रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी -2

Chemistry Quiz -2

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=tqu7KlCO

Solve Quiz & Check Score

View Answers & Download PDF


1. निम्न में से कौन - सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयुक्त होता है ?
पोटैशियम क्लोराइड
सोडियम क्लोराइड
साइट्रिक एसिड
सोडियम बेन्जोएट
2. निम्न में से कौन किसी वात्या भट्ठी में धातुमल के रूप में प्राप्त किया जाता है ?
कैल्सियम सल्फेट
कैल्सियम सिलिकेट
कैल्सियम कार्बोनेट
कैल्सियम क्लोराइड
3. निम्न लवणों में सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
मैग्नीशियम क्लोराइड
मैग्नीशियम क्लोराइड
कैल्सियम सल्फेट
सोडियम क्लोराइड
4. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
ऑक्जैलिक अम्ल
सिनैमिक अम्ल
बेन्जोइक अम्ल
थैलिक अम्ल
5. निम्नलिखित गैसों में से कौन - सी प्रकाश - संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है ?
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
कार्बन मोनोक्साइड
6. निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं ?
पारा - जस्ता
जस्ता - तांबा
सीसा - जस्ता
तांबा - टिन
7. निम्नलिखित में से कौन - सा एक परमाणु का भाग नहीं है ?
न्यूट्रॉन
फोटॉन
प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन
8. निम्नलिखित में से कौन - सा एल . पी . जी . का प्रमुख घटक है ?
ब्यूटेन
एथेन
प्रोपेन
मिथेन
9. निम्नलिखित में से कौन - सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?
फैराडे का नियम
बॉयल का नियम
चार्ल्स का नियम
गे - लुसाक का नियम
10. निम्नलिखित में से कौन - सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव ( Super cooled liquid ) है ?
आइसक्रीम
अमोनिया
लकड़ी
काँच
11. निम्नलिखित में से कौन - सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
सोना
चाँदी
ताँबा
सीसा
12. निम्नलिखित में से कौन - सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है ?
लोहा
सोना
ऐलुमिनियम
सीसा
13. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है ?
टाइटियम
फ्रान्सियम
जर्कोनियम
एस्टेटिन
14. निम्नलिखित में से क्या बड़े शहरों में वायु को प्रदूषित करता है ?
क्रोमियम
सीसा
तांबा
कैल्सियम
15. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन - सा है ?
पारा
वायु
अमोनिया
ऑक्सीजन
16. निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन - सा है ?
चांदी
तांबा
एल्युमिनियम
सोना
17. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी यौगिको में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ?
कार्बन
हाइड्रोजन
फ्लोरीन
ऑक्सीजन
18. निम्नलिखित रेडियो तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है ।
रेडियो - सोडियम
रेडियो - आयरन
रेडियो - फॉस्फोरस
रेडियो - आयोडीन
19. पदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है ?
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
बर्षा
हवा
20. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जलने वाला धातु कौन - सा है ?
एल्युमीनियम
तांबा
लौह
जस्ता
21. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?
ट्राइएथिल सीसा
ट्राइमेथिल सीसा
टेट्रामेथिल सीसा
टेट्राएथिल सीसा
22. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन - सा एक गैस उत्पन्न होता है ?
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन ऑक्साइड
मिथेन
ओजोन
23. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन - सा है ?
एथनॉल
मिथेन
ब्यूटेन
हाइड्रोजन
24. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था ?
मस्टर्ड गैस
भाप अंगार गैस
कार्बन मोनो ऑक्साइड
हाइड्रोजन सायनाइड
25. फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग ( गहरा रंग ) होने का गुणधर्म होता है ?
रजत नाइट्रेट
रजत ऑक्साइड
रजत क्लोराइड
रजत ब्रोमाइड
26. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन - सी प्रक्रिया अपनायी जाती है ?
अनुलेखन
ट्रांसएमिनेशन
अनुवाद
ट्रांसएस्टरीफिकेशन
27. बुलेटप्रूफ सामग्री बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा बहुलक प्रयुक्त होता है ?
पॉली कार्बोनेट
पॉली एथिलीन
पॉली ऐमाइड
पॉलीविनाइल क्लोराइड
28. ब्लीचिंग पाउडर निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है ?
बुझे चूने पर से क्लोरीन
बुझे चूने पर से CO₂
बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन
बुझे चूने पर से ऑक्सीजन
29. मुख शोधनों ( Mouth wash ) तथा टूथपेस्टों में निम्नलिखित में से कौन - सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ?
सोडियम क्लोराइड
सुहागा
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
शोरा
30. मोनाजाइट बालू में निम्न में से कौन - सा खनिज पाया जाता है ?
पोटैशियम
सोडियम
थोरियम
यूरेनियम

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Top 10 Scorer Of The Quiz

Sr. No.NameScore
1.JATIN KUMAR MEENA21 / 30
2.N20 / 30
3.JaTIN Kumar Meena20 / 30
4.Dheerendra singh19 / 30
5.अजय18 / 30
6.Satyam18 / 30
7.Ajeet Kumar Bharti15 / 30
8.विशाल यादव14 / 30
9.Sachin saini14 / 30
10.Pawan Kumar13 / 30

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post