कार्बनिक गुणात्मक विश्लेषण से सम्बन्धित प्रश्न : Viva Questions For 12th Class Chemistry Practical

कार्बनिक गुणात्मक विश्लेषण से सम्बन्धित प्रश्न : Viva Questions For 12th Class Chemistry Practical

क्रियात्मक समूह किसे कहते हैं ?
कार्बनिक यौगिकों में विद्यमान परमाणु या परमाणुओं का समूह जो यौगिक के रासायनिक गुणों के लिए उत्तरदायी है , क्रियात्म्क समूह कहलाता है ।

क्रियात्मक समूह के परीक्षण से पहले तत्वों का परीक्षण करना क्यों आवश्यक है ?
तत्वों के आधार पर यौगिकों का वर्गीकरण किया जाता है । यदि हमें तत्वों की उपस्थिति का पता हो , तो केवल उसी क्रियात्मक समूह का परीक्षण करना होगा जिस वर्ग से वह सम्बन्धित है ।

कार्बनिक पदार्थ की सोडियम के साथ क्रिया क्यों की जाती है ?
इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन है तो वह सोडियम सायनाइड में परिवर्तित हो जायेगी । यदि यौगिक में सल्फर या हैलोजन उपस्थित है , तो वे सोडियम सल्फाइड , सोडियम हैलाइड में परिवर्तित हो जायेंगे । यदि नाइट्रोजन और सल्फर दोनों उपस्थित हो , तो सोडियम के साथ पिघलकर सोडियम सल्फो सायनाइड बन जायेगा । जिससे विलयन में इन सभी लवणों का आसानी से गुणात्मक विश्लेषण किया जा सकता है ।

प्राथमिक ऐलिफैटिक तथा ऐरोमैटिक ऐमीनों में भेद करने के लिए परीक्षणों के नाम दीजिए ?
प्रथम ऐलिफैटिक के लिए रिमिनी परीक्षण तथा ऐरोमैटिक ऐमीन के लिए रंजक परीक्षण किया जाता है ।

बेयर अभिकर्मक क्या है ?
( क्षारीय KMnO4 ) विलयन ।

लैसाने विलयन बनाने हेतु सोडियम के स्थान पर पौटेशियम या कैल्शियम का प्रयोग किया जा सकता है ?
पौटेशियम तथा कैल्शियम का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन करते नहीं है क्योंकि पौटेशियम धातु अत्यधिक क्रियाशील है उसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता तथा कैल्शियम बहुत कम क्रियाशील होने के कारण इसके साथ संलयन में अधिक समय लगता है ।

लैसाने विलयन का रंग कैसा होना चाहिए ?
रंगहीन

टॉलन अभिकर्मक किसे कहते हैं ?
अमोनिकृत सिल्वर नाइट्रेट विलयन

शिफ अभिकर्मक क्या होता है ?
( रोजेनिलीन हाइड्रोक्लोराइड + जल ) के विलयन में सल्फर डाईऑक्साइड प्रवाहित करने पर प्राप्त रंगहीन विलयन शिफ अभिकर्मक कहलाता है ।

फेहलिंग A विलयन किसे कहते हैं ?
कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन + कुछ बूंदे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ) का विलयन फेहलिंग A कहलाता है ।

फेहलिंग B विलयन क्या होता है ?
( सोडियम पौटेशियम टार्टरेट + सोडियम हाइड्रॉक्साइड ) का जलीय विलयन ।

मॉलिश अभिकर्मक क्या है ?
नैफ्थॉल का ऐल्कोहॉलिक विलयन ।

नेसलर अभिकर्मक क्या है ?
K2H8I4 को नेसलर अभिकर्मक कहा जाता है
( KI + HgCl2 + KOH ) का विलयन

कार्बिल ऐमीन परीक्षण में अरुचिकर गंध किस यौगिक के बनने के कारण आती है ।
आइसो सायनाइड बनने के कारण ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post