भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 8

Physics-Quiz-8

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |


1. साधारण बैरोमीटर में कौन - सा / से द्रव प्रयोग होता है / होते हैं ?
पारा
ऐल्कोहल
जल
उपर्युक्त सभी
2. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है -
ऐक्टीमीटर
स्फिग्नोमैनोमीटर
बैरोमीटर
टैकोमीटर
3. कौन सा यन्त्र रक्तदाब मापन में प्रयुक्त होता
ग्लूकोमीटर
हाइग्रोमीटर
स्फिग्मो - मैनोमीटर
साइन वेव इन्वर्टर
4. द्रव क्रिस्टल प्रयुक्त होते हैं ?
प्रदर्शन युक्तियों में
कलाई घड़ियों में
पॉकेट कैलकुलेटरों में
उपरोक्त सभी
5. निम्न में से किसको भूकम्प संबंधी जानकारी के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
सिस्मोग्राफ
निद्रव वायुदाबमापी
गीगर — मुलर गणक
पायरोमीटर
6. निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
ओन्डोमीटर : विद्युत - चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र
ऑडियोमीटर : ध्वनि - तीव्रता मापक युक्ति
ओडोमीटर : वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
ऐमीटर : विद्युत - शक्ति मापक यंत्र
7. आक्सैनोमीटर का प्रयोग करता हैं ?
वृद्धि दर नापने में
प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में
ऊर्जा ह्रास की दर नापने में
रसाकर्षण की दर नापने में
8. डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त होने वाला स्टेथोस्कोप जिस सिद्धान्त पर कार्य करता है , वह है -
व्यतिकरण
ध्वनि तरंगों का अध्यारोपण
परावर्तन
अपवर्तन
9. इनमें से रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है ?
स्फिग्नोमैनोमीटर
स्फेरो मीटर
अनिमो मीटर
एम मीटर
10. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है ?
थर्मामीटर से
हाइड्रोमीटर से
लैक्टोमीटर से
ब्यूटिरोमीटर से
11. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है ?
हाइग्रोमीटर
लैक्टोमीटर
हाइड्रोमीटर
बैरोमीटर
12. पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी विशेषता है ?
उच्च संचालन शक्ति
उच्च घनत्व
उच्च द्रवता
उच्च विशिष्ट ऊष्मा
13. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है -
ओडियोमीटर
क्रोनोमीटर
एनिमोमीटर
ओडियोफोन
14. समय मापक विज्ञान है ?
हाइड्रोलॉजी
हॉरोलॉजी
कॉस्मोलॉजी
टॉमोग्राफी
15. एक नैनोमीटर बराबर होता है -
10 ⁻⁹ सेमी के
10 ⁻⁸ सेमी के
10 ⁻⁷ सेमी के
10 ⁻⁴ सेमी के
16. माइक्रोस्कोप का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता है ?
छोटी वस्तुएँ
पास की वस्तुएँ
सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएँ
दूर की वस्तुएँ
17. ' फेथोमीटर ' का उपयोग किसे नापने में किया जाता है ?
वर्षा
भूकम्प
ध्वनि तीव्रता
समुद्र की गहराई
18. अपने भारित ट्रॉली बैग को चलाना शुरू करने के लिए , आपको उस बल की अपेक्षा अधिक बल लर ना पड़ता है , जो चलते हुए ट्रॉली बैग को चलाने में लगता है । यह निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?
न्यूटन का द्वितीय गति नियम
ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम
न्यूटन का प्रथम गति नियम
ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम
19. जल , वाष्प , ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन - सा है ?
थर्मोस्टेट
हिप्सोमीटर
पायरोमीटर
हाइग्रोमीटर
20. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है , उसे कहते हैं -
एनिमोमीटर
आल्टीमीटर
लक्समीटर
कैलोरीमीटर
21. एक सेक्सटेंट प्रयुक्त होता है -
मीनार की चौड़ाई नापने के लिए
पहाड़ी का क्षेत्रफल नापने के लिए
वस्तु की ऊँचाई नापने के लिए
मकान का आयतन नापने के लिए
22. एक व्यक्ति एक लकड़ी की सीढ़ी के मध्य बिन्दु पर खड़ा है । सीढ़ी कमरे के फर्श व ऊर्ध्व दीवार के बीच फिसलना शुरू करती है , पर ऐसा करते हुए एक ऊर्ध्व तल में ही रहती है । फिसलती हुई सीढ़ी के मध्य बिन्दु पर खड़े व्यक्ति द्वारा अनुरेखित पथ होगा |
एक सरल रेखा
एक दीर्घवृत्ताकार पथ
एक वृत्ताकार पथ
एक परवलयिक पथ
23. सड़क पर एक कार 60 किमी प्रति घण्टा की एकसमान चाल से दौड़ रही है । कार पर लगने वाला शुद्ध परिणामी बल ( Net Resultant Force )
शून्य के बराबर है
एक आनत बल ( Inclined force ) है
प्रतिरोधक बल ( Resistant force ) है जो कार की गति की विपरीत दिशा में है
चालन बल ( Driving force ) है जो कार की गति की दिशा में है
24. ' इलेक्ट्रॉन - वोल्ट ' यूनिट है -
आवेश की
ऊर्जा की
विभवांतर की
संवेग की
25. आवेग ( Impulse ) को किससे परिभाषित किया जाता है ?
बल x दबाव ( Force x Pressure )
बल x समय ( Force x Time )
बल दूरी ( Force x Distance )
बल x आवृत्ति ( Force x Frequency )
26. अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति ( SI ) की सात मूलभूत राशियों में से दो हैं -
द्रव्यमान तथा समय
समय तथा विद्युत आवेश
बल तथा द्रव्यमान
वेग तथा समय
27. 0°C पर पारद के 760mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है ?
1 प्वाज
1 बार
1 pascal / 1 पास्कल
1 ऐट्मोस्फियर
28. जैसे ही एक स्थिर बस चलना प्रारम्भ करती है , उसमें बैठे हुए यात्री पीछे की ओर झटका खाते हैं । इसका स्पष्टीकरण किस रूप में दिया जाता है ?
न्यूटन का प्रथम नियम
शून्यकोटि गुरुत्व नियम
न्यूटन का तृतीय नियम
न्यूटन का द्वितीय नियम
29. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
परिणामी शक्ति
परिणामी ऊर्जा
परिणामी आवेग
परिणामी बल
30. न्यूटन के गति के नियम उन वस्तुओं के लिए सत्य नहीं हैं , जो
मंद गति कर रहे हों
उच्च वेग से गति कर रहे हों
विश्राम में हों
प्रकाश के वेग के तुल्य वेग से गति कर रहे हों

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Top 10 Scorer Of The Quiz

Quiz Time- 01:00 PM,10-04-2020 - 06:00 PM 11-04-2020

Sr. No.NameScore
1.Shalu Rai29 / 30
2.Saurav Suman27 / 30
3.Devesh Prajapati23 / 30
4.Prakash chandra vishwakarma22 / 30
5.Pawan kumar sabalpura22 / 30
6.rajasthani boy22 / 30
7.Pravin prajapat21 / 30
8.N20 / 30
9.Deepa20 / 30
10.Nakhat dan20 / 30
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post