प्राथमिक व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

प्राथमिक व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

निम्न में से कौनसी जनजाति उत्तरी साईबेरिया में नहीं रहती है ?
एस्किमो

निम्न में से कौन - सा कार्य प्राथमिक व्यवसाय नहीं है ?
विनिर्माण

निम्न में से कौन - सी रोपण फसल नहीं है ?
गेहूँ

निम्न में से कौन - सी कृषि प्रकार का विकास यूरोप औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया था ?
रोपण कृषि

निम्न प्रदेशों में से किसमें वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती ?
सवाना क्षेत्र

व्यापारिक स्तर पर लकड़ी काटने का व्यवसाय कौन से क्षेत्र में किया जाता है ?
कोणधारी वन क्षेत्र

विश्व में पाए जाने वाले दो शीतोष्ण घास के मैदानों के नाम बताइए ।
यूरेशिया के स्टेपीज व उत्तरी अमेरिका के प्रेयरीज

ब्राजील में कहवा के बागानों को क्या कहते है ?
फेजेंडा

विश्व का सबसे प्राचीनतम उद्यम किसे माना जाता है ?
आखेट

बुशमैन जनजाति का निवास स्थान है ?
कालाहारी मरुस्थल

बोरी जनजाति का निवास स्थान है ?
अमेजन बेसिन

विश्व का सबसे प्रमुख मछली उत्पादक सागरीय क्षेत्र है ?
उत्तरी अटलांटिक

घास के मैदानों ( उष्ण कटिबंधीय ) को सूडान में क्या कहा जाता है ?
सवाना

डाउन्स घास के मैदान कहाँ पाए जाते हैं ?
आस्ट्रेलिया

कृषि का सबसे प्राचीन रूप कौन - सा है ?
स्थानान्तरित कृषि

चावल प्रधान निर्वाहन कृषि कितनी वर्षा वाले क्षेत्रों में की जाती है ?
100 सेमी से अधिक

स्थानान्तरित कृषि को मैक्सिको में क्या कहा जाता है ?
मिल्पा

ट्रक कृषि का शुभारम्भ कहाँ हुआ था ?
संयुक्त राज्य अमेरिका में

संसार के निम्नलिखित भागों में से किसमें संग्रहण गतिविधि नहीं की जाती है ?
उष्ण कटिबंधीय मरुस्थल क्षेत्र

कृषि के निम्नलिखित प्रकारों में से किसमें मुख्यतः रसदार फलों की खेती की जाती है ?
भूमध्य सागरीय कृषि

किस कृषि में छोटे क्षेत्रों में अधिक मानवीय श्रम की आवश्यकता होती है ?
व्यापारिक कृषि

निम्न में से कौन शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है ?
सवाना

निम्नलिखित में से कौन - सा एक सुमेलित नहीं है ?
प्रेयरी - पराग्वे

निम्न में से कौन - सा देश चावल क्रान्ति की भूमि के नाम से जाना जाता है ?
फिलीपीन्स

विस्तृत कृषि की इनमें से कौन - सी विशेषता होती है ?
यांत्रिक कृषि

टांग्या क्या है ?
स्थानान्तरणशील कृषि

निम्न देशों में से जहाँ विस्तृत कृषि की जाती है , वह है
कनाडा

निम्न में से कौन - सी कृषि प्रणाली " औद्योगिक क्रांति का शिश " के रूप में वर्णित है ?
सामूहिक खेती

ब्राजील में विस्तृत कहवा की बागानी को कहते हैं ?
फेजेंडा

आखेट एवं मछली पकड़ना उन लोगों का प्रमुख व्यवसाय है , जो रहते हैं
ध्रुवीय प्रदेशों में

विश्व में हरी चाय का सर्वप्रमुख उत्पादक देश है
श्रीलंका

निम्न में से कौन - सी बागानी कृषि नहीं है ?
सोयाबीन की कृषि

चाय के बागान कहाँ विकसित किये जाते हैं ?
उष्ण कटिबंधीय पतझड़ प्रदेशों में

निम्न में से कौन - सा सुमेलित है ?
वेल्डस - द . अफ्रीका

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post