Weekly Current Affairs (January III , 2020 )

Weekly Current Affairs (January III , 2020 )

राष्ट्रीय

गगनयान मिशन के चार अंतरिक्ष यात्रियों को रूस में मिलेगा 11 महीने का प्रशिक्षण ।

नागरिकता कानून पर केरल सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट ।

आठ फरवरी को होगा दिल्ली विधान सभा का चुनाव ।

पहली बार 42 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स ।

बीसीसीआइ की वार्षिक कांट्रेक्ट लिस्ट में महेन्द्र सिंह धोनी का नाम नहीं ।

भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा होबार्ट डबल्स के फाइनल में जीतीं ।

अंतरराष्ट्रीय वन डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने रोहित शर्मा ।

निर्भया मामले में दिल्ली के पाटियाला कोर्ट ने दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया

न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी करेंगी स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल ।

खेलो इंडिया युवा खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतकर महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर ।

प्रसिद्ध फुटबॉल टीम मोहन बगान का एटीके में विलय ।

जेपी नड्डा होंगे भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

टीसीएस ने अक्टूबर - दिसंबर के तीमाही में 8118 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया ।

समुद्री पानी से बनेगा हाइड्रोजन ईंधन , जिसे इसरो एवं डीआरडीओ को होगी आपूर्ति ।

भारत में निर्मित 45 मीटर ऊंचा टेलिस्कोप लेह से 200 किलोमीटर दूर हानले में स्थापित किया गया ।

अहमदाबाद एवं मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू ।

दुनिया के चौथे नंबर पर पहुंची भारतीय कोस्ट गार्ड ।

बीबीसी हिंदी की शॉर्ट वेब सर्विस 31 जनवरी से हो जाएगी बंद ।

तान्या शेरगील गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को संभालेंगी सेना परेड की कमान ।

भारत के राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष ( एनआइआइएफ ) और कनाडा के पेंशन योजना निवेश बोर्ड ( सीपीपीआइबी ) ने 600 मिलियन डॉलर तक निवेश करने का समझौता किया ।

भारत और पुर्तगाल सरकार ने समुद्री अध्ययन या समुद्री पुरातत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात के लोथल में भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय की स्थापना करने का फैसला किया ।

महाराष्ट्र सरकार ने साइबर सेफ वुमेन पहल की शुरुआत की है । इसके अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे ।

भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआइ ) ने मोबाइल ऐप मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर ( एमएएनआइ ) लॉन्च की । इस मोबाइल एप्लिकेशन से दृष्टिहीन लोग मुद्रा नोट के मूल्य की पहचान कर सकेंगे ।

भारत और ओमान की नौ - सेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास नसीम अल बह का 12 वां संस्करण गोवा के मोरमुगोवा तट पर आयोजित होगा ।

दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 13 वर्षीय किशोरी सुचेता सतीश ने 100 ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड जीता ।

वडोदरा की आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता ।

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका - चीन ट्रेडवार के बीच पहले चरण का व्यापार समझौता संपन्न ।

दमित्री मेदवेदेव की इस्तीफा देने के बाद मिखाइल मिशुस्टिन होंगे रूस के नए प्रधानमंत्री ।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही अब अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में चलेगी ।

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जाफरी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मेंट की ।

चीन ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में कश्मीर का मुद्दा फिर उठाया , जिसे अस्वीकृत कर दिया गया ।

साई इंग विन ताइवान की नई राष्ट्रपति बनीं । उन्होंने 80 लाख वोट के प्रचंड बहुमत से यह चुनाव जीता है ।

अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने भारत में नागरिकता कानून लाने और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से दखल देने के लिए कहा है ।

यूक्रेन के विमान पर ईरान ने दो मिसाइल दागे ।

भारत ने मलेशिया से पॉम आयल के आयात पर रोक लगाया । भारत मलेशिया के पॉम आयल का सबसे बड़ा आयातक देश है ।

पाकिस्तान की सरकार ने 13 पूर्व सैन्य अधिकारियों को विदेशों में अपना राजदूत नियुक्त किया ।

बोइंग मैक्स ने 2 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सीईओ डेनिस मुलेनबर्ग को बर्खास्त कर दिया ।

2020 के अंत में शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी भारत करेगा ।

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ ने प्रिंस हैरी एवं उनकी पत्नी मेगन मार्केल के राजपरिवार के वरिष्ठ पद से हटने की स्वीकृति दे दी ।

दुनिया के सबसे बड़े अमीर अमेजन के फाउंडर सीईओ जेफ बेजोस भारत के दौरे पर आए ।

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार बने पाक सेना के नए प्रवक्ता ।

सोफी डिवाइन बनीं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ।

इंग्लैड विदेश में 5000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बना ।

चीन का जीडीपी ग्रोथ रेट वर्ष 2019 में 6.1 फीसद रहा ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (January III , 2020 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post