भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 6 ( यांत्रिकी: गतिकी और गुरुत्वीय गति )

Physics Quiz 6

आप इस क्विज के अंत में इसके प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

View Answers & Download PDF

यहाँ ऊपर दी गयी क्विज के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |


1. जब कुएँ से पानी की बाल्टी को ऊपर खीचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
पानी से बाहर आकर स्थिरता खो बैठी है
पानी से बाहर आकर उसके द्रव्यमान ( Mass ) में प्राप्ति उत्तर :
पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गई है
पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
2. किस सिद्धान्त पर जेट इंजन कार्य करता है ?
कोणीय संवेग संरक्षण
रैखिक संवेग संरक्षण
ऊर्जा संरक्षण
द्रव्यमान संरक्षण
3. निम्नलिखित सिद्धान्त पर रॉकेट कार्य करता है -
बरनोली सिद्धान्त
संवेग संरक्षण
ऊर्जा संरक्षण
अवोगाद्रो अवधारणा
4. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है
स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
वायुदाब में कमी के कारण
अत्यधिक भार के कारण
वायुदाब में वृद्धि के कारण
5. किसी पिण्ड का अधिकतम भार -
हाइड्रोजन में होगा
निर्वात में होगा
जल में होगा
वायु में होगा
6. किसी वस्तु का भार -
विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
ध्रुवों पर निम्नतम होता है ।
पृथ्वी तल पर सभी स्थानों में समान होता है
ध्रुवों पर अधिकतम होता है
7. अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाये तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी -
पृथ्वी जलकर भस्म हो जायेगी
पृथ्वी सूर्य में गिर जायेगी
पृथ्वी अंतरिक्ष में उड़ जायेगी
हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी
8. यदि पृथ्वी और सूर्य की दूरी जो है उनके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता , वह होता -
अब जितना है उसका आधा भाग
अब जितना है उसका चौथा भाग
अब जितना है उसका चार गुना
अब जितना है उसका दोगुना
9. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन - सा परिणाम सही होगा ?
वस्तु का भार शून्य हो जायेगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा ।
वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जायेगा परन्तु भार वही रहेगा
वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जायेंगे ।
वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा ।
10. एक व्यक्ति स्थिर जल में नाव में खड़ा है । यदि वह किनारे की ओर चले , तो नाव
स्थिर रहेगी
डूब जाएगी
किनारे से दूर बढ़ेगी
किनारे की ओर बढ़ेगी
11. वायुमंडलीय दाब का अचानक गिरना इंगित करता है
तूफान
वर्षा
शीत लहर
स्वच्छ मौसम
12. मानव शरीर का भार होता है -
ध्रुवों पर अधिकतम
पृथ्वी की सतह पर सब जगह एकसमान
विषुवत रेखा पर अधिकतम
मैदानी भागों की अपेक्षा पर्वतों पर अधिक
13. लोहे की एक गेंद जिसका पृथ्वी पर भार 10 कि . ग्राम है , का अन्तरिक्ष में भार होगा
10 कि . ग्राम से कम
10 कि . ग्राम से अधिक
शून्य कि . ग्राम
ठीक 10 कि . ग्राम
14. किसी पिण्ड का भार ( Weight of body ) -
ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
विषुवत रेखा पर अधिक होता है
पृथ्वी तल पर सब जगह समान होता है
15. एक व्यक्ति चलती रेलगाड़ी में इंजन की ओर मुँह करके बैठा है । वह एक सिक्का उछालता है जो उसके पीछे गिरता है । रेलगाड़ी चल रही है
पीछे अपरिवर्तित गति से
आगे अवमन्दन के साथ
आगे गतिवर्धन के साथ
आगे अपरिवर्तित गति से
16. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है । जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ? वह -
उतना ही रहेगा
कम होगा
बढ़ेगा
पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
17. जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन :
बढ़ता है ।
घटता है ।
पहले घटता है फिर बढ़ता है ।
वही रहता है ।
18. जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है तो पानी का स्तर
ऊपर उठेगा
नीचे गिरेगा
नीचे गिरना या ऊपर उठना पानी के तापक्रम पर निर्भर करेगा
वहीं रहेगा
19. पानी से भरे एक बीकर में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है । जब सम्पूर्ण बर्फ पिघल जाएगी तो
पानी की सतह अपरिवर्तित रहेगी
पानी की सतह ऊपर उठ जाएगी
पानी की सतह पहले ऊपर उठेगी और फिर नीचे आएगी
पानी की सतह नीचे आ जाएगी
20. जब पानी को 0°C से 4°C तक गर्म किया जाता है , तो इसका आयतन
पहले बढ़ता है फिर घटता है
अपरिवर्तित रहता है
बढ़ता है
घटता है
21. पानी का घनत्व अधिकतम होता है
4°C पर
100°C पर
0°C पर
- 4°C पर
22. जल का अधिकतम घनत्व होता है -
277 केल्विन पर
269 केल्विन पर
373 केल्विन पर
273 केल्विन पर
23. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होती
0°c
- 8°c
4°c
- 4°c
24. नदियों में पानी के बहाव के लिए निम्न बलों ( फोर्स ) में से कौन जिम्मेदार हैं ?
स्थिर वैद्युत बल
घर्षण का बल
चुम्बकीय बल
गुरुत्वाकर्षण बल
25. वायु शक्ति ( विण्ड पावर ) में ऊर्जा का कौन सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है ?
सौर ऊर्जा
गतिज ऊर्जा
विकिरण ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
26. हवाओं की ऊर्जा होती है
स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों
वैद्युत ऊर्जा
केवल गतिज ऊर्जा
केवल स्थितिज ऊर्जा
27. भूमि में गुरुत्वाकर्षण जल किस तनाव पर रहता
5 एटमास्फियर पर
15 एटमास्फियर पर
1/3 एटमास्फियर पर
1.25 एटमास्फियर पर
28. एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है । इसका कारण है -
जड़त्व आघूर्ण
द्रव्यमान का संरक्षण
स्थिरता का जड़त्व
गति का जड़त्व
29. पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक निम्नलिखित ताप पर होता है -
0° से .
50° से .
4° से .
100° से .
30. जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है , तो उसका भार होता है
परिवर्तनशील
अपरिवर्तित
शून्य
सभी गलत हैं

Download & Share Complete PDF Of The Quiz

Download PDF
666 KB

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post