बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जनवरी - 2023

Banking Quiz PDF January 2023
Q1 .भारतीय रिजर्व बैंक का निम्नलिखित में से कौनसा कदम मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगा ?
A.नकद आरक्षण अनुपात (CRR) में कटौती
B.सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) में कटौती
C.बैंक दर में कटौती
D.रेपो दर में वृद्धि
Ans:रेपो दर में वृद्धि
Q2 .भारत के नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
A.नरेन्द्र मोदी
B.अरविंद विरमानी
C.सुमन बेरी
D.राजीव कुमार
Ans:नरेन्द्र मोदी
Q3 .भारत के 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2022 ) का आयोजन नवम्बर 2022 में किस शहर में हुआ ?
A.नई दिल्ली
B.गोवा
C.बेंगलूरू
D.मुम्बई
Ans:गोवा
Q4 .निम्नलिखित में से कौनसा देश वर्तमान में जी-20 समूह का अध्यक्ष है ?
A.इंडोनेशिया
B.सिंगापुर
C.संयुक्त अरब अमीरात
D.भारत
Ans:भारत
Q5 .भारत के 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'गोल्डन पीकॉक' प्रदान किया गया ?
A.नो एण्ड (टर्की)
B.आई हैव इलैक्ट्रिक ड्रीम्स (स्पेन)
C.नरगेसी (ईरान)
D.बीहाइंड द हाय स्टैक्स ( ग्रीस)
Ans:आई हैव इलैक्ट्रिक ड्रीम्स (स्पेन)
Q6 .विश्व की विकसित एवं उभरती हुई अर्थव्यवस्था के समूह जी -20 का 17वाँ शिखर सम्मेलन नवम्बर 2022 में कहाँ सम्पन्न हुआ ?
A.कुआलालम्पुर (मलेशिया)
B.बाली (इंडोनेशिया)
C.पणजी, गोवा (भारत)
D.नई दिल्ली (भारत)
Ans:बाली (इंडोनेशिया)
Q7 .नवम्बर 2022 में देश की एक निजी कम्पनी द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गए रॉकेट को क्या नाम दिया गया था ?
A.प्रारम्भ
B.शिवान
C.विक्रम एस
D.ध्रुव-I
Ans:विक्रम एस
Q8 .अंतरिक्ष में उपग्रह प्रक्षेपण करने वाली भारत की निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौनसी है ?
A.स्काईरूट एयरोस्पेस
B.स्पेस टेक
C.स्पेस किड्स
D.ध्रुव स्पेस
Ans:स्काईरूट एयरोस्पेस
Q9 .नवम्बर 2022 में भारत के 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'फोकस कंट्री' का दर्जा किस देश को प्रदान किया गया था ?
A.फ्रांस
B.इजरायल
C.मिस्र
D.द. कोरिया
Ans:फ्रांस
Q10 .नवम्बर 2022 में नई दिल्ली में सम्पन्न 41वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का थीम क्या था ?
A.आत्मनिर्भर राज्य व आत्मनिर्भर भारत
B.विकसित व्यापार, विकसित समाज
C.वोकल फॉर लोकल, लोकल टु ग्लोबल
D.डेवलप डोमेस्टिक ट्रेड फॉर डेवलप्ड फॉरेन ट्रेड
Ans:वोकल फॉर लोकल, लोकल टु ग्लोबल
Q11 .निम्नलिखित में से कौन 'स्टील मैन ऑफ इण्डिया' के रूप में विख्यात थे ?
A.जमशेद जी टाटा
B.रतन टाटा
C.तुलसी तांती
D.जे. जे. ईरानी
Ans:जे. जे. ईरानी
Q12 .दुग्ध उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में अब कौनसा स्थान है ?
A.पहला
B.दूसरा
C.तीसरा
D.चौथा
Ans:पहला
Q13 .निम्नलिखित में से किस कम्पनी को महारत्न कम्पनी का दर्जा प्राप्त नहीं है ?
A.कोल इण्डिया लि.
B.हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL)
C.पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
D.गेल (इण्डिया) लि. (GAIL)
Ans:हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL)
Q14 .नई दिल्ली में नवम्बर 2022 में सम्पन्न भारत के 41वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) में फोकस राज्य का दर्जा किन दो राज्यों को प्रदान किया गया था ?
A.उत्तर प्रदेश व पंजाब
B.पंजाब व मध्य प्रदेश
C.मध्य प्रदेश व केरल
D.केरल व उत्तर प्रदेश
Ans:केरल व उत्तर प्रदेश
Q15 .भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1935 में हुई थी. इस बैंक के पहले गवर्नर कौन थे ?
A.ओसबोर्न स्मिथ
B.जेम्स टेलर
C.एच. वी. आर. आयंगर
D.के. जी. अंबेगावकर
Ans:ओसबोर्न स्मिथ
Q16 .डोनी पोलो हवाई अड्डा (Donyi Polo Airport), जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवम्बर 2022 में किया है, कहाँ स्थित है ?
A.गुरुग्राम
B.चंडीगढ़
C.श्रीनगर
D.ईटानगर
Ans:ईटानगर
Q17 .भारत के 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म जगत् से सम्बन्धित निम्नलिखित में से किस हस्ती को इण्डियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया ?
A.हेमा मालिनी
B.रजनीकांत
C.चिरंजीवी
D.अमिताभ बच्चन
Ans:चिरंजीवी
Q18 .15 नवम्बर, 2022 को विश्व की कुल जनसंख्या ने किस बिन्दु को पार किया है ?
A.6 अरब
B.7 अरब
C.8 अरब
D.9 अरब
Ans:8 अरब
Q19 .भारत खनिज तेल की अपनी सालाना जरूरत का लगभग कितने प्रतिशत भाग आयात करता है ?
A.35 प्रतिशत
B.45 प्रतिशत
C.65 प्रतिशत
D.85 प्रतिशत
Ans:85 प्रतिशत
Q20 .वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकडों के अनुसार अप्रैल-सितम्बर 2022 में देश के कुल वस्तुगत आयातों में तेल प्रतिशत था ? आयात का भाग लगभग कितने
A.20 प्रतिशत
B.30 प्रतिशत
C.40 प्रतिशत
D.50 प्रतिशत
Ans:30 प्रतिशत
Q21 .वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकडों के अनुसार 2022-23 की पहली छमाही में भारत के कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यातों (Agriculture and Processed Food Exports) # वृद्धि लगभग कितने प्रतिशत रही है ?
A.15 प्रतिशत
B.25 प्रतिशत
C.35 प्रतिशत
D.45 प्रतिशत
Ans:25 प्रतिशत
Q22 .उपर्युक्त छमाही (अप्रैल-सितम्बर 2022) में देश के वस्तुगत आयातों में वृद्धि कितने प्रतिशत रही है ?
A.9 प्रतिशत
B.19 प्रतिशत
C.29 प्रतिशत
D.39 प्रतिशत
Ans:39 प्रतिशत
Q23 .वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (अप्रैल-सितम्बर 2022 ) में देश के वस्तुगत निर्यातों में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई ?
A.7 प्रतिशत
B.17 प्रतिशत
C.27 प्रतिशत
D.37 प्रतिशत
Ans:17 प्रतिशत
Q24 .निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की जनसंख्या चीन की जनसंख्या से अधिक हो जाने का संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग का ताजा अनुमान है ?
A.2023
B.2024
C.2025
D.2026
Ans:2023
Q25 .प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् पात्र किसानों के लिए ₹2-2 हजार की कुल कितनी किश्तें नवम्बर 2022 के अंत तक जारी की जा चुकी हैं ?
A.9
B.10
C.11
D.12
Ans:12

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=mXA3B9SA

Tags - Banking Quiz PDF Notes Hindi PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post