इंटरनेट का परिचय - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Internet Ka Parichay PDF Download
Q1 .ई-मेल भेजने और प्राप्त करने, वेब को ब्राउज करने, मूवी देखने आदि के लिए कम्प्यूटर में आवश्यक है-
A.इंटरनेट कनेक्शन
B.प्रिंटर
C.स्केनर
D.स्पीकर
Ans:इंटरनेट कनेक्शन
Q2 .जी मेल में नया ई-मेल भेजने के लिए किस पर क्लिक करते हैं-
A.इन बाक्स
B.कम्पोज
C.सेंट मेल
D.स्पाम
Ans:कम्पोज
Q3 .किसी विषय पर सर्च करते समय . . . . . . .का उपयोग करके जो सूचना प्राप्त होती है, वह डेटाबेस जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है।
A.एप्लेट
B.इंडेक्स
C.सर्च इंजन
D.स्पाइडर
Ans:सर्च इंजन
Q4 .वेब ब्राउजर में . . . . . . . . पर वांछित संसाधन का यूआरएल (URL) इनपुट करें और इसे प्रदर्शित करें।
A.होम बटन
B.स्टेटस बार
C.एड्रेस बार
D.स्टॉप बटन
Ans:एड्रेस बार
Q5 .. . . . . एवं . . . . . . . का उपयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब पर आप किसी विशेष विषय पर सर्च कर सकते हैं।
A.ब्राउजर्स ल्युकर्स
B.सर्च इन्जिस, इन्डेक्सेज
C.गोफर्स, फिडोज
D.स्कैनर्स, सर्च इंजिन
Ans:सर्च इन्जिस, इन्डेक्सेज
Q6 .ईमेल भेजने के दौरान यदि आप अनुलग्नक फाइल संलग्न कर रहें है, तो फाइल हो . . . . . . . . . रही है।
A.सर्वर पर अपलोड
B.सर्वर पर डाउनलोड
C.सर्वर पर कॉल
D.सर्वर पर थिंकिंग
Ans:सर्वर पर कॉल
Q7 .आप ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं और डाटा सर्वर में स्थानांतरित कर रहे हैं, तो यह कहा जाएगा-
A.अपलोडिंग
B.डाउनलोडिंग
C.नेविगेशन
D.सर्फिंग
Ans:अपलोडिंग
Q8 .गूगल, बिंग, याहू आदि उदाहरण है-
A.वेब पेज
B.होम पेज
C.ब्राउजर
D.सर्च इंजन
Ans:सर्च इंजन
Q9 .इन बाक्स, सेन्ड, ड्राफ्ट्स, स्पाम, ट्रैश आदि किस के भाग है-
A.ई-मेल
B.वेब पेज
C.वेब सर्वर
D.सर्च इंजन
Ans:ई-मेल
Q10 .गूगल क्रोम, एप्पल सफारी, ओपेरा, फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर / माइक्रोसॉफ्ट एज आदि उदाहरण है-
A.ब्राउजर
B.वेब क्लाइंट
C.वेब पेज
D.वेब सर्वर
Ans:ब्राउजर
Q11 .किसी भी वेब साईट को एक्सेस करने पर सबसे पहले खुलता है-
A.वेब पेज
B.होम पेज
C.मध्य पेज
D.वेब नेविगेशन
Ans:होम पेज
Q12 .ई-मेल में प्राप्तकर्ता को विषय के बारे में जानकारी पाने की सुविधा प्रदान करेगा-
A.मेसेज क्षेत्र
B.कम्पोज
C.इन बाक्स
D.विषय क्षेत्र
Ans:विषय क्षेत्र
Q13 .ई-मेल के किस भाग में वर्ड डाक्यूमेंट की तरह ही फार्मेट करने की व्यवस्था है जैसे फॉन्ट शैली, आकार और बुलेट बिन्दू आदि-
A.मेसेज क्षेत्र
B.कम्पोज
C.इन बाक्स
D.विषय क्षेत्र
Ans:मेसेज क्षेत्र
Q14 .. . . . . . एक फाइल जो ई-मेल मैसेज के साथ जुड़कर जाती है।
A.अटैचमेंट्स
B.पार्सल
C.ई-मेल
D.विकल्प
Ans:अटैचमेंट्स
Q15 .वाईफाई (WiFi) का पूरा नाम क्या है?
A.वायरलेस फिडेलिटी
B.वायरलेस फैक्टरी
C.वायर फायर
D.वायरलेस वर्क्स फाइल
Ans:वायरलेस फिडेलिटी
Q16 .WWW का पुरा नाम है-
A.वर्ल्ड वाइड वेब
B.वाइड वर्ल्ड वेब
C.वेब वाइड
D.वाइड वेब वर्ल्ड
Ans:वर्ल्ड वाइड वेब
Q17 .एक ओपन सोर्स इनफॉर्मेशन स्पेस है जहाँ डाक्यूमेंट्स एवं बाकी वेब रिसोर्सेच को उनके यूआरएल (URL) द्वारा पहचाना जाता है-
A.वर्ल्ड वाइड वेब
B.इंट्रानेट
C.वेब वाइड
D.वाइड वेब वर्ल्ड
Ans:वर्ल्ड वाइड वेब
Q18 .वाइमैक्स (WiMAX) का पूर्ण नाम है-
A.वर्ल्ड वाइड मैक्सिमम
B.वर्ल्ड वाइड इंटरऑपरेबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस
C.वाईफाई मैक्सिमम
D.वर्ल्ड इनफार्मेशन इन मैक्सिम
Ans:वर्ल्ड वाइड इंटरऑपरेबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस
Q19 .मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए विशेष की-बोर्ड डिजाईन जो कि कम जगह इस्तेमाल करते हुए पूर्ण रूप से की-बोर्ड का अनुभव प्रदान करता है, कहलाता है-
A.PDA की-बोर्ड
B.वायरलेस की-बोर्ड
C.पारंपरिक की-बोर्ड
D.लचीला की-बोर्ड
Ans:लचीला की-बोर्ड
Q20 .किसी को ई-मेल भेजने के लिए आपको उसका . . . . . . . . जानना जरूरी है।
A.फैक्स ऐड्रेस
B.इनमें से कोई नहीं
C.ई-मेल ऐड्रेस
D.रेसीडेंट ऐड्रेस
Ans:ई-मेल ऐड्रेस
Q21 .निम्नलिखित में से कौन सा अटैक (Attack) मूल संदेश को संशोधित करता है-
A.एक्टिव अटैक
B.पैसिव अटैक
C.थ्रेड अटैक
D.रीप्ले अटैक
Ans:एक्टिव अटैक
Q22 .राज्य सरकार की प्रमुख वेबसाइट है, जिसमें प्रमुख विभागों और संबंधित अनुभागों के लिंक हैं-
A.राज्य पोर्टल, राजस्थान सरकार
B.आरपीएससी
C.राजस्थान आरटीई पोर्टल
D.राजस्थान आरएसआरटीसी
Ans:राज्य पोर्टल, राजस्थान सरकार
Q23 .आम आदमी के लिए सूचनात्मक और ट्रांजेक्शन सम्बन्धी सरकारी सेवाओं तक पहुंच तथा किसी भी समय और कहीं भी सभी नागरिक सेवाओं तक पहुंचने के लिए एकल खिड़की इंटरफेस प्रदान करती है-
A.राज्य पोर्टल, राजस्थान सरकार
B.आरपीएससी
C.राजस्थान आरटीई पोर्टल
D.राजस्थान आरएसआरटीसी
Ans:राज्य पोर्टल, राजस्थान सरकार
Q24 .वेबसाइटों में कई कार्य किये जा सकते हैं और कई तरह से इन्हें काम में लिया जा सकता है अतः एक वेबसाइट हो सकती है-
A.निजी या सरकारी
B.वाणिज्यिक
C.गैर लाभकारी संगठन
D.ये सभी
Ans:ये सभी
Q25 .. . . . . . . . एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो वर्ल्ड वेब पर कंटेंट को लोकेट करने, प्राप्त करने एवं प्रदर्शित करने में इस्तेमाल होता है-
A.वेब ब्राउजर
B.वेब सर्वर
C.वेब क्लाइंट
D.यूआरएल
Ans:वेब ब्राउजर
Q26 .इंटरनेट डोमेन नामों का पता लगाने और उनका इन्टरनेट एड्रेस प्रोटोकॉल में अनुवाद करने का एक तरीका है।
A.डोमेन नाम सिस्टम
B.डोमेन सिस्टम
C.एचटीटीपी
D.यूआरएल
Ans:डोमेन सिस्टम
Q27 .डिजिटल इनफार्मेशन को एनालॉग इनफार्मेशन में एवं एनालॉग इनफार्मेशन को डिजिटल इनफार्मेशन में परिवर्तित करता हैं-
A.पीसी कार्ड
B.केबल
C.डीएसएल
D.मोडेम
Ans:मोडेम
Q28 .. . . . . . . . . एक डिवाइस या प्रोग्राम है जो डाटा संचारित / ट्रॅॉसफर करने के लिए एक कम्प्यूटर को सक्षम बनाता है-
A.पीसी कार्ड
B.केबल
C.डीएसएल
D.मॉडेम
Ans:मॉडेम
Q29 .एक इलेक्ट्रानिक मेल जो 1993 से उपयोग में है, कहा जाता है-
A.ई-मेल
B.मेल
C.मेल बॉक्स
D.मेल पॉवर
Ans:ई-मेल
Q30 ..gov, .edu, .mil और .net वगैरह एक्सटेंशस को कहते हैं-
A.ई-मेल टार्गेट्स
B.डोमेन कोड्स
C.डी एन एस
D.मेल टू एड्रेस
Ans:डोमेन कोड्स
Q31 .निम्नलिखित प्रकार के चैनलों में से कौन-सा अपेक्षाकृत डेटा को धीरे भेजता है-
A.व्हिडबैंड चैनल
B.वोइस बैंड चैनल
C.नैरोबैंड चैनल
D.ब्रॉडबैंड चैनल
Ans:नैरोबैंड चैनल
Q32 .सरकार, विश्वविद्यालय, कंपनियाँ, बैंक, व्यक्ति आदि के कम्प्यूटर आपस में...... के माध्य से जुड़े होते हैं।
A.इंटरनेट
B.वेब पेज
C.वेबसाइट
D.ब्राउजर
Ans:इंटरनेट
Q33 .इनमें से कौन सा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की श्रेणी में हैं?
A.फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन
B.गूगल, याहू और एलेक्सा
C.माइक्रोसॉफ्ट एज, मोजिला फायरफॉक्स और क्रोम
D.फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील
Ans:फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन
Q34 .इंटरनेट (Internet) . . . . . . . . . . के नाम से भी प्रसिद्ध है।
A.टेलीफोन
B.लैपटॉप
C.सूचना का सपरहाईव
D.फैक्स
Ans:सूचना का सपरहाईव
Q35 .. . . . . . . किसी एक कंपनी के प्राइवेट नेटवर्क और सभी बाह नेटवर्क के मध्य सुरक्षा बफर का कार्य करता है।
A.डिजास्टर रिकवरी युक्ति
B.वाइरस चेकर
C.पासवर्ड
D.फायरवॉल
Ans:फायरवॉल
Q36 .. . . . . . . नियम हैं, जो कम्प्यूटर के बीच डेटा का आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है-
A.तार रहित मॉडम
B.ट्रिवस्टेड पेअर केबल
C.रेडियो फ्रीक्वेंसी
D.प्रोटोकॉल्स
Ans:प्रोटोकॉल्स
Q37 .ट्विस्टेड पेअर तार केबल में दो तार को एक साथ क्यों मोड़ा जाता है ?
A.क्रॉसस्टॉक और विद्युत चुम्बकीय प्रेरणा को कम करने के लिए।
B.वायरस को हटाने के लिए
C.नेटवर्क बैडविड्थ बढ़ाने के लिए।
D.प्रकाश संचारित करने के लिए।
Ans:क्रॉसस्टॉक और विद्युत चुम्बकीय प्रेरणा को कम करने के लिए।
Q38 .इन्टरनेट पर भेजी गई सूचनाओं को किस प्रकार के टुकड़ो में विभाजित किया जाता है ?
A.छोटे मेसेंजर
B.पैकेट
C.पावर मेसेंजर
D.पीपीपी
Ans:पैकेट
Q39 .इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा करने को कहते हैं-
A.वेरोनिका
B.न्यूज ग्रुप
C.टेल्नेट
D.न्यूज
Ans:न्यूज ग्रुप
Q40 .वेब की दुनिया में एक साईट से दूसरी साईट पर जाने की प्रक्रिया को कहते हैं-
A.पेजिंग
B.लिंकिंग
C.हॉपिंग
D.नेवीगेटिंग
Ans:नेवीगेटिंग
Q41 .वेबमास्टर (webmaster) कौन है ?
A.एक या कई वेबसाइटों (websites) को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति
B.जो व्यक्ति वेब प्रौद्योगिकियों को सिखाता है।
C.WWW विकसित करने वाला व्यक्ति
D.नेटर्वक के रखरखाव के लिए जिम्मेदार व्यक्ति
Ans:एक या कई वेबसाइटों (websites) को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति
Q42 .आप जब अधूरा ई-मेल बंद करते हैं, तो ई-मेल आमतौर पर . . . . . . . में सेव (saved) होता है।
A.स्पैम
B.जंक
C.ड्राफ्ट
D.थ्रैश
Ans:ड्राफ्ट
Q43 .डी. एन. एस. का तात्पर्य है-
A.डोमेन नेम सिस्टम
B.डुप्लीकेट नेमिंग सिस्टम
C.डू नेम सिस्टम
D.डेटा नेमिंग सिस्टम
Ans:डोमेन नेम सिस्टम
Q44 .. . . . . . . . . बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी का संयोजन है।
A.रिंग ( Ring) टोपोलॉजी
B.मेष (Mesh) टोपोलॉजी
C.हेक्सागोनल (Hexagonal) टोपोलॉजी
D.ट्री (Tree) टोपोलॉजी
Ans:ट्री (Tree) टोपोलॉजी
Q45 .यूजर के बारे में सूचना संग्रहीत करने वाली फाईलें . . . . . . . . कहलाती है।
A.वेब फाइल
B.कुकीज
C.वेब साईट
D.टैम्पलेट
Ans:कुकीज
Q46 .निम्न में से कौन इंटरनेट के पिता के रूप में जाने जाते हैं-
A.विंटन जी सर्फ
B.विलियम बिल गेट्स
C.इसाक न्यूटन
D.टीम
Ans:विंटन जी सर्फ
Q47 .निम्नलिखित में से कौन सा ई-गवर्नेस सेवाओं के रूप में माना जा सकता है?
A.ड्राइविंग लाइसेंस
B.कार ड्राइविंग
C.सब्जियां खरीदना
D.टी-शर्ट प्रिंटिंग
Ans:ड्राइविंग लाइसेंस
Q48 .निम्न में से कौन ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर नहीं है-
A.Outlook.com
B.जी-मेल
C.याहू मेल
D.जावास्क्रिप्ट मेल
Ans:जावास्क्रिप्ट मेल
Q49 .इंटरनेट पर कम्प्यूटर . . . . . . . . . के माध्यम से विशिष्ट रूप से पहचाना जाता है।
A.ई-मेल पता
B.वेब पता
C.आईपी पता
D.घर का पता
Ans:आईपी पता
Q50 .जी.बी.पी.एस. का अर्थ क्या है?
A.गुड बिटस्पास्ट सिक्योर
B.ग्रेट बिटस प्रीवियस सिक्योर
C.ग्लोबल बिटस पब्लिक सिक्यर
D.गिगाबिट्स प्रति सेकंड
Ans:गिगाबिट्स प्रति सेकंड
Q51 .वर्तमान वेब को अपनी फेवरिट्स की सूची में डालने के लिए-
A.दिए गये सभी
B.क्लिक "फाईल फेवरिट्स'
C.क्लिक "ऐड-फेवरिट्स"
D.क्लिक' फेवरिट्स ऐड टू फेवरिट्स"
Ans:क्लिक' फेवरिट्स ऐड टू फेवरिट्स"
Q52 .गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स . . . . . . . . . का उदाहरण हैं।
A.ऑपरेटिंग सिस्टम
B.सर्च इंजन
C.नेटवर्क टोपोलॉजी
D.क्लाउड स्टोरेज सर्विसेस
Ans:क्लाउड स्टोरेज सर्विसेस
Q53 .. . . . . . . . एक सेवा मॉडल है, जिसमें डेटा अनुरक्षित, प्रबंधित, दूरस्थ रूप से बैकअप और नेटवर्क पर उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध किया जाता है।
A.कृत्रिम इंटेलिजेंस
B.वर्चुअल नेट
C.क्लाउड स्टोरेज
D.कोर i3 (Core i3)
Ans:क्लाउड स्टोरेज
Q54 .ई-मेल में CC का अर्थ होता है-
A.ब्लाईड कार्बन कॉपी
B.कार्बन कॉपी
C.ब्लाईड कार्बन
D.कॉपी
Ans:कार्बन कॉपी
Q55 .ई-मेल में BCC का अर्थ होता है-
A.ब्लाईड कार्बन कॉपी
B.कार्बन कॉपी
C.ब्लाईड कार्बन
D.कॉपी
Ans:ब्लाईड कार्बन कॉपी
Q56 .जब आप कोई पता टाईप करते हैं, जैसे “http://www.mkcl.org", तो यहाँ .org का तात्पर्य हैं-
A.ओरिजिनल वेब साईट
B.एजुकेशनल वेब साईट
C.कॉमर्शियल वेब साईट
D.ऑर्गेनाइजेशनल वेब साईट
Ans:ऑर्गेनाइजेशनल वेब साईट
Q57 .गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणों के लिए विकसित . . . . . . . . . एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है।
A.गूगल ऐप स्टोर
B.गूगल प्ले स्टोर
C.एप्पल ऐप स्टोर
D.एप्पल प्ले स्टोर
Ans:गूगल प्ले स्टोर
Q58 .ब्लॉग (blog) क्या है ?
A.ऑनलाइन संगीत
B.एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप में एक व्यक्तिगत या कंपनी की वेबसाइट
C.इंट्रानेट
D.एक व्यक्तिगत या कॉर्पोरेट गूगल सर्च।
Ans:एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप में एक व्यक्तिगत या कंपनी की वेबसाइट
Q59 .स्काइप क्या है?
A.क्लाउड आधारित फाइल साझाकरण सिस्टम
B.वर्ड प्रोसेसिंग सिस्टम
C.वीडियों कॉलिंग और मैसेजिंग सिस्टम
D.एंटी-वायरस सिस्टम
Ans:वीडियों कॉलिंग और मैसेजिंग सिस्टम
Q60 .नेटस्केप नेविगेटर एक प्रकार का . . . . . . . . . है।
A.आपरेटिंग सिस्टम
B.कम्पाइलर
C.ब्राउजर
D.एंटी वायरस प्रोग्राम
Ans:ब्राउजर
Q61 .. . . . . . . . एक प्रकार के वायर्ड केबल है, जिसमें इन्सुलेशन से घिरा एक केंद्रीय तार होता है और फिर ब्रेडेड तार की ढाल होती है।
A.Twisted Pair
B.Co-axial
C.Optical Fiber
D.उपर्युक्त सभी
Ans:Co-axial
Q62 .ऑनलाइन खरीदारी करते समय, जो आपके लेनदेन को सुरक्षित बनाता है?
A.ओटीपी (वन आइम पासवर्ड)
B.पीडीएफ
C.जी 2जी
D.उपरोक्त से र्का नहीं
Ans:ओटीपी (वन आइम पासवर्ड)
Q63 .नेटवर्क कंजेशन कब होता है?
A.ट्रैफिक अधिभार की उपस्थिति में।
B.जब प्रणाली समाप्त हो जाती है।
C.जब दो नोड्स के बीच कनेक्शन समाप्त होता है।
D.उपरोक्त से कोई भी नहीं ।
Ans:ट्रैफिक अधिभार की उपस्थिति में।
Q64 .खोज इंजन से कौन सी प्रक्रिया संबंधित हैं?
A.वेब क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और खोज
B.पिवट टेबल, मैक्रो और मेल मज
C.यूआरएल, आईपी पता और मैक पता
D.उपरोक्त से कोई भी नहीं
Ans:वेब क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और खोज
Q65 .कम्प्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन पाने के लिए आवश्यकता होगी-
A.इंटरनेट सेवा प्रदाता (Internet Service Provider-ISP)
B.मोडेम (Modem)
C.a or b दोनों
D.उपरोक्त से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q66 .एक बुद्धिमान रोबोट-
A.अपने पर्यावरण में परिवर्तन का जवाब देता है
B.आंख मूंदकर अनुदेश का पालन करता है।
C.एक डिशवॉशर से अधिक बुद्धि नहीं रखता है
D.उपरोक्त सभी करता है
Ans:अपने पर्यावरण में परिवर्तन का जवाब देता है
Q67 .. . . . . . . . . .एक ऐसा टूल है जो आपको टेलीफोन, फैक्स और पृथक कंप्यूटरों से परे एक सूचना नेटवर्क तक ले जाता है-
A.ड्रोन
B.रोबोट
C.इंटरनेट
D.उपरोक्त सभी
Ans:इंटरनेट
Q68 .अधिकांश इंटरनेट सेवाएं किस मॉडल पर काम करती हैं?
A.क्लाइंट / सर्वर
B.ड्रोन
C.मॉडल
D.उपरोक्त सभी
Ans:क्लाइंट / सर्वर
Q69 .इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP) को विभिन्न रूपों में व्यवस्थित किया जा सकता है-
A.वाणिज्यिक, समुदाय- स्वामित्व वाली
B.गैर लाभकारी
C.निजी स्वामित्व वाला
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q70 .आमतौर पर ISP द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवायें हैं-
A.इंटरनेट एक्सेस और वेब होस्टिंग
B.डोमेन नाम पंजीकरण और इंटरनेट ट्रांजिट
C.यूजनेट सेवा और कोलोकेशन
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q71 .कंप्यूटर में जानकारी .में संग्रहीत की जाती है-
A.इनफार्मेशन एनालॉग
B.डिजिटल फॉर्म
C.मॉडेम
D.उपरोक्त सभी
Ans:डिजिटल फॉर्म
Q72 .टेलीफोन लाइनों में जानकारी . . . . . . . . संचारित की जाती है-
A.इनफार्मेशन एनालॉग फॉर्म
B.डिजिटल फॉर्म
C.मॉडेम
D.उपरोक्त सभी
Ans:इनफार्मेशन एनालॉग फॉर्म
Q73 .मॉडेम के प्रकार है-
A.इंटरनल मोडेम
B.बाहरी मोडेम
C.पीसी कार्ड मोडेम
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q74 .टेलीफोन लाइन से जुड़ने वाले मॉडेम हैं-
A.इंटरनल मोडेम
B.बाहरी मोडेम
C.पीसी कार्ड मोडेम
D.उपरोक्त सभी
Ans:बाहरी मोडेम
Q75 .पोर्टेबल कम्प्यूटर के लिए बनाया गया मोडेम हैं-
A.इंटरनल मोडेम
B.बाहरी मोडेम
C.पीसी कार्ड मोडेम
D.उपरोक्त सभी
Ans:पीसी कार्ड मोडेम
Q76 .बाहरी और आंतरिक मोडेम के एक संयोजन की तरह हैं
A.इंटरनल मोडेम
B.बाहरी मोडेम
C.पीसी कार्ड मोडेम
D.उपरोक्त सभी
Ans:पीसी कार्ड मोडेम
Q77 .इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकार है-
A.डायल-अप, ब्रॉडबैंड, मोबाइल
B.वाईफाई, डीएसएल
C.केबल, उपग्रह
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q78 .डीएसएल (DSL- Digital Subscriber Line) सेवा एक कनेक्शन का प्रयोग करती है। जो इसे डायल अप से अधिक तेज बनाता है।
A.ब्रॉडबैंड
B.उपग्रह
C.मोबाइल
D.उपरोक्त सभी
Ans:ब्रॉडबैंड
Q79 .एक ऐसा ब्राउजर है जिसे किसी मोबाइल डिवाइस या पीडीए पर उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है-
A.ब्राउजर
B.मोबाइल ब्राउजर
C.वेब सर्वर
D.उपरोक्त सभी
Ans:मोबाइल ब्राउजर
Q80 .पोर्टेबल डिवाइस की छोटी स्क्रीन के लिए वेब सामग्री को सबसे प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करने के लिए सबसे अनुकूल हैं -
A.मोबाइल ब्राउजर
B.ब्राउजर
C.वेब सर्वर
D.उपरोक्त सभी
Ans:मोबाइल ब्राउजर
Q81 .एक सर्च इंजन वास्तविक समय में प्रक्रियाओं को संभालता है-
A.वेब कालिंग / स्पाइडर
B.इंन्डेक्सिंग
C.सर्चिंग
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q82 .इंटरनेट ई-मेल मैसेज के भाग होते हैं-
A.सन्देश एनवलप
B.सन्देश हैडर
C.मैसेज बॉडी
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q83 .लोकप्रिय ई-मेल प्लेटफॉर्म में शामिल है-
A.जी-मेल, हॉटमेल
B.याहू मेल
C.आउटलूक
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q84 .एक बार में कई प्राप्तकर्ताओं को एक ईमेल भेजने के लिए मुख्यतः. . . . . . . . . का उपयोग करते हैं-
A.TO
B.CC
C.BCC
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q85 .विशेष और गोपनीय ईमेल संदेशों के लिए प्रयोग किया जाता है-
A.TO
B.CC
C.BCC
D.उपरोक्त सभी
Ans:BCC
Q86 .राजस्थान सरकार और इसके विभागों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध उपयोगी और सूचनात्मक वेबसाइट्स हैं-
A.https://www.rajasthan.gov.in
B.https://www.rpsc.rajasthan.gov.in
C.http://rte.raj.nic.in/Home/Private SchoolPortal.aspx
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q87 .सभी नागरिक सेवाओं हेतु रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति ट्रैक करने और परिणाम प्राप्त देखने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट हैं-
A.https://www.rajasthan.gov.in
B.https://www.rpsc.rajasthan.gov.in
C.http://rte.raj.nic.in/
D.उपरोक्त सभी
Ans:https://www.rpsc.rajasthan.gov.in
Q88 .वेब पेज . . . . . . . . आदि से मिल कर बने होते हैं-
A.टेक्स्ट, इमेज, वीडियो
B.मल्टी मीडिया कंपोनेंट्स, हाइपरलिंक
C.वेब नेविगेशन फीचर
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q89 .इंटरनेट पर सेवाओं के उदाहरण है-
A.फाइल स्थानांतरण
B.ई-मेल
C.चैट
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q90 .इंटरनेट (Internet) के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुविधायें प्राप्त कर सकते हैं-
A.ई-मेल (E-mail) भेजना
B.ऑनलाइन (Online) बिल पेमेंट करना
C.ऑनलाइन (Online) टिकट बुक करना
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q91 .वायरलेस नेटवर्क में डेटा ट्रांसमीट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
A.रेडियो चैनल
B.माईक्रोवेब
C.इन्फ्रारेड
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q92 .जब ईमेल भेजा जा रहा हो तो. . . . . . . . संदेश की सामग्री का वर्णन करती हैं।
A.To
B.Subject
C.संलग्नक
D.उपरोक्त सभी
Ans:Subject
Q93 .कई व्यक्ति अपने स्वयं की व्यक्तिगत साइट्स बनाते हैं, जिसे बेब लॉग, या. . . . . . . . .कहते हैं।
A.ब्लॉग्स
B.सर्च इंजन
C.सोशल नेटवर्क्स
D.उपरोक्त सभी
Ans:ब्लॉग्स
Q94 .. . . . . . एक सुरक्षा प्रणाली है जो किसी भी संगठन के नेटवर्क को बाहरी खतरों से सुरक्षित रखता है।
A.फायरवाल
B.फायरफॉक्स
C.फायरवायर
D.उपरोक्त सभी
Ans:फायरवाल
Q95 .इन्टरनेट के माध्यम से निम्नलिखित में से कौन-से कार्य किए जा सकते है-
A.ई-मेल
B.खरीददारी
C.शिक्षा
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q96 .एक संचार नेटवर्क चैनल की क्षमता प्रति सेकंड बिट (bps) में संचारित करने को कहा जाता है:
A.Bandwidth
B.Frequency
C.a or b दोनों
D.उपरोक्त सभी
Ans:Bandwidth
Q97 .ई-मेल ID ankit@jaipur.in में "ankit" है-
A.पासवर्ड
B.ई-मेल आई डी नाम / यूजर नाम
C.इन्टरनेट सर्विस प्रदाता
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:ई-मेल आई डी नाम / यूजर नाम
Q98 .ईमेल भेजने के दौरान, प्राप्तकर्ता ईमेल पता . . . . . . . में डाला जा सकता है?
A.केवल टू (To) बॉक्स में ही
B.केवल टू (To) और सीसी (Ce) बॉक्स में ही
C.केवल टू (To), बीसीसी (Bcc) और सीसी (Cc)
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:केवल टू (To), बीसीसी (Bcc) और सीसी (Cc)
Q99 .इंटरनेट पर कंप्यूटर को विशिष्ट रूप से पहचान करने में उपयोगी है-
A.ईमेल पता
B.घर का पता
C.आईपी पता
D.उपयोगकर्ता सभी
Ans:आईपी पता
Q100 .आम तौर पर सबसे धीमी गति का इंटरनेट कनेक्शन है-
A.ब्रॉडबैंड
B.डायल-अप
C.केबल
D.उपग्रह
Ans:डायल-अप
Q101 .आम तौर पर सबसे हाई-स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन है-
A.ब्रॉडबैंड
B.डायल-अप
C.केबल
D.उपग्रह
Ans:ब्रॉडबैंड
Q102 .कंप्यूटर के माध्यम से वीडियो कॉन्फरेंसिंग, कंप्यूटर पर वॉइस कॉल्स और उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग सहित प्रौद्योगिकियों का लाभ लेने देता है-
A.ब्रॉडबैंड
B.डायल-अप
C.केबल
D.उपग्रह
Ans:ब्रॉडबैंड
Q103 .वाईफाई (WiFi - Wireless Fidelity) WLAN (Wireless Local Area Network- ing) हेतु एक तकनीक है जिसे उपकरणों तक संचारित करने के लिए . . . . . . . . . . आवश्यक होती है
A.डाटा संचार
B.रेडियो फ्रीक्वेंसी
C.केबल
D.उपग्रह
Ans:रेडियो फ्रीक्वेंसी
Q104 .केबल या फोन लाइनों की आवश्यकता के बिना ही इंटरनेट को जोड़ सकते हैं-
A.केबल
B.डीएसएल
C.डायल-अप
D.उपग्रह
Ans:उपग्रह
Q105 .रियल टाइम एप्लीकेशन, जैसे गेमिंग या विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बहुत अच्छा उपयोगी नहीं है-
A.केबल
B.डीएसएल
C.डायल-अप
D.उपग्रह
Ans:उपग्रह
Q106 .एक निजी नेटवर्क है जो केवल उस संगठन (Organization) के कर्मचारियों के लिए ही सुलभ होता है-
A.इंटरनेट
B.इंट्रानेट
C.मोबाइल
D.उपग्रह
Ans:इंट्रानेट
Q107 .इंट्रानेट को संरक्षण देने वाला . . . . . . . . . अनाधिकृत उपयोग को बंद कर देता है-
A.एंटीवायरस
B.इंटरनेट
C.फायरवॉल
D.उपग्रह
Ans:फायरवॉल
Q108 .कम्प्यूटर में इंटरनेट एक्सेस करने के लिए आवश्यक है-
A.इंटरनेट कनेक्शन
B.वेब ब्राउजर
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q109 .इंटरल मॉडेम किस प्रकार के कंप्यूटर में इनस्टॉल होता है-
A.डेस्कटॉप / लैपटॉप
B.मोबाइल
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q110 .आंतरिक मोडेम के प्रकार है-
A.डायल-अप
B.वाई-फाई
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q111 .एक मैसेज को डिजिटल फॉर्म में एक लेखन से दूसरे या एक से अधिक प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचाने का एक तरीका है-
A.इलेक्ट्रानिक मेल
B.ई-मेल
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q112 .आज का ई-मेल सिस्टम किस मॉडल पर कार्य करता है-
A.स्टोर व फॉरवर्ड
B.मेल पॉवर
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:स्टोर व फॉरवर्ड
Q113 .एक ई-मेल एड्रेस में दो भाग होते हैं-
A.@ सिम्बल से पहले का भाग मेलबॉक्स का नाम
B.a और c दोनों
C.@ सिम्बल के बाद का भाग डोमेन का नाम
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a और c दोनों
Q114 .3G और 4G सेवा का सबसे अधिक प्रयोग किया जा रहा है-
A.मोबाइल फोन
B.टैबलेट कंप्यूटर
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q115 .एक वेबसाइट को एक कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट किया जाता है जिसे कहते है-
A.एचटीटीपी सर्वर
B.वेब सर्वर
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q116 .. . . . . . .. . पर जब क्लिक किया जाता है तो इन्टरनेट पर दूसरा वेब पेज खुल जाता है।
A.हाइपरलिंक
B.हैडर लिंक
C.एक्टिव लिंक
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:हाइपरलिंक
Q117 .एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को . . . . . . कहा जाता है।
A.इंटरनेट संसाधन चैट
B.इंटरनेट रिलीज चैट
C.इंटरनेट अनुरोध चैट
D.इंटरनेट रिले चैट
Ans:इंटरनेट रिले चैट
Q118 .एक विशिष्ट पेज को वर्ल्ड वाइड वेब पर किस नाम से जाना जाता है-
A.होम पेज
B.वेब पेज
C.इंटरैक्ट
D.इंटरनेट
Ans:वेब पेज
Q119 .कॉपर वायर फाइबर ऑप्टिक केबल या वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से जुड़े कंप्यूटर नेटवर्क का एक संग्रह है-
A.होम पेज
B.वेब पेज
C.इंटरैक्ट
D.इंटरनेट
Ans:इंटरनेट
Q120 .स्पैम होते हैं-
A.ड्राफ्ट
B.महत्वपूर्ण सन्देश
C.दोस्तों के द्वारा भेजा गया मेल
D.अनचाहे सन्देश
Ans:अनचाहे सन्देश
Q121 .निम्न में से कौन वायरलेस संचार का समर्थन / उपयोग करते हैं-
A.GPRS
B.Co-axial Cable
C.Optical Fibre
D.Twisted Pair wire
Ans:GPRS
Q122 .निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल ईमेल सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है-
A.SPOP
B.SMOP
C.SMTP
D.SUPP
Ans:SMTP
Q123 .किस नेटवर्क रणनीति में सभी नोड क्लाइंड और सर्वर के रूप में कार्य करते हैं।
A.Terminal
B.Client server
C.Peer to Peer
D.Scheduling
Ans:Peer to Peer
Q124 .माल / वस्तु के स्थान को ट्रैक करने के लिए विशेष एम्बेडेड चिप्स कहलाती है-
A.स्मार्ट कार्ड
B.GPU
C.सह प्रोसेसर
D.RFID
Ans:RFID
Q125 .किसी ई-मेल पते का एक विशिष्ट उदाहरण है-
A.ankityadav@gmail.com
B.khgmail.com@
C.@gmail.knowledge.cin
D.knowledge.com@gmail
Ans:ankityadav@gmail.com
Q126 .. . . . . . . . . एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर, सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड पर डेटा एकत्र करने और विनिमय करने में सक्षम बनाता है।
A.स्क्रीन रोटेशन
B.सिंक सेंटर
C.ब्राइटनेस
D.IoT
Ans:IoT
Q127 .निजी स्कूलों में वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की प्रवेश प्रक्रिया को स्वचालित और व्यवस्थित करने के लिए एक वेबसाइट हैं-
A.http://rte.raj.nic.in/Home/Private SchoolPortal.aspx
B.www.rkcl.in
C..https://www.rpsc.rajasthan.gov.in
D.https://www.rajasthan.gov.in
Ans:http://rte.raj.nic.in/Home/Private SchoolPortal.aspx
Q128 .इनमें से कौन-से प्रोटोकॉल का प्रयोग इन्टरनेट के माध्यम से फाइल्स को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है-
A.SFTP
B.TFP
C.FSTP
D.HTTP
Ans:SFTP
Q129 .आईपी (IP) पते का वैध उदाहरण क्या है?
A.xyz@abc.in
B.127.0.0.1
C.7E:2D: 11:34
D.google.com
Ans:127.0.0.1
Q130 .निम्नलिखित में से सर्च इंजन नहीं है-
A.www.Google.com
B.www.bing.com
C.a or b दोनों
D.facebook
Ans:facebook
Q131 .Modulator Demodulator का संक्षिप्त रूप है-
A.Modem
B.Data
C.ISP
D.External
Ans:Modem
Q132 .इनमें से कौन एक प्रकार का प्रोटोकॉल है-
A.ASCII
B.TCP/IP
C.RAM
D.DBA
Ans:TCP/IP
Q133 .एक स्थान जहां प्राप्त ईमेल को रखा जाता है-
A.इनबॉक्स
B.Subject
C.Trash
D.Cc. Bcc
Ans:इनबॉक्स
Q134 .निम्न में से कौन सा ऐप स्टोर (App Store) नहीं है-
A.Apple App Store
B.Google Play Store
C.Windows Store
D.All are app Store
Ans:All are app Store
Q135 .सबसे लोकप्रिय ब्राउजर हैं-
A.माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर/माइक्रोसॉफ्ट एज
B.गूगल क्रोम
C.फायरफॉक्स
D.a और b दोनों
Ans:a और b दोनों
Q136 .वाईफाई की रेंज घर के अंदर लगभग होती है-
A.20 मीटर
B.30 मीटर
C.40 मीटर
D.50 मीटर
Ans:20 मीटर

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -O-Level, B.Ed., PGDCA, RPSC, SSC, Railways, Bank(PO, Clerk), LDC, Airforce, Delhi Police, Raj. Police, Navy, Army आदि परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post