रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी -1

Chemisty MCQ Quiz-1

आप इस क्विज के अंत में इसके प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=UA39c4U7

View Answers & Download PDF

यहाँ ऊपर दी गयी क्विज के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |


1. अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन - सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है ?
पेंट करना
अनीलन
जस्ता चढ़ाना
ग्रीज लगाना
2. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं । इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं ?
हाइड्रोजन
नियॉन
सोडियम
नाइट्रोजन
3. उर्वरकों के निर्माण में कौन - सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?
पोटैशियम
एल्युमीनियम
सीसा
फ्लु ओरीन
4. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है ?
क्लीमेंसन
क्लेजन
पर्किन
हॉफमेन
5. एल्युमिनियम किसमें घुल हुए शुद्ध Al₂O₃ के वैद्युत अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
क्रायोलाइट
एलुमिना
बॉक्साइट
फेल्डस्पार
6. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन - सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ?
सिल्वर आयोडाइड
आयरन ऑक्साइड
सोडियम हाइड्राक्साइड
इनमें से कोई नहीं
7. कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन - सी गैस का प्रयोग किया जाता है ?
एथिलीन
कार्बन डाइऑक्साइड
एथेन
एसिटीलीन
8. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता है , किन्तु प्रचक्रण होता है ?
न्यूट्रीनो
प्रोटॉन
मेसॉन
इलेक्ट्रॉन
9. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ?
विखंडन अभिक्रिया
प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
रासायनिक अभिक्रिया
संलयन अभिक्रिया
10. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है ?
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
सल्फर डाइऑक्साइड
कार्बन डाइऑक्साइड
11. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है ?
8.25 - 8.35
7.35 - 7.45
4.5 - 4.5
6.45 - 6.45
12. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन , दो न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों ; तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ?
4
6
2
8
13. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है ?
प्रोटॉनों की संख्या
न्यूट्रॉनों की संख्या
इलेक्ट्रॉनों की संख्या
उपर्युक्त सभी
14. किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न ( अलग ) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है ?
इलेक्ट्रॉन
प्रोटॉन
न्यूट्रॉन
फोटॉन
15. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
टंगस्टन
नाइक्रोम
जस्ता
ताबा
16. कृतकनाशी ( रोडेंटनाशी ) के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
जिंक सल्फाइड
जिंक कार्बोनेट
जिंक क्लोराइड
जिक फॉस्फाइड
17. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है ?
लिग्नाइट
बिटुमिनस
पीट
एन्थासाइट
18. क्लोरोफिल अणु में निम्नलिखित में से क्या मौजूद होता है ?
Mn
Mg
Fe
K
19. गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
हीलियम
ऑर्गन
नियॉन
क्रिप्टॉन
20. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन - सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
नियॉन
फ्रिऑन
अमोनिया
नाइट्रोजन
21. जग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
मिश्रधातु बनाना
वल्कनीकरण
जस्ते की परत चढ़ाना
यशदीकरण
22. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन - सा नहीं होता ?
निकेल
सिल्वर
कॉपर
जिंक
23. जल एक अच्छा विलायक है । यह किसके उच्च होने के कारण है ?
जल के संलयन की ऊष्मा
जल का पृष्ठ - तनाव
जल का परावैद्युत स्थिरांक
जल की विशिष्ट ऊष्मा
24. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन - सी गैस निकलती है ?
क्लोरीन
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
सल्फर डाइऑक्साइड
25. ताप एवं दबाब की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है ?
अणु की
परमाणु की
मूलक की
इलेक्ट्रॉन की
26. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है ?
उदासीन
बेसिक और एसीडिक
एसीडिक
बेसिक
27. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
ग्रेफाइट
साधारण जल
थोरियम
रेडियम
28. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइड अयस्क है ?
ऐल्युमीनियम
चाँदी
लोहा
ताँबा
29. निम्न में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?
परमाणु
फोटॉन
नाभिक
धन आयन
30. निम्न में से कौन - सा तत्व सर्वाधिक विद्युत् ऋणात्मक है ?
क्लोरीन
सोडियम
ऑक्सीजन
फ्लु ओरीन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post