भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 5 ( यांत्रिकी: गतिकी और गुरुत्वीय गति )

Physics Quiz - 5

आप इस क्विज के अंत में इसके प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप इस क्विज के अंत में इसके प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

View Answers & Download PDF

यहाँ ऊपर दी गयी क्विज के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |


1. साइकिल और कारों में बॉल - बेयरिंग का प्रयोग होता है , क्योंकि -
पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है
पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है
पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है
उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
2. भूकम्प अधिकेन्द्र क्या होता है ?
पृथ्वी के भीतर बिन्दु , जहाँ भ्रंश के पास संचलन होता है
बिन्दु , जहाँ पर भूकम्प - लेखी अवस्थित होता है
सम्बन्धित भूकम्पों के समूह का सन्निकट केन्द्र
उस स्थान के प्रत्यक्षत : ऊपर बिन्दु , जहाँ भ्रंश क्षेत्र के साथ संविदारण होता है
3. सुनामी किसके द्वारा नहीं होती ?
प्रभंजन
समुद्रतलीय भूस्खलन
ज्वालामुखी उद्गार
भूकम्प
4. तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा | रहा है । तेल का मुक्त पृष्ठ
परवलयी वक्र का आकार लेगा
क्षैतिज बना रहेगा
क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर | कम गहराई होगी
क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी
5. भारहीनता होती है :
निर्वात की स्थिति में
जब गुरुत्वाकर्षण घटता है
गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति
उपरोक्त में कोई नहीं
6. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो जायेगा
अधिक लम्बा
गोलाकार
अधिक छोटा
वही रहेगा
7. एक भारहीन रबर के गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा जाता है । जल में इसका भार होगा
200N
Metvύe
100N
400N
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1 . जब गोला मध्य स्थान से गुजरता है , तो त्वरण शून्य होता है । 2 . हर आवर्तन में दोलक दो बार किसी एक निर्दिष्ट वेग को | प्राप्त करता है । 3 . दोलन के दौरान जब गोला चरम सीमा पर पहुँचता है , तो उसकी गति और त्वरण दोनों शून्य होते हैं । 4 . सामान्य दोलक का दोलन - आयाम समय के साथ - साथ कम होता जाता है । इन कथनों में कौन - से सही हैं ?
2 , 3 और 4
1 , 2 और 4
1 और 2
3 और 4
9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए - एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ चार पहियों वाला वाहन 1 . बाहरी पहियों पर उलटेगा , 2 . अन्दर के पहियों पर उलटेगा 3 . बाहर की तरफ फिसलेगा , 4 . अन्दर की तरफ फिसलेगा इनमें कौन - से कथन सही हैं ?
2 और 4
1 और 4
2 और 3
1 और 3
10. एक मैदान में ' A ' तथा ' B ' दो स्थित बिन्दु हैं , एक साइकिल सवार ' C ' ऐसे जाता है कि कोण ACB सदैव समकोण रहे । इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन - सा एक सही है ?
साइकिल सवार का पथ वृत्ताकार है
साइकिल सवार का पथ दीर्घवृत्त है
साइकिल सवार का पथ चरघाताँकी वक्र है
उपरोक्त चाल सम्भव नहीं है
11. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1 % कम हो जाए तब पृथ्वी के तल पर ' g ' का मान
0.5 % कम हो जाएगा
2 % कम हो जाएगा
0.5 % बढ़ जाएगा
2 % बढ़ जाएगा
12. जब किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थान पान्तरित किया जाता है तो
पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा घट जाती
पृथ्वी पर उसका भार तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
पृथ्वी पर उसका भार घट जाता है और मात्रा बढ़ जाती
पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
13. एक व्यक्ति जिसका पृथ्वी पर भार 62 कि . ग्रा . है , उसका भार चन्द्रमा पर लगभग 10 कि . ग्रा . होगा । अन्तरिक्ष में उसका भार क्या होगा ?
35 कि . ग्रा .
70 कि . ग्रा .
00 ( शून्य )
54 कि . ग्रा .
14. एक वस्तु का द्रव्यमान 100 किग्रा है ( गुरुत्वजनित त्वरण , g = 10m / s ) | अगर चन्द्रमा पर गुरुत्वजनित त्वरण है , 6 m / sec2 तो चन्द्रमा पर वस्तु का द्रव्यमान होगा
60 किग्रा
100 किग्रा
100 / 6 किग्रा
600 किग्रा
15. एक व्यक्ति किसी घर्षणरहित क्षैतिज धरातल पर खड़ा है । इस धरातल पर एक निश्चित दूरी तक वह कैसे आगे बढ़ सकता है ?
कूदकर
लुढ़ककर
छींककर
दौड़कर
16. यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो निम्न में से कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी ?
द्रव्यमान
सान्द्रता
घनत्व
आयतन
17. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
भार
आयतन
द्रव्यमान
घनत्व
18. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो
उसका भार बढ़ जाता है
उसका भार घट जाता है
उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है
19. साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है -
उतनी ही मात्रा में काम अधिक तेजी से करने में
उतनी ही मात्रा में काम धीरे - धीरे करने में
कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में
कम काम करने में
20. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रणोद आ वर्तकाल - |
कम हो जाएगा
अपरिवर्तित रहेगा
अधिक हो जाएगा
लड़की की ऊँचाई पर निर्भर करेगा
21. एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी. / से. ² के एक समान त्वरण के साथ गिरायी जाती है । 3 सेकेण्ड के बाद उसका वेग क्या होगा ?
9.6 मी. / से.
29.4 मी. / से.
9.8 मी. / से.
39.3 मी. / से.
22. लोलक की कालावधि ( Time - Period ) -
लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है
समय के ऊपर निर्भर करता है ।
द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है
तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है उत्तर :
23. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं
लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
गर्मियों में दिन लम्बे होने के कारण
कुण्डली में घर्षण के कारण
गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
24. घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित है ?
एडिसन प्रभाव
प्रकाश विद्युत प्रभाव
दाब विद्युत प्रभाव
जॉन्सन प्रभाव
25. किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में लोलक घड़ी के लो लक के समतुल्य पुर्जा होती है -
क्रिस्टलीय दोलित्र
सतोलक चक्र
ट्रांजिस्टर
डायोड
26. एक मनुष्य स्थिर नाव से 5 मीटर प्रति सेकेंड की चाल से कूदा और नाव 0 . 5 मीटर प्रति सेकेंड की चाल से खिसकी । बताएं कि नाव का द्रव्यमान मनुष्य के द्रव्यमान का कितना गुना है ?
4.5 गुना
5.5 गुना
2.5 गुना
10 गुना
27. प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा -
ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर
ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
ऊपर के छेद के केवल क्षेत्रफल पर
ऊपर के छेद पर रखा गया वजन व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
28. समान गति से जा रहे हवाई जहाज से यदि एक बम नीचे गिराया जाता है तो बम के नीचे पहुँचने तक हवाई जहाज की स्थिति क्या होगी ?
आगे या पीछे उसकी गति पर निर्भर
बम गिरने के स्थान से आगे
बम के ठीक ऊपर
बम गिरने के स्थान के पीछे
29. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है , तो
भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
इसका द्रव्यमान ( Mass ) बदल जाएगा
न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
इसका भार बदल जाएगा , परन्तु द्रव्यमान नहीं
30. ' पीसा ' ( Pisa ) की झुकी हुई मीनार गिः नहीं जाती है , क्योंकि -
इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है
गुरुत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन ( रेखा ) तल के अन्दर रहती है
वह शीर्ष भाग में पतली ( Tapper ) हो गई है
वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है

Download & Share Complete PDF Of The Quiz

Download PDF
866 KB

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post