SSC CHSL EXAM - 13 October 2020 All Shift Free PDF Download

तीनों पारियों के सामान्य ज्ञान के प्रश्न

SSC CHSL EXAM - 13 October 2020 All Shift Free PDF Download

2000 के नोट कर किसका चित्र अंकित है ? मंगलयान

  • 10 ₹ के नए नॉट पर -Sun Temple ( In Konark is a magnificent temple standing on the land of Orissa )
  • 20 ₹ - Ellora Caves ( महाराष्ट्र )
  • 50 ₹ - हम्पी ( कर्नाटक )
  • 200 ₹ - सांची का स्तूप ( मध्यप्रदेश )
  • 100 ₹ - रानी की वाव ( गुजरात )
  • 500 ₹ - लाल किला ( दिल्ली )
  • अक्टूबर 2019 में किस कंपनी को महारत्न कंपनी का दर्जा मिला है ? सरकार ने 23 अक्टूबर 2019 को राज्य के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Hindustan Petroleum Corporation Limited- HPCL ) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Power Grid Corporation of India Limited PGCIL ) को ' महारत्न ' का दर्जा दिया है ।
    Jan 2020 तक रेटिंग के अनुसार -

  • Maharatna- 10 कंपनी
  • Navaratna - 14 कंपनी
  • Miniratnas - 74 कंपनी
  • FICCI India Sports Awards 2019 के तहत Sportsperson of the Year Award 2019 ( Female ) किसे मिला है । Rani Rampal ( Indian women's hockey team captain )

  • पुरस्कार समारोह 11 दिसंबर को नई दिल्ली में फिक्की फेडरेशन हाउस में आयोजित किया गया था ।
  • एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सौरभ चौधरी ने फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवाईस 2019 में स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर ( मेल ) अवार्ड के विजेता बने है
  • Para - Athlete of the Year - Sandeep Chaudhary
  • Special Recognition Para - Athlete of the Year -Manasi Joshi
  • Breakthrough Sports Person of the Year - Amit Panghal
  • Coach or Support Staff of the Year - Satyanarayana
  • Lifetime Achievement Award ( Administrator ) -Govindaraj Kempareddy
  • Lifetime Achievement Award ( Athlete ) -Pankaj Advani
  • Best State Promoting Sports - Odisha
  • Best Sports Journalist - Kamesh Srinivasan
  • भारत पूर्व में किस देश के साथ सीमा साझा करता है ? बंगलादेश & म्यांमार

    सिनेबार किसका अयस्क है ? मर्करी ( Hb )

    रवींद्रनाथ टैगोर लिटरेरी पुरस्कार 2019 किसे दिया गया है ? The 2nd edition of Rabindranath Tagore Literary Prize was awarded to author Rana Dasgupta for his 2010 novel " Solo " .

    Sattriya नृत्य किस राज्य का है ?असम

    अधिकतम वन क्षेत्र किस राज्य का है ? मध्यप्रदेश

  • वन क्षेत्रफल / राज्य के क्षेत्रफल के हिसाब से- मिजोरम ( 85.41 % )
  • UT- लक्षद्वीप ( 90.33 % )
  • भारत के कुल क्षेत्रफल में वन % 21.67 % ( 712249 वर्ग KM )
  • 2019 तक यूनेस्को द्वारा घोषित सूची में कितने अमूर्त विश्व विरासत क्षेत्र थे ? 38

  • 2019 में - पिंकसिटी जयपुर
  • 2018 में -The Victorian and Art Deco Ensemble of Mumbai
  • 2017 - Historic City of Ahmedabad
  • जावा ( प्रोग्रामिंग भाषा ) कौनसे वर्ष से प्रयोग में लाया गया था ? First appeared - May 23 , 1995

    अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी । " यह सुविचार किसका है ? ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

    संविधान सभा का पहला चुनाव कब हुआ था ? चुनाव जुलाई -अगस्त , 1946 में आयोजित की गई

  • कांग्रेस ने 208 सीटें जीती
  • मुस्लिम लीग में 73 सीटें जीती
  • संविधान सभा की पहली बैठक → 9 दिसम्बर 1946
  • संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष - सच्चिदानन्द सिन्हा
  • संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष- डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
  • महाराजा रणजीत सिंह ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ? रणजी ट्रॉफी- क्रिकेट

  • रणजीत सिंह के अन्य नाम- उनके अन्य प्रसिद्ध नाम हैं ' नवानगर के जाम साहब ' , ' कुमार रणजीतसिंहजी ' , ' रणजी ' और ' स्मिथ '

    PSLV C47 द्वारा ले जाये गए Cartosat - 3 . कितने वर्ष तक काम करेगा ? The mission life of the Cartosat - 3 is 5 years

  • कार्टोसैट -3 से मैप मेकिंग , इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग , तटीय लैंड यूज एवं नियमन , रोड नेटवर्क पर नजर रखने जैसे काम किये जा सकेंगे
  • किस चोल शासक ने हण की ,?राजेंद्र चोल

    Citizen Delhi : My Times , My Life पुस्तक के लेखक / लेखिका ? शीला दीक्षित

    कौनसा मंदिर पंचरथ मंदिर का उदाहरण है ?Examples of pancharatha temples -

  • Lingaraja Temple in Bhubaneswar
  • Lakshmana Temple in Khajuraho
  • Rajarani Temple in Khajuraho
  • Jagannath Temple in Puri , Odisha
  • Jagannath Temple in Baripada , Odisha
  • Jagannath Temple in Nayagarh , Odisha
  • OIL OF VITRIOL किसे कहा जाता है ? Sulfuric acid

    राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी ? राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है ( स्थापना 1991-92 में )

  • 2019 में - दीपा मलिक ( पैरा एथलेटिक्स ) , बजरंग पूनिया ( रेसलिंग )
  • झारखंड के 11 वे CM कौन बने है ? हेमंत सोरेन

  • पार्टी- Jharkhand Mukti Morcha
  • राज्यपाल- Draupadi Murmu
  • अनुच्छेद 49 किससे संबंधित है ? राष्ट्रीय महत्व के संस्मारकों , स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण

    परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में तत्वों का वर्गीकरण पर आवर्त सारणी किसने दी ? Dmitri Mendeleev

  • In 1869 , Russian chemist Dmitri Mendeleev arranged 63 elements by increasing atomic weight in several columns
  • पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई थी । 31 दिसंबर 1929 को कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित कर भारत के लिए पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी ।

    स्वराज पार्टी की स्थापना ? 1 जनवरी 1923 ई . में चितरंजन दास , नरसिंह चिंतामन केलकर और मोतीलाल नेहरू , बिट्ठलभाई पटेल ने कांग्रेस - खिलाफत स्वराज्य पार्टी नाम के दल की स्थापना की

  • अध्यक्ष चितरंजन दास और सचिव मोतीलाल नेहरू बनाये गये ।
  • पीला ग्रह किसे कहा जाता है ? जुपीटर - ब्रहस्पति

    गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार की घोषणा किस देश ने की है ? पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने हाल ही में महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवित बनाए रखने हेतु उनके विचारों से प्रेरित ' गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार ' आरंभ करने की घोषणा की है ।

    भारत का पहला स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कंप्यूटर किसने बनाया ? समरेन्द्र कुमार मित्रा ( 1954 )

    सबसे कम जनसंख्या किस राज्य की है ? सिक्किम

    द्रोणाचार्य विजेता , रामबीर सिंह खोखर किस खेल से संबंधित है ? कबड्डी

  • 2019 Dronacharya Award ( lifetime category ) : Sanjay Bhardwaj ( cricket ) , Rambir Singh Khokar ( kabaddi ) and Mezban Patel ( hockey )
  • Dronacharya Award ( regular category ) : Mohinder Singh Dhillon ( athletics ) , Sandeep Gupta ( table tennis ) and Vimal Kumar ( badminton )
  • गारो खासी पहाड़ी किस राज्य में है ? गारो व खासी पहाड़ियां मेघालय में स्थित है , इन पहाड़ियों का नाम इन स्थान पर निवास करने वाली जनजातियों गारो और खासी पर रखा गया है ।

  • इसके पूर्व में खासी और जयंतिया पहाड़ियाँ है
  • हिमालय का हिस्सा है ।
  • किसने संविधान की प्रस्तावना को राजनीतिक जन्मपत्री कहा है ? के एम मुंशी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को राजनीतिक जन्मपत्री कहा है ।

    भगतसिंह ने असेम्बली हॉल में बम्ब किसके साथ मिलकर फेंके ?सेंट्रल असेम्बली बमकांड की घटना 8 अप्रैल , 1929 को घटी ।

  • इस घटना को क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने अंजाम दिया ।
  • इस समय इन्होंने वहाँ पर्चे भी बाटें , जिसका प्रथम वाक्य था कि बहरों को सुनाने के लिये विस्फोट के बहुत ऊँचे शब्द की आवश्यकता होती है ।
  • लाहौर षड़यन्त्र ' केस के नाम से मुकदमा चला । 7 अक्टूबर , 1930 को फैसला सुनाया गया , जिसके अनुसार राजगुरु , सुखदेव और भगत सिंह को फांसी की सज़ा दी गई ।
  • अहमदशाह अब्दाली & मराठो के मध्य कौनसा युद्ध हुआ था ? पानीपत का तीसरा युद्ध

  • पानीपत का प्रथम युद्ध- 21 अप्रैल 1526 ( बाबर एवं इब्राहिम लोदी )
  • पानीपत का द्वितीय युद्ध - 5 नवंबर 1556 बैरम खाँ ( अकबर का सेनापति ) एवं हेमू ( आदिलशाह सूर का सेनापति )
  • पानीपत का तृतीय युद्ध - 14 जनवरी 1761 ( मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली )
  • पूर्ण स्वराज की मांग 1929 कांग्रेस अधिवेशन में किसकी अध्यक्षता में कई गयी । - जवाहर लाल नेहरु ( लाहौर में )

  • 31 दिसंबर 1929 को कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित कर भारत के लिए पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी
  • प्रथम- 1885 ( अध्यक्ष- womesh Chunder Bonnerjee )
  • सबसे ऊंचा जलप्रपात किस राज्य में है ? कर्नाटक

  • कुंचिकल झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना ( Waterfalls ) है जिसकी ऊंचाई 455 मीटर है ।
  • कुंचिकल झरना कर्नाटक राज्य के उड्डुपी - शिमोगा जिले की सीमा पर बराही नदी पर स्थित है
  • जोग / गोरसोप्पा जलप्रपातल शरावती नदी पर ( ऊँचाई 253 मी ० ) है ।
  • IPL 2019 Most Valuable Playerअवार्ड किसे मिला ? Andre Russell

  • Emerging player of the season - Shubman Gill
  • Stylish player of the season - KL Rahul
  • Orange Cap ( most runs ) - David Warner
  • Purple Cap ( most wickets ) - Imran Tahir
  • सघन मिशन इंद्रधनुश 2.0 का लक्ष्य कितने राज्यो में पूर्ण टीकाकरण करना है ? सघन मिशन इंद्रधनुश 2.0 का लक्ष्य 27 राज्यों के 272 जिलों में पूर्ण टीकाकरण करना है ।

  • 2 दिसंबर , 2019 को सघन टीकाकरण ' मिशन इंद्रधनुष 2.0 ' की पूरे देशभर में शुरुआत हुई ।
  • अक्टूबर , 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की थी ।
  • इस अभियान के तहत 12 बीमारियों से बचाव हेतु टीका लगाया जाता है ।
  • कौनसी नदी भूटान से होकर अरुणाचल प्रदेश होते हुए भारत में प्रवेश करती ? Drangme Chhu river / मानस नदी [ The largest river system in Bhutan )

  • अरुणाचल प्रदेश के उत्तर - पश्चिमी कोने में बूमला पास में भारत में प्रवेश करती है । फिर असम से ब्रह्मपुत्र में विलय हो जाती
  • ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत , भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है । इसका उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग ढुंग नामक हिमनद ( ग्लेसियर ) से हुआ है
  • छऊ डांस किस राज्य से संबंधित है ? बंगाल , ओड़ीसा एवम झारखंड में प्रचलित है ।

    लुप्तप्राय मगरमच्छ हेतु राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर है ?National Chambal Sanctuary , also called the National Chambal Gharial Wildlife Sanctuary . Located the Chambal River near the tripoint of Rajasthan , Madhya Pradesh and Uttar Pradesh

    कोनसा रोग आंख की बीमारी से संबंधित है ? Myopia ( Nearsightedness ) - निकट दृष्टि दोष , Hyperopia ( Farsightedness ) - दूर दृष्टि दोष , Astigmatism ( दृष्टिवैषम्य ) , Presbyopia ( जरा दूर दृष्टि )

    2019 बुकर प्राइज में शॉर्टलिस्ट उपन्यास किशोट ( Quichotte ) किसके द्वारा लिखित है ? सलमान रुश्दी

    PROM की फुल फॉर्म क्या है ? programmable read - only memory

    CBSE ने NCERT वाले विद्यार्थियों के लिए कौनसा प्रोग्राम चलाया ? CBSE & NCERT Develop ' TAMANNA ' , Aptitude Test for 9th & 10th Students [ इस ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट को तमन्ना ( Try And Measure Aptitude And Natural Abilities ) नाम दिया गया है । इससे छात्रों को सही करियर चुनने में सहायता मिलेगी

    Junior Wimbledon Champion , the first Asian कौन है ? In 1954 the Young Ramanathan Krishnan became the first Junior Wimbledon Champion , the first Asian , 25 years

    Which Indian PSU was the most profitable company in the financial year 2018-19 ? ONGC

    किस राज्य की विधान सभा नया Logo को अपनाया है ?अरुणाचल प्रदेश

    सुमित नागल कौन है ? Indian tennis player .

    1829 में सती प्रथा को कौनसे अंग्रेजी जनरल ने खत्म किया था ? भारत में व्याप्त इस कुप्रथा को खत्म करने का श्रेय अंग्रेज वायसराय विलियम बैंटिंक को जाता है जिन्होंने 1829 में सती प्रथा पर रोक लगा दी थी ।

  • राममोहन राय ने सती प्रथा का अंत कर आधुनिक युग का सूत्रपात किया था ।
  • Print Preview की शॉर्टकट key क्या है ? Ctrl + F2

  • For Print - Ctrl + P or Ctrl + Shift - F12
  • Find ( Ctrl + F )
  • Replace ( Ctrl + H )
  • ईस्ट बंगाल एक अगस्त 2019 को अपने स्थापना दिवस पर अपने सर्वोच्च सम्मान ' भारत गौरव ' से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया ? इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को

  • दिग्गज हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार को 2020 मोहन बागान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है ।
  • मोहन बागान रत्न : गुरबख्श सिंह ( हॉकी ) और पलाश नंदी ( क्रिकेट )
  • लाइफटाइम अचीवमेंट : अशोक कुमार ( हॉकी ) , प्रणब गांगुली ( फुटबॉल ) , मनोरंजन पोरेल ( एथलेटिक्स )
  • सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर : जोसबा बेतिया ( सीनियर )
  • सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी : सजल बाग ( अंडर -18 टीम )
  • थायरॉइड ग्रन्थि के पीछे कितनी पैराथायरॉइड ग्रन्थि है ? चार

  • यह ग्रन्थि थायरॉइड ग्रन्यि की पृष्ठ सतह में धंसी दो जोड़ी या चार छोटी अण्डाकार - सी लाल रंग की ग्रथियों होती हैं ।
  • यह ग्रथियों पैराथॉरमोन नामक हॉर्मोन का स्त्रावण करती हैं ।
  • जब रक्त में कैल्शियम की कमी होती है तो पैराथायराइड कैल्शियम को बढ़ाने का कार्य करता है ।
  • प्रमुख कार्य कैल्शियम और फॉस्फेट के मेटाबोलिज़्म को नियन्त्रित करना होता है ।
  • Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    1 Comments

    Post a Comment
    Previous Post Next Post