गया ?
A.समरकन्द ( उज्बेकिस्तान)
B.सेन्टपीटर्सबर्ग (रूस)
C.ताशकन्द (उज्बेकिस्तान)
D.नई दिल्ली (भारत)
व्याख्या : दस सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन का 22वाँ शिखर सम्मेलन 16-17 सितम्बर, 2022 को उज्बेकिस्तान के समरकन्द शहर में आयोजित हुआ, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी सहित अन्य शासनध्यक्षों ने भाग लिया.
Q2 .यू. के की नई प्रधानमंत्री लिज टुस के मन्त्रिमण्डल में शामिल सुएला ब्रेवर्मन के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
A.भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवर्मन को यू.के. की नई गृहमंत्री नियुक्त किया गया है।
B.सुएला ब्रेवर्मन बोरिस जॉनसन सरकार में एटोर्नी जनरल थी
C.वे तमिल माँ उमा तथा गोवा पूल के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज की पुत्री हैं।
D.ब्रेवर्मन एक हिन्दू हैं और नियमित रूप से मन्दिर जाती हैं।
व्याख्या : सुएला ब्रेवर्मन त्रिरत्ना बौद्ध समुदाय की सदस्य हैं तथा नियमित रूप से लंदन बौद्ध केन्द्र जाती हैं.
Q3 .निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.केन्द्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) किसी केन्द्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप से जारी एक विधि ग्राह्य करेंसी है
B.सीबीडीसी सामान्य रूप से जारी करेंसी की भाँति ही है, लेकिन इसका विनिमय सामान्य करेंसी के साथ एक पर - एक रूप से नहीं किया जा सकता
C.डिजिटल करेंसी या सीबीडीसी को ब्लॉक चैन द्वारा समर्थित बुटआ ( Wallets) के माध्यम से प्रयुक्त किया जा सकता है
D.सीबीडीसी से घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय दोनों ही बाजारों देन किया जा सकता है में लेन
उत्तर: सीबीडीसी सामान्य रूप से जारी करेंसी की भाँति ही है, लेकिन इसका विनिमय सामान्य करेंसी के साथ एक पर - एक रूप से नहीं किया जा सकता
Q4 .निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
A.हैण्ड-फुट-एण्ड माउथ रोग Coxsackievirus A-6
B.लम्पी त्वचा रोग Enterovirus 71
C.कोरोना वाइरस SARS-Cov. 2 Virus
D.चिकिन पॉक्स Varicella Zoster Virus
व्याख्या : लम्पी त्वचा रोग मुख्य रूप से गायों में फैला वायरल रोग है, जो लम्पी स्किन डिसीज वायरस (LSDV) से फैलता है.
Q5 .जापोरिझिझिया (Zaporizhzhia) नाभि कीय संयन्त्र अगस्त / सितम्बर 2022 में समाचारों की सुर्खियों में रहा यह निम्नलिखित में से किस देश में हैं ?
A.फ्रांस
B.रूस
C.यूक्रेन
D.इटली
व्याख्या : जापोरिझिझिया नाभिकीय संयन्त्र यूरोप में स्थित सबसे बड़ा नाभिकीय संयन्त्र है. मार्च 2022 के बाद से ही इस पर रूसी सेनाओं का नियन्त्रण बना हुआ था, लेकिन अगस्त 2022 को इस संयन्त्र के आस-पास के क्षेत्रों में भारी गोलीबारी किए जाने से इस में नाभिकीय आपदा उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गई है.
Q6 .पालन 1000' का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
A.जन्म से लेकर पहले 1000 दिनों तक बच्चों की बेहतर देखभाल से
B.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् प्री-प्राइमरी शिक्षा से
C.प्रत्येक शहर में पालनाघर बनाए जाने से
D.प्रत्येक आँगनबाडी केन्द्र पर कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल हेतु पालनाघर बनाए जाने से
उत्तर: जन्म से लेकर पहले 1000 दिनों तक बच्चों की बेहतर देखभाल से
Q7 .भारतीय नौ सेना की नई पताका (Naval Ensign) निम्नलिखित में से किससे प्रेरित है ?
A.छत्रपति शिवाजी महाराज
B.राज राजा चोला प्रथम
C.कुलशेखर राजा भास्कर रविवर्मन
D.गुप्त सम्राट समुद्र गुप्त
उत्तर: छत्रपति शिवाजी महाराज
Q8 .लिज टुस निम्नलिखित में से किसे पराजित करके कंजरवेटिव पार्टी की नेता तथा ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री 5 सितम्बर, 2022 को चुनी गई
A.यू. के. के पूर्व वित्तमंत्री ऋषी सुनक (Chancellor of the Exchequer)
B.यू. के. की पूर्व गृहमंत्री प्रीति पटेल
C.यू.के. की पूर्व संस्कृति मंत्री नैडिन डोरी
D.यू.के. के पूर्व उद्योग, व्यापार एवं क्षेत्रीय विकासमंत्री एडवर्ड ही थे
व्याख्या : 5 सितम्बर 2022 को ऋषि सुनक को पराजित कर कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज टुस यू. के. की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं.
Q9 .'जोम्बी आइस' के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.जोम्बी आइस को मृत मृत या मरणोन्मुख आयस कहा जाता है।
B.मूल आइस शीट का भाग होते हुए भी जोम्बी आइस पर ताजी बर्फ आइस का पिघलना सुनिश्चित है और यदि ऐसा होता है, नहीं जमती
C.जोम्बी तो समुद्रों का जल स्तर बढ़ जाएगा
D.जोम्बी आइस हिमालयी हिमानियों में से एक है
व्याख्या : नासा के वैज्ञानिकों ने एक हवाई सर्वेक्षण के दौरान पूर्वी ग्रीनफील्ड में जोम्बी आइस को देखा है.
Q10 .निम्नलिखित में से किसने विश्व में सर्वाधिक अवधि तक राजा / सम्राट / साम्राज्ञी (Monarch) के रूप में कार्य किया है ?
A.हस्सानाल बोलकिया (ब्रूनेई)
B.महारानी (ब्रिटेन) एलिजाबेथ द्वितीय
C.महारानी मार्गेध द्वितीय (डेनमार्क)
D.कार्ल मुस्ताफ षष्ठम (स्वीडन)
व्याख्या : महारानी एलिजाबेथ 70 वर्षों तक ब्रिटिश की साम्राज्ञी रहीं. उनका निधन 8 सितम्बर 2022 को हो गया. ब्रूनेई के शाह हस्सानाल बोलकिया सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले दूसरे मोनार्क हैं.
Q11 .गम्भीर धोखाधडी जाँच कार्यालय (SFIO) धोखाधड़ी के उन मामलों की जाँच-पड़ताल करता है, जो उसे द्वारा सन्दर्भित किए जाते हैं.
A.भारतीय रिजर्व बैंक
B.भारतीय प्रतिभूतियों एवं विनिमय बोर्ड
C.कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय
D.बीमा विनियामक एंव विकास प्राधिकरण
व्याख्या : कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, गम्भीर धोखाधडी जाँच कार्यालय की स्थापना की गई है. यह कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत् एक बहु-अनुशासनात्मक संगठन है, जो कम्पनियों में होने वाली धोखाधड़ी की जाँच की जाती है.
Q12 .अगस्त 2022 में विश्व प्रसिद्ध चिनूक हेलीकॉप्टर समाचारों की सुर्खियों में रहा. निम्नलिखित में से कौनसा कथन इस बारे में सही नहीं है ?
A.संयुक्त राज्य अमरीका की सेना ने CH-47 चिनूक हेलीकॉप्टरों के सम्पूर्ण बेड़े का प्रयोग बन्द कर दिया है.
B.भारतीय नौ सेना के लिए 50 नए चिनूक हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का आदेश निर्गत किया गया है।
C.अनेक चिनूक हेलीकॉप्टरों के इंजनों में आग लगने की घटनाएँ हुईं
D.वायुयान विनिर्माता बोइंग द्वारा मीडियम - लिफ्ट, मल्टीरोल चिनूक हेलीकॉप्टरों का विनिर्माण किया जाता है तथा इनका प्रयोग सेनाओं के अनेक आप्रेशनों में किया जाता है।
उत्तर: भारतीय नौ सेना के लिए 50 नए चिनूक हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का आदेश निर्गत किया गया है।
Q13 .सिंगापुर सरकार द्वारा प्रदत्त प्रतिष्ठित मेडल Pingat Jasa Gemilang (Tentera) (उत्कृष्ट सेवा मेडल (सेना) निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
A.भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) सुनील लाम्बा
B.भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) करमवीर सिंह
C.भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील आर. हरीकुमार
D.भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन के धवन
उत्तर: भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) सुनील लाम्बा
Q14 .निम्नलिखित में से किस देश की संसद ने आत्मरक्षार्थ नाभिकीय हमला करने का अधिकार प्राप्त करने का कानून पारित किया है ?
A.ईरान
B.पाकिस्तान
C.उत्तर कोरिया
D.जापान
व्याख्या : 2013 के मूल कानून में कहा गया है कि उत्तर कोरिया एक शत्रुतापूर्ण परमाणु राष्ट्र से आक्रमण या हमले को रोकने के लिए परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकता है और जवाबी हमला कर सकता है. यदि सामूहिक विनाश के हथियारों द्वारा इसके नेतृत्व सहित देश के 'रणनीतिक लक्ष्यों के खिलाफ एक आसन्न हमले का पता चलता है, तो नया कानून पूर्व परमाणु हमलों की अनुमति देता है.
Q15 .निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
A.हायबूसा (Hayabusa) Ryugu
B.नियर शूमेकर (NEAR-Shoe maker) – Mathilde
C.ओसिरिस रेक्स (OSIRIS-REx) Bennu
D.रोसेट्टा (Rosetta) – Gaspara
व्याख्या : हायबूसा ( जापान ) नियर शूमेकर (NASA), ऑरिरिसरेक्स (यूरोपीय स्पेस एजेन्सी) के अन्तरिक्ष मिशन हैं जो उनके सम्मुख अंकित एस्टेरॉइड या अन्तरिक्ष में स्थित घटकों पर लक्षित है. रोसेट्टा यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेन्सी का अन्तरिक्ष मिशन है, जो Comet 67P / Churyumov Gerasimenko पर लक्षित है.
Q16 .मैगसेसे पुरस्कारों 2022 के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कितने युग्म सुमेलित 1. सोथिएरा छिम कोलम्बिया के मानसिक रोग विशेषज्ञ II. तदासी हैत्तोरी विशेषज्ञ जापान के नेत्र III. बर्नाडेटे जे मैड्रिड फिलीपीन्स के बाल रोग विशेषज्ञ एवं बाल अधिकारों के समर्थक IV. गैरी बेन्चेगिन फ्रांस / इण्डोनेशिया के प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध कार्य करने वाले योद्धा
A.एक युग्म सही है।
B.दो युग्म सही हैं
C.तीन युग्म सही हैं
D.चारों युग्म सही हैं
उत्तर: चारों युग्म सही हैं
Q17 .पेन प्लस रणनीति का सम्बन्ध निम्न लिखित में से किससे है ?
A.निर्भीक पत्रकारिता से
B.दीर्घकालिक और गम्भीर गैर संचारी रोगों के निवारण से
C.प्राथमिक कक्षाओं में आधारभूत बच्चों के लेखन सुधार से
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : लोमे, टोगो में अफ्रीकी देशों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय समिति के 70वें सत्र में 'पेन प्लस रणनीति (PEN PLUS-Strategy) को अपनाया गया. इसके अन्तर्गत प्रथम स्तर की रेफरल स्वास्थ्य सुविधाओं पर गम्भीर गैर-संचारी रोगों को सम्बोधित करने के लिए एक क्षेत्रीय रणनीति के रूप में लागू किया जाएगा. यह रणनीति गम्भीर गैर-संचारी रोगों के निदान और प्रबन्धन के लिए जिला अस्पतालों और अन्य प्रथम स्तरीय रेफरल सुविधाओं की क्षमता निर्माण का समर्थन करती है,
Q18 .निम्नलिखित में से किस देश से 8 चीतों को 17 सितम्बर, 2022 को शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाया गया है ?
A.ईरान
B.दक्षिण अफ्रीका
C.नामीबिया
D.मोजाम्बिक
व्याख्या : सन् 1952 में भारत में चीता को विलुप्त प्रजाति घोषित कर दिया गया था.
Q19 .जूरिख में 8 सितम्बर, 2022 को सम्पन्न प्रतिष्ठित डायमण्ड लीग फाइनल टाइटिल ( 2022 ) निम्नलिखित में से किस खिलाडी ने जीता ?
A.नीरज चोपड़ा (भारत)
B.जैकब वाडालेजच (चेक गणराज्य)
C.जूलियन वेबर (जर्मनी)
D.एण्डर्सन पीटर्स (ग्रेनेडा)
उत्तर: नीरज चोपड़ा (भारत)
Q20 .भारत की पहली वाणिज्यिक 'स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस (SSA) बेधशाला कहाँ स्थापित की जा रही है ?
A.माउण्ट आबू (राजस्थान)
B.चांगथांग वन्यजीव अभ्यारण्य (लद्दाख)
C.गढ़वाल (उत्तराखण्ड)
D.अमरकण्टक (मध्य प्रदेश)
व्याख्या : अन्तरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता बेधशाला भारत को अन्तरिक्ष में किसी भी गतिविधि पर नजर रखने में मदद करेगी, जिसमें अन्तरिक्ष मलबे और इस क्षेत्र में मडराने वाले सैन्य उपग्रह भी शामिल हैं. अन्तरिक्ष क्षेत्र की स्टार्टअप 'दिगंतरा' द्वारा विनिर्मित यह बेधशाला उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थापित की जा रही है.
Q21 .ब्रिटेन के संसदीय लोकतन्त्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए I. यू. के. में अब तक केवल तीन महिलाएँ प्रधानमंत्री बनीं तीनों ही कंजरवेटिव पार्टी से हैं. हैं और II. ऐसा पहली बार है जब यू. के. के , मन्त्रिमण्डल के चार शीर्ष पदों पर एक भी श्वेत पुरुष नहीं है. III. क्वासी क्वार्टंग यू.के. के पहले अश्वेत वित्तमंत्री हैं. IV. जेम्स क्लेवर्ली यू.के. के पहले अश्वेत विदेश मंत्री हैं. V भारतीय मूल की बौद्ध धर्म अनुयायी सुएला ब्रेवर्मन नई गृहमंत्री तथा थेरेसे कोफी उपप्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री हैं. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I एवं II
B.केवल III एवं IV
C.केवल II, III एवं V
D.I, II, III, IV तथा V सभी
व्याख्या : मारग्रेट थैचर थेरेसा मे तथा लिज टुस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रही हैं ये तीनों ही कंजरवेटिव पार्टी की सदस्य रही हैं.
Q22 .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 सितम्बर, 2022 को भारतीय नौ सेना के नए ध्वज का अनावरण कोचीन शिपयार्ड में किया. इस बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? I. नवीन ध्वज के ऊपर के बाईं ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तथा दाईं ओर बीच में नेवी ब्लू गोल्ड अष्ठकोण है. II. अष्ठकोण के भीतर भारतीय नौ सेना का मोटों शं नो वरुणः' अंकित है. III. सन् 1950 के बाद से नौसेना की पताका में किया गया यह पाँचवाँ परिवर्तन है. IV. अष्ठभुज के भीतर राष्ट्रीय चिह्न के नीचे सत्यमेव जयते अंकित है तथा सुनहरे रंग की पट्टियाँ हैं V. अष्ठभुज के आठ कोण भारतीय नौ सेना के बहुआयामी उपागम को दर्शाते हैं. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I, III एवं IV
B.केवल II, IV एवं V
C.केवल I एवं V 17.
D.I, II, III, IV तथा V सभी
उत्तर: I, II, III, IV तथा V सभी
Q23 .निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए उत्तर का सही विकल्प चुनिए I. डार्क मैटर आकाशगंगाओं को आकर्षित करते हैं तथा एक साथ जोड़े रखते हैं. II. डार्कमैटर को प्रत्यक्ष रूप से खोजने के लिए XENONIT जैसे बड़े स्तर के प्रयोगों को अभिकल्पित किया गया है.
A.केवल I सही है
B.केवल II सही है
C.I एवं II दोनों सही हैं
D.न I सही है और न II
उत्तर: I एवं II दोनों सही हैं
Q24 .निम्नलिखित में से कौनसा आपदा जोखिम में कमी लाने के प्रधानमंत्री के 10 सूत्रीय एजेण्डा में शामिल हैं ? I. आपदाओं के प्रति अन्तर्राष्ट्रीय अनुक्रिया में अधिक सामंजस्य स्थापित करना. II. आपदा जोखिम प्रबन्धन हेतु महिलाओं का नेतृत्व और अधिक - से-अधिक भागीदारी केन्द्रित होना चाहिए. III. आपदा जोखिम में कमी लाने के लिए सोशल मीडिया तथा मोबाइल प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों का प्रयोग किया जाना चाहिए. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I एवं II
B.केवल II एवं III
C.केवल I एवं III
D.I, II, III सभी
उत्तर: I, II, III सभी
Q25 .सोवियत संघ के राष्ट्रपति रहे मिखाइल गोर्बाचोव का 91 वर्ष की आयु में 30 अगस्त, 2022 को निधन हो गया. उनके बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? I. उनकी नीतियों को संयुक्त राज्य अमरीका तथा सोवियत संघ के बीच वर्षों से चले आ रहे शीत युद्ध को समाप्त कराने का श्रेय दिया जाता है. II. उन्होंने पेरीस्त्रोइका के द्वारा अर्थव्यवस्था की पुनर्संरचना की तथा ग्लास्नोस्त के द्वारा मुक्त अर्थव्यवस्था के मॉडल को अपनाया. III. वे सोवियत संघ के अन्तिम राष्ट्रपति थे. सही कथन हैं
A.केवल I एवं ॥
B.केवल II एवं III
C.केवल I एवं III
D.I II एवं III
उत्तर: I II एवं III
Q26 .PM-SHRI' के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? I. इसे Prime Minister Schools for Rising India के रूप में जाना जाता है. II. यह एक केन्द्र प्रायोजित योजना है. III. इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख तत्वों को परिलक्षित करने वाले 14500 विद्यालयों को सारे देश में पुनर्विकसित किया जाएगा. IV. PM SHRI राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रयोगशाला के रूप में कार्य करेंगी. सही कूट हैं
A.I. II. III एवं IV सभी
B.केवल II एवं III
C.केवल I. III एवं IV
D.केवल I एवं II
उत्तर: I. II. III एवं IV सभी
Q27 .संयुक्त राज्य अमरीकी अन्तरिक्ष एजेन्सी (NASA) ने अपने चन्द्रमा मिशन को आर्टेमिस (Astemis) नाम दिया है. आर्टेमिस के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? I. आर्टेमिस प्राचीन ग्रीस में पूजा जाने वाली देवी का नाम है. की II. आर्टेमिस ओलम्पस पर्वत से सारे विश्व पर शासन करने वाले ओलम्पियन के मुख्य भगवान जेउस की बेटी थी. III. आर्टेमिस अपोलों की जुड़वाँ बहन थी. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I
B.केवल II
C.केवल 1 एवं 11
D.I, II एवं III सभी
उत्तर: I, II एवं III सभी
Q28 .निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? I. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास जिस मार्ग पर स्थित है, उसका नाम वर्ष 2015 में रेस कोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया.. II. 5 सितम्बर 2022 को केन्द्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्त्तव्य पथ करने का निर्णय लिया. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II कथनों विचार
उत्तर: I एवं II दोनों
Q29 .निम्नलिखित कीजिए पर का नाम है. I. माइक्सोमा (Myxoma) एक घातक वायरस तथा कैंसर ट्यूमर II. औटोसिस (Autosis) एक प्रकार की कोशिका विखण्डन प्रक्रिया है, जो उपचार प्रतिरोधी ठोस ट्यूमरों के उपचार में उपयोगी है. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II
उत्तर: I एवं II दोनों
Q30 .निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? I.GRACE Follow on संयुक्त राज्य अमरीका की अन्तरिक्ष एजेन्सी NASA का एक मिशन है, जो 2018 से लगातार अण्टार्कटिका और ग्रीनलैण्ड में बर्फ की सतहों के बारे में आँकड़े एकत्रित कर रहा है. II. GRACE Follow on उपग्रहों ने पाया है कि अण्टार्कटिका और ग्रीनलैण्ड दोनों ही में भूबर्फ सतहें 2002 के बाद से छोटी होती जा रही हैं. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न
व्याख्या : NASA के 'ग्रेविटी रिकवरी एण्ड क्लाइमेट एक्सपेरीमेण्ट (GRACE) उपग्रहों द्वारा अण्टार्कटिक बर्फ मास में होने वाले परिवर्तनों का मापन गीगाटनों में किया जा रहा है.
Q31 .SARS-Cov के विरुद्ध सुई रहित वैक्सीन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए I. CanSino Biologics (चीन) द्वारा विकसित नई वैक्सीन को एरोसोलाइज्ड मिस्ट के रूप में नाक और मुँह से साँस के साथ कोविड से बचाव हेतु बूस्टर खुराक के रूप में लिया जा सकता है. II. भारत बायोटेक द्वारा विकसित इण्टरनेजल INCOVACC वैक्सीन नाक में बूँदें डालकर ली जाने वाली दो प्राथमिक खुराकों वाली वैक्सीन है. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II
उत्तर: I एवं II दोनों
Q32 .मिथिला मखाना के सन्दर्भ में निम्न लिखित कथनों पर विचार कीजिए I. अभी हाल ही में मिथिला मखाना को भौगोलिक संकेतक टैग प्रदान किया गया है. II मिथिला मखाना अथवा मखान (Botanical Name: Euryale Flrox Salisb) बिहार के मिथिला आंचल एवं नेपाल में पानी में उगाए जाने वाला एक दाना है. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल 1
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II
उत्तर: I एवं II दोनों
Q33 .नाइट स्काई अभ्यारण्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए I. नव प्रस्तावित नाइट स्काई रिजर्व लद्दाख में हैनले में चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित होगा.. II यह भारत में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देगा.. III. यह विश्व में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित एक ऑप्टीकल इन्फ्रारेड एवं गामा रे टेलिस्कोप है. उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I एवं II
B.केवल I एवं III
C.केवल II
D.I, II तथा III सभी
उत्तर: I, II तथा III सभी
Q34 .ब्रिटेन का महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्योपरान्त उनके पुत्र किंग चार्ल्स द्वितीय को 10 सितम्बर, 2022 को ब्रिटेन का नया सम्राट बनाया गया है. इसके साथ वे निम्नलिखित में से किस देश के भी राष्ट्राध्यक्ष हैं I. आस्ट्रेलिया II. कनाडा III. न्यूजीलैण्ड सही कूट हैं
A.किसी भी देश के नहीं
B.केवल I एवं II के
C.केवल II एवं III के
D.I. II. III सभी देशों के
व्याख्या : उपर्युक्त सभी देश 'राष्ट्रमण्डल क्षेत्र' (Commonwealth Realm) का हिस्सा हैं. यह यू.के. को छोड़कर 14 देशों का समूह है, जो ब्रिटिश सम्राट को अपने राज्य प्रमुख के रूप में मान्यता देता है इस समूह में कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड के अलावा एंटीगुआ और बारबूडा, बहामास, बेलीज, ग्रेनाडा, जमैका, पापुआ न्यू गिनी, सेंट किट्स एण्ड नेविस सेंट लूसिया सेंट विसेंट और ग्रेनेडा इंस, सोलोमन द्वीप तथा टुवालु शामिल हैं.
Q35 .भारत के नीरज चोपडा ने निम्नलिखित में से कौनसे पदक जीता हैं ? I. टोकियो ओलम्पिक 2021 में स्वर्ण पदक. II. विश्व चैम्पियनशिप (यूगेन) 2022 में रजत पदक, III. डाइमण्डलीग चैम्पियनशिप 2022 सही कूट हैं
A.केवल I
B.केवल I एवं II
C.केवल I एवं III
D.I, II तथा III सभी
उत्तर: I, II तथा III सभी
Q36 .निम्नलिखित में से किन देशों की सेनाओं ने रूस में 'VOSTAK 2022 अभ्यास में हिस्सा लिया ? I. चीन II. भारत III. लाओस V. सीरिया IV. मंगोलिया उपर्युक्त में से सही हैं
A.केवल I, II, III एवं IV
B.केवल I II एवं V
C.केवल II, III, IV एवं V
D.I, II, III, IV एवं V सभी
व्याख्या : रूस द्वारा सितम्बर 2022 को प्रारम्भ किया गया. VOSTAK 2022 अभ्यास दो चरणों में सम्पन्न हुआ, जिसमें क्लैक्टिव सिक्योरिटी ओर्गनाइजेशन, शंघाई सहयोग संगठन के पर्यवेक्षक देशों सहित अल्जीरिया, अर्मीनिया, अजरवाइजान, बेलारूस, भारत, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, चीन, लाओस, मंगोलिया, निकारागुआ, सीरिया तथा ताजिकिस्तान ने भाग लिया
Q37 .10 वर्षीय जनगणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा करायी जाती है ?
A.भारत निर्वाचन आयोग
B.कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं सांख्यिकी मंत्रालय
C.गृह मंत्रालय
D.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
व्याख्या : भारत में पहली जनगणना ब्रितानी शासनकाल में सन् 1872 में कराई गई थी. उसके बाद प्रति 10 वर्ष के अन्तराल पर दशक के पहले वर्ष जनगणना कराई जाती है. जनगणना गृह मंत्रालय के अधीन भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय (गृह मंत्रालय) द्वारा कराई जाती है..
Q38 .आईएनएस विक्रान्त के बारे में निम्न लिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
A.यह भारत का पहला स्वदेश में विनिर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर है
B.आईएनएस विक्रान्त को एक वर्ष के सतत् परीक्षण के बाद 2 सितम्बर, 2022 को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल किया गया
C.45000 टन के युद्धपोत आईएन एस विक्रान्त का विनिर्माण ₹20,000 करोड़ की लागत से हुआ है
D.आईएनएस विक्रान्त रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा विशाखापत्तनम में नौसेना को विधिवत सौंपा गया
व्याख्या : 2 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोचीन शिपयार्ड में औपचारिक रूप से वह नौ सेना में शामिल किया.
Q39 .प्रायः समाचारों में रहने वाले शब्द TINA का निम्नलिखित में से क्या अर्थ है ?
A.These is no alternative
B.This is not advisable
C.That is not admissible
D.That is no articulate
उत्तर: These is no alternative
Q40 .निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.NAFIS परियोजना अपराध और आपराधिक सम्बन्धित उंगलियों के निशानों का एक देशव्यापी खोजने लायक डेटाबेस है
B.NATGRID देश भर में अपराध के वार्षिक व्यापक सांख्यिकी भारत में अपराध पर रिपोर्ट प्रकाशित करता है
C.CCTNS गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना (NeGP) के तहत एक मिशन मोड़ परियोजना है
D.स्वचालित फिंगरप्रिन्ट प्रणाली (AFIS) के भारतीय संस्करण को FACTS के नाम से जाना जाता है।
व्याख्या : फिंगरप्रिन्ट आइडेन्टीफिकेशन सिस्टम: NATGRID- नेशनल इंटेलीजेन्स ग्रिड: CCTNS- क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम्स FACTS फिंगरप्रिन्ट एनालिसिस एण्ड क्रिमनल ट्रेसिंग सिस्टम है.
Q41 .निम्नलिखित में से कौनसी भारत में विकसित और विनिर्मित कोविड से बचाव की पहली और एकमात्र इन्ट्रानेजल ( नाक से ली जाने वाली) वैक्सीन है ?
A.Sinovac
B.Covovax
C.Covaxin
D.iNCOVACC
व्याख्या : भारत की पहली इण्टरानेजल वैक्सीन NCOVACC को 6 सितम्बर, 2022 को भारत के औषधि महानियन्त्रक द्वारा 18+ आयु वर्ग में आपातकाल में उपयोग की अनुमति प्रदान की गई. इसे भारत बायो टेक द्वारा चिंपांजी एडिनोवाइरस वेक्टर्ड (ChAd36-SARS-CoV-s CoViD-19) रि कॉम्बीनेन्ट नेजल वैक्सीन के रूप में विकसित किया गया है.
Q42 .मानव विकास सूचकांक 2021 में भारत का रैंक कौनसा है ?
A.130वाँ
B.131वाँ
C.132वाँ
D.133वाँ
उत्तर: 132वाँ
Q43 .हैदराबाद मुक्ति दिवस कब मनाया गया ?
A.15 अगस्त, 2022
B.1 सितम्बर, 2022
C.17 सितम्बर, 2022
D.25 सितम्बर, 2022
व्याख्या : 17 सितम्बर 1948 को आप्रेशन पोलों के तहत् दक्षिण की एक बड़ी रियासत हैदराबाद को वहाँ के शासक निजाम तथा उनके सैनिकों रजाकारों से मुक्त कराया गया था. इसी की स्मृति में गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया गया.

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=FPLFDGiV

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Pratiyogita Darpan Current Affairs PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post