Weekly Current Affairs( July I , 2019 )

Weekly Current Affairs( July I , 2019 )

राष्ट्रीय

भारत ने लोथल में पुर्तगाल के साथ मिलकर राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय की स्थापना करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है ।

राष्ट्रीय स्क्वॉश प्रतियोगिता में महिला एकल वर्ग का खिताब रिकॉर्ड 17वीं बार जोशना चिनप्पा ने जीता ।

17वीं लोकसभा का स्पीकर ओम बिड़ला को चुना गया है ।

मिस इंडिया - 2019 का खिताब सुमन राव ने जीता ।

नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 101 वें स्थान पर काबिज है ।

एडीबी ने त्रिपुरा में 1,650 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को मंजूरी दी ।

असम सरकार डारंग जिले में 850 करोड़ रुपये की लागत से एक कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी ।

राजस्थान की सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड - 2019 ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता ।

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल वी आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया ।

भारत की जिमनास्ट प्रणति नायक ने सीनियर एशियन आर्टिस्टिक चैंपियनशिप के वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ।

स्पेनिश फुटबॉलर फर्नांडो टोरेस ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की ।

भारतमाला के तहत 2022 तक 35000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा ।

भारत का पहला डायनासोर म्यूजियम व पार्क गुजरात में स्थित है ।

आइटी फर्म टेक महिंद्रा ने केबिन और कार्गो डिजाइन इंजीनियरिंग के लिए । एयरबस के साथ एक बहुवर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।

सेबी ने डेरिवेटिव पर मार्जिन की समीक्षा के लिए पैनल स्थापित किया ।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय को मंजूरी दे दी ।

अन्नू रानी ने 58 वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में महिलाओं के जेवेलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता ।

स्वतंत्र प्रभार वाले नागरिक उड्यन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट सेंट्रल कमांड सेंटर का उद्घाटन किया ।

सुर्खियों में रहा फेनी ब्रिज त्रिपुरा राज्य में स्थित है ।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य के जयशंकर - भूपालपल्ली जिले में दुनिया की सबसे बड़ी बहउद्देश्यीय लिफ्ट सिंचाई योजना ‘ कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना ’ का उद्घाटन किया ।

भारतीय नौसेना ने भारतीय जहाजों के सुरक्षित पारगमन को सुनिस्चित करने के लिए अरब की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में ‘ ऑपरेशन संकल्प ’ का शुभारंभ किया ।

नम्मा कोल्हापुरी चप्पल को भारत के बौद्धिक संपदा के रूप में पहचान देने के लिए जियोग्राफी आइडेंटिफिकेशन ( जीआइ ) टैग दिया गया ।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गठिया , जोड़ों के दर्द और पैर की बीमारियों से पीड़ित हाथियों के लिए देश पहला विशेष हाइड्रोथेरेपी उपचार शुरू किया गया ।

दोहा में आयोजित 35 वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप भारत के प्रमुख स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीता ।

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में आयोजित वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 20 वीं बैठक की अध्यक्षता की ।

1 जुलाई से केनरा बैंक के ग्राहक महीने में तीन बार 50,000 रुपये तक की नकदी जमा कर सकते हैं । चौथी बार से एक रुपया प्रति हजार की दर से सेवा शुल्क न्यूनतम 50 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये जीएसटी के साथ देय होगा ।

इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स और भारत के नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कपनीज ( नैसकॉम ) ने अनुसंधान एवं व्यवसाय गतिविधियों पर एक संयुक्त सहयोग की घोषणा की जो इंटरनेट पर उभरती प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देगा ।

अंतर्राष्ट्रीय

हाल ही कनाडा ने सिंगल - यूज प्लास्टिक पर 2021 से प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है ।

हाल में फेसबुक ने लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी को लांच करने की घोषणा की ।

बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की , वे मलेशिया देश से हैं ।

फीफा रैंकिंग में बेल्जियम पहले पायदान पर रहा जबकि फ्रांस , ब्राजील , इंग्लैंड तथा पुर्तगाल क्रमशः दूसरे , तीसरे , चौथे तथा पांचवें पायदान पर रहे । इस रैंकिंग में भारत का 101वां स्थान रहा ।

जुजाना कैपुटोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं ।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 जून को ‘ विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस ’ के रूप में घोषित किया ।

हॉकी के प्रसिद्ध एफआइएच मेंस सीरीज का खिताब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत लिया ।

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पाकिस्तान आइएसआइ प्रमुख नियुक्त किया गया ।

18 जून को आर्टिस्टिक प्राइड डे मनाया गया ।

18 जून को सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी दिवस मनाया गया ।

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी का निधन ।

फिलीस्तीन और भारत के बीच विरासत का पुल बन चुके भारतीय नागरिक मोहमद मुनीर अंसारी को फिलीस्तीन का सर्वोच्च विदेशी नागरिक पुरस्कार ‘ स्टार ऑफ येरुशलम ’ से सम्मानित किया गया ।

गांधी साइकिल रैली फॉर पीस का आयोजन सऊदी अरब में किया गया ।

अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन के लिए भारत ने नाइजर को 15 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता दी ।

20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया गया ।

भारत के नीतेश कुमारे जंगीर ने लंदन में ‘ पीपुल श्रेणी ’ में सतत विकास के लिए राष्ट्रमंडल महासचिव का नवाचार पुरस्कार 2019 जीता ।

21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

डल्यूएचओ ने बढ़ते रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने और एंटीबायोटिक के उपयोग को सुरक्षित और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक नया उपकरण ‘ अवेयर ’ बनाया ।

21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया गया ।

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का ‘ बंबल ’ नामक रोबोट अपनी शक्ति के तहत उड़ान भरने वाला पहला एस्ट्रोबी रोबोट बना ।

आइओसी ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए भारत पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया ।

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा ड्रग्स और अपराध पर एक नए एंटी मानी लॉन्डरिंग रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म ‘ जीओएएमएल ’ को लॉन्च करने वाला यूएई पहला खाड़ी देश बना ।

सऊदी अरब वित्तीय कार्रवाई कार्य बल ( एफएटीएफ ) की पूर्ण सदस्यता प्रदान करने वाला पहला अरब देश बना ।

मोहम्मद औलद गजाउनी ने 52 फीसद वोटों के साथ मॉरिटानिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता ।

23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाया गया ।

लेखक अमीष त्रिपाठी को लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया ।


Also Read - भारतीय नागरिकता व इसके प्रावधान


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post