कंप्यूटर का परिचय (Question and Answer For RSCIT & CCC Exams )

introduction of computer

निम्न में कौन सीपीयू के मुख्य दो कम्पोनेन्ट होते हैं ?
➥ Control Unit and ALU

हार्ड डिस्क में 0 ट्रेक होता है ।
➥ बाहर की ओर

निम्न में किसका सम्बंध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है ?
➥ एंड्राइड

कम्प्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता है ?
➥ चार्ल्स बार्बज़

कम्प्यूटर में कौन सा उपकरणे AC विद्यत को DC विद्युत में परिवर्तित करता है ?
➥ SMPS

यह सम्पूर्ण कम्प्युटर सिस्टम में संचार का माध्यम होता है ।
➥ मदरबोर्ड

एक बाइट 8 बिट के बराबर होता है जबकि एक निब्बल . . . . . . . . . . के बराबर है ।
➥ 4 बिट

कम्युटर में वर्णमाला , संख्यात्मक और विराम चिन्ह को इलेक्ट्रोनिक डेटा में प्रदर्शित करने के लिए सबसे अधिक किस कोड का उपयोग किया जाता है ?
➥ ASCII

कच्चे तथ्यों जैसे वर्ण , शब्द , ध्वनि , पिक्चर आदि को कहते हैं ।
➥ डेटा

डेटा को स्टोर करने के लिए मुख्यतः . . . . . . फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है ।
➥ बाईनरी

निम्न में से कौन कम्प्युटर की एक सीमा ( Limitation ) है ?
➥ बुद्धिमता

ताप , दबाव , गति आदि संकेतों के आधार पर कार्य करने वाले कम्प्यूटर होते हैं ।
➥ एनालॉग कम्प्यूटर

निम्न में किसके विकास ने ज्ञान के नये आयाम स्थापित किए हैं ?
➥ इन्टरनेट, वेब प्रोद्यौगिकी , मोबाइल आदि

निम्न में कौन पर्सनल कम्प्यूटर का भाग है ?
➥ कीबोर्ड , माउस , मॉनिटर , मोडम , मेमोरी ,हार्ड डिस्क , फ्लॉप डिस्क

पर्सनल कम्प्यूटर का उपयोग किया जा सकता है ।
➥ गणना के लिए , डिजाईन कार्य के लिए , प्रकाशन के लिए

कम्प्यूटर वर्गीकरण के आधार पर कौन कम्प्यूटर का एक प्रकार नहीं है ?
➥ मैट्रिक्स कम्प्यूटर

आकार , भंडारण और क्षमता के आधार पर कौन डिजिटल कम्प्युटर का प्रकार है ?
➥ सुपर कम्प्यूटर,मिनी और मेनफ्रेम कम्प्यूटर, माइक्रो कम्प्यूटर

निम्न में कौन माइक्रो कम्प्यूटर का उदाहरण है ?
➥ Desktop Computer , PDA & Smartphone , Laptop

निम्न में कौन सुपर कम्प्यूटर का एक प्रकार है ?
➥ IBM ' SSequoia in USA , FUJITSU ' S KinJapan , PARAM in India

सन् 1964 में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर है ।
➥ CDC6600

अंतरिक्ष यान व सटेलाईट नियंत्रित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
➥ सुपर कम्प्यूटर

कौन मेनफ्रेम का एक प्रकार नहीं है ?
➥ PARAM 6000

निम्न में कौन मिनी कम्प्यूटर का उदाहरण है ?
➥ K202 , Texas Instrument TI - 990 , SDS - 92

निम्न में कौन सॉफ्टवेयर का एक प्रकार है ?
➥ स्टम सॉफ्टवेयर , एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर , वेब सर्वर

निम्न में कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है ?
➥ वर्ड प्रोसेसर , डेटाबेस सिस्टम

निम्न में कौन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है ?
➥ वर्ड प्रोसेसिंग , एक्सेल ( स्प्रेडशीट ) . प्रजेन्टेशन , डेटाबेस , एक्सेस आदि
एडोब रिडर , पेजमेकर , फोटोशॉप , कॉरल ड्रॉ , टैली आदि
वेब ब्राउजर , आउटलुक , एंटीवायरस प्रोग्राम

UNICODE होता है ।
➥ कैरेक्टर एनकोडिंग सिस्टम

निम्न में कौन हार्डवेयर है ?
➥ Monitor , Keyboard , Mouse , Motherboard , Hard Disk , Flopdisk , MemoryChip , CD - ROM , Printer , scanner , speaker , Modem

आज के समय में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है ।
➥ शिक्षा , चिकित्सा , अनुसंधान , प्रशासन , परिवहन , रेलवे , बैंक , संचार , व्यापार , मनोरंजन , घर

यूजर के बारे में सूचना संग्रहीत करने वाली फाइलें . . . . . . . . . . . . . कहलाती हैं ।
➥ कुकीज

गणना से सम्बंधित कार्य किस क्षेत्र में किए जाते हैं ?
➥ अर्थमेटिक लॉजिक युनिट

निम्न में से कौन सी प्रक्रिया माउस से सम्बंधित है ?
➥ ड्रेग करना, सिंगल क्लिक , डबल क्लिक

कम्प्यूटर डेटा में आई त्रुटि को कहा जाता है ।
➥ बग

जब कम्प्यूटर स्टार्ट किया जाता है तो कौन हार्डवेयर उपकरणों की जाँच करता है ?
➥ POST

एक सामान्य पर्सनल कम्प्यूटर की Word Length होती है ।
➥ 8 बिट

निम्न में कौन मेमोरी लोकेशन को एड्रेस प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं ?
➥ एड्रेस बस

डिस्क पर लगे लेबल 2HD का अर्थ . . . . . होता है ।
➥ दो तरफ , अधिक घनत्व

निम्न में कौनसा कम्प्रेशन प्रोग्राम नहीं है ?
➥ RAID

ऑप्टिकल डिस्क पर समतल क्षेत्र द्वारा चित्रित किए गए डेटा को लैण्ड्स कहते हैं । जबकि ऊँचे - नीचे क्षेत्र द्वारा चित्रित किए गए डेटा को कहते हैं ।
➥ पिट्स

सबसे तेज ( Fast ) कंप्यूटर कौन सा है ?
➥ सुपर कंप्यूटर ( Super Computer )


Also Read - RSCIT & CCC Full Forms


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

2 Comments

  1. computer ke janak ka asli name चार्ल्स बैबेज he your word is worng...?????

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post