Weekly Current Affairs (February I , 2020 )

Weekly Current Affairs (February I , 2020 )

राष्ट्रीय

शशि कपूर की बेटी एवं रंगमंच कलाकार संजना कपूर को फ्रांस के प्रतिष्ठित सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स से सम्मानित किया जाएगा ।
लेखिका माधुरी विजय ने कश्मीर पर लिखे अपने पहले उपन्यास के लिए प्रतिष्ठित कॉसवर्ड बुक अवार्ड जीता ।
रक्षा अधिग्रहण परिषद् ने 5100 करोड़ रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी ।
खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा संस्करण गुवाहाटी में सपन्न हुआ ।
इसरो ने अंतरिक्ष मिशन पर भेजे जाने वाले पहले अर्ध मानव रोबोट व्योममित्र को प्रदर्शित किया ।
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।
24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया ।
रिलायंस जिओ अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूपीआइ भुगतान सुविधा देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया ।
सिंधी साहित्यकार वासुदेव मोही को उनके कहानी संग्रह चेक बुक के लिए वर्ष 2019 का सरस्वती सम्मान दिया जाएगा ।
नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन यूसलाइजिंग द फ्यूचरः न्यू स्काईलाइंस ( भविष्य की परिकल्पना करनाः नए क्षितिज ) में महिलाएं आयोजित किया गया ।
पैरालिपियन दीपा मलिक और पहलवान योगेश्वर दत्त को सरकार की अखिल भारतीय खेल परिषद् में शामिल किया गया ।
भारतीय दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल लिमिटेड को विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सौ फीसदी तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी ।
अडानी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने एरसेल फाइनेंस के सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यमों के ऋण कारोबार का अधिग्रहण कर लिया ।
सौरभ कोठारी को हराकर पंकज अडवाणी राष्ट्रीय बिलियड्स के विजेता बने ।
कृषि भूमि को पट्टे पर देने की नीति तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड ।
आइसीआइसीआइ बैंक ने एटीएम के जरिए कार्डलेस कैश विथड्रॉल सुविधा की शुरूआत की है । इसकी प्रतिदिन लेनदेन की सीमा 20,000 रुपये रखी गई है ।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ) ने ब्लॉकचेन - तकनीक पर आधारित एक नए भुगतान प्रणाली वज्र प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया ।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को भारतीय स्टेट बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ।
लिंगम वेंकट प्रभाकर केनरा बैंक , संजीव चड्डा बैंक ऑफ इंडिया तथा अतनु कुमार दास बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक बने ।
ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट में झारखंड में कोयले के मुख्य उत्पादक स्रोत झरिया को भारत का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया ।
पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता मन मोहन सूद का निधन ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने वोडाफोन को दिए एम - पैसा अधिकार प्रमाण पत्र को रद्द किया ।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।
भारत के पहले ई - कचरा क्लिनिक का उद्घाटन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया गया ।
इस वर्ष सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आपदा शमन और प्रबंधन केंद्र , उत्तराखंड ( संस्थागत श्रेणी में ) और कुमार मुन्नन सिंह ( व्यक्तिगत श्रेणी ) को चुना गया ।
दिग्गज पत्रकार और द हिंदू ग्रुप के चेयरमैन एन राम को आउटस्टैंडिंग मीडिया पर्सन ( मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान ) के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया ।
पश्चिम बंगाल वर्ष 2018 - 19 में सब्जी उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़कर सबसे अग्रिम राज्य के रूप में उभरा ।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आइसीसी ने वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेट खिलाड़ी चुना ।
आइसीसी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को खेल भावना दिखाने के लिए स्पीरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया ।
260 एकड़ भूमि पर 140 करोड़ रुपये की लागत से तैयार भारत - नेपाल सीमा पर विराटनगर में एकीकृत चेक - पोस्ट ( आइसीपी ) का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली द्वारा किया गया ।
विश्व आर्थिक मंच की 50 वीं वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में आरंभ हुई ।
भारतीय वाणिज्य दूतावास की टीम ने शारजाह में आयोजित डिप्लोमेट कप क्रिकेट चैंपियनशिप - 2020 जीता ।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियास बोल्सोनारो 26 जनवरी के दिन भारत के 71 वीं गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि रहे ।
आउटलुक 2020 में विदेशों से सबसे ज्यादा सोना खरीद करने वालों की सूची में भारत छठे स्थान पर रहा ।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2019 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 4.8 फीसद आंका है ।
भारत के हेल्थ सेटगो की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया प्रकाश को वर्ष 2019 के ग्लोबल सिटिजन प्राइजः सिस्को यूथ लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया ।
इंडियन ऑयल ने घाना के साथ पेट्रोलियम क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता किया ।
भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान के फ्लाइट सर्जनों को फ्रांस प्रशिक्षित करेगा ।
ऑस्ट्रिया में चल रहे मेयटन कप में दो भारतीय निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह पवार ने स्वर्ण पदक जीता ।
देश के इतिहास में पहली बार ग्रीस की संसद ने कैत्रिन सकेल्लरोपौलौ को पहली महिला राष्ट्रपति चुना ।
भारतीय निर्वाचन आयोग को ट्यूनीशिया और पपुआ न्यू गिनी के निर्वाचन आयोग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर की मंजूरी मिली ।
महाराष्ट्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ 210 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बांग्लादेश के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त के एम नुरुल हुडा के स्थान पर वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों के फोरम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला ।
मशहूर अमरीकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन ।
तरनजीत सिंह संधू को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (February I , 2020 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post