कंप्यूटर सिस्टम : For RSCIT , CCC and Other Competitive Exams

computer system question answer for RSCIT and CCC Exams

एक कम्प्यूटर सिस्टम में शामिल होता है ।
इनपूट - आउटपूट उपकरण , मेमोरी उपकरण , सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

इनपुट उपकरण का उदाहरण है ?
Trackball , Touchpad , Microphone , Keyboard , Mouse , Joystick ,Scanner , Webcam , Sensor

इनपूट - आउटपूट उपकरण है ?
CD / DVD , Pen Drive , Digital Camera , Touchscreen , Modem , Fax Machine

पॉइटिंग उपकरण का उदाहरण है ?
Mouse , Trackball , Joystick, TouchPad , Track Point , Graphic Table , Touch Screen

निम्न में से कौन कम्प्यूटर स्टार्टअप प्रक्रिया नहीं है ?
कम्प्यूटर सिस्टम के साथ कीबोर्ड , माउस जोड़ना

सूचना प्रणाली का भाग है ?
यूजर व लोग , हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर , डेटा , प्रोसीजर

कौन कम्प्यूटर सिस्टम का हार्डवेयर कम्पोनेन्ट नहीं है ?
प्रिन्टर और स्कैनर

कौन सॉफ्टवेयर घटक है ?
कम्प्यूटर प्रोग्राम, मेमोरी में संग्रहित डेटा , वेब एप्लिकेशन

कीबोर्ड के जिन बटनों पर 0 व 9 लिखे होते हैं , उन्हें कहते हैं ।
स्पेशल पर्पस कुंजी

कीबोर्ड में F1 , F2 , F3 . . . . F12 कुंजीयों को कहा जाता है ।
फंक्शन कुंजी

कौन सी टॉगल कुंजी हैं ?
Caps , Num , Scroll

कौन कॉम्बिनेशन कुंजी हैं ?
Ctrl , Alt , shift

लैपटॉप में माउस के स्थान पर किस पॉइटिंग उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
टच पैड

IBM Tink Pad में किस पॉइटिंग डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
ट्रैक पॉइंट या टैचपैड

कम्प्यूटर गेम्स खेलने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
जॉयस्टिक्स

ग्राफिक्स और इलेक्ट्रोनिक लेखन कार्य के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं ?
ग्राफिकल टैबलेट

किसका प्रयोग डेटा को इमेज के रूप में इनपुट करने के लिए किया जाता हैं ?
स्कैनर

बैंक में चेक को पढ़ने के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है ?
MICR

बहु वैकल्पिक प्रश्नों की जाँच करने हेतु या पेपर पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
OMR

पेपर पर बनी हुई लाइनों , लाइनों के बीच खाली स्पेस व विशेष चिन्हों को पढ़ने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है ?
BCR

प्रिंटेड , हस्तलिखित टेक्स्ट को इनपूट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ।
OCR

ऑडियो डेटा को इनपूट करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
माइक्रोफोन

किसके द्वारा सूक्ष्म इमेज के रूप में आउटपुट प्राप्त किया जाता है ?
माइक्रो फिल्म

मॉनिटर स्क्रीन पर पिक्सेल का निर्माण किससे होता है ?
Small dots OR Dot Pitch

कैरेक्टर प्रिंटर का उदाहरण है ?
डॉट मैट्रिक्स व डेजी व्हील

लाइन प्रिन्टर का उदाहरण है ?
चैन प्रिन्टर और ड्रम प्रिन्टर

किस प्रिन्टर में इंक की छोटी बूंदो के छिड़काव ( Spray ) द्वारा प्रिन्ट किया जाता है ?
इंकजेट प्रिन्टर

किस प्रिन्टर में सूखी स्याही ( Dry ink ) का उपयोग किया जाता है ?
लेजर प्रिन्टर

. . . . . . . . . . . प्रिन्टर में हीट संवेदनशील कागज का उपयोग किया जाता है जिसे मुख्यतः ATM मशीन में रसीद छपाई के लिए किया जाता है ।
थर्मल प्रिन्टर

किसका उपयोग उच्च गुणवता वाली कलाकृतियों , बिल्डिंग प्लान सर्किट डायग्राम आदि को प्रिन्ट करने के लिए किया जाता है ?
प्लॉटर

एक किलोबाईट . . . . . . . . . . . . के बराबर होता है ।
1024 बाईट

कम्प्यूटर मेमोरी का एक प्रकार हैं ?
कैश मेमोरी , प्राइमरी / मेन मेमोरी , सैकेंडरी मेमोरी

कैश मेमोरी एक हाई स्पीड कन्डेक्टर मेमोरी होती है जो . . . . . . . . . और . . . . . . . . . . . के मध्य कार्य करती हैं ।
सीपीयू , मेन मेमोरी

प्राईमरी स्टोरेज का उदाहरण है ?
RAM , ROM , PROM

सैकेण्डरी मैमोरी का एक प्रकार है ।
Hard Disk , FloppyDisk , CD , DVD , Pen Drive , Memory card

डिजिटल कैमरा , MP3 , MP4 में किस मेमोरी का उपयोग किया जाता है ।
फ्लैश मेमोरी

. . . . . . . . . . . . एक अतिरिक्त क्षमता , उच्च घनत्व की ऑप्टिकल डिस्क है जिसकी स्टोरेज क्षमता 50GB से 500GB तक होती है ।
Blue Ray Disk

बाह्य मेमोरी ( External Memory ) का उदाहरण है ?
Pen drive , Flash Memory , Smart Media card , SD Card ( MiniSD , MicroSD )

डिस्क के 0 ट्रेक में कितने सेक्टर होते हैं ?
63

डिस्क के एक सेक्टर में सामान्यतः कितने बाईट होते हैं ?
512

कौनसी मेमोरी अस्थिर ( Volatile ) प्रवृति की है ?
RAM

बूट सेक्टर होता है ।
हार्ड डिस्क में

वह स्टोरेज उपकरण जिसमें कोई गतिशील अंग नहीं होते ।
सॉलिड स्टेट

डिस्क के प्रथम सेक्टर को किस नाम से जाना जाता है ?
मास्टर बूट रिकॉर्ड

डेज़ी व्हील प्रिंटर ( Daisy Wheel Printer ) का एक प्रकार है :
इम्पैक्ट प्रिंटर ( Impact Printer )

निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश ( Refresh ) होती है ?
डायनामिक रैम ( Dynamic RAM )

रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहीत करने के लिए कौन सी Memory का उपयोग किया जाता है ?
कैश मेमोरी ( Cache Memory )

कंप्यूटर के साथ संयोजन ( Conjunction ) में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर टोनर ( Dry Ink Powder ) का उपयोग करता है ?
लेजर प्रिंटर ( Laser Printer )

डीपीआई ( DPI ) का विस्तृत रूप ( Complete Form ) है ?
डॉट प्रति इंच ( Dots per Inches )


Also Read - भारतीय अर्थव्यवस्था के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post