कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान : 5

कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न -:

computer hindi gk

इस पोस्ट में कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये हैं |जो कि बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |आप इस पोस्ट के अंत में से इसका पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |


Download PDF

❍ सबसे पहला कम्प्यूटर बाजार में बेचने के लिए किस कम्पनी ने बनाया
➥ रेमिंगटन रैंड कॉर्पोरेशन

❍ भारत का सिलिकोन राज्य किसे कहते है
➥ कर्नाटक

❍ विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
➥ 2 दिसंबर

❍ सीपीयू का पूरा नाम क्या है
➥ सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

❍ माइलेनियम से तात्पर्य है
➥ 1000 वर्ष

❍ बायनरी नंबर सिस्टम में किनते अंक उपयोग होते है
➥ 2

❍ ABACUS का आविष्कार किस देश में हुआ
➥ चीन

❍ कम्प्यूटर की भौतिक बनावट को क्या कहते है
➥ हार्डवेयर

❍ एक बाईट में कितने बिट्स होते है
➥ आठ

❍ वेब पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है
➥ इन्टरनेट

❍ वाणिज्यिक उपयोग को ध्यान में रखकर किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग होता है
➥ कोबोल

❍ विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन सी है
➥ आईबीएम

❍ इन्टरनेट का आविष्कार किसे किया
➥ डॉ. विन्टन जी सर्फ़

❍ भारत का सबसे पहला साइबर ग्रामीण केंद्र किस राज्य में संचालित हुआ
➥ उत्तर परदेश

❍ मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है
➥ मोडेम

❍ पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
➥ वार्म बूटिंग

❍ HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है?
➥ टैक्स्ट एडीटर की

❍ कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है
➥ सीपीयू में

❍ वेबसाइट कलेक्शन है
➥ वेब पेजेस का

❍ किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
➥ मशीन लैंग्वेज

❍ एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं
➥ स्लॉट

❍ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं
➥ सर्किट बोर्ड

❍ वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है
➥ मदरबोर्ड

❍ विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
➥ MIDI

❍ पास्कल है
➥ कंप्यूटर की एक भाषा

❍ प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?
➥ फोरट्रॉन

❍ वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है
➥ रिजर्वड वड्र्स

❍ प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा
➥ फोरट्रॉन

❍ वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है
➥ रिजर्वड वड्र्स

❍ प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा
➥ फोरट्रॉन

❍ किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है
➥ फ्लोचार्ट

❍ कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
➥ विज्ञान

❍ कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
➥ व्यावसायिक कार्य

❍ मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है
➥ न्यूमैरिक कोड

❍ मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है
➥ जावा

❍ इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है
➥ जावा

❍ यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है
➥ वेब सर्वर्स में

❍ 0 या 1 को क्या कहते है
➥ बिट

❍ चार बिट्स के समूह को क्या कहते है
➥ निब्बल

❍ आठ बिट के समूह को क्या कहते है
➥ बाईट

❍ किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
➥ डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

❍ कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
➥ निम्नस्तरीय भाषा

❍ कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?
➥ सिस्टम

❍ कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
➥ एप्लिकेशन

❍ स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं?
➥ Cell

❍ xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है?
➥ एक्सेल

❍ ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं
➥ स्टैंडर्ड टूल बार पर

❍ स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं
➥ सेल

❍ वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
➥ DOC

❍ टास्कबार स्थित होता है
➥ स्क्रीन के बॉटम पर


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post