भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न , भाग - 5

Indian-Economics-Quiz-5

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दिए गये विकल्पों पर क्लिक करके अपने उत्तर की जाँच कर सकते हैं और View Answer पर क्लिक करके सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |


1. भारत के निम्नलिखित लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्र से काफी दूर स्थित है ?
बोकारो
दुर्गापुर
कुल्टी
भद्रावती
2. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है ?
पेट्रोलियम पदार्थ
उर्वरक
रक्षा उपकरण
विद्युत् गृह मशीनरी
3. भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ विस्तृत परमाणु ऊर्जा संधि की है , जिससे वह देश में बहुत से परमाणु पावर स्टेशनों का निर्माण कर पायेगा ?
रूस
यू . एस . ए .
जापान
जर्मनी
4. भारत में अन्तः स्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन - सी है ?
गंगा
कावेरी
माही
लूनी
5. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?
भारत सरकार
वित्त आयोग
रिजर्व बैंक
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
6. भारत में गरीबी हटाओ ' का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था ?
दूसरी
तीसरी
पाँचवीं
नौवीं
7. भारत में पावर जेनरेशन के निम्नलिखित में से किस पद्धति का विकास करने के लिए भारत सरकार ने यू . एस . ए . के साथ विशेष करार किया है ?
हाइड्रो पावर
थर्मल पावर
पवन पावर
परमाणु पावर
8. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार ( एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोड़कर ) निम्नलिखित में से किसके पास
भारत सरकार
भारतीय स्टेट बैंक
योजना आयोग
भारतीय रिजर्व बैंक
9. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
1942
1947
1950
1955
10. भारत में राष्ट्रपति आय की गणना निम्नलिखित में से किसको द्वारा की जाती है ?
योजना आयोग
वित्त मंत्रालय
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
11. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
महालनोबिस
दादाभाई नौरोजी
वी . के . आर . वी . राव
सरदार पटेल
12. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
भारतीय रिजर्व बैंक
योजना आयोग
वित्त मंत्रालय
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
13. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव कहां पाया जाता है ?
झारखण्ड में
ओडिशा में
जम्मू - कश्मीर में
तमिलनाडु में
14. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण कौन है ?
सावधि जमा धनराशि
माँग जमा धनराशि
अन्तर बैंक देनदारियाँ
अन्य उधार
15. भारत में सबसे ज्यादा ताप विद्युत उत्पन्न करने वाला राज्य कौन - सा है ?
तमिलनाडु
महाराष्ट्र
बिहार
छत्तीसगढ़
16. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर ( VAT ) लागू हुआ ?
झारखण्ड
दिल्ली
हरियाणा
गोवा
17. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ?
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
केन्द्रीय वित्त आयोग
भारतीय बैंक संघ
इनमें से कोई नहीं
18. भारत में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
वित्त मंत्रालय
उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
नॉर्मन अर्नेस्ट बॉरलोग
एम . एस . स्वामीनाथन
जे . एस . थॉमसन
इनमें से कोई नहीं
20. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?
गेहूँ
मक्का
धान
ज्वार
21. भारत सरकार के बजट के कुल घाटै में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?
राजस्व घाटा
आय व्यय घाटा
राजकोषीय घाटा
प्राथमिक घाटा
22. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस कल्याण योजना का आरम्भ किया है ?
जीवन आधार
जीवन कोमल
मध्याह्न भोजन योजना
जीवन अमृत
23. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?
डॉ . विमल जालान
डॉ . मनमोहन सिंह
पी . वी . नरसिम्हा राव
प्रौढ़ साक्षरता
24. भारतीय कृषि का किसी महत्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है ?
छोटे जोत क्षेत्र
ट्रैक्टरों की कमी
किसानों की गरीबी
लोगों की उदासीनता
25. भारतीय कृषि के क्षेत्र में ' अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
1968 ई .
1967 ई .
1966 ई .
1965 ई .
26. भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है ?
रूस
यू . ए . ई .
इंग्लैंड
जर्मनी
27. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
यू . के .
यू . एस . ए .
रूस
जर्मनी
28. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं ?
गतिरोध
स्टैग्फ्ले शन
चलस्फीति
अवस्फीति
29. मुद्रास्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं ?
गतिरोध
स्टैगफ्लेशन
चल स्फीति
अवस्फीति
30. यदि सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके , तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है ?
साख अनुदान
अनुपूरक अनुदान
लेखा अनुदान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post