Rajasthan Events Questions For REET , Patwar , Constable , RAS

Rajasthan Events Questions For REET , Patwar , Constable , RAS
आयुष्मान भारत योजना में राजस्थान कौनसे स्थान पर है ?छठे स्थान
आर्थिक अपराध का राज्य में कौनसा केंद्र बना है ? जयपुर
राजस्थान की किस महिला कॉन्स्टेबल का भारतीय कब्बडी टीम में चयन हुआ है ? ममता कुमारी
5 अगस्त , 2019 को राज्य विधानसभा ने कौनसे दो चर्चित विधेयक पारित किये ? मॉब लीचिंग , ऑनर किलिंग
बीसलपुर बाँध के लिए किस नदी से पानी लाने की परियोजना चल रही है ? ब्राह्मणी नदी
अगस्त , 2019 में नई दिल्ली में आयोजित विश्व शिक्षा सम्मेलन 2019 में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? राजस्थान
21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने पदक जीतने में सफलता प्राप्त की ? अपुर्वी चंदेला , ओमप्रकाश मीठरवाल
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किये गये ' शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम शिक्षक है ? डॉ . माधवी त्रिपाठी
जयपुर के विद्याधर नगर को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट कौन है , जिन्हें आर्किटेक्ट क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार ' प्रित्जकर आर्किटेक्चर ' से सम्मानित किया गया है ? बालकृष्ण वी . दोशी
भगवान परशुराम पैनोरमा किस स्थान पर बनकर तैयार हुआ है ?कपासन , चितौड़गढ़
राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर राज्य में नई स्वास्थ्य निति के तहत कौनसा अभियान शुरू करने जा रही है ? निरोगी राजस्थान अभियान
प्रदेश की महिला बॉक्सर जिसे ' बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया ' का खिताब प्रदान किया गया है ?अरुंधती
राजस्थान के सकल राज्य मूल्यवर्धन में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना प्रतिशत वर्ष 2018 - 19 में प्रचलित कीमतों पर रहा है ? 24.82
प्रदेश के किस स्थान पर देश का पहला रंगीन मछलियों का उत्कृष्टता केंद्र बनाया गया ? बीसलपुर बाँध , टोंक
27 वें जानकी देवी बजाज राष्ट्रीय पुरस्कार राजस्थान की किस महिला को दिया जाएगा ? रुमा देवी
राजस्थान सरकार ( वर्तमान ) राजस्थान में कब से जन आधार कार्ड लॉन्च करने जा रही है ?18 दिसम्बर 2019
हाल ही में राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन को उर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? जोधपुर रेलवे स्टेशन
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की और से हाल ही में चल रहे कालीबंगा में 58 साल बाद उत्खनन में कितने वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष मिलने के अवसर है ?पांच हजार साल
बाड़मेर के पचपदरा में कब तक तेल रिफानरी चालू करने का लक्ष्य रखा गया है ? 2022
हाल ही में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के किस खलाड़ी ने 3 स्वर्ण पदक जीते ?ओमप्रकाश
हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक हजार करोड़ रुपए की किस योजना का शुभारम्भ किया है ? इंदिरा महिला शक्ति निधि
हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्रदेश के किस जिले में एनवायरमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम सेंटर खोलने की मंजूरी दी है ? जोधपुर
हाल ही में कौनसा राज्य ' राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वालों को नौकरी देने वाला देश का पहला राज्य बना है ? राजस्थान
केंद्र सरकार द्वारा जारी सुशासन में राजस्थान को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ? बारहवें
महिला कुपोषण मुक्त अभियन की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई है ? कोटा
हाल ही में राजस्थान के किन व्यक्तियों को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा ? डॉ . नन्दकिशोर आचार्य , रामस्वरूप
किसान स्वास्थ्य व पोषण मानकों पर आकांक्षी जिलों की सूची में राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम स्थान पर है ? धौलपुर
सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर वन एंव पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में 20 सदस्यीय राज्य आद्र भूमि प्राधिकरण ( स्टेट वैटलैंड अथोरिटी ) का गठन कब किया गया ? 29 नवम्बर , 2019
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड - 2019 से किस राज्य को सम्मानित किया गया है ?राजस्थान
राजस्थान के किस भालाफेंक एथलीट खिलाडी ने दुबई में आयोजित विश्व पैराएथलेटिक्स चैम्पियनशिप - 2019 में स्वर्ण पदक जीता ? सुंदर सिह गुर्जर
राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान का समावेश नया नाम क्या दिया ? समग्र शिक्षा अभियान
हाल ही में राज्य सरकार ने ' आयुष्मान योजना ' में बीमा सुरक्षा 3 लाख से बढाकर कितने लाख रूपये कर दिया है ?5 लाख
सुमन राव का संबंध किस जिले से है - राजसमन्द
देश का दूसरा न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लैक्स कहाँ पर लगाया जा रहा है ? रावतभाटा , चितौड़गढ़

प्रदेश के किस ओद्योगिक क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र के रूप में जापान इन्स्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना होगी ? नीमराना , अलवर
हाल ही में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा की घोषणा के अनुसार किस जिले को इनोवेशन हब फॉर एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन के रूप में विकसित किया जाएगा ? झुंझनु राजस्थान की
किस महिला ने 13 वें साऊथ एशियन गेम्स ( सैफ ) में कबड्डी मने स्वर्ण पदक जीता है ? ममता कुमारी
ढाका एशिया का पहला जैतून के पत्तों से निर्मित ओलिव ग्रीन टी संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है ? बस्सी , जयपुर
शुष्क भूमि विकास के लिए विश्व की 13वीं अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेस कहाँ आयोजित हुई ? जोधपुर
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार अपराधिक प्रकरणों में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है ? सातवां
वर्ष 2018 - 19 में कौनसी वृहद सिंचाई परियोजना प्रारम्भ की गई , जिसका कार्य प्रगति पर है ? नवनेरा बैराज , मरुक्षेत्र RWSRP
राजस्थान की पहली खिलाडी जिन्होंने टोक्यो जापान में होने वाले ओलंपिक में प्रवेश किया ? अपूर्वी चंदेला
राजस्थान में शहरी में ऑनलाइन फसली ऋण वितरण एंव ATM उद्घाटन समारोह का आयोजन 11 जुलाई , 2019 को कहाँ किया गया है ? जयपुर
राजस्थान का वर्तमान में चिकत्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर शिशु लिंगानुपात कितना हो गया है ?944
विधानसभा क्षेत्र प्रारम्भ होने से पहले 26 जून 2019 को किसकी अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई ? सी . पी जोशी
प्रथम राजस्थानी जो केंद्र में रेल मंत्री बने है ? सी . पी . जोशी
घरेलू गैस सिलेंडर के लिए सीधी डिजिटल भुगतान योजना का प्रारम्भ कहाँ से किया गया ? बांसवाडा व झुंझनु , भीलवाडा व डूंगरपुर
राजस्थान की सरोज पिपलोदा का किस टीम में चयन किया गया ? भारतीय क्रिकेट , भारतीय बॉलीबॉल
एशिया का पहला शक्तिशाली टेलिस्कोप कहाँ लगाया जा रहा है , जो स्पेस जंक पर नजर रखेगा ? माउंट आबू
बेटी - बचाओ बेटी पढाओ में जुलाई - 2019 की रिपोर्ट के आधार पर देश में प्रथम स्थान पर कौनसा जिला रहा है ? नागौर
छबडा पॉवर प्लांट की 2 इकाइयों का लोकार्पण 30 जून , 2019 को किया गया वो किस देश की तकनीक पर आधारित है ? जापान थाईलैंड
ओपन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान के किस खिलाडी ने ' रजत पदक ' जीता था ? बृजेश यादव
देश के सबसे बड़े सैन्य क्षेत्र का सबसे बड़ा आर्मी सॉलर प्रोजेक्ट कहाँ प्रारम्भ किया गया ? जोधपुर
राजस्थान के किस खिलाडी ने 10 जुलाई , 2019 को समोआ ( न्यूजीलैंड ) में आयोजित हुई राष्ट्रमंडल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदज जीता था ? अजयसिंह शेखावत
कथाकार ओमप्रकाश भाटिया को 2 जून , 2019 को उनका कथा संग्रह ' बुर्ज चांद और धुआ ' के लिए कौनसा अवार्ड दिया गया ? आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी सम्मान
राज्य की 20 वीं गणना में राज्य पशु ऊँटो में कितना प्रतिशत कमी होने का अनुमान है ? 35 . 75 %
राज्य में किस प्रजाति को बचाने के लिए हाल ही में कैप्टिव ब्रीडिंग प्रोजेक्ट 8 वर्ष बाद प्रारम्भ किया ? गोडावण
बायोडीजल को बढ़ावा देने के लिये राजस्थान जैव ईंधन नियम - 2019 लागू करने वाला राजस्थान देश का कौन - सा राज्य है? प्रथम
राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड - 2019 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किसे दिया था ? बजरंग पूनिया , दीपा मलिक
मंगला टर्मिनल उज्ज्वला योजना - 2019 का शुभारम्भ बाड़मेर से 26 अगस्त , 2019 को किया गया इस योजना का संबंध किससे है ? शिक्षा
राजस्थान के किस शहर में नई फल - सब्जी मण्डी खोलने की घोषणा 29 जुलाई , 2019 को की गई ? जमवारामगढ़ , जयपुर
राजस्थान की पहली महिला कॉमर्शियल पायलट जिन्होंने 26 जुलाई , 2019 को जयपुर एयरपोर्ट से बोईंग - 777 से उड़ान भरी ? पारुल शेखावत
29 अगस्त , 2019 को प्रदेश के किस एथलेटिक्स को वर्ष 2019 का सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया है ? बजरंग पूनिया
राजस्थान के किस व्यक्ति को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार - 2019 से सम्मानित किया गया ?मनु कम्बोज
बीकानेर के युवा तीरंदाज जिन्होंने भारत के लिए टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 का कोटा हासिल किया है ? श्याम सुंदर स्वामी
66 वें राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कारों में किस राजस्थानी फिल्म को सर्वेश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया हैटर्टल

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post